स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 नाला-नाली सफाई हेतु विशेष अभियान
डिजिटल भारत l निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत् स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नाला-नाली सफाई हेतु विशेष अभियान के चलते नगर निगम द्वारा संभाग क्रमांक 1 एवं संभाग क्रमांक 8 के विभिन्न वार्डो में नाला-नाली की सफाई कराई गयी। इसके साथ ही स्वच्छता मित्रों को पी.पी.ई. किट पहनकर काम करने हेतु जागरूक किया गया, जिससे की काम करते समय उनके शरीर को कोई नुकसान न पहुॅंचे। आयोजन के समय ओम सांई विजन की आई.ई.सी. टीम आदि उपस्थित रही। सफाई मित्रो का सम्मान निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संभाग क्रमांक 12 बाल गंगाधर तिलक वार्ड के अंतर्गत गॉंधी भवन लाइब्रेरी प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। आयोजन के समय एस.आई. बलराम, सुपरवाइजर नायडू एवं ओम सांई विजन की आई.ई.सी. टीम आदि उपस्थित रही।
