0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘ओह माय गॉड 2′ की रिलीज हो अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं। लेकिन अभी तक फिल्‍म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं दिया है। मेकर्स और सीबीएससी के बीच मीटिंग्‍स का दौर जारी है, जबकि 11 अगस्‍त को फिल्‍म की रिलीज डेट है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने ओएमजी 2’ के ट्रेलर को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही फिल्‍म में अक्षय कुमार के किरदार यानी भगवान श‍िव के अवतार को भी बदलने की सलाह दी है। बहुत संभव है कि अगले हफ्ते फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो जाए, लेकिन फिल्‍म 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्‍थ‍िति बनी हुई है।

अक्षय कुमार के अलावा ओएमजी में पंकज त्र‍िपाठी, यामी गौतम, अरुण गोविल, गोविंद नामदेव भी हैं। रिपोर्ट्स यह भी बताते हैं कि मेकर्स फिल्‍म की रिलीज को पोस्‍टपोन करने की तैयारी कर रहे हैं। वह सेंसर बोर्ड के कट्स और सर्टिफिकेट के ख‍िलाफ कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहे हैं। फिल्‍म से जुड़े एक सूत्र ने ‘ईटाइम्‍स’ को बताया, ‘मेकर्स फिल्‍म को शायद अब 11 अगस्‍त को रिलीज न करें। फिल्‍म पोस्‍टपोन हो सकती है। साथ ही वह कोर्ट में रिव्‍यू कमिटी और सेंसर बोर्ड के कट्स को चैलेंज करने वाले हैं। अभी फिल्‍म के प्रमोशन का काम भी बाकी है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
इस खबर को साझा करें