DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

भारत में फिर से कुछ राज्यों में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 15 हजार से कम नहीं हो रहे हैं। पिछले महीने सितंबर से कोरोना के दैनिक मामले 15 हजार आ रहे हैं।

कुछ राज्यों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बंगाल के साथ ही देश के कम से कम तीन राज्यों ने पिछले सप्ताह दुर्गा पूजा, दशहरा के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगे हैं। बंगाल, हिमाचल और असम में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15906 केस दर्ज किए गए हैं।  इससे पहले शनिवार को 15,918 नए मामले आए थे। हालांकि, एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में कोरोना के सक्रिय मामले कम हो रहे हैं ।

रूस और चीन में कोरोना की रफ्तार तेज चीन और रूस में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है। रूस में कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है। शनिवार को आई रिपोर्ट में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।रूस में कोरोना वायरस की टास्क फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 37,678 नए मामले आए. सितंबर के अंत में दर्ज की गई दैनिक मृत्यु दर लगभग 33% अधिक है और पिछले महीने संक्रमण के मामलों में लगभग 70% की वृद्धि हुई है।वहीं, चीन में शनिवार को कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहे हैं।

भारत  में    रिकवरी दर 98.16 फीसदी पर पहुंची

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में 13.24 लाख सैंपल की जांच हुई है जिनमें 1.19 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 फीसदी मिली है। इनके अलावा कोरोना की रिकवरी दर 98.15 से बढ़कर 98.16 फीसदी तक पहुंच गई है भारत में कुछ ही राज्य  है जहाँ  कोरोना के केस देखने मिले है  बाकी जगह सब सामान्य है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से सभी भारत वासियो को100 करोड़ वैक्सीन डोज लग जाने पर बधाई दी

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे रेडियो कार्यक्रम “मन की बात’ के जरिए लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार. कोटि-कोटि नमस्कार उन्होंने बताया कि 100 करोड़ वैक्सीन के बाद देश नए उत्साह नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि कोरोना काल में देश ने कई चुनौतियों का सामना किया। कोरोना योद्धाओं ने कड़ी मेहनत की। स्वास्थ्यकर्मियों ने अथक परिश्रम से मिसाल पेश की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता भारत के सामर्थ्य को दिखाती है  अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूं.


सरदार पटेल के विचारों से बहुत कुछ सीख सकते

पीएम मोदी ने 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती है। ‘मन की बात’ के हर श्रोता की तरफ से, और मेरी तरफ से, मैं, लौहपुरुष को नमन करता हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल के विचारों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। पीएम ने एकता का संदेश देने वाली गतिविधियों से जुड़ने की अपील भी की।  जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी उरी से लेकर पठानकोट तक बाइक रैली निकालकर एकता का संदेश दे रहे हैं।”भारत के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी सेनानियों ने बहुत कुछ दिया है। बिरसा मुंडा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें नमन किया और लोगों से खासकर युवाओं से बिरसा मुंडा के बारे में अधिक से अधिक पढ़ने और जानने की अपील की है पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव में भी अपनी कला, संस्कृति, गीत और संगीत के रंग अवश्य भरने चाहिए. मुझे भी आपकी तरफ से अमृत महोत्सव और गीत-संगीत-कला की इस ताकत से जुड़े ढेरों सुझाव आ रहे हैं. ये सुझाव, मेरे लिए बहुत मूल्यवान हैं. मैंने इन्हें संस्कृति मंत्रालय को अध्ययन के लिए भेजा था. मुझे खुशी है कि मंत्रालय ने इतने कम समय में इन सुझावों को बड़ा गंभीरता से लिया और उस पर काम भी किया. इन्हीं में से एक सुझाव है,

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नहीं होने देंगे किसानो को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या : शिवराज सिंह चौहान

0 0
Read Time:6 Minute, 24 Second

डिजिटल भारत I मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की हरियाली और खुशहाली के लिए जो दिन-रात काम करता है, ऐसे किसानों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूँ। भगवान के बाद मेरे लिए श्रद्धा के केन्द्र हैं किसान। किसानों के श्रम से आज अन्न के भंडार भरे पड़े हैं। किसान अन्नदाता भी हैं और प्रदेश के भाग्य विधाता भी। देश आपका ऋणी है।

मैं किसानों की जिंदगी में सुख, शांति, सुकून और समृद्धि लाने और आपकी जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूँ। किसानों के लिए सरकार के खजाने में पैसों की कभी कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में प्रदेश के 44 जिलों के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि अंतरित की। मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम कन्या पूजन से आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप भी प्रज्वलित किया। राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत कार्यक्रम में झाबुआ से वर्चुअली शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगनी करने के लिए  प्रतिबद्ध हैं। इसी के परिणामस्वरूप साल में तीन बार दो-दो हजार रूपए की तीन किस्त कुल छह हजार रूपए प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से किसानों के खाते में जारी किए जाते हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा चार हजार रूपए प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के लिए जारी करने का निर्णय कोरोना काल में लिया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 2003 से पहले तक प्रदेश का कुल कृषि उत्पादन केवल दो करोड़ 14 लाख मीट्रिक टन था। अब प्रदेश के अन्नदता 6 करोड़ मीट्रिक टन अनाज का उत्पादन कर रहे हैं। अन्न उत्पादन में तीन गुना की वृद्धि हुई है। कृषि विकास दर की औसत दर 2003 से पहले लगभग 2 से 3 प्रतिशत हुआ करती थी। किसानों की मेहनत और राज्य सरकार की योजनाओं से कृषि विकास की दर बढ़कर अब 18 प्रतिशत हो गई है। किसानों के प्रयासों और सिंचाई क्षमता में हुई वृद्धि से प्रदेश को 7 सात बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह उपलब्धियाँ सिंचाई बढ़ने से संभव हुई हैं। पूर्व में सिंचाई की कोई पुख्ता योजना नहीं होने से प्रदेश का सिचिंत रकबा केवल 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर हुआ करता था, जो पिछले 17 सालों में बढ़कर 42 लाख हेक्टेयर तक पहुँचा है। यह छह गुना वृद्धि दिन-रात काम करने के परिणामस्वरूप संभव हुई है। नदी जोड़ो योजना में प्रदेश में ऐतिहासिक काम हुआ है। असंभव को संभव बनाकर प्रदेश के कई क्षेत्रों में किसानों के खेत तक नर्मदा मैया का पानी पहुँचाया गया। इसके लिए नर्मदा मैया का पानी  क्षिप्रा जी में पाईप से लाया गया। गंभीर नदी, कालीसिंध और पार्वती नदी को भी जोड़ा गया है।

बरगी का पानी सतना तक टनल के माध्यम से पहुंचाने के लिए भी सरकार प्रोजेक्ट मोड में काम कर रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने 1387 करोड़ की झिरन्या माइक्रो उद्ववहन सिंचाई योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के निर्माण से खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के 86 ग्रामों के लिए 39 हजार 520 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। इसी प्रकार देवास जिले में हाटपिपल्या माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई है, इससे 462 गाँव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की सम्पूर्ण कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा देने के लिए हरसंभव कोशिश जारी है। हमारा प्रयास है कि 2025 तक 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीकस्वरूप सीहोर जिले के ग्राम पचामा के श्री नंदकिशोर परमार, विदिशा जिले की श्रीमती सावित्री बाई, रायसेन जिले के ग्राम रतनपुर के श्री मचल सिंह मीणा, भोपाल जिले के बरखेड़ी अब्दुल्ला के श्री धर्मेंद्र मैथिल, भोपाल की ईटखेड़ी सड़क तहसील हुजूर की श्रीमती द्रौपदी सैनी, भोपाल जिले के तहसील हुजूर के ग्राम सेवानिया ओमकार के श्री सीताराम नरवरिया को दो-दो हजार रूपए के चेक प्रदान किए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 182 मीट्रिक टन की सामूहिक उत्पादन क्षमता वाले 163 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

डिजिटल भारत I मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 182 मीट्रिक टन की सामूहिक उत्पादन क्षमता वाले 163 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन की बेहद कमी हो गई थी।

मुख्यमंत्री चौहान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मार्च 2020 में प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध नहीं थे। अब 182 मीट्रिक टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाले 163 ऑक्सीजन संयंत्र राज्य के विभिन्न जिलों में शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सभी 202 संयंत्र चालू हो जाएंगे तो रोजाना करीब 230 मीट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जीवन रक्षक गैस की कमी का सामना करने के बाद इन संयंत्रों पर काम शुरू किया गया था। शेष 39 संयंत्र को भी इस माह के अंत तक शुरू किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 360 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की सामूहिक भंडारण सुविधा उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये सहयोग से मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने की ओर अग्रसर है। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए अन्य राज्यों से ऑक्सीजन आयात की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की स्थानीय व्यवस्था के लिए प्लांटस स्थापना के शासकीय चिकित्सालयों में अतिरिक्त रूप से 30 हजार 291 ऑक्सीजन सिलिन्डर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि मार्च 2020 की स्थिति में प्रदेश के किसी भी शासकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट उपलब्ध नहीं थे। आज की स्थिति में 163 ऑक्सीजन प्लांटस प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रांरभ हो चुके है। शेष प्लांटस भी शीघ्र स्थापित कर लिए जाएंगे। इन सभी 202 प्लांटस से प्रतिदिन लगभग 230 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन जनरेट हो सकेगी।

प्रदेश में पीएम केयर फंड से 88, मुख्यमंत्री राहत कोष से 13 एवं अन्य विभिन्न माध्यम जैसे स्वास्थ्य विभाग, CSR एवं स्थानीय प्रयासों से 101 ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने का काम गत मई माह से शुरू किया गया। आज मध्यप्रदेश 163 ऑक्सीजन प्लांटस स्थापित कर आत्म-निर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त

0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

डिजिटल भारत I एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल रहती हैं जो इस बात का सबूत हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन और पार्टीज में स्पॉट किया गया है. दोनों की बचपन की दोस्ती का कारण परिवार है. अनन्या के पिता चंकी पांडे और सुहाना के पिता शाहरुखशाहरुख खान 80 के दशक से दोस्त हैं. शाहरुख खान ने चंकी पांडे के प्रति कई बार अच्छी चीजें कहीं और उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख, चंकी के शुक्रगुजार रहे. रहे हैं. चंकी ने ही शाहरुख को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूस कराया था

रियलिटी शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन’ एक बार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. साल 2015 में इसके एंडटीवी पर करीब 20 एपिसोड प्रसारित हुए थे. एक एपिसोड में शाहरुख खान ने चंकी पांडे से जुड़ी एक स्टोरी बताई थी, जिसमें उन्होंने वजह बताई थी कि आखिर क्यों चंकी उनके परिवार के इतने करीब हैं. शाहरुख खान सेल्फमेड सुपरस्टार हैं, लेकिन इन्हें फेम आसानी से नहीं मिला. इन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. चंकी पांडे की ही मदद से शाहरुख खान बॉलीवुड से शाहरुख खान बॉलीवुड की गलियारों में अपना नाम बना पाए हैं.

22 एपिसोड में शाहरुख कहते नजर आए थे कि जब 80 के दशक में वह मुंबई आए तो चंकी पांडे ने उन्हें रहने की जगह दी थी. शुरुआती दिनों में वह उन्हीं के घर पर रहे थे. इंडस्ट्री के दोस्तों से शाहरुख को चंकी ने ही इंट्रोड्यूस कराया था. उस जमाने में चंकी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम थे. इस स्टोरी को बताते हुए शाहरुख खान थोड़े इमोशनल भी होते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान  के साहबजादे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वक्त वे जेल में हैं. खान परिवार की ओर से दी गई जमानत की अर्जी को कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया. जिसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (NCB) की एक टीम गुरुवार दोपहर को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) पहुंची.यही नहीं चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के घर पर भी NCB की एक टीम पहुंची है. NCB ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इन उपायों से आसानी से घटा सकते है वजन

0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

यदि आप वजन कम करने का लक्ष्य बना रहे हैं, तो केवल सही आहार या व्यायाम कर लेने भर से ही लंबे समय तक आपका वजन मेंटेन रहे यह जरूरी नहीं है। शरीर का वजन हमेशा बैलेंस रहे इसके लिए आपको अपनी आदतों और लाइफस्‍टाइल में काफी ज्‍यादा बदलाव लाने की जरूरत पड़ेगी।

देर रात लगने वाली भूख से ऐसे निपटें

 अधिकतर लोग देर रात को लभूख लगने पर मीठा या नमकीन खाना पसंद करते हैं। ऐसे मामले में एक कटोरा ताजा फल या एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाना बेहतर हो सकता है। ध्यान रहे कि रात में आइसक्रीम या चिप्स जैसे पदार्थ खाने से बचें। देर रात को खाने से बचने के दूसरा तरीके ये है कि आप अपने दिमाग को डाइवर्ट करने की कोशिश करें। इसके लिए बुक पढ़ना एक अच्छा तरीका है।

इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

अच्छे स्वास्थ्य वजन घटाने के लिए आवश्यक रूप से पानी पीना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पियें।

तनाव से दूर रहें। विभिन्न हार्मोन जारी होने से आपके वजन घटाने के लक्ष्य में बाधा हो सकती है। इसलिए रोजाना 15-20 मिनट योग करें। इससे दिमाग शांत रहेगा।

हेल्दी वेट लोस प्लान के लिए 6-7 घंटे की नींद ज़रूरी है। नींद से आपका दिमाग रिफ्रेश होता है और आपको अगले दिन के लिए ऊर्जा मिलती है।

15 दिन की डायट शुरू करने से पहले आपके थायराइड हार्मोन, विटामिन डी और विटामिन बी 12 का लेवल सामान्य होना चाहिए। अगर आपका ब्लड लेवल नोर्मल रेंज में नहीं होगा तो, आपको कई स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं।

2 सबसे ज़रूरी बातें

1. वजन घटाने में चयापचय (metabolism) की भूमिका

इससे आपकी बॉडी द्वारा खाने को ऊर्जा में बदलने में मदद मिलती है। इसलिए वजन घटाने के लिए चयापचय को बढ़ाना ज़रूरी है ताकि शरीर वसा का अच्छी तरह से उपयोग कर सके। चयापचय को बढ़ावा देने के लिए ये चीजें खाएं- ब्रोकोली, पालक, शिमला मिर्च, फलियां, चकोतरा, दलिया, ग्रीन टी, टोफू, अदरक और मिर्च।

2. कैलोरी की मात्रा

वजन घटाने के लिए कैलोरी को अपनी डायट से निकाल देना सही नहीं है। सही मात्रा में कैलोरी लेना चयापचय को बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप कम कैलोरी वाले फ़ूड जैसे गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, बादाम, ककड़ी और तरबूज खा सकते हैं। अपनी डायट में फाइबर फूड्स ऐड करें। शुगर, कॉफ़ी आदि से बचें। खाने में मसाले शामिल करें और शराब न पियें।

 ये 5 एक्सरसाइज दिन में 20 मिनट करें और अपने वजन में फर्क देखें

1. जम्पिंग जैक्स

जम्पिंग जैक्स थाइस और बाहों के फैट को टारगेट करता है।अगर आप बिगिनर हैं, तो 50 जम्पिंग जैक्स, फिर 100 और एडवांस लेवल पर 250 जम्पिंग जैक्स करने चाहिए। इसके कम से कम 5 रेपेटीशन करें।

2. बर्पीस

बर्पीस एक फुल बॉडी वर्कऑउट है, जिसका टारगेट है पैरों और कोर की मसल्स।शुरुआत में 15, फिर इंटरमीडिएट लेवल पर 25 और एडवांस हैं, तो कम से कम 50 बर्पीस आपको करने चाहिए। इसके कम से कम 5 रेपेटीशन करें।

3. जम्पिंग स्कवॉट्स

यह एक्सरसाइज थाइस और बट की मांसपेशियों को टारगेट करती है।बिगिनर हैं तो 15, इंटरमीडिएट हैं तो 25 और एडवांस हैं तो 40 जम्पिंग स्कवॉट्स करें। इसके 5 रेपेटीशन आपको करने चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दीपावली के बाद हो सकता है मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

मध्यप्रदेश में लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतें हैं। 2014 में पंचायत चुनाव हुए थे। इसके बाद 2019 में चुनाव होने थे लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस सरकार आई और फिर नए सिरे से आरक्षण आदि की प्रक्रिया में समय बीत गया। जब चुनाव की बातें होने लगीं तो कोरोना ने रोक लगा दी। 2020 से अब तक कोरोना के कारण चुनाव टलते गए। है लिहाजा चुनाव करवाए जा सकते हैं। इस लिहाज से देखें तो मप्र में जल्द पंचायत चुनाव हो सकते हैं।
दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां जल्द पूरी करें। कोरोना महामारी के कारण पहले चुनाव नहीं करवाए जा सके पर अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। टीके की एक खुराक लगभग सभी को लग चुकी है। इसलिए अब निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है। सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टरों के साथ चर्चा की।

दीवापली बाद चुनाव की संभावना
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि तैयारी पूरी रखें। कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपावली बाद पंचायत चुनाव हो सकते हैं। अगले महीने आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि सरकार को नगरीय निकाय चुनाव भी करवाने हैं जो लगातार टलते जा रहे हैं। 2023 में मप्र में विधानसभा चुनाव भी हैं। इसके चलते पंचायतों व निकाय के चुनाव करवाने की अटकलें जोर पकड़ रही है।

मतदान केंद्रों का करवाएं भौतिक सत्यापन
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करवाएं। इनमें जो भी कमियां हों, तत्काल दूर करें। रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति जल्द करें। जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन-पत्र जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्यों के ब्लॉक मुख्यालय और सरपंच तथा पंच के ब्लॉक और क्लस्टर स्तर पर लिए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को राहत राशि की द्वितीय किश्त का वितरण करेंगे

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का जबलपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी के व्हीसी रूम में सुबह 10 बजे से होगा। वे मौसम वर्षा के कारण हुये नुकसान से किसानो को राहत देने के लिये किसानो के कहते खाते में राशि का ट्रान्स्फर करेंगे

 जिला    कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। श्री शर्मा ने जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह जिला स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।                                                                                    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मिन्टो हाल भोपाल से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पात्र किसानों को राहत राशि की दूसरी किश्त का वितरण करेंगे। कार्यक्रम का प्रदेश भर में जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक वेब लिंक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे हैं.

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत और इजराइल के बीच संबंध उन ऊंचाइयों तक पहुंच गए हैं जो ‘व्यक्ति विशेष से परे’ है। विदेश मंत्री के रूप में इस सप्ताह अपनी पहली इजराइल यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने यह टिप्पणी यहां के एक स्थानीय टेलीविजन के साथ एक इंटरव्यू में की।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को पांच दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे हैं. इस दौरान वह भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय सहयोग के नए क्षेत्रों की संभावनाएं तलाशने के अलावा रणनीतिक संबंधों को और समृद्ध करने के लिए परस्पर रोडमैप तैयार करने के लिए यहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे.
जयशंकर ने आगे कहा, ‘इसलिए इस तरह यह हर उस व्यक्ति की सफलता का साक्ष्य है जिसने उस परिवर्तन में योगदान दिया है। ’ हालांकि उन्होंने संबंधों को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी मान्यता दी तथा कहा, ‘हमें उन व्यक्तियों की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने इसे संभव बनाया। इसलिए मैं यहां इजराइल में नई सरकार से सीधे बात करने आया हूं।’

भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जयशंकर की इस इजरायल यात्रा की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध में इस क्षेत्र में जान न्योछावर करने वाले भारतीय वीर सैनिकों के लिए यरूशलम में तालपेयोट स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. यरूशलम, रामले और हैफा में करीब 900 भारतीय सैनिकों को दफनाया गया था. भारतीय सैनिकों के साहसिक कारनामे यहां पिछले दो दशकों में प्रमुख रूप से सामने आए हैं पुस्तक का विमोचन भी करेंगे विदेश मंत्री
जयशंकर ‘बंबई / मुंबई : सिटी हेरीटेज वॉक्स’ पुस्तक का भी विमोचन करेंगे, जिसे हीब्रू विश्वविवद्यालय के प्रोफेसर शॉल सापिर ने लिखा है. सापिर का जन्म भारत में हुआ था

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

77 लाख किसान परिवारों को मिलेंगे 1540 करोड़ रुपए, किसान-कल्याण योजना में राशि अंतरण करेंगे : मुख्यमंत्री चौहान

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

आदर्श आचरण संहिता के जिले शामिल नहीं होंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में प्रदेश के 44 जिलों के कृषक परिवारों को 23 अक्टूबर को उनके खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब 50 लाख लोग जुड़ेंगे। कार्यक्रम शनिवार, 23 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे मिंटो हाल भोपाल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। इस कार्यक्रम में आदर्श आचरण संहिता वाले जिलों को शामिल नहीं किया गया है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास पर आहूत बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं  राजस्व श्री मनीष रस्तोगी ने बताया कि योजना में प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसानों को दी जा रही यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप 5 किसानों को अपने हाथों से योजना की किश्त प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %