0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

शहर के कई ने NGO भी बच्चो के साथ मनाया बाल दिवश

डिजिटल भारत l शासकीय मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह जबलपुर में 14 नवम्बर को बाल दिवस का आयोजन
उत्सवी माहौल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यशवेन्द्र ब्गेले अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रहे। साथ ही संस्था के अधीक्षक ए.आर. सिंह परस्ते, विशेष शिक्षक प्रशासक, वार्डन समस्त कर्मचारी एवं मानसिक
दिव्यांग छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक उपस्थित रहे।


मानसिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही इनके द्वारा बनाये हस्त
कौशल की एक प्रदर्शनी रखी गई थी एवं स्वरचित ग्रीटिंग कार्ड मुख्य अतिथि को भेंट किया। उन्होंने बच्चों में
चाकलेट एवं आर्शीवचन देते हुए एवं इनके उज्जवल भविष्य के प्रयासों में सहयोग का आश्वासन दिया। नौजवान एकता संगठन NGO जबलपुर द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को आंगनवाड़ी स्कूल एवं निशुल्क शिक्षा संस्थानों में जा जाकर शिक्षा से संबंधित जानकारी एवं प्रेरणा दी एवं सामग्री वितरित की जिसमें वाइटबोर्ड ग्रीन बोर्ड ,कंपास ,शीश पेंसिल ,कॉपी, पहाड़ा, पेन, एवं शिक्षा से संबंधित आदि सामग्रियां प्रदान की ।प्रदान किए गए स्थानों फुलर आंगनवाड़ी एवं स्कूल भीटा आंगनवाड़ी , एन ई एस एनजीओ शिक्षा केंद्र महंगवा,सिवनगर, आदि ।शिक्षा ही जीवन का आधार जिसे हमे बड़ाने हेतु बच्चो को प्रेरित करना चाहिए और लोगो को जागरूक करना आवश्यक है।

इसी के साथ और भी NGO जैसे जबलपुर में स्थित बरसाना बस्ती मदन महल में शिक्षा एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा सोमवार 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया , बच्चों ने कविता, विभिन्न खेल, नृत्य गान व इत्यादि के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, बच्चों का हुनर देखकर सभी गदगद हुए वहीं परिजन भी उत्साहित हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें