939 पाव देशी/अंग्रेजी शराब लगभग 75 हजार रुपए की एवं शराब बिक्री के नागद 3 हजार रूपये जप्त
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब कें कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में एव निरीक्षक स्वर्णशिला, सहायक उप निरीक्षक टीकाराम, सहायक उप निरीक्षक सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान, पृथ्वी सिंह, आरक्षक दारा सिंह, राहुल तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, सतेन्द्र यादव, सादिक अली, अखिलेश पाण्डेय, राकेश बहादुर, हरिशंकर, मानस उपाध्याय, आरक्षक अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।थाना प्रभारी माढ़ोताल श्री विपिन ताम्रकार ने बताया कि आज दिनांक 2-4-24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का जो पिं्रटेड शर्ट, हाफ जींस का पेंट पहने है गोल्डन बाल हैं उम्र लगभग 20-25 वर्ष का होगा प्रभात नगर सरकारी स्कूल के सामने खड़ा है एवं अपने पास सफेद रंग की 2 बोरियों में अवैध शराब रखे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दुर्गेश उर्फ बिट्टू बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी प्रभातनगर माढोताल बताया जो दोनों बोरियों में 310 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा वं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा तथा माढोताल की टीम द्वारा 3 आरोपी को 939 पाव देशी/अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 2-4-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुकून होटल के पीछे संजय यादव के घर के पास एक कमरे में 2 व्यक्यिों ने अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब रखे हुये है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ एक कमरे के बाहर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति खडे दिखे, पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भाग गया, दूसरे को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम संजय यादव उम्र 40 वर्ष निवासी आमानाला पोस्ट सुनवारा थाना धनोरा जिला सिवन बताते हुये भागने वाले का नाम महेश यादव निवासी ग्राम घुन्सौर थाना तिलवारा बताया। कमरे की तलाशी लेने पर 3 बोरी में में 300 पाव देशी शराब एवं 9 पाव अंग्रेजी शराब रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी संजय यादव एवं महेश यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार महेेश यादव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
इसी प्रकार आज दिनांक 2-4-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घाना में टाटा कामर्शियल के सामने वाली गली में रामस्वरूप रजक अपने घर के पीछे बाथरूम के पास देशी शराब के कार्टून रखे है जो 2-2, 4-4 पाव बेच रहा है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा एक युवक बाथरूम के सामने एक सफेद रंग की बोरी रखंे खडा था जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामस्वरूप रजक उम्र 22 वर्ष निवासी घाना बताया जो 6 कार्टून में देशी शराब के कुल 300 पाव तथा बोरी में 20 पाव रखे मिला। आरोपी के कब्जे से 320 पाव देशी शराब एव शराब बिक्री के 3 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध शराब जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक निकेश, सुरजीत, जयकिशन की सराहनीय भूमिका रही।