डिजिटल भारत l आदर्श केंद्र बनाने के दिये निर्देश
किसानों के बैठने के लिये छाँव की व्यवस्था और कुर्सियाँ लगाई जायें
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज बुधवार को कृषि उपज मंडी जबलपुर स्थित डबल लॉक केंद्र का
निरीक्षण कर यहाँ खाद लेने आने वाले किसानों के लिये छाया और कुर्सियों का इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये अधिकारियों से
कहा कि ऐसे सभी वितरण केंद्रों पर जहाँ बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुँच रहे हैं वहाँ छाँव और कुर्सियों की
व्यवस्था की जाये, ताकि उन्हें खाद लेने के लिये लाइन में खड़े न रहना पड़े।
श्री सुमन ने कहा कि खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिये।
सभी शासकीय और निजी वितरण केंद्रों पर यूरिया, डीएपी और एनपीके की विक्रय दर का स्पष्ट उल्लेख हो।
उन्होंने निजी विक्रय केंद्रों से खाद के वितरण पर भी नजर रखने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्धारित दर से
अधिक कीमत वसूलने वाले विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने कहा कि वे खुद डबल लॉक केंद्रों
और निजी विक्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और अनियमितता या गड़बड़ी पाये जाने पर सबंधित के
विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर ने जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक केंद्र के आसपास साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था
सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जबलपुर कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक सेंटर को
आदर्श केंद्र का स्वरूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि यहाँ खाद लेने आ रहे किसानों को बैठने के लिये कुर्सी ऑफर
की जाये तथा शीतल जल के साथ शरबत का इंतजाम भी किया जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक केंद्र में स्थापित सभी सात काउंटर से
किसानों को वितरित खाद के बारे में जानकारी ली। श्री सुमन ने मौके पर मौजूद किसानों से भी चर्चा की तथा उन्हें
आश्वस्त किया कि उनकी आवश्यकता के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जायेगा।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि यदि कोई निजी विक्रेता उन्हें खाद के साथ अन्य कोई सामग्री लेने को बाध्य
करता है तो इसकी शिकायत करें। ऐसे निजी विक्रेताओं के विरूद्ध तत्काल एक्शन लिया जायेगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि खाद के साथ अन्य सामग्री लेने किसानों को बाध्य करने
वाले निजी विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करें। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान निजी विक्रेताओं के यहां बॉल पेटिंग
का यूरिया, डीएपी, एनपीके और सुपर फास्फेट की शासन द्वारा निर्धारित विक्रय दरों का प्रदर्शन सुनिश्चित करने
की हिदायत भी दी।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान खाद वितरण में अनियमितता रोकने टॉप 20 खरीददारों की सूची प्राप्त कर
उनका भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निजी खाद विक्रय केन्द्रों से भी शासकीय
दर पर ही किसानों को खाद का वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए कहा कि निजी दुकानों से खाद का
वितरण अधिकारियों-कर्मचारियों की निगरानी में ही हो।