
पुलिस महानिदेशक को दिये गये निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिये सड़क पर चलने वाले सभी
वाहनों विशेषकर परिवहन वाहनों के आवश्यक कागजों समेत फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन वैधता की
जाँच के लिये 13 मई से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश
मकवाणा को परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के लिये कहा है। निर्देश में कहा
गया है कि आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
जाये।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार विशेष अभियान शुरू कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैदल यात्रियों से लेकर दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों तक, हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य किया जाएगा।
विशेषकर, दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग और मोबाइल फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु:
• दोपहिया वाहनों पर सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट अनिवार्य
• स्कूलों व कॉलेजों में युवा सुरक्षा अभियान की शुरुआत
• CCTV व AI-आधारित ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम का विस्तार
• लापरवाह ड्राइविंग व ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर तुरंत चालान व सजा
Average Rating