DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई गई, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना के चलते दिए ये निर्देश

0 0
Read Time:3 Minute, 43 Second

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी और राज्य सरकार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ यात्रा संचालित करने का निर्देश दिया है। यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर.एस. चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित दैनिक संख्या जैसे प्रतिबंधों के साथ ही यात्रा संचालित होगी। अदालत ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-नेगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।

यात्रियों को मंदिरों के आसपास स्थित झरनों में स्नान की अनुमति नहीं होगी

चारधाम के नाम से प्रसिद्ध उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा निर्धारित करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800, बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों को मंदिरों के आसपास स्थित झरनों में स्नान की अनुमति नहीं होगी। अदालत ने कहा कि चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में चारधाम यात्रा के दौरान जरुरत के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा। चमोली में बदरीनाथ, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर स्थित हैं।

राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी

उच्च न्यायालय की इस रोक के खिलाफ राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। हालांकि, बाद में इस याचिका को वापस लेकर सरकार ने फिर उच्च न्यायालय से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई। महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर और मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी. एस. रावत ने सरकार की तरफ से अदालत में पेश होते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की आजीविका बहाल करने के लिए यात्रा से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए। बाबुलकर ने कहा कि यह चारधाम यात्रा से कमाने का सीजन है, अगर यह चला गया तो कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी दलील दी कि रोक लगाते समय उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्त की गई चिंता का समाधान हो चुका है और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

NCC में सुधार के लिए सरकार ने गठित की कमेटी, आनंद महिंद्रा और महेंद्र सिंह धोनी को बनाया सदस्य

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

नई दिल्ली। युवाओं में सुरक्षा, रक्षा और अनुसाशन का पाठ पठाने वाले राष्ट्रीय कैडेट (एनसीसी) को आने वाले समय में और भी प्रसांगिक बनाया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की व्यापक समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया। जिसके चेयरमैन पूर्व सांसद बैजयंत पांडा होंगे। इसके अलावा समिति में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन और उद्यमी आनंदा महिंद्रा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया गया है।

दरअसल, एनसीसी में बदलाव और सुधारों के लिए रक्षा मंत्रालय ने उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इसी समिति के आधार पर रक्षा मंत्रालय आगे की रणनीति बनाएगी। रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय समीक्षा समिति का प्रमुख पूर्व सांसद बैजनाथ पांडा को बनाया गया है वहीं सांसद विनय सहस्रबुद्धे को भी सदस्य बनाया गया है। इस समिति में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन और उद्यमी आनंद महिंद्रा को भी शामिल किया गया है।

जानिए एनसीसी के बारे में

एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) एक ऐसा संगठन है जो स्कूल, कॉलेज तथा विश्विद्यालयों में छात्रों को बेसिक सैन्य प्रशिक्षण देता है। देश में एनसीसी का गठन 16 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के जरिए किया गया था। इसका मकसद युवाओं को रक्षा व सुरक्षा व अनुशासन के प्रति सजग बनाना है। इसमें स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

NCC कैडेट्स को दिए जाते हैं तीन सर्टिफिकेट

एनसीसी में शामिल होने वाले युवाओं को कैडेट बुलाया जाता है। तमाम कैडेट्स को उनकी योग्यता के अनुसार A, B और C सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। कक्षा 8 से 10 तक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को ए सर्टिफिकेट के लिए चुना जाता है। 10वीं कक्षा से उपर यानी इंटरमीडिएट के छात्र होते हैं B सर्टिफिकेट तो वहीं C सर्टिफिकेट महाविद्यालय स्तर पर में पढ़ने वालों को दिया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी समूहों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

नयी दिल्ली: भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी अलगाववादी समूहों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ाए जाने की खबरों पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, जिससे पहले भारत ने यह चिंता व्यक्त की है। खबरें है कि प्रधानमंत्री की अमेरिका की वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान एक प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह दोनों शहरों में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहा है।

इस सिलसिले में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। बागची ने खालिस्तानी समूहों के बारे में एक प्रमुख अमेरिकी थिंक-टैंक हडसन इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि कैसे पाकिस्तान अमेरिका से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

बागची ने प्रेस वार्ता में कहा, ”मुझे प्रतिबंधित संगठन के आह्वान के बारे में नहीं पता। मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारी इस मामले में मेजबान देश अमेरिका से बात हुई है और (उसे) इससे अवगत कराया गया है। अगर संगठन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, तो उसे इस तरह की गतिविधियां नहीं करनी चाहिए।”

बता दें कि अमेरिका की एक शीर्ष थिंक टैंक ने चेताया है कि पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। उसने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार इन संगठनों की भारत को अस्थिर करने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए नई दिल्ली द्वारा की गई अपीलों के प्रति अब तक उदासीन रही है। अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक खालिस्तानी समर्थक समूह है। भारत सरकार ने 2019 में कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिये इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजा रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह प्रतिमा स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

1 0
Read Time:1 Minute, 2 Second

जबलपुर-अमर शहीद राजा रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह की स्मृति में आयोजित बलिदान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला का आरंभ हो गया है बलिदान स्थल प्रतिमा स्थल पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सांसद राकेश सिंह और भाजपा के नेताओं के साथ बलिदान स्थल पर पहुंचे यहां पर उन्होंने बलिदानी राजाओं श्रद्धा पुष्प अर्पित किए आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने कहा है गोंडवाना अमर शहीद सम्राट रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह की स्मृति में जय कार्यक्रम में गौरव साली परंपरा का आगाज है जो गोंडवाना संस्कृति को जीवित रखने के लिए लगातार चलता रहेगा।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

युवा कांग्रेस की संभागीय बैठक में तय हुई कार्यक्रम की रूपरेखा

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

जबलपुर/ गोंडवाना साम्राज्य के राजा, महान स्वतंत्रता सेनानी, 1857 की क्रांति में शहीद, अमर बलिदानी शंकरशाह जी एवं रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया एवं नगराध्यक्ष श्री दिनेश यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को मुख्य रूप से विधायक श्री विनय सक्सेना, सुश्री कौशल्या गोंटिया, श्री नन्हेलाल धुर्वे, सुश्री रुक्मणि गोंटिया एवं नगराध्यक्ष श्री जितिन राज एवं ग्रामीण अध्यक्ष श्री पारस जैन ने संबोधित किया। विज्ञप्ति के माध्यम से नगराध्यक्ष जितिन राज ने कहा है कि बैठक में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत में तय किया गया कि जिस तरह से 1857 की क्रांति में गोंड राजा शंकर शाह जी एवं रघुनाथ शाह जी ने आजादी की अलख जगाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और परिणाम स्वरुप अंग्रेजी शासन ने उन्हें तोप से उड़ा दिया था, उनकी शहादत हमें गौरवान्वित करती है एवं देशभक्ति का जज़्बा पैदा करती है, जबलपुर संस्कारधानी में देशभक्ति का संदेश देने के लिए अधारताल चौक में बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के बाद रद्दी चौकी होते हुए शंकरशाह जी एवं रघुनाथ शाह जी के शहीदी स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेगी, बाइक रैली में प्रदेशाध्यक्ष श्री विक्रांत शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से जबलपुर से अमरीष मिश्रा, एकता ठाकुर, रिज़वान अली कोटी, सक्षम गुलाटी, रविंद्र गौतम, कपिल भोजक, वंदना बेन, इमरान मंसूरी, आसिफ़ कुरैशी, सचिन बाजपेई, शेख फ़ारुख़, मुकेश श्रीवास्तव, शादाब अली, देवकी पटेल, सतेंद्र पांडेय सहित कटनी जिलाध्यक्ष मनु दीक्षित, सिवनी जिलाध्यक्ष आनंद पंजवानी तथा दमोह, उमरिया, मंडला के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

निजी अस्पताल के बाउंसर ने कार पार्किंग की वजह से मरीज एवं परिजनों को पीटा

0 0
Read Time:1 Minute, 7 Second

शाहपुरा में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले जितेंद्र सिंह के पैर फैक्चर हो गया था। वह अपने बेटे सचिन सिंह के साथ पैर का ऑपरेशन कराने गोल बाजार स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। ऑपरेशन होने के बाद उनके परिजन उन्हें घर वापस लेकर जा रहे थे। इस दौरान परिजनों ने उनकी कार को त्रिवेणी हॉस्पिटल के गेट के पास खड़ा कर दिया था। इसी बात से त्रिवेणी हॉस्पिटल के बाउंसर नाराज हो गए ।इसी बात पर बाउंसर ने मरीज के परिजनों से मारपीट कर दी ।बीच-बचाव करने पहुंचे मरीज के साथ भी बाउंसर ने मारपीट की गई ।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पूरी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बुमराह दुनिया में यॉर्कर करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं: नाथन एलिस

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

पिछले 24 महीनों के दौरान क्लब क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेब्यू के लिये तैयार हैं जहां से वहां कुछ नयी सीख हासिल करना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी रिले मेरेडिच की जगह पंजाब किंग्स की टीम में चुने गये एलिस अपने साथी और पसंदीदा गेंदबाज मोहम्मद शमी से कुछ सीख लेना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस दौरान वह यार्कर करने में माहिर जसप्रीत बुमराह और आक्रामक मोहम्मद सिराज से भी गेंदबाजी को लेकर बात करने में सफल रहेंगे।

एलिस ने बांग्लादेश में अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ही हैट्रिक बनायी जिसके बाद उन्हें आईपीएल के बाद यूएई में ही होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया। उन्हें डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाता है।

एलिस ने कहा, “मैंने वास्तव में (आईपीएल में) खेलने की उम्मीद नहीं लगायी थी। मैं अब सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिये तैयार हूं क्योंकि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट है। यह बेहद कड़ा होगा लेकिन मैं तैयार हूं। मैं मोहम्मद शमी से बात करने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की लेकिन वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं।”

अन्य टीमों के खिलाड़ियों के बारे में एलिस ने कहा, “बुमराह निश्चित तौर पर सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं उनसे सीख लेने की कोशिश करूंगा। वह दुनिया में यॉर्कर करने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मैं सिराज से भी सीखना चाहूंगा। मुझे उनकी आक्रामकता और ऊर्जावान बने रहना पसंद है। यह ऐसा है जिसे मैं आत्मसात करने की कोशिश करूंगा।”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुमार संगाकारा ने बताया IPL 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स को खलेगी इन तीन खिलाड़ियों की कमी

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

नई दिल्ली। इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक्शन में नहीं दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने पहले ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है, लेकिन यूएई की स्थितियों में शामिल किए गए नए खिलाड़ी कैसे होंगे यह देखना दिलचस्प होगा।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने भी माना है कि टीम को तीनों खिलाड़ियों की कमी खलेगी। संगकारा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, हमारे अहम खिलाड़ी के न होने से हमें टीम के संयोजन को फिर से बनाना पर रहा है। अलग अलग कारणो से हमारे कुछ खिलाड़ी ने आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जो कि समझा जा सकता है, पर हम ऐसे खिलाड़ी को टीम में लाना चाहते हैं जो न कि सिर्फ एक सीजन के लिए हमारे साथ बल्की हर सीजन में हमारे साथ रहे।

आर्चर वर्तमान में चोट के कारण राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है, जबकि बटलर के घर हाल ही में एक बच्चे का जन्म हुआ है, और स्टोक्स ने आगामी टी 20 विश्व कप और एशेज को प्राथमिकता दी है।

संगकारा ने कहा, जोस बटलर के परिवार में एक नया सदस्य जुड़ा है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हम वास्तव में उन लोगों को याद करते हैं क्योंकि वे फ्रेंचाइजी के लिए काफी अहम है। वह न केवल मैदान पर बल्कि इसके बाहर भी शानदार हैं।

संगकारा ने नए खिलाड़ियो के बारे में बात की जिसमें वेस्टइंडीज जोड़ी एविन लुईस और ओशेन थॉमस , न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी शामिल हैं।

संगकारा ने कहा, हमने शम्सी, एविन लुईस, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस और लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया है जो कि एक अच्छी बात है। मुझे लगता है कि हमारे पास वास्तव में एक अच्छी टीम है जो हमें विभिन्न संयोजनों के साथ जाने का विकल्प देती है।

उन्होंने एक बार बल्ले से भी योगदान दिया है। उनके पास करने के लिए बहुत कुछ है, बाकी खिलाड़ियों को भी उनसे सीखना चाहिए कि कैसे आप वापसी करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते रह सकते हैं। मैं केसी करियप्पा, मयंक माकंर्डे, श्रेयस गोपाल को देखने के लिए भी वास्तव में उत्साहित हूं, जो सभी अपनी घरेलू टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो कुल मिलाकर, हमें एक अच्छी टीम मिली है, मैं शिकायत नहीं कर सकता और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।

19 सितंबर से दुबई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण में रॉयल्स की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर संगकारा ने कहा, मैं खिलाड़ियों में जो देखना चाहता हूं वह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास है, जितना संभव हो उतना हम प्रयास करेंगे और मैच जीतने की कोशिश करेंगे।

संगकारा ने कहा, मुझे लगता है कि जितना अधिक हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं, उतना ही हम अपनी रणनीतियों और योजनाओं पर टिके रहते हैं जैसा कि हमने अपना विश्लेषण किया है और जो टीम की जरूरत है उसे भड़ने की कोशीश की है। अगर हम परिस्थिति के अनुसार खेलते रहे तो बाकी परिणाम और अंक तालिका अपने आप संभल जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

द कपिल शर्मा शो: अनुराधा पौडवाल ने जब उदित नारायण को दी थी काली मिर्च, हिचकी से हुआ बुरा हाल

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

मुंबई: ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस रविवार की शाम जाने-माने गायक अनुराधा पौडवाल, कुमार शानू और उदित नारायण अतिथि होंगे। अपनी सुरीली आवाजों और कुछ अविस्मरणीय चार्टबस्टर्स के लिए जाने जाने वाले पौडवाल, शानू और नारायण कपिल के साथ मस्ती करते नजर आएंगे। ऐसी ही एक बातचीत के दौरान, कपिल द्वारा पूछे जाने पर, अनुराधा पौडवाल ने उल्लेख किया कि उन्हें हमेशा भक्ति गायन पसंद था और ‘आशिकी’ और ‘दिल है की मानता नहीं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अपने करियर के पीक पर उन्होंने भक्ति गायन में काम किया।

इसके अलावा जब कपिल ने पूछा कि कुमार शानू और उदित नारायण के बीच उनकी राय में कौन ‘शरारती’ (शरारती) है, तो अनुराधा पौडवाल ने उदित नारायण की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह शरारती है। लेकिन हंसी के मोतियों के बीच उदित अनुराधा पौडवाल की ओर इशारा कर रहे थे।

फिर उन्होंने एक गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान एक घटना को याद किया और बताया कि वह (उदित नारायण) इतने खुशमिजाज थे कि कोई अनुमान नहीं लगा सकता था कि वह झूठ बोल रहे है या सच कह रहे है।

उन्होंने उल्लेख किया कि एक रिकॉर्डिंग के दौरान, वह उदित नारायण के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्होंने देखा कि उदित जी को गले में कुछ परेशानी हो रही थी।

“मैंने अंदर जाकर उनसे पूछा, ‘उदित जी, क्या आपको अपने गले के लिए कुछ चाहिए? क्या मैं आपको कुछ पानी वगैरह दूं? मैंने उन्हें थोड़ी सी काली मिर्च और चीनी दी और मैं रिकॉर्डिंग रूम में जाकर बैठ गयी। जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया तो उनको हिचकी आने लगी। मैंने फिर पूछा? उन्होंने कहा कि वह मसाला बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैंने उदित जी से कहा कि आपको पहले बताना चाहिए था। यह किस्सा सुन सब जोर जोर से हंसने लगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दीपिका-रणवीर ने अलीबाग में लिया आलीशान बंगला

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों अपनी फिल्मों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन, इस बार वो किसी और कारण से सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में कपल्स को रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर देखा गया। जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणवीर ने अलीबाग में एक शानदार बंगला खरीदा है। उनकी नई संपत्ति में दो बंगले और एक नारियल और सुपारी का बाग शामिल होगा। बताया जा रहा है कि रणवीर-दीपिका समुद्र के किनारे 5 BHK घर खरीदा है। इससे पहले पिछले महीने दीपिका पादुकोण ने अपने होमटाउन में एक सर्विस अपार्टमेंट खरीदा था। अलीबाग में कई सेलेब्स ने प्रॉपर्टीज ले रखी है। यहां शाहरुख खान का शानदार फार्महाउस है। इसके अलावा अनुष्का-विराट ने भी यहां फार्महाउस खरीद रखा है। अलीबाद, महाराष्ट्र की सबसे खूबसूरत जगह है। स्टार्स, यहां शॉर्ट वेकेशन या स्पेशन फंक्शन्स के लिए आना पसंद करते हैं। दीपिका-रणवीर के अलावा हाल ही में कई सितारों ने आलीशान मकान खरीदा है। अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ सहित कई सेलीब्रिटीज ने मुंबई में ही अर्पाटमेंट लिया है। 

अभी यह कपल मुंबई में एक शानदार 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। यह अपार्टमेंट दीपिका पादुकोण ने 2010 में खरीदा था और 2018 में शादी के बाद वह रणवीर के साथ इसमें रहने लगीं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका अब अपनी अगली फिल्म ’83’ में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा रणवीर अभी ‘सर्कस’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’, रितिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ में नजर आएंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %