डिजिटल भारत I आज दिनांक 14-12-21 को गोरखपुर ट्रैफिक डाटा सेंटर में कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात व्यवस्था के संबंध में एक बैठक ली गई।
बैठक में जिला जबलपुर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना जन्य स्थानों पर आवश्यक सुधार कार्य किए जाने हेतु संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया गया।
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आम रोड एवं पार्किंग स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। शहर के सभी मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया जाकर उसमें आवश्यक सुधार कार्य जैसे सिग्नल व्यवस्था, लेफ्ट टर्न इत्यादि बनाए जाएंगे।
जबलपुर शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी एजेंसियों को अवगत कराया गया।
उपरोक्त बैठक में स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्रीमति निधि राजपूत, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, प्रोजेक्ट मैनेजर एन.एच.ए.आई. श्री सुमेश बांझल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी श्री शिवेंद्र सिंह, श्री सागर बोरकर, सीईओ जे.सी.टी.एस.एल. श्री सचिन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।