0 0
Read Time:4 Minute, 38 Second

चार हजार स्कूली छात्र-छात्राएं भी होगी शामिल।

डिजिटल भारत l स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन देशभर में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इंदौर में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इंदौर में सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में चार हजार से ज्याद विद्यार्थी शामिल होंगे।इसके अलावा विभिन्न संस्थानों और संंगठनों में सूर्य नमस्कार के आयोजन होंगे।सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराह सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

विभिन्न संगठनों और संस्थानों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम करने की तैयारी शुरु कर दी है। प्रशासन ने सामूहिक सूर्य नमस्कार की तैयारी शुरु कर दी है। इस बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के कारण मुख्यमंत्री शिवराह सिंह चौहान शहर में है। वह इंदौर में आरपीटीसी मैदान में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी गुरुवार को सामूहिक सूर्यनमस्कार होगा। नर्मदापुरम जिले की सभी स्कूल, कॉलेज, पंचायत और आश्रम-शालाओं में सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होगा। राष्ट्र-गीत, मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन कार्यक्रम में होगा। इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम होगा।रेडियो से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण किया जाएगा।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था, छात्र एवं छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के एवं कॉलेज विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शाला में कक्षा एक से पांच तक के बच्चें सूर्य नमस्कार में दर्शक के रूप में शामिल होंगे।

सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्य-योजना के तहत अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाओं, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, मॉर्निंग क्लब, व्यायामशाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाओं, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाओं, कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, जिला एवं जनपद पंचायत, अध्यक्ष एवं सदस्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत और अन्य जनप्रतिनिधियों से शामिल होंगे।

यहां भी होंगे आयोजन l
जिला पंचायत इंदौर की सीइओं वंदना शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलवा सहज योग केन्द्र, अरोग्य भारती, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, योग एसोसिएशन, योग संघ, स्काउट गाइड, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पंतजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, संबंधित विभागों, संगठनों, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाएं आदि स्थानों पर भी आयोजित होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें