जबलपुर । जबलपुर पुलिस ने सोमवार को नवंबर 2022 से फरार चल रहें भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी नर्मदापुरम जिले के इटारसी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की मां अभी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक इटारसी के ग्राम में रहने वाली श्वेता तिवारी ने शादी डॉट से जबलपुर के आमानपुर में रहने वाले विकास तिवारी से दोस्ती की और शादी का आफ़र रखा। इसके बाद दोनों की बातचीत होंने लगी। इस बीच श्वेता ने अपनी मां और भाई से भी विकास को मिलवाया। पुलिस पूछताछ में श्वेता ने बताया कि वह अपने भाई और मां के साथ मिलकर विकास तिवारी को ठगना शुरू कर दिया।
वेता ने विकास को बताया कि वह जबलपुर आ रही है, उसे किराए का मकान दिलवा दो। विकास ने रिमझा में चार हजार रुपए का मकान दिलवाया। इतना ही नहीं करीब एक लाख रुपए के घरेलू समान भी दिलवाए। करीब छह माह तक किराए के मकान में रहकर श्वेता विकास को बिना बताए, सारा समान लेकर चली गई। विकास को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आमनपुर निवासी विकास की शिकायत पर पुलिस श्वेता तिवारी और उसकी मां और भाई की तलाश में जुट गई।