DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

तीन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी निलंबित, मलेरिया विभाग में फर्जी भर्ती मामले

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

अनूपपुर: (विकास ताम्रकार) मलेरिया विभाग में 14 लोगो फर्जी नियुक्ति एवं एनएचएम की गाईड लाइन के विपरीत जाकर सीएचओ के स्थानांतरण के मामले में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.डी. सोनवानी के बाद 27 सितम्बर को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें रीवा द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में पदस्थ उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी के.पी. सिंह, लेखापाल एम.के. दीक्षित एवं मुख्य लिपिक चंदू पाव को निलंबित कर दिया गया है। मामले का उजागर न्यूज अनूपपुर द्वारा सबसे पहले मलेरिया विभाग में फर्जी तरीके से 14 लोगो की भर्ती किए जाने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी गाइड लाईन के विपरीत जाकर सीएचओं के स्थानांतरण किए जाने के मामले में कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा प्रेषित किए पत्र के आधार पर क्षेत्रीय संचालक रीवा द्वारा निलंबित किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी के.पी. सिंह एवं मुख्य लिपिक चंदू पाव द्वारा मलेरिया विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया की शिकायत होने पर नियमानुसार जांच दल गठित की जाकर प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें के.पी. सिंह की संलिप्ता पाए जाने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए तथा उन्होने अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं हठधर्मिता करते हुए म.प्र. भर्ती नियम 1986 में दिए गए प्रावधानों के विरूद्ध भर्ती प्रक्रिया की गई। जहां जांच प्रतिवेदन 1 दिसम्बर 2020 को अपर संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें म.प्र. भोपाल द्वारा क्षेत्रीय संचालक को निर्देश दिए गए थे, जिस पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल के निर्देशानुसार एवं म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के भाग चार के नियम 9 (1) के अनुसार उप जिला माध्यम विस्तार अधिकारी के.पी. सिंह को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

AK 47 व अन्य आधुनिक हथियारों के कारतूस बरामद, 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद

DIGITAL BHARAT:  बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल (AK 47) व एलएमजी (LMG) आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक कारण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है.

प्रसाद ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को बेगूसराय ले जाकर वहां भी छापेमारी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, पुलिस ऐसा कब करेगी, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बता दें कि मुंगेर में ए.के 47 के कारतूसों का मिलना एक बार फिर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है. मुंगेर बिहार का वो जिला है जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद किये थे. इस मामले में अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अमला पॉल फिर से बोल्ड अवतार में आईं नजर, दिखा बेहद हॉट अंदाज

0 0
Read Time:1 Minute, 21 Second

दीपिका पादुकोण की हमशक्ल एक्ट्रेस Amala Paul की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर मचा रही धूम

South Actress Amala Paul Hot Pictures अमला पॉल (Amala Paul) साउथ एक्ट्रेस हैं लेकिन उनका अंदाज हर फैंस को भा जाता है. अमला पॉल की तेलुगू सीरीज ‘पिट्टा कदालू’ कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स रिलीज हुई थी, और इसे पसंद किया गया था. अब उनकी एक और तेलुगू सीरीज ‘कुदी येदामैथे’ रिलीज हुई है, जिसे भी सराहा गया था.

अमाला पॉल (Amala Paul) ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. ये फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज के साथ उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनकी वेब सीरीज ‘Kudi Yedamaithe’ की तारीफ की थी.

साउथ इंडियन एक्ट्रेस (South Indian Actress) अमाला पॉल (Amala Paul) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काफी नाम कमा चुकी हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में भाजपा नेताओं की मांग- भवानीपुर में लगे धारा 144, केंद्रीय बलों की तैनाती

0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

DIGITAL BHARAT: पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल सीट भवानीपुर में सोमवार को भाारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष पर हमला के बाद से राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के कई नेता जहां उपचुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं वहीं स्वप्न दासगुप्ता ने चुनाव आयोग से मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की है।

भाजपा के कई नेता जहां उपचुनाव को टालने की मांग कर रहे हैं वहीं स्वप्न दासगुप्ता ने मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की है। 

बता दें कि हिंसा के मद्देनजर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और 30 सितंबर को उपचुनाव के दिन भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की अपील की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने केंद्रीय बलों की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की। इसमें शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी भी शामिल थे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरे ऊपर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि अगर हमारे जैसे नेता पर हमला होता है तो सामान्य जन घर से निकल कर मतदान करेंगे, ये मुझे उम्मीद नहीं है। निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है इसलिए चुनाव को रद्द किया जाए। जब वातावरण अनुकूल होगा और चुनाव आयोग अपने उम्मीदवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगा तब चुनाव होने चाहिए।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हम आंतरिक बैठकें करेंगे और यहां भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने की भी कोशिश करेंगे। भवानीपुर में जो हुआ वह गलत है। दिलीप घोष पर हमले से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।

भवानीपुर सीट पर टीएमसी से सीएम ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा आमने सामने हैं। दोनों दलों के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर समेत तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने भवानीपुर में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अगले 2-3 दिन बारिश के आसार; चक्रवात गुलाब का असर, इन राज्यों में

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

चक्रवात गुलाब कमजोर हो गया है लेकिन इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना आंध्रप्रदेश कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली, एजेंसी। चक्रवात गुलाब कमजोर होकर दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाके में गहरे दबाव का क्षेत्र बन गया है। डीप डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, सागर, गहरे दबाव के केंद्र और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्व मध्य और म्यांमार तट से सटे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसकी वजह से देश के कई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप कुमार जेना ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अगले 2-3 घंटे में चक्रवात गुलाब के ओडिशा की सीमाओं से बाहर होने की उम्मीद है। बहुत ज़्यादा बारिश नहीं हुई है। किसी के घायल होने या किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में बारिश के संकेत

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
DIGITAL BHARAT

कैसे मिलेगा आपको फायदा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन, हर नागरिक का बनेगा हेल्थ कार्ड

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

कैसे मिलेगा आपको फायदा आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन, हर नागरिक का बनेगा हेल्थ कार्ड

DIGITAL BHARAT,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (पीएम-डीएचएम) के तहत सभी नागरिकों को एक विशिष्ट डिजिटल हेल्थ आइडी मुहैया कराई जाएगी जिसमें उसकी सेहत से जुड़ी सभी सूचनाएं दर्ज होंगी। छह केंद्र शासित प्रदेशों में इसका पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है।

आयुष्यमान भारत डिडिटल हेल्थ मिशन के तहत देश के सभी नागरिकों का एक हेल्थ आईडी बनेगा जो उनके हेल्थ खाते के रूप में भी काम करेगी। इससे व्यक्तिगत स्वास्थ रिकार्ड को मोबाइल एप की मदद से जोड़ा और देखा जा सकेगा। इसके तहत, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री और हेल्थकेयर फैसिलिटीज रजिस्ट्रियां , आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों दोनों ही मामलों में सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक कलेक्शन के रूप में कार्य करेंगी। यह चिकित्‍सकों, अस्पतालों स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए व्यवसाय में भी आसानी को सुनिश्चित करेगा।

यूनिक हेल्थ कार्ड बन जाने के बाद मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए फाइल ले जाने से छुटकार मिलेगा। डॉक्टर या अस्पताल रोगी का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसका पूरा डेटा निकालेंगे और सभी बातें जान सकेंगे। उसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा। आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल फार्मेट में अपडेट होगी। आप किसी दूसरे शहर, अस्पताल में भी यूनीक आईडी से डॉक्यूमेंट्स देख सकेंगे। इससे डॉक्टर्स को इलाज करने में आसानी होगी। यह कार्ड ये भी बताएगा कि उस व्यक्ति को किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा।

कार्ड में मेडिकल रिकार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां दर्ज होगी। यहां तक कि पिछली बार किस दवा का आप पर क्या असर हुआ था वह भी पता चल जाएगा। दवा बदली गई तो क्यों? इससे इलाज के दौरान डॉक्टर को केस समझने में मदद मिलेगी। हेल्थ आईडी के लिए सबसे पहले तो जिस व्यक्ति की आईडी बनेगी उससे मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिया जाएगा। इन दो रिकॉर्ड की मदद से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार एक हेल्थ अथॉरिटी बनाएगी जो व्यक्ति का एक-एक डेटा जुटाएगी। जिस व्यक्ति की हेल्थ आईडी बननी है, उसके हेल्थ रिकॉर्ड जुटाने के लिए हेल्थ अथॉरिटी की तरफ से इजाजत दी जाएगी। इसी आधार पर आगे का काम बढ़ाया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार,    334 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त आटो जप्त

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

           डिजिटल भारत I पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में   क्राईम ब्रांच  एवं थाना गोराबाजार  की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के  साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

                    थाना प्रभारी गोराबाजार श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनॉक 24-9-21  की रात में क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आपे आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 में मण्डला रोड से अवैध शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बतायेनुसार मण्डला रोड राहुल टाउनशिप गेट के सामने मेन रोड पर दबिश दी गयी जहॉ मण्डला तरफ से मुखबिर के बताये नम्बर का आटो आते दिखा, जिसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रोहित उर्फ बिल्ली साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला कांचघर बताया, आटो को चैक करने पर ड्राईवर सीट के नीेचे बनी पेटी के अंदर मैकडावल के 138 पाव, बाम्बे विस्की के 148 पाव, गोवा विस्की के 48 पाव रखी मिली ।  उक्त शराब अवैध रूप से परिवहन करना पाये जाने पर 334 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 57 हजार 910 रूपये की मय आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 1836 के जप्त करते हुये आटो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है। 

 उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर,  आरक्षक खुमान सिंह, शैलेन्द्र कौरव तथा थाना गोराबाजार के प्रधान आरक्षक महेन्द्र मिश्रा, आरक्षक विनय खुरसैल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

 केयर बाय कलेक्टर ने ग्राम पथरोरा में 3 दिनों से बन्द विद्युत पूर्ति बहाल करवाया

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

जबलपुर  केयर बायं कलेक्टर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मील का पत्थर बनकर कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम पथरोरा जहां पर लगभग 125 घरों की बस्ती है कुछ ग्रामीणों द्वारा बिजली का बिल न जमा करने के कारण विद्युत मंडल ने पूरे गांव की बिजली की सप्लाई 3 दिनों से बंद कर दी थी जिसकी शिकायत आज सुबह अंकित तिवारी ने केयर भाई कलेक्टर के व्हाट्सएप नंबर 075879 70500 पर करते हुए कहा कि सर गांव में तीन दिनों से लाइट न होने के कारण पानी,गर्मी और बच्चों की ऑनलाइन क्लास के साथ-साथ बढ़ते डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण भयभीत है मैसेज पढ़ते ही कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम को फोन करके निर्देश दिया कि हर हाल में दोपहर तक गांव की लाइट चालू हो जाना चाहिये ,इस संबंध में विद्युत मंडल पाटन के डिवीजनल ऑफिसर श्री नीरज कुचिया से बात करके ग्राम पथरोरा की बन्द लाइट चालू करवायी गई, लाइट आते ही गांव में खुशी की लहर आ गई और अंकित तिवारी ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को ग्राम वासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आई.पी.एल. का सट्टा लिखते हुये चार सटोरिए रंगे हाथ पकड़े गए

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत I क्राईम ब्राचं एवं गढा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों  को आदेशित किया गया है।

                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा लिखते हुये 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकडते हुये 4490 रूपये जप्त किये गये है।

                   थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 25-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा सैनिक सोसायटी के पास दिव्या होम्स ड्यूप्लैक्स मे 3-4 लोग चल रहे  आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स वर्सिस राजस्थान रॉयल्स  पर रूपयों का दांव लगवाकर किकेट का सट्टा खिलाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्राच एवं थाना गढा पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां पर 4 व्यक्ति टीव्ही पर किकेट मैच देखते ुहये मोबाईल पर बातचीत  क्रिकेट का सट्टा खिलाते मिले, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी गौतम जी की मढिया गढा, परवेज शाह उम्र 34 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढा, उमेश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी शाही नाका गढा, अम्बिका गौर उम्र 32 वर्ष निवासी दिव्या होम्स दानवबाबा मंदिर के पास बताये जिनके कब्जे से नगद 4490 रूपये, एलजी कम्पनी की टीव्ही, सैटअप बॉक्स, 2 रिमोट 5 कीपैड एवं 4 टच स्क्रीन मोबाईल एवं डायरी जिसमे लाखों का हिसाब किताब लेख है, जप्त करते हुये चारों आरोपियो के विरूद्ध थाना गढ़ा में धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 उल्लेखनीय भूमिका – किकेट का सट्टा खिलाते हुये आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में  क्राईम  ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,   महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक  आरक्षक खुमान  सिंह, शैलेन्द्र कौरव थाना गढा के उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते आरक्षक निकेश, अरूण, आशीष  की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राशन की कालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये

0 0
Read Time:7 Minute, 51 Second

क्राईम ब्रांच तथा थाना विजय नगर, बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

330 बोरियों में भरा गेहूॅ, एवं 70 बोरी मे भरा चॉवल तथा 3 लोडिंग वाहन जप्त

         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को राशन एवं यूरिया की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

            आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर एंव बेलबाग पुलिस को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
              क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराल ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू लोड कर लाया गया है जिसे अनलोड किया जा रहा है। यदि तुरंत दविश दी गयी तो राशन की कालाबाजारी में लिप्त आरोपी रंगे हाथ पकड़े जायेंगें। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम ब्रांच एंव थाना विजयनगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर का आटो गुजराल ट्रेडर्स गोदाम के सामने खडा मिला, गोदाम खुला हुया था लोडिंग आटो क्र. एमपी 20 एल ए 6230 के चालक ने पूछताछ पर अपना नाम राम सिंह ठाकुर बताते हुये 50 बोरी गेंहू आटो में लोड करा कर रियाजुद्दीन अंसारी निवासी वंदना नगर गोहलुपर के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स की गोदाम हेतु भेजना बताया। गोदाम को चेक किया गया तो गोदाम 296 बोरियां गेंहू की रखी पाई गयी, सूचना पर पंहुचे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के उपस्थिति में पर्खी से छेद कर बोरियों में भरे गंेहू को चेक किया गया तो 37 बोरियों में अनाज का कचरा छानन एंव 259 बोरियों में गेंहू पाया गया ।  कृषि उपज मण्डी में म0प्र0 स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन जबलपुर के प्रदाय केन्द्र प्रभारी ओ.पी. साहू के द्वारा गुजराल ट्रेडर्स के गोदाम में रियाजुद्दीन द्वारा लाकर रखवायें गये 50 बोरी गेंहू की बोरियों से सेम्पल निकालकर मिलान किया जो एक समान होना पाया गया। मौके पर ही एक अन्य लोडिंग वाहन एमपी 20 एल ए 9915 में रोहित अग्रवाल 35 बोरी गेंहू के लोड कर रखे हुये मिला, रोहित अग्रवाल निवासी ग्राम उमरिया थाना खमरिया ने बताया कि वह गॉव-गॉव जाकर किराना सामान बेचकर कृषकों से बदले में गेहूॅ चना एवं अनाज लेकर मण्डी लाकर बेच देता है, किंतु मौके पर लोडिंग वाहन में लोड गेहूॅ के सम्बंध मंे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। जांच पर कृषि उपज मण्डी जबलपुर स्थित गुजराज ट्रेडर्स अनाज व्यापारी के गोदाम में घोषित स्टॉक से ज्यादा गेंहूॅ पाया गया।
            सम्पूर्ण जांच पर गुजराल ट्रेडर्स अनाज गोदाम के संचालक सतेन्द्र पाल ंिसह गुजराल, आटो चालक रियाजुद्दीन अंसारी, वसीमुद्दीन अंसारी एवं आटो चालक राम सिंह ठाकुर, के विरूद्ध थाना विजय नगर में  धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

                इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग पुलिस द्वारा व्योहारबाग स्थित अमित चौधरी के मकान में अवैधानिक रूप से शासकीय अनाज संग्रहित किये जाने की सूचना पर दबिश दी गयी, जागृति उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316189 का संचालक राकेश कोरी लोडिंग आटो क्रमंाक एमपी 20 एलव्ही 0577 में 51 बोरी गेहूॅं प्रत्येक बोरी में लगभग 50-50 किलो गेहूॅ भरा हुआ था, लोड किये हुये मिला, जिसने पूछताछ पर बताया कि दुकान में जगह न होने के कारण अस्थाई रूप से अमित चौधरी के मकान में गेहूॅ रखने आया है, दुकान के विक्रेता वह एवं उसका भाई कमलेश कोरी, हैं,  किन्तु दुकान का संचालन उसके द्वारा ही किया जाता है, अमित चौधरी के मकान के बाहर हिस्से में बने 2 कमरे को चैक किया गया, कमरों में 20 बोरी गेहूॅ तथा 70 बोरी चांवल रखा हुआ मिला, जिसके सम्बंध में अमित कुमार चौधरी के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये, राकेश कोरी के कब्जे से लोडिंग आटो मे लोड 51 कोरी में गेहू मय आटो के तथा अमित चौधरी से उसके मकान मे रखे हुये 20 बोरी गेहूॅ एवं 70 बोरी चांवल जप्त करते हुये  राकेश उर्फ मिथलेश कोरी तथा अमित चौधरी के विरूद्ध थाना बेलबाग में धारा 3, 7 ईसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)  के दिशा निर्देशन में राशन की कालाबाजारी में लिप्त पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %