0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के नौ साल का जश्न अजमेर में मनाने के बहाने राजस्थान चुनाव प्रचार औपचारिक रूप से शुरू कर चुके हैं। वहीं सीएम अशोक गहलोत जनता को डायरेक्ट बेनिफिट पहुंचाने वाली घोषणाएं कर चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं। कुल मिलाकर देखें तो दोनों पार्टियां अपने अपने हिसाब से मुद्दे तलाशकर राजस्थान का विधानसभा चुनाव जीतने के प्रयास में जुट गई हैं। राजस्थान में बीजेपी के लिए चुनाव प्रबंधन के कार्य में अहम रोल निभाने वाले नेताओं ने बातचीत में बताया कि इस बार के चुनाव में गहलोत सरकार की कई विफलाताओं को मु्द्दा बनाया जाएगा। हालांकि इन मुद्दों में किसी एक को प्रमुखता से रखा जाएगा।

हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बसवराज सोमप्पा बोम्मई की सरकार को हराने को हराने के लिए कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाया, जिसका चुनाव परिणामें सीधा फायदा दिखा। कर्नाटक में कांग्रेस ने बोम्मई सरकार के खिलाफ 40 प्रतिशत कमीशन का नारा दिया। अब राजस्थान में बीजेपी भी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर शोर से उठाने की तैयारी में है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें

क्या आपने यह पढ़ा ?