
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को सीधी जिले की तहसील गोपदबनास (सीधी खुर्द) से
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की मई
माह की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीधी के धोहनी
में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख
रूपये अंतरित करेंगे। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना
को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि
अंतरित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए
की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।
इस कार्यक्रम की प्रमुख बातें:
• राशि: ₹1552.73 करोड़
• लाभार्थी: 1.27 करोड़ लाड़ली बहनें
• तरीका: सिंगल क्लिक से सीधे खातों में ट्रांसफर
• साथ में सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी: उज्ज्वला योजना के तहत 26 लाख महिलाओं को ₹55.95 करोड़ की राशि दी गई
• स्थान: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संदेश:
“यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं को सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। हमारी सरकार हर बहन की ताकत बनेगी।”
उद्देश्य:
• महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता देकर उनका जीवन स्तर सुधारना
• गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, और रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं में सहयोग देना
Average Rating