0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

डिजिटल भारत l लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना द्वारा गोंडी पब्लिक ट्रस्ट रपटा घाट मण्डला में कम्युनिटि इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधीकरण से न्यायाधीश डी. आर. कुम्हरे एवं सहायक अधिकारी विजय खोब्रागडें, जिला चिकित्सालय मण्डला से डॉ. सुमित सिगर जी (डी.टी.ओ.), टी.आई. से प्रोग्राम मेनेजन अनिकेत सोनी, विकेश ठाकरे, काउंसलर गुलफिशा बेगम अतिथि गण के रूप में जिला चिकित्सालय मण्डला से लैंब टेक्नशियन चित्रांश वर्मा जी, एस.टी.आई. काउंसलर राकेश मुराली, लिंक वर्कर स्किम से अभिषेक दुबे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे साथ ही डी.टी.सी से हिंमाशु मेहरा, एन. आर. सी. से श्रीमति रशिम वर्मा की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लक्षित समुदाए के साथ नृत्य कला एवं गीत-संगीत, रंगोली एवं मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम, द्वीतीय एवं व्रीतय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जी के द्वारा पुरुष्कृत किया गया एवं न्यायाधीश महोदय के द्वारा न्यायीक संबंधीत जानकारी दी गई एवं उन्हें सहयोग प्रदान करने कि बात भी कही गई। डी. टी. ओ. के द्वारा स्वास्थ्य संबंधीत जानकारी दी गई साथ ही परियोजना के प्रोग्राम मेनेजन द्वारा परियोजना संबंधी समस्त जानकारी दी गई सभी का अभिवादन करते हुए सफल कार्यक्रम का समापन किया गया।

पूजा ज्योतिषी न्यूज ब्यूरो मंडला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें