DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत I एनसीबी ने अपने गिरफ्तारी नोट में कहा कि आर्यन खान को अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे की खपत, बिक्री और खरीद में शामिल (ड्रग्स) के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

बॉलिवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान और निर्माता गौरी के बेटे आर्यन खान को रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशीले पदार्थों के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एनसीबी ने शनिवार-रविवार को एनसीबी द्वारा एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर इस मामले में आर्यन के अलावा दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है. अदालत ने उन्हें एक दिन की एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है.

एनसीबी ने रअपने गिरफ्तारी नोट में कहा कि आर्यन खान को अन्य ज्ञात और अज्ञात व्यक्तियों के साथ नशे की खपत, बिक्री और खरीद में शामिल (ड्रग्स) के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां जब्त करने के सिलसिले में गिरफ्तारी की गई, ड्रग्स की कीमत कुल 1,33,000 रुपये आंकी गई.

दो लड़कियां भी शामिल

23 साल के आर्यन खान ने कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी के कारणों को समझते हैं और रविवार की देर शाम एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किए जाने से पहले उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. आर्यन और दो अन्य, जिनमें दो लड़कियां शामिल हैं, उनको सुबह ही एनसीबी ने हिरासत में लिया और शाम में आर्यन खान और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका गांधी हिरासत में, किसानों की मौत के बाद यूपी में लोगों के साथ राजनेता भी सरकार के खिलाफ, लखीमपुर पहुंचे टिकैत, चंद्रशेखर को रोका

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

लखीमपुर में  आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करें, बोले टिकैत

लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ चर्चा करके अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंप दिया। अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी मुख्य मांग है।

यूपी पुलिस पर जम कर बरसीं प्रियंका गांधी वाड्रा

किसानों की मौत के बाद यूपी में लोगों के साथ राजनेता भी सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं। किसानों की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं। वहीं, प्रशासन ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बसपा के सतीश मिश्रा को लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पहुंच पुलिस कर्मियों से जमकर बहस हुई।, राकेश टिकैत की मांग- 1-1 करोड़ रुपये दें मुआवजा

आखिरकार हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी

लखीमपुर खीरी पहुंचने की कवायद में लगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आखिरकार पुलिस ने हरगांव बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रियंका गांधी और उनको हिरासत में लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। जेड प्लस सिक्यॉरिटी कवर के बावजूद रात को प्रियंका सारी सिक्यॉरिटी

छोड़कर 4 घंटे तक एक ड्राइवर को लेकर छिपते हुए लखीमपुर खीरी के रास्ते पर बढ़ रही थीं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे लखीमपुर खीरी के प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लिया।

Varun Gandhi : लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अफगानिस्तान पर पैनी नजर, ‘पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, घुसपैठ की कोशिश हुई तेज’

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत I भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात नियंत्रण में है। भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता। चीन के साथ पिछले एक साल से बातचीत चल रही है और बातचीत के जरिए ही दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सुलझाया जा सकता है।
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि फरवरी से जून के आखिरी तक पाक सेना द्वारा कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं किया गया था, लेकिन हाल में घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई हैं। पिछले 10 दिनों में दो बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। फरवरी से पहले वाली स्थिति फिर से बनती दिख रही है। हालांकि, भारतीय सेना हर चुनौती को जवाब देने के लिए तैयार है।
वज्र स्व-चालित तोप के प्रदर्शन पर सेना प्रमुख नरवणे ने बोलते हुए कहा कि फील्ड परीक्षण बेहद सफल रहा। ये बंदूकें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काम कर सकती हैं।नियंत्रण रेखा पर पहली K9-वज्र स्वचालित होवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया गया है। -वज्र (तोप) करीब 50 किमी की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने की क्षमता रखती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर बदले सुर , भारत के ऐक्शन से ‘सकते’ में ब्रिटिश सरकार,

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

भारत के ऐक्शन से ‘सकते’ में ब्रिटिश सरकार, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर बदले सुर

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता न देने पर भारत की कार्रवाई से ब्रिटिश सरकार सकते है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा है कि हम भारतीय कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को मान्यता देने के लिए मोदी सरकार को तकनीकी सहयोग जारी रखेंगे।

बता दें कि ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है, जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत सरकार ने आज ऐलान किया कि ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए भारत में 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा। हले ब्रिटेन ने भारत में लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को ही मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था, जिस पर भारत ने उसे ‘जैसे को तैसा’ रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने वैक्सीन को तो मंजूरी दे दी, लेकिन तकनीकी पेच फंसाते हुए सर्टिफिकेट पर सवाल उठा दिया था i
ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए यह जरूरी होगा कि सफर से 72 घंटे पहले तक के कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट उनके पास हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यूजर्स को मिलेगा 150 मेगाबाइट की स्पीड से डेटा दिसंबर 2022 से भारत में शुरू होगी Elon Musk की Starlink ब्रॉडबैंड सेवा!

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

डिजिटल भारत I Elon Musk की कंपनी SpaceX अगले साल दिसंबर से भारत में Starlink ब्रॉडबैंड सेवा को शुरू कर सकती है। इस ब्रॉडबैंड सेवा के आने से भारतीय यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। स्टारलिंक के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने कहा है कि भारत में प्री-बुकिंग की संख्या 5000 का आंकड़ा पार कर चुकी है और कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए कार्य कर रही है।

संजय भारगव ने कहा है कि हमारा लक्ष्य दिसंबर 2022 में भारत में 2,00,000 टर्मिनलों को सक्रिय करना है। यदि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिलती है तो वास्तविक संख्या उससे बहुत कम या शून्य भी हो सकती है, लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि हम 2,00,000 से अधिक हो जाएंगे।

बीटा स्टेज के दौरान कंपनी प्रत्येक यूजर से 99 डॉलर यानी करीब 7,350 रुपये का डिपॉजिट लेगी और यूजर्स को 50 से 150 मेगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा मिलेगा। वहीं, स्टारलिंक ब्रॉडबैंड सेवा रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को कड़ी टक्कर देगी
स्टारलिंक नोट में यह भी कहा गया है कि हम उम्मीद करते हैं कि हमें अपनी सेवाओं के लिए अगले कुछ महीनों में पायलट प्रोग्राम या पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए भारतीय सरकारी मंजूरी मिल जाएगी। लिक्विड ऑक्सीजन और सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से स्टारलिंक किट के रेट प्रभावित हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महात्मा गांधी की जयंती आज, राजघाट पहुंच PM मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

1 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

आज महात्मा गांधी की जयंती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 2 अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। 2 अक्टूबर को हर वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है। महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी होती है। आज गांधी जयंती के मौके पर बापू को पूरा देश नमन कर रहा है।महात्माा गांधी की जयंती के खास अवसर पर आज राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्य्क्ष सोनिया गांधी, लोकसभा अध्य क्ष ओम बिरला, दिल्लीर के मुख्यरमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रापिता महात्माक गांधी को श्रद्धांजलि दी। तो चलिए जानते हैं सभी अपडेट।
-उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बापू को नमन किया और कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि
इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जा रही है। बता दें कि गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया। अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बढ़ोत्तरी और मंद पड़ती इकोनॉमी ने बाजार पर अपना असर दिखाया, बाजार में लगातार दूसरे दिन रही गिरावट

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

मेटल ने अपना जलवा दिखाया। बाजार में आज पावर, रियल्टी, पावर इंडेक्स 11 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

ट्रेजरी ईल्ड में हो रही बढ़ोत्तरी और मंद पड़ती इकोनॉमी ने बाजार पर अपना असर दिखाया। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान यूरोपियन और अमेरिकन बाजारों में सुधार आता दिखा और क्रूड की कीमतें भी स्थिर होती दिखीं। जिसके चलते देश के ग्रोथ ओरिएंटेड सेक्टरों लेकिन निजी बैंकों और खपत वाले शेयरों में बिकवाली बनी रही।

निफ्टी ने आज डेली स्केल पर दोनों तरफ लॉन्गर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया। ये इस बात का संकेत है कि बुल्स और बियर में खींच-तान हो रही है। निफ्टी को 17,850 -18,000 के जोन में जानें के लिए 17700 के ऊपर टिके रहना होगा। इसके लिए 17,600-17,580 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है

कमजोर ओपनिंग के बाद निफ्टी अधिकतम रिकवरी के साथ  17,700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में निफ्टी में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बैंक निफ्टी 202 अंकों की गिरावट के साथ 37,743  के स्तर पर बंद हुआ है।

टेक्निकली इंडेक्स मिडिल बेलिंगर बैंड फॉर्मेशन के ऊपर चक्कर लगा रहा है। इसके साथ ही ये 50-SMA के ऊपर मूव कर रहा है। जो काउंटर में बुलिश पैटर्न का संकेत है। इसके Stochastic में भी index के लिए पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिला है। निफ्टी के लिए 17500 पर इमीडिएट सपोर्ट है। वहीं, 17,900/17,950 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

खूबसूरत बहू दुनियाभर में छाई, सोने जैसे कपड़े पहनकर चुरा ली एक्ट्रेसेस से लाइमलाइट

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

दुनिया के सबसे शक्तिशाली राज परिवार में से एक की खूबसूरत बहू दुनियाभर में छाई, सोने जैसे कपड़े पहन चुरा ली एक्ट्रेस से लाइमलाइट

ब्रिटेन के शाही परिवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉयल फैमिलीज में से एक माना जाता है। वहीं उनकी बहू यानी डचेस ऑफ कैम्ब्रिज सबसे मशहूर रॉयल मेंबर्स में से एक हैं, इस बार भी उनकी खूबसूरती और रेड कार्पेट पर उनका ग्लैमरस अंदाज सुर्खियों में छा गया। सुनहरे रंग के कपड़े पहनी केट मिडलटन इतनी स्टनिंग नजर आ रही थीं कि उनके आगे वहां मौजूद एक्ट्रेसेस तक फीकी पड़ गईं।

लंदन में जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइज़ की लेटेस्ट मूवी ‘नो टाइम टू डाई’ का वर्ल्ड प्रीमियर रखा गया था। इसमें फिल्म के लीड हीरो डेनियल क्रेग से लेकर अन्य सितारे और नामी लोग शरीक होते नजर आए थे। इनमें रॉयल फैमिली से डच और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज भी शामिल रहे।

केट मिडिलटन के रॉयल फैमिली की मेंबर बनने के बाद से अब तक कई गॉरजस लुक सामने आए हैं, लेकिन किसी की भी तुलना उनके इस लुक से नहीं की जा सकती। गोल्डन गाउन लुक को उनका अब तक का सबसे ग्लैमरस लुक कहा जा रहा है।

केट के लिए इस शिमरी गोल्डन गाउन को फैशन डिजाइनर Jenny Packham ने खासतौर पर तैयार किया था। जेनी ने कुछ समय पहले ही इस तरह की ड्रेस को अपने कलेक्शन में लॉन्च किया था,

वी-नेकलाइन और पावर शोल्डर वाले इस फिगर हगिंग गाउन में बिल्ट-इन केप डिजाइन थी। इसे भी पूरी ड्रेस की तरह ही गोल्डन एम्बेलिश्मेंट से सजाया गया था।

केट के लुक की एक-एक चीज बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रही थी। उनकी पंप हील्स से लेकर स्टडिड ईयररिंग्स और यहां तक कि मेकअप व हेयरस्टाइल तक सब फ्लॉलेस थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंजाब सरकार में चल रहा सियासी घमासान, ना माने नवजोत सिंह सिद्धू तो…नए विकल्प की खोज में जुट गई कांग्रेस!

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

कांग्रेस नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू से संपर्क कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि अगर वह नहीं मानते हैं तो कांग्रेस भी संभावित विकल्प की तलाश कर रही है। सूत्रों ने कहा कि महासचिव और पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं और खुद को दिल्ली में एक अज्ञात स्थान पर रखा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की संभावना से भी इनकार नहीं है उन्होंने मंगलवार रात दिल्ली में कपूरथला हाउस खाली कर दिया है। कांग्रेस तत्काल प्रतिस्थापन के लिए कुछ नामों पर विचार कर रही है और उनमंह से एक आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी हैं। लुधियाना के सांसद और अमरिंदर सिंह के खेमे से रवनीत सिंह बिट्टू और अमरिंदर सिंह के विरोधी प्रताप सिंह बाजवा के नाम भी चर्चा में हैं। हाल ही में गार्ड ऑफ चेंज की प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री पद से चूकने वाले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर भी विचार किए जाने की संभावना है

कई नामों पर हो रही है चर्चा – कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी शांत करना चाहती है, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक वंश (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते) के रूप में माना जा सकता है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि, रावत कार्यालय का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह बोलेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक सच्चाई के लिए लड़ेंगे क्योंकि लड़ाई उन सिद्धांतों के लिए है जिनसे वह समझौता नहीं करेंगे।

सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं अपनी आखिरी सांस तक सच्चाई के लिए लड़ूंगा।’ सिद्धू ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा।’ इशारों में उन्होंने कहा कि वह राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नवगठित राज्य मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों को वापस लाए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे। पंजाबी में वीडियो संदेश में, क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि उनका एकमात्र धर्म लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भवानीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, ममता बनर्जी बनी रहेंगी CM या देना होगा इस्तीफा?

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

यहां मुकाबला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के बीच है। ममता के लिए यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनके लिए हर हाल में जीत जरूरी है। अगर वह हारती हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने होगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे। बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा। कोलकाता पुलिस ने एक आदेश में कहा, किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। पत्थर, हथियार, पटाखे या अन्य विस्फोटक सामग्री लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर और शमशेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %