DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

इसी साल टी20 में जमाया था तूफानी शतक , 29 साल की उम्र में हुआ पूर्व भारतीय अंडर19 कप्तान का निधन

0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत I भारतीय क्रिकेट के उभरते खिलाड़ी अंडर19 कप्तान के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया है। महज 29 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से भारत ने एक होनहार क्रिकेटर को खो दिया। सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले इस युवा के निधन की खबर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से साझा करते हुए शोक जताया गया। अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके अवि ने इस साल ही टी20 में शतक जड़ा था।

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके अवि बरोट शुक्रवार दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। महज 29 साल के अवि सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू मुकबलों में खेलते थे। साल 2019-20 के सीजन में जब सौराष्ट्र की टीम रणजी चैंपियन बनीं तो अवि उस टीम का भी हिस्सा था। इस साल उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में शतक भी बनाया था।

इसी साल 15 जनवरी को गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हुए अवि ने शानदार टी20 शतक बनाया था। महज 53 गेंद का सामना कर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी। इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 215 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाव में गोवा की टीम महज 125 रन ही बना पाई थी और सौराष्ट्र ने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।

SCA प्रेसीडेंट ने किया शोक व्यक्त

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने अवि बरोट के निधन पर शोक जताते हुए कहा,” ये काफी हैरान करने वाली और दुख भरी खबर है. बरोट एक बेहतर टीममेट था, जिसके पास कमाल की क्रिकेटिंग स्किल्स थी. हाल के जितने भी घरेलू मैच खेले गए, उन सबमें बरोट का परफॉर्मेन्स कमाल का रहा था. वो एक अच्छा इंसान और दोस्त था. उसके अचानक चले जाने से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वन अधिकारी को हाथी के बच्चे ने लगाया गले, तस्वीरें वायरल

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत I रेस्क्यू टीम के शख्स को हग करता दिखा छोटा हाथी का बच्चा,

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम का एक अफसर आराम से खड़ा हुआ होता है और वहीं उसी के पास छोटा हाथी भी नजर आता है. दिलचस्प बात तो यह है कि तस्वीर में वो हाथी अफसर को अपनी सूंड से हग कर रहा होता है.

एक मां और बच्चे का रिश्ता बेहद ही खूबसूरत होता है. कोई भी मां या फिर बच्चा एक दूसरे के बगैर रह ही नहीं पाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज काफी देखने को मिलते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हाथी का बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता है. ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आया था और लोग वीडियो को देख काफी इमोशनल भी हुए थे. अब सोशल मीडिया पर इसी दिन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हाथी का बच्चा रेस्क्यू कराने वाली टीम को हग कर रहा है. ये फोटो सभी को बेहद पसंद आ रही है.

अब इस तस्वीर को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. साथ में हजारों कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं. लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हाथी का बच्चा बेहद ही प्यारा है’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने इसका एक और वीडियो देखा है, जिसमें ये बच्चा अपनी मां से मिल लेता है.’

वायरल हो रहे पुराने वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वीडियो और भी सोशल मीडिया के पेज पर देखने को मिला था. उस वीडियो में कई वन विभाग के अधिकारियां जंगल में नजर आए थे. उनके साथ हाथी का बच्चा भी चल रहा था. वीडियो में वे सभी अधिकारी हाथी के बच्चे की मदद कर रहे थे.शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है रेस्क्यू टीम का एक अफसर आराम से खड़ा हुआ होता है और वहीं उसी के पास छोटा हाथी भी नजर आता है. दिलचस्प बात तो यह है कि तस्वीर में वो हाथी अफसर को अपनी सूंड से हग कर रहा होता है. ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस पिक्चर को Parveen Kaswan, IFS ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- प्रेम की कोई भाषा नहीं होती

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यहां होती है दशानन की पूजा, रामलीला में तीर लगते ही सचमुच में हो गई थी ‘रावण’ की मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत I गंगा उर्फ कल्लू का रामलीला के दौरान रावण का तीर लगते ही मौत हो गई थी. तभी से यहां दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाता  लंकेश नाम की दुकान, रावण की मूर्ति, ये सब देखकर सहज ही यह भान होने लगता है कि क्या हम लंका में हैं. ये तस्वीर भी भारत की है. भारत में उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले के बीसलपुर की रामलीला को एक ऐतिहासिक घटना ने रावण वध को विशेष बना दिया. यहां रावण वध से एक नहीं तीन-तीन रावण पात्रों की मौत हो चुकी है जिसमें एक की मौत तो रावण वध के समय राम का तीर लगते ही हो गई. पीलीभीत के बीसलपुर की रामलीला में जब राम के तीर से रावण की मौत हुई,  बीसलपुर की इस रामलीला की एक खास बात ये भी है कि आज तक एक ही परिवार के लोग रावण का पात्र निभाते आ रहे हैं.

लीला मंचन के दौरान मैदान में रावण का अभिनय  जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी मौके पर मौजूद थे. लीला मंचन के दौरान मैदान में रावण का अभिनय करने वाले गंगा उर्फ कल्लू मल,अक्षय कुमार और गणेश कुमार की मृत्यु हो गई है. मौके पर मौजूद लोग इस घटना के के गवाह बने. बीसलपुर के रहने वाले गंगा उर्फ कल्लू ने साल 1963 में पहली बार रावण की भूमिका निभाई थी. गंगा उर्फ कल्लू का रामलीला के दौरान रावण के वध के समय राम का तीर लगते ही मौत हो गई थी. तभी से यहां दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाता. इस बार आने वाली 20 तारीख को रावण दहन होगा. यहां रामलीला मैदान में रावण की मूर्ति लगी है. जब रावण बने कल्लू की मौत हुई उसके बाद मैदान में उनकी मूर्ति लगा दी गई. कल्लू रावण का इतना भक्त था कि जब कोई उससे राम-राम कहता तब वे जय भोले कह कर आगे बढ़ जाते. आज बीसलपुर में इनके घर में सभी लोगों के नाम के आगे रावण लगता है. इतना ही नहीं, बीसलपुर में लंकेश के नाम से एक आभूषण की दुकान भी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जेल में कैदी नं. 956 हैं Aryan बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स मामले में फंसे हैं

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

डिजिटल भारत I मुंबई के आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को रखा गया है. पहले उन्हें क्वारंट… क्वारंटीन बैरक दिया गया था, लेकिन अब वह नार्मल बैरक में आ गए हैं और उन्हें अपना कैदी नंबर भी थमा दिया गयाक्रूज शिप केस में आर्यन खान की जमानत की सुनवाई 20 अक्टूबर तक टल गई है. यह सुनवाई 14 अक्टूबर को मुंबई के सेशंस कोर्ट में हुई थी. सुनवाई के दौरान आर्यन आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में 956 कैदी नंबर दिया गया है. जेल में रहते हुए यही उनकी पहआर्यन खान को जेल की कैंटीन से खाना खाने के लिए उनके परिवार से मनी ऑर्डर मिला है. परिवार ने 11 अक्टूबर को आर्यन के लिए 4500बात करें आर्यन खान की रिहाई की, तो 20 अक्टूबर से पहले यह होना मुश्किल है.

गुरुवार को सेशंस कोर्ट के जज वी वी पाटिल ने उनकी जमानत की सुनवाई की थी और अपनाआर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को फैसला सुनाने की बात जज ने कही थी. ऐसे में आर्यन खान 20 तारीख तक कहीं, किसी और कोर्ट में जमानत की अर्जी नहीं डाल सकते हैं. आर्यन को लेकर उनका परिवार काफी परेशान है. बताया जा रहा है कि पिता शाहरुख खान को आर्यन के भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में शाहरुख सो नहीं पा रहे हैं.

वहीं गौरी खान का भी हाल बुरा है. कई सेलेब्स जैसी सलमान खान, करण जौहर और प्रीति जिंटा समेत अन्य शाहरुख और गौरी से मिलने पहुंचे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज शिप में छापेमारी के दौरान आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया था. 2 अक्टूबर को तीनों को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. किला कोर्ट ने एनसीबी को तीनों की कस्टडी दी थी, जिसमें आर्यन की व्हाट्सअप चैट को खंगाला. एनसीबी, आर्यन खान को छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं है. 14 अक्टूबर की सुनवाई में एजेंसी ने आर्यन की जमानत का कड़ा विरोध किया है. एनसीबी का कहना है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोच पोंटिंग ने बताया किसको करना चाहेंगे रिटेन, दूसरे क्वॉलीफायर में केकेआर के खिलाफ हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स का सफर खत्म

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

डिजिटल भारत I दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमें महज तीन-चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगी। दिल्ली कैपिटल्स को बुधवार को आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वॉलीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने हराया था। पोंटिंग ने दूसरे क्वॉलीफायर में मिली हार के बाद बताया कि वह किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन करना चाहेंगे।

पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम केकेआर के आगे टिक नहीं पाई। पोंटिंग से जब खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सबको वापस टीम में देखना चाहूंगा। सच कहूं तो दिल्ली कैपिटल्स में सभी खिलाड़ी शानदार हैं, प्लेइंग स्टाफ, कोच सभी ने काफी अच्छा काम किया है। पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन यह दर्शाता भी है। इस तरह से सीजन खत्म होना दुर्भाग्यपूर्ण है, हम जानते हैं कि हम सिर्फ तीन या चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इनमें से कई खिलाड़ियों को वापस ऑक्शन में जाना होगा, लेकिन मैं उनमें से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को टीम में वापस लाने की कोशिश करूंगा। पिछले तीन सीजन हमारे लिए शानदार रहे हैं।’ पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स उप-विजेता रहा था। दिल्ली कैपिटल्स पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली थी, लेकिन इस सीजन के पहले फेज में अय्यर की इंजरी के चलते ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया। अय्यर ने दूसरे सीजन में वापसी की, लेकिन पंत को ही कप्तान बनाए रखा गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बच्चो को ऐसे बिलकुल न खिलाये दबाई ,जाने सही तरीका

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

बच्चे (Kids) जब बीमार हो जाते हैं तो माता-पिता की रातों की नींद उड़ जाती है. खासकर बदलते मौसम में बच्चे अचानक से बीमार हो जाते हैं. बुखार, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, उल्टी, दस्त आदि बीमारियां हो जाने पर पैरेंट्स घबरा जाते हैं. कई बार वो कुछ सोच समझ नहीं पाते और खुद ही उनका इलाज करना शुरू कर देते हैं. माता- पिता बच्चों के बीमार हो जाने पर दवाई देने में छोटी -छोटी गलतियां कर देते हैं. जो उनको बिलकुल नहीं करनी चाहिए. इससे बच्चे की दिक्कत बढ़ सकती है. इसलिए जजरूरी है बच्चे जब बीमार हों तो उनको सबसे पहले डॉक्टर (Doctor) को दिखाएं.

डॉक्टर के परामर्श के अनुसार कब, कौन सी दवा देनी है, वो देते रहें. आइये जानते हैं कुछ बातें जिससे  पेरेंट्स बच्चों को दवा देने में गलतियां करने से बच सकें

सही खुराक देना:- बच्चे के बीमार होने पर माता-पिता जिम्मेदारी होती है कि बोतल पर लिखे गए इंस्ट्रक्शन्स के हिसाब से उनको दवा दें. आमतौर पर डाक्टर की सलाह के अनुसार ही बच्चों को दवा देनी चाहिए. फिर अगर बच्चों को डॉक्टर द्वारा दी गई दवा से आराम नहीं मिल रहा है तो फौरन डॉक्टर से मिलकर अपने बच्चे की सारी परेशानियां बतानी चाहिए.

दवा खुराक को दोहराना:- खांसी आने पर अक्सर ऐसा होता है. पैरेंट्स बच्चों को अगर बार- बर खांसी आ रही है, तो हर बार खांसी का सिरप पिला देते हैं. ताकि बच्चों की खांसी बंद हो सके. ऐसा करने से बचें क्योंकि ज्यादातर कफ सिरप पीने के बाद सुस्ती आती है. जो बच्चे की सेहत के लिए ठीक नहीं है.

दर्द से मिले आराम:- बच्चे जब बाहर खेलते हैं या थक-हार कर घर आते हैं, उनको अगर पैर में दर्द हो या सिर दर्द आदि की शिकायत होती है तो अक्सर कुछ पैरेंट्स बच्चों को पेन किलर दे देतें हैं. जो बिल्कुल नहीं करना चाहिए. दर्द निवारक दवा खाने से बच्चों को आगे चल कर गंभीर दिक्कतें हो सकती ंहै. ऐसे में पैरेंट्स बच्चों को घरेलू नुस्खे अपनाकर दर्द से निजात पा सकते हैं. बच्चे का दर्द भी दूर हो जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

PM Modi ने की गति शक्ति योजना की शुरुआत, जानें क्या है ये

0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

डिजिटल भारत I PM मोदी बुधवार को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’  की शुरुआत करेंगे. इसके द्वारा करीब 100  लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को फुल स्पीड मिलेगी.

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बुधवार को आर्थिक क्षेत्रों से बहुस्तरीय संपर्क के लिए गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान  की शुरुआत की और कहा कि 21वीं सदी का भारत, सरकारी व्यवस्थाओं की उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर  प्लान  रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच है. इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, पोत, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं. इन मंत्रालयों के जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं या साल 2024-25 तक जिन योजनाओं को पूरा करना है, उन सबको गति शक्ति योजना के तहत डाल दिया जाएगा. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के तहत भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N) ने गति शक्ति योजना की निगरानी के लिए प्लेटफार्म विकसित किया है. आज  13 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय स्तर के कॉन्फ्रेंस के द्वारा इसे लॉन्च किया जाएगा, साथ ही देश के 36 स्थानों पर इसका वर्चुअल लिंक होगा.

क्या होगा इस योजना के तहत  यह डिजिटल मंच बुनियादी ढांचा विकास कार्यों को फुल स्पीड से चलाने में मदद करेगा. इससे उद्योगों की कार्य क्षमता बढ़ाने में  मदद होगी, स्थानीय विनिर्माताओं को बढ़ावा मिलेगा. यह उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा और भविष्य के आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए नई संभावनाओं को विकसित करने में भी मदद करेगा. 

कहां से आया कॉन्सेप्ट ,

असल में साल 2014 में सत्ता में आने के बाद ही पीएम मोदी ने एक ही तरह के काम करने वाले कई मंत्रालय एक मंत्री को सौंपकर ‘सुपर . मिनिस्टर्स’ की अवधारणा पेश की थी ताकि बेहतर सिनर्जी तैयार हो सके. लेकिन ब्यूरोक्रेसी का सिस्टम इस तरह का है कि उसमें अलग-अलग खांचों में काम होता है.  इससे निपटने के लिए गति शक्ति योजना का प्रस्ताव रखा गया ताकि साल 2024-25 तक सभी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लक्ष्य… एक तरह से यह कहा जा सकता है कि गतिशक्ति योजना ‘सरकारी वर्क कल्चर’ में आमूल बदलाव का एक प्रयास है जिसमें अभी तक होता यह था कि दाहिने हाथ को . भी नहीं पता होता था कि बायां हाथ क्या कर रहा है.

सभी राज्यों को शामिल करने की योजना

सभी राज्यों से इस पहल में शामिल होने का आग्रह किया गया है, क्योंकि इससे देश भर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उचित कार्यान्वयन में मदद मिलेगी और आगे.

चलकर मंच का आंकड़ा निजी क्षेत्र को भी दिया जा सकता है. सड़क, रेलवे, दूरसंचार, तेल और गैस जैसे मंत्रालयों की परियोजनाएं इस मंच पर हैं, और इससे कपड़ा  तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों को भी अपने पार्कों की योजना बनाने में मदद मिल सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंजाब CM के बेटे की सादे अंदाज में शादी, खुद कार चलाकर बेटे को गुरुद्वारे लेकर पहुंचे चन्नी

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

पंजाब CM के बेटे की सादे अंदाज में शादी, खुद कार चलाकर बेटे को गुरुद्वारे लेकर पहुंचे चन्नी , आज पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का बेहद साधारण अंदाज नजर आया। अपने बड़े बेटे नवजीत सिंह की शादी में वे खुद कार चलाकर अपने आवास से गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब पहुंचे। नवजीत सिंह की शादी डेराबस्सी के पास अमलाला गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिमरंधीर कौर से हुई। दोनों का विवाह बेहद सादगी अंदाज में हुआ। इस मौके पर पंजाब कैबिनेट के कई मंत्री भी पहुंचे।

आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजीत सिंह की शादी गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब में संपन्न हुई। नवजीत ने एमबीए की पढ़ाई कर रही डेराबस्सी के पास अमलाला गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिमरंधीर कौर से शादी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी का बेहद साधारण अंदाज नजर आया। वे खुद कार चलाकर अपने बेटे को कार्यक्रम स्थल तक ले गए। समारोह एक साधारण कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। हालांकि सीएम प्रोटोकोल के तहत मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।
विवाह की सभी रस्में गुरुद्वारे में ‘आनंद कारज’ समारोह आयोजित की गई। रिसेप्शन सोमवार को खरार के पास एक होटल में होगा।

शादी के बाद सीएम चन्नी ने पूरे परिवार संग मिलकर गुरुद्वारे में लंगर चखा. इस दौरान सीएम चन्नी, और नवविवाहित जोड़ा भी पंगत में बैठे और लंगर का आनंद लिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, बरगी पुलिस की कार्यवाही

0 0
Read Time:6 Minute, 33 Second

दो कारों से आईसर मिनी ट्रक वाहन के आगे पीछे चलते हुए रेकी कर रहे फरार 04 आरोपियों की सरगर्मी से  तलाश

लखनादौन की ओर से जबलपुर आयशर वाहन मिनी ट्रक में अवैध रूप से धान की भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर परिवहन कर लायी जा रही 165 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की आयशर वाहन सहित जप्त, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  मंे लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक/  प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस के द्वारा 02 आरोपियों को आयशर वाहन में परिवहन कर ला रहे 12 लाख 30 हजार रूपए कीमती अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

बरगी पुलिस को आज दिनांक 13.10.2021 को रात्रि लगभग 03.00 बजे विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि आयशर कंपनी के मिनी ट्रक नं. एमपी-19-जीए-4606 में लखनादौन की तरफ से काफी मात्रा में अवैध शराब लोड कर बिक्री हेतु लायी जा रही है। ट्रक के अंदर शराब की पेटियों को धान की भूंसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया है। 02 फोर व्हीलर वाहन ट्रक के आगे-पीछे रास्ते में पुलिस की रैकी करते हुए चल रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए ग्राम सुकरी तिराहा के पास नेशनल हाइवे रोड़ पर स्टॉपर लगाकर घेराबंदी की गयी। सुबह लगभग 04.00 बजे मुखबीर के बताये अनुसार नंबर का मिनी आयशर ट्रक एवं आगे-पीछे 02 सफेद रंग की कार आती हुयी दिखी। दोनों कारो एवं मिनी आयशर ट्रक को रोका गया तो दोनो कार के चालक कार को वापस मोड़कर तेजी से भाग गये। ट्रक चालक ने भी ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में चालक के अलावा एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अमित पोरिया पिता श्यामलाल पोरिया उम्र 27 वर्ष निवासी-चांदमारी पहाड़ी बड़ी पानी की टंकी के पास थाना घमापुर एवं ट्रक में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला का रहने वाला बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर जूट की खाकी रंग की बोरिया जिसमें धान की भूंसी भरी हुयी थी, के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुयी दिखी। चैक करने पर 5 पेटी में ब्लैंडर प्राईड के 60 बॉटल, मैकडावल नंबर 1 रम की 07 पेटी में 84 बॉटल, मैकडावल नंबर. 1 रम की 12 पेटी में 90 एमएल के 1152 पाव, मैकडावल नं. 1 की 03 पेटी में 144 पाव, 3 कार्टून मे मैकडावल व्हिसकी के 36 बॉटल, 2 कार्टून में मैकडावल नं. 1 व्हिसकी के 96 पाव, 3 कार्टून में रॉयल स्टैग के 36 बॉटल, 4 कार्टून में बैगपाईपर व्हिस्की के 192 पाव, 2 कार्टून में बैगपाईपर 24 बॉटल, 5 कार्टून में बैगपाईपर व्हिसकी 90 एमएल के 480 पाव,, 119 पेटियो में गोवा व्हिस्की के 5950 पाव कीमती 12 लाख 30 हजार रूपए की रखी हुयी मिली। उक्त शराब के परिवहन के संबंध में पकड़े गये उपरोक्त दोनों आरोपियों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये दोनों को मय शराब के वाहन सहित थाना बरगी लाया गया एंवं कार में सवार भागने वालों के नाम पता पूछे गये तो दोनों ने भागने वालों के नाम छोटू माली निवासी-बरगी बायपास, मोन्टी शुक्ला निवासी-चांदमारी पहाड़ी थाना घमापुर, हर्षित यादव निवासी-चांदमारी तलैया थाना घमापुर, हर्षित पटेल निवासी-ग्राम चौखड़ा चौकी गौर थाना बरेला बताते हुए उक्त शराब फरार उपरोक्त चारों के द्वारा लखनादौन के आगे से लोड़ करवाना बताये। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार उपरोक्त चारों की सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपियों के उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध रूप से आयशर मिनी ट्रक में परिवहन कर लायी जा रही 12  लाख 30 हजार रूपए कीमती अंग्रेजी शराब को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरगी श्री रितेश पाण्डे, सउनि. रवि सिंह परिहार, आरक्षक अनिल सनोडिया, इन्द्र कुमार विश्वास, बसंत मेहरा, अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुख्यात सटोरिया सूरज पटेल उर्फ फिरोज जिसके विरूद्ध 78 अपराध

0 0
Read Time:4 Minute, 24 Second

हत्या का प्रयाय, लूट, बम्बबाजी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ सट्टाआदि के पंजीबद्ध

पति – पत्नी सहित 08 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

           आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी श्री नीरज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुये सट्टा खिलाने वाले पति -पत्नी सहित 08 सटोरियों को पकड़ा गया है।

              आज दिनॉक 08.10.2021 को विश्वसनीय मुखबीर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.) को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी बडे पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है, घर की ओर जाने वाली गली में सट्टा लिखाने हेतु आने जाने वालों की लाइन लगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी मदनमहल के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एंव थाना स्टाफ के द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे दबिश दी गयी, सटोरियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे सूरज पटेल उर्फ फिरोज एंव सूरज की पत्नी फातिमा बी तथा नीरज साहू, विनय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, राहुल पटेल को पकड़ा गया कब्जे से नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना मदन महल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

*उल्लेखनीय है सट्टा रेड कार्यवाही के दौरान घर की महिलाये हंगामा करने लगी जिन्हे उपस्थित महिला बल के द्वारा समझाईश देकर शांत कराया गया। पकड़ा गया सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानी बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली,आर्म्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ – सट्टा के पंजीबद्ध है, अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है, बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %