
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी मंगलवार को बरगी हल्स स्थित आईटी पार्क क्षेत्र में बनने वाले “सांदीपनि विद्यालय” के भवन का भूमिपूजन करेंगे। यह विद्यालय आधुनिक तकनीकी शिक्षा व भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का समन्वय करता हुआ एक मॉडल इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित किया जाएगा।
सांदीपनि विद्यालय की विशेषताएं:
• राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पाठ्यक्रम
• स्मार्ट क्लासरूम, लैब्स और डिजिटल लाइब्रेरी
• नैतिक शिक्षा के साथ तकनीकी प्रशिक्षण
• ग्रामीण व शहरी छात्रों को समान अवसर
मुख्यमंत्री का संभावित संदेश:
“नई पीढ़ी को अगर भविष्य के लिए तैयार करना है, तो हमें शिक्षा और तकनीक को एक साथ लाना होगा। ‘सांदीपनि विद्यालय’ इसी सोच का परिणाम है।”
– डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री
स्थानीय विकास को नई गति
बरगी हल्स क्षेत्र में आईटी पार्क और अब इस विद्यालय के निर्माण से स्थानीय रोजगार, शैक्षिक अवसरों और तकनीकी नवाचार को बल मिलेगा।
मुख्यआमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 13 मई के जबलपुर प्रवास के दौरान बरगी हिल्सय के
समीप आईटी पार्क में 27 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से सांदीपनि विद्यालय भवन का भूमिपूजन
करेंगे। भूमिपूजन समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, स्कू ल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय
प्रताप सिंह, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नूू, राज्यिसभा सदस्यम श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकी, सांसद
श्री आशीष दुबे एवं नगर निगम अध्यमक्ष श्री रिकुंज विज विशिष्टस अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
आधुनिक सुविधाओं से युक्ति सांदीपनि स्कूरल भवन (सीएम राईज स्कूाल) का निर्माण 11.62
एकड़ भूमि पर किया जायेगा। भवन के निर्माण के लिए मध्यवप्रदेश भवन विकास निगम को निर्माण
एजेंसी नियुक्ति किया गया है। सांदीपनि विद्यालय का भवन भूतल सहित चार मंजिला होगा। कुल 13
हजार 666.80 वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस भवन में केजी-1 से बारहवीं तक के 1 हजार 960
विद्यार्थी अध्यययन कर सकेंगे। भवन में 57 क्लासरूम के साथ-साथ भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान तथा
कम्प्यूटर कक्ष सहित आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण होगा।
मुख्य विद्यालय भवन के साथ मिड-डे-मिल, मल्टीपर्पज हॉल, 200 मीटर रनिंग ट्रेक, बास्केट बॉल
कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं खो-खो कोर्ट आदि का निर्माण किया जायेगा। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों
के कौशल विकास हेतु नृत्य एवं गायन कक्ष के साथ 300 विद्यार्थियो की क्षमता का आधुनिक
ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा। विद्यालय परिसर के सामने मुख्य मार्ग की चौडाई 24 मीटर
होगी।
Average Rating