0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

सिवनी । मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ अपनी 02 सूत्रीय न्यायोचित जायज माँगो को लेकर निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है बीते दिवस महासंघ के एजेंडा अनुसार सहकारी समिति कर्मचारियों ने हड़ताली स्थल अम्बेडकर चौक से कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकालकर अपनी माँगो की तत्काल प्रतिपूर्ति हेतु प्रशासन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।

19 मई को 55000 कर्मचारी सौंप देंगे सामूहिक इस्तीफा :-प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से खफा होकर पूरे प्रदेश में बंधुआ मजदूर से भी बत्तर स्थिति में जीवन यापन कर रहे 55000 सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा 19 मई को भोपाल पहुँचकर मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौंप देंगे। मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ सिवनी के जिलाध्यक्ष वंशी ठाकुर द्वारा शासन की गलत नीति से निराश होकर कहा कि हमारे जिले के कई कर्मचारियों को विगत 02 वर्ष से वेतन नही मिला है वे अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार कर रहे है वे ही इसकी पीड़ा का अहसास कर सकते है। बिना वेतन की नौकरी करने से अच्छा तो कही मजदूरी करना उचित है, जब हम शासन के कर्मचारी ही नही तो हम शासन का काम क्यों करें। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी उचित मांगों को विगत दस वर्षों से अनसुना किया जा रहा है। जबकि अल्पवेतन प्राप्त करने वाला कर्मचारी 12-12 घण्टे काम कर रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते अब परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है। 6 मई से महासंघ भोपाल के आव्हान पर प्रदेश के समस्त कर्मचारी अनिश्चित कालीन आंदोलन पर है। उन्होंने अपनी दो सूत्रीय मांगों को प्राथमिकता देते हुये बताया कि वर्ष 2019 में जारी पैक्स सेवा नियम अनुसार वेतनमान लागू किया जावे, पैक्स सहकारी संस्थाओं समस्त कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये। दूसरी मांग प्राइवे उपभोक्ता भंडार, स्वसहायता समूह, वन समिति आदि को खाद्यान्न वितरण कमीशन 200 रुपये प्रति क्विंटल, सीजन 02 किलो प्रति क्विंटल किये जाने की मांग रखी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें