DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

किसानों को हर संकट से सरकार ले कर जायेगी पार

0 0
Read Time:7 Minute, 26 Second

डिजिटल भारत l केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का नया युग प्रारंभ हुआ है। देश अमृतकाल में निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में पहुँच गया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह श्योपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल जनसभा को ग्वालियर विमानतल से वर्चुअली संबोधित
कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जनसभा को
वर्चुअली संबोधित किया। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपरान्ह में ग्वालियर में हुई तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर द्वारा श्योपुर नहीं पहुँच पाने पर ग्वालियर विमानतल परिसर से श्योपुर की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। केन्द्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी मौजूद थे। श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, रेल मंत्री अश्विनी
वैष्णव, प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद श्री के.पी. यादव एवं सुश्री संध्या राय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी
संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता था। वर्ष 2003 के बाद
प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हुए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में जन-कल्याण के अद्भुत
कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को खेती के लिये पर्याप्त बिजली और पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ गरीबों को अनाज और इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई है। केन्द्र व राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण का काम कर रही है, जिससे प्रदेश और देश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कम वर्षा होने से किसान भाई चिंतित हैं। मैं उन्हें आश्वस्तकरना चाहता हूँ कि किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता न करें। प्रदेश की सरकार किसानों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है।
यदि कम वर्षा की वजह से फसलें खराब हुई होंगी तो सरकार इस संकट से भी किसानों को पार लेकर जायेगी। श्योपुर में केन्द्र
और राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओं की बदौलत विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। श्योपुर जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है। साथ ही जिले में बड़ी-बड़ी सिंचाई परियोजनाओं मूर्तरूप दिया गया है। श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। सरकार ने गरीबों को अनाज उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये प्रदेश में लागू की गई लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन-कल्याण की अनेक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन भी मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। पवित्र त्रिवेणी संगम का तीर्थ स्थल के रूप में होगा विकास मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि श्योपुर जिले में स्थित पवित्र रामेश्वर त्रिवेणी संगम को तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिये जल्द ही धनराशि मंजूर की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने टेलीफोन परमुख्यमंत्री श्री चौहान से रामेश्वर त्रिवेणी संगम को तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता श्योपुर क्षेत्र का विकास किया : केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर श्योपुर में आयोजित सभा में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सब लोगों के लिये प्रसन्नता की बात है कि श्योपुर से कोटा तक रेलवे लाईन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे क्षेत्र में आवागमन की बेहतर सुविधाएँ मिलने के साथ-साथ विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने रेल लाइन की मंजूरी देने के लिये रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया। श्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने श्योपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्योपुर में मेडिकल कॉलेज और सिंचाई की अनेक योजनाओं के साथ-साथ किसानों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लिये कार्य किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 11 सितंबर तक किये जा सकेंगे आवेदन

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावा-आपत्ति दर्ज
कराने की अवधि 11 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित कराने और
नाम में संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है।
फोटो मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और
संशोधन के लिए जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था और 31
अगस्त दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि तय की गई थी।
निर्वाचन आयोग द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अवधि बढ़ा दिये जाने के बाद अब 11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य
दिवस पर कार्यालयीन समय में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने,
हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।
ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे अपने मतदान केंद्र के बीएलओ को निर्धारित प्रारूप में
नाम जुड़वाने का आवेदन दे सकेंगे । नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं । इसके
लिए नागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline APP के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही ऐसे युवा जो 1
अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम
रूप से आवेदन कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्यों किया भारत नहीं आने का फ़ैसला …?

0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत l भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत दुनिया के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत नहीं आ रहे हैं। पुतिन के कार्यालय क्रेमलिन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उनकी जगह पर रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूस का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी पुतिन प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हुए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया था। पहले संभावना जताई जा रही थी कि पुतिन जी-20 में हिस्सा लेने भारत की यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि उनके पहले से तय शेड्यूल में इसी को लेकर बदलाव किया गया था। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पुतिन ने एन वक्त पर भारत आने से इनकार क्यों कर दिया।

पेस्कोफ़ ने कहा, “पुतिन दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में जाने की योजना नहीं बना रहे हैं. अभी यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान ही सबसे अहम है.पुतिन के जल्द ही तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के बुलावे पर तुर्की की यात्रा करने और ब्लैक सी ग्रेन डील (काले सागर के ज़रिये गेहूं के निर्यात से जुड़ा समझौता) पर चर्चा करने की संभावना थी.
तुर्की की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ पुतिन को अगस्त के अंत में ये दौरा करना था. हालांकि अगस्त का आख़िरी सप्ताह है और अब इस यात्रा के भी रद्द होने की आशंका है.

हालांकि जी-20 शिखर सम्मेलन से पुतिन की ग़ैर-मौजूदगी कोई नई बात नहीं होगी. हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका में हुए ब्रिक्स (ब्राज़ील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ़्रीका) के शिखर सम्मेलन में भी पुतिन अनुपस्थित रहे.

पुतिन पिछले साल बाली में हुए जी-20 सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे.

दक्षिण अफ़्रीका में ब्रिक्स सम्मलेन और बाली में जी-20 सम्मेलन में पुतिन की जगह विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ शामिल हुए थे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब पुतिन जी-20 शिखर सम्मेलन से नदारद होंगे. साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में जी-20 सम्मेलन में पुतिन को नहीं बुलाया गया था.

यूक्रेन युद्ध के बाद से पुतिन ने अपने विदेशी दौरे सीमित किए हैं. हालांकि जून 2022 में उन्होंने ताजीकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान का दौरा किया था.

इसके अलावा पिछले साल पुतिन एससीओ समिट में उज़्बेकिस्तान गए थे और वहां उनकी मुलाक़ात पीएम मोदी से भी हुई थी. इसी मुलाक़ात में पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का दौर नहीं है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर, चंद्रमा पर कर रहा चहलकदमी; देखें पहली तस्वीर

2 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के बाद इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की तस्वीरें भेजी हैं। यह फोटोज लैंडर विक्रम ने उस समय खीचीं जब वह बुधवार शाम को चांद की सतह पर धीरे-धीरे उतर रहा था। मालूम हो कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। वहीं, चांद पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश है। इससे पहले, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ को यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। 

इसरो के चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम ने बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रहीं। इसरो ने उन तस्वीरों को शेयर किया है, जोकि चंद्रयान-3 ने लैंडिंग करने के बाद भेजी हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ”चंद्रयान-3 मिशन अपडेट, Ch-3 लैंडर और MOX-ISTRAC, बेंगलुरु के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया गया है। नीचे उतरते समय ली गईं लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरे की तस्वीरें यहां शेयर की जा रही हैं।” ये कुल चार तस्वीरें हैं, जिन्हें इसरो ने शेयर किया है

#chandrayaan #india #isro #space #mangalyaan #gaganyaan #indianarmy #nasa #satellite #isromissions

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंचायत राज संगठन के संयोजक विवेक अवस्थी ने लगाया भाजपा पर आरोप

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन ने भारतीय जनता पार्टी के शासन पर ग्राम पंचायतों को और पंचायत राज को कमजोर करने का आरोप लगाया है । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक विवेक अवस्थी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए, बताया कि पंचायत राज प्रणाली लोकतंत्र के चौथे चरण की सबसे मजबूत व्यवस्था है । पंचायत राज अधिनियम के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के सबसे पहले पंचायत राज कायम करके पंचायत को व्यापक और वृहत अधिकार दिए गए । संयोजक विवेक अवस्थी में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और पाया कि भाजपा शासन में तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाया है ।

https://youtu.be/dvkY9_ERYPg

चुनी गई लोकतांत्रिक संस्था पंचायतों के अधिकार में कटौती की है देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अवधारणा और विचार के कारण पंचायत राज मध्यप्रदेश में लागू किया गया था । परंतु भाजपा शासनकाल में पंचायतों के साथ सौतेला और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।

अभी तक आदिवासी जिले मंडला के समीप नारायणगंज तहसील के अंतर्गत चुटका परमाणु बिजली घर की परियोजना को भारत सरकार के द्वारा रद्द कर देना था। चुटका परमाणु परियोजना का लगातार ग्रामीण जनों ने विरोध किया है। धरना प्रदर्शन हड़ताल एवं पोस्टकार्ड के अभियान के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मां नर्मदा के चारों तरफ स्थित जैव विविधता की सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है।

प्रेस वार्ता में पूर्व ग्रामीण कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम चौबे मदन तिवारी कमला प्रसाद पटेल संदीप गुरु एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विवेक पटेल उपस्थित रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महाकौशल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापक सुभाष चंद्र बनर्जी जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

महाकौशल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापक सुभाष चंद्र बनर्जी जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह सिविल लाइन स्थित लोहिया पुल के पास किया गया । जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सांसद राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए । श्री चौहान ने बताया कि स्वर्गीय सुभाष चंद्र जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह जबलपुर में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक स्वः र्श्री सुभाष चंद्र जी बचपन से ही संघ के समर्पित स्वयं सेवक थे 10 साल उन्होंने प्रचारक के रूप में काम किया उनके मार्गदर्शन में ही महाकौशल में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई इसमें बैनर्जी जी का अतुलनीय योगदान रहा। महाकौशल के साथी जबलपुर संस्कारधानी के 10 सालों तक अध्यक्ष रहे। उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रतिमा का अनावरण समारोह में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मप्र के और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, 60 उम्मीदवार घोषित

0 0
Read Time:4 Minute, 42 Second

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

MP Chattisgarh Election 2023 BJP Candidate list:

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है । और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भी 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से तीन महिलाएं हैं। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल नहीं है। वह बुधनी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, जो सीहोर जिले का हिस्सा है।

भाजपा ने सतना जिले की चित्रकूट सीट से सुरेंद्र सिंह गहरवार का नाम घोषित किया गया है। इसके अलावा छतरपुर सीट से ललिता यादव को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। सुमावली से अदल सिंह कंसाना और पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी को मौका मिला है। प्रीतम सिंह लोधी को वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का करीबी माना जाता है। गोहद सुरक्षित सीट से लाल सिंह आर्य चुनाव लड़ेंगे। वह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश धुर्वे को शाहपुरा से टिकट दिया गया है। चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।

छत्तीसगढ़ में 21 में से 5 महिला उम्मीदवार, बस्तर से किसे मौका

 भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भी 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से तीन महिलाएं हैं। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल नहीं है। वह बुधनी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, जो सीहोर जिले का हिस्सा है।

क्यों इस बार भाजपा पहले ही कर रही उम्मीदवारों के नाम घोषित

दरअसल भाजपा ने बुधवार को ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई थी। इसमें राज्यों के प्रभारी, होम मिनिस्टर अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ था। इसके अलावा मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पहले से ही उम्मीदवार तय कर दिए जाएं ताकि उन्हें क्षेत्र में प्रचार और अपनी ताकत को आजमाने के लिए मौका मिल सके। आमतौर पर भाजपा गुटबाजी से बचने के लिए ऐन वक्त पर नामों का ऐलान करती थी। लेकिन इस बार उसने रणनीति बदलते हुए पहले ही उम्मीदवार घोषित करने का प्लान बनाया है ताकि पहले से ही चुनावी माहौल बनाया जा सके।

DIGITAL BHARAT

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चुनाव से पहले राजस्थान में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार

0 0
Read Time:1 Minute, 18 Second

जयपुर चुनावी साल में अलग अलग राजनैतिक पार्टियों की रैलियां, दौरे और यात्राएं अचानक बढ़ गई है। बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा, आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा, एआईएमआईएम और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश के अलग अलग जिलों में धरने प्रदर्शन के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने भी राजस्थान में दस्तक दे दी है। आजाद समाज पार्टी की ओर से हनुमानगढ से लेकर जयपुर तक साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।

हनुमानगढ के भादरा से रवाना होकर आजाद समाज पार्टी की साइकिल यात्रा चुरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे। इस महासम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग शामिल होंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
समरसता यात्रा ने घोल दी कड़वाहट

‘प्लान-55’ के लिए बीजेपी की 5 गेमचेंजर तैयारियां

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एमपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हो गए हैं। सभी बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ पीएम मोदी ही कर रहे हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने सागर जिले के बड़तूमा में रविदास मंदिर की आधारशिला रखी है। इस मंदिर के जरिए बीजेपी की नजर प्लान-55 पर है। इसके लिए बीजेपी ने 5 गेमचेंजर तैयारियां की है।

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आदिवासी और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ था। इसकी वजह से पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी थी। यही वजह है कि पार्टी इस बार जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में जुट गई है। एमपी में अनूसूचित जाति की 35 सीटें रिजर्व हैं। इसके साथ ही कुछ सीटों पर जीत और हार इनकी वजह से ही तय होती हैं। कुल मिलाकर 55 ऐसी सीटें हैं, जहां इनका प्रभाव है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चुनावी साल में गहलोत सरकार के खिलाफ मैदान में उतरी पार्टियां

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

जयपुर चुनावी साल में हर राजनीतिक दल अपनी पहुंच गांव-ढाणी तक बनाने के लिए रैलियों और यात्राओं का सहारा लेते हैं। हर क्षेत्रों में रैलियों और यात्राओं का आयोजन करके अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते हैं। मकसद होता है, चुनाव के दौरान वे अच्छा प्रदर्शन कर सके। राजस्थान में इसी साल चुनाव है। लिहाजा पिछले कुछ महीनों से बीजेपी, कांग्रेस, आरएलपी और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। बसपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। पांच प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। पार्टी की ओर से अब प्रदेशभर में बहुजन अधिकार रथयात्रा निकाली जाएगी।प्रदेश सरकार के खिलाफ हाल ही में बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी। प्रदेश की कानून व्यवस्था, पेपर लीक और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा गया था। राजधानी जयपुर में दो तीन बाद बड़े विरोध प्रदर्शन भी किए गए। अब पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाले जाने का प्लान बना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %