0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

छिंदवाड़ा । कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा कांग्रेस के लिए अभेद किला है। बीजेपी सालों से वहां मेहनत कर रही है लेकिन कमलनाथ को मात नहीं दे पाई है। पिछले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा के सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार मेयर पद पर भी कब्जा कर लिया है। पिछले सप्ताह छिंदवाड़ा नगर निगम में उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है। इसके बाद पार्टी काफी उत्साहित है। पार्षद उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी के नेता जोश में हैं। आइए आपको बताते हैं कि कमलनाथ के अभेद किले में कमल खिलाने वाले संदीप सिंह चौहान कौन हैं।दरअसल, छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 42 में बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह चौहान को 487 वोट से जीत मिली है। इस जीत के साथ ही पार्षद संदीप सिंह ने कांग्रेस के सारे समीकर वहां फेल कर दिए हैं। जबकि इस चुनाव में अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस के बड़े नेता भी लगे हुए थे। चुनाव में मिली जीत के बाद संदीप सिंह चौहान ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात की है। उन्होंने कहा कि पार्षद चुनाव में कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दी थी।

संदीप सिंह चौहान ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत उन्हें जीत मिली है। संदीप सिंह चौहान ने कहा कि यह हार कमलनाथ की हार है क्योंकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पार्षद चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें