डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सकसेना ने सतना शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार परिषद रीवां के संभागीय अध्यक्ष के.जी.शर्मा बबला के दामाद पर हुए हमले को लेकर डीआईजी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी डीजीपी को जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों सतना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो आए दिन बेखौफ वारदातो को अंजाम दे रहे है, और पुलिस छुट भईया को पकड़ अपनी पीठ थपथपा रही है । बीती रात अपराधियों ने बीच शहर में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे लुहुलुहान कर दिया व फरार हो गए,लुहुलुहान युवक श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संभागीय अध्यक्ष के जी शर्मा बबला के दामाद दीपक अग्रवाल थे,उनके ऊपर बीती रात नशे में धुत्त दस बारह आरोपियों ने जानलेवा हमला किया जब दीपक ने उन्हें अपने घर के सामने नशाखोरी करने से मना किया जिस पर प्रीतम बजाज निवासी कबाड़ी टोला ने दीपक की पीठ में चाकू से तीन बार हमला किया इतना ही नहीं चाकू उसकी पीठ में घुस कर टूट गई। आरोपी मोंटी शाहू रवि बघेल अभिषेक लक्की वाधवानी व प्रीतम बजाज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इधर घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहा से उसे बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है । वही सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, बताया जाता है की मुख्य आरोपी प्रीतम बजाज शातिर बदमाश है और उसके ऊपर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है। सवाल यह उठता है की जब पत्रकार का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता कितनी महफूज होगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
डिजिटल भारत l 2100 कन्याओं का विवाह, सामाजिक समरसता का महायज्ञ मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड सक्रमंण के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए लागू पेंशन योजना के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जायेगा, जिनके माता-पिता नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में आज हुए 2100 गरीब कन्याओं के विवाह को सामाजिक समरसता का महायज्ञ बताया। मुख्यमंत्री सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित रहस मेला मैदान में योजना के 20वें पुण्य विवाह समारोह में शामिल हुए। विवाह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी वर-वधु को आर्शीवाद दिया।
अभिभूत हैं दिव्यांग नव-दंपत्ति
समारोह में विवाह बंधन में बंधे ग्राम बाबूपुरा धौनाई के दिव्यांग भूरे अहिरवार अभिभूत हैं। उनका विवाह दिव्यांग तुलसाबाई के साथ हुआ। दोनों दिव्यांग वर-वधु विवाह होने पर प्रसन्न हैं। वह भूरे अहिरवार ने कहा कि आँखों से नहीं दिखने से जीवन में अब तक अंधेरा था, अब विवाह सूत्र में बंधने और गृहस्थी की सामग्री मिलने से जीवन में नया उजियारा आया है। नव-दंपत्ति ने मुख्यमंत्री चौहान और मंत्री भार्गव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्री भार्गव केवल राजनेता ही नहीं समाज-सेवक और विकास पुरूष भी है। प्रदेश के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते है। उन्होंने 21 हजार कन्याओं का विवाह कराकर समाज-सेवा का जो इतिहास बनाया, वह अनुकरणीय है। उन पर हम सभी को गर्व है। भार्गव ने यह सिद्ध किया कि राजनीति पेशा नहीं समाज-सेवा है। मुख्यमंत्री ने विवाह समारोह को सामाजिक सेवा का महाकुंभ भी बताया, जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी बेटियाँ सुखी रहें। कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के विवाह को लेकर परेशान नहीं हो। प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और फिर बाद में विवाह के लिए योजना लागू की है। अब महिलाओं के कल्याण की सबसे बड़ी योजना “लाड़ली बहना” शुरू की गई है, जिससे पात्र सभी महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह राशि डाली जायेगी। बेटियों, बहनों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मध्यप्रदेश सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को यहाँ-वहाँ भटकने की जरूरत नहीं होगी, गाँव, शहर के वार्डों में शिविर लगाकर आवेदन लिए जायेंगें। मुख्यमंत्री चौहान ने विवाह समारोह में शामिल सभी नव-दंपतियों को सुखी और सफल जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी तकलीफ में अकेले गोपाल भार्गव ही नहीं, मामा शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ खड़ा रहेगा। मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों ने नव-दंपतियों का पुष्प-वर्षा कर अभिवादन किया और प्रतीक स्वरूप कुछ दंपत्ति को उपहार सामग्री भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने सामूहिक विवाह महायज्ञ के लिए मंत्री भार्गव का भी स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्री गोपाल भार्गव की मांग पर शाहपुर में डिग्री कॉलेज स्वीकृत करने की घोषणा भी की। मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बीस साल पहले मुख्यमंत्री चौहान और उन्होंने गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न कराने की शुरूआत थी। उन्होंने बताया कि 20 साल पहले मैंने छोटे रूप में इसकी शुरूआत की थी, जो अब विशाल स्वरूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक भी बेटी ऐसी नहीं होना चाहिए, जिसके हाथ आर्थिक तंगी के अभाव में पीले नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने परिणय-सूत्र में बंधने वाली बेटियों से कहा कि जब तक गोपाल भार्गव जीवित है, धर्मपिता के रूप में वह आपके काम आयेगा। अब मध्यप्रदेश का कोई भी गरीब चाहेगा तो उनकी बेटी का विवाह वे संपन्न करायेंगे। भार्गव ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र अभिषेक भार्गव और पुत्री डा. अवंतिका भार्गव की शादी भी ऐसे ही सामूहिक विवाह समारोह में की थी, बाद में किसी बड़े होटल या फाईव स्टार होटल में रिसेप्शन भी नहीं दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लोक कल्याण और सामाजिक समरसता की योजना बताया। सांसद वी.डी. शर्मा ने कन्यादान को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री गोपाल भार्गव ने 21 हजार गरीब कन्याओं का विवाह कराकर पुण्य और यश का कार्य किया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि 20वें विवाह समारोह में सभी धर्मों और समाजों के बेटे-बेटियों का विवाह हुआ। ऐसे आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने चाहिए। प्रारंभ में मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्मृति-चिन्ह भेंट किया।
डिजिटल भारत I बच्चीयों के शारीरिक शोषण और प्रताड़ना के आरोप प्राचार्य गिरफ्तार,3 फरार
डिंडौरी, 4 मार्च 2023, समनापुर थानांतर्गत अमरपुर ब्लॉक के जुनवानी ग्राम में JDES समिति द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिकविद्यालय और हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण और प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद बालकल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट धन्यकुमारी वैश्य की शिकायत पर शनिवार को महिला थाना में आरोपी प्राचार्य नान सिंह यादव, अतिथि शिक्षक खेम चंद, सविता सिस्टर और संचालक फादर सनी के विरुद्ध IPC की धारा 354, 354(क)1, 323,34 सहित 7, 8 पास्को एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम 75,82 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जबलपुर के मुताबिक समनापुर पुलिस ने प्रिंसिपल नान सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि 3 अन्य फरार बतलाये गये हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाल आयोग के संदस्य अनुराग पांडेय और ओमकार सिंह ने जानकारी में बताया कि जुनवानी में मिशनरी कास्कूल संचालित है। वहाँ से शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में पढ़ने वाले और छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को सुविधाएं नहीदी जा रही हैं। बल्कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और छात्राओं से छेड़खानी की जा रही है।इसके बाद जिला प्रशासन ,पुलिसअधिकारी और शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी के साथ स्कूल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं नेशोषण और प्रताड़ना की जानकारी दी। इस बाबद सूचना मिलने पर विधायक ओमकार मरकाम भी महिला थाने पहुँचे और बाल आयोगके संदस्य एवं पुलिस से मामले की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक अध्यक्षबाल कल्याण समिति डिण्डौरी धन्यकुमारी वैश्य, महिला बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगौर, पर्यवेक्षक अधिकारी प्रकाशनारायण यादव, एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं अमरपुर BAC की उपस्थिति में बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षणकिया। इस दौरान बच्चों ने अपने साथ हुयी शारीरिक प्रताड़ना के बारे में जानकारी देते हुये बतलाया कि फादर एवं प्रिंसिपल द्वारा हमेंबांस की लड़की से मारा जाता है। बताया गया कि मार इतनी तेज होती है, कि खून तक निकल आता है। साथ ही मार की वजह से बच्चेकई दिनों तक बीमार हो जाते हैं।वहीं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया तो मालूम हुआ कि प्राचार्य नानसिंह यादव और खेमचन्द्र केद्वारा बालिकाओं के साथ छेडछाड एवं अश्लील हरकते की जाती हैं।इसके साथ ही सविता सिस्टर द्वारा बांस की लकड़ी से मारपीट कीजाती है। पूरे मामले की जानकारी चर्च के फादर सनी को होने के बाबजूद बच्चों को शोषण से बचाने के कदम नही उठाये जाने कीशिकायत भी की गई।जानकारी के अनुसार JDES द्वारा हॉस्टल संचालन की अनुमति भी नही ली गई है।यहाँ अवैधानिक रूप सेसंचालित हॉस्टल में लगभग 200 बच्चे और 200 बच्चियों को शुल्क लेकर रखा गया है।
डिजिटल भारत । नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम बड़ी सिमरी में बीती रात दनादन गोली चलने से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल जाने के साथ ही भीषण गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मिक्सचर मशीन खड़ी करने को लेकर विवाद होते होते गोलीबारी तक पहुंच गई, अचानक गोली चलने से एक पक्ष के तीन घायल को एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल गोटेगांव पहुंचाया गया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामला गोटेगांव तहसील क्षेत्र के ठेमी थाना के ग्राम बड़ी सिमरी का है जहां विवाद बढ़ने की वजह से देर रात गोलियां चल गईं जानकारी के मुताबिक रामजीपटेल नामक आरोपी ने रात में गांव के तीन युवकों पर जानलेवा हमला मिक्सचर मशीन को खड़ा करने को लेकर विवाद की शुरुआत हुईफिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी इसके बाद एक युवक ने तीनों के ऊपर गोलियों की बरसात कर दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए तीनों घायल बड़ी सिमरी गांव के निवासी हैं प्रहलादपटेल रवि पटेल और नीरजपटेल को गोली लगने की वजह से घायल होने के साथ-साथ गोली लगने से एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह फट गया घायलों ने बताया कि गोली रामजीपटेल नाम के युवक ने चलाई खून से लथपथ घायलों को गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया गया. फिलहाल घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.मिक्सचर मशीन हटाने को लेकर हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक रवि पटेल नामक व्यक्ति मकान बनाने के लिए मिक्सचर मशीन लाया था. मशीन को उसने रास्ते में खड़ा कर दिया. रामजी पटेल द्वारा रास्ते में खड़ी मिक्चर मशीन को रास्ते से हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देखकर रवि का भाई नीरज पटेल भी घटना स्थल पर आ गया, इसके बाद रवि का चचेरा भाई प्रहलादपटेल भी आ गया विवाद इतना बढ़ गयाकि रामजीपटेल ने तीनों के ऊपर गोलियां चला दीं साजिशपुलिस बल तैनात किया गयाजानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई घटना के बाद एसडीओपी परसोत्तम मरावी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गोटेगांव थाने से ग्राम बडी सिमरी में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचाकर स्थिति को कंट्रोल में किया ठेमी थाना प्रभारी शंकरसिंह ठाकुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34,294,324, 323 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है
भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ,
लाडली बहना आवेदन आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं
एमपी लाडली बहना योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ देखें
समाज में महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीके द्वारा महिलाओं के लिए मध्यप्रदेशलाडलीबहनायोजना 2023 लागू करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानजी के द्वारा शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस और नर्मदा पुरम गौरव दिवस कार्यक्रम में एमपीलाडलीबहनायोजना को आरंभ करने का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही MP लाडली बहनायोजना का संचालन किया जाएगा।
Ladli Behna Yojana Form के तहत राज्य की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इस योजना के तहत राज्य की बहनों को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। अगर आपमध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 2023 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वकअंत तक पढ़ना होगा।
https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx
Contents
MP Ladli Bahana Yojana 2023 लाडली बहना योजना के तहत नहीं होगी आय प्रमाणपत्र की जरूरत Ladli Behna Yojana आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना के लिए जारी की गाइडलाइन लाडली बहना योजना के तहत 5 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म 60,000 करोड़ रुपए का पड़ेगा बोझ लाडली बहना योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक की पेंशन नहीं लेने वाली महिलाओं को भी मिलेगा जून 2023 से लागू होगी Ladli Behna Yojana 2023 5 साल में खर्च होंगे 60 हजार करोड़ रुपए एमपी लाडली बहना योजना 2023 Key Highlights एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ Ladli Bahana Yojana का उद्देश्य प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लाभ एवं विशेषताएं MP Ladli Bahana Yojana 2023 के लिए पात्रता मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज MP Ladli Bahana Yojana 2023 के तहत आवेदन कैसे करें
MP Ladli Bahana Yojana 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर राज्य की गरीब बहनों के लिए MP लाडलीबहनायोजना 2023 को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत राज्य की निम्न मध्यम वर्ग की बहनों और गरीब महिलाओंको राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि गरीब बहनों को 1000 रूपएप्रतिमाह प्रदान की जाएगी। यानी इस तरह 1 वर्ष में इस योजना के तहत महिलाओं को 12000 रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी।जोकि लाभार्थी बहनों के सीधे बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के बिन्दु
मेरी बहनों, मैं चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू करने में आपको कोई दिक्कत या समस्या न आए।
ये लाड़ली बहना योजना क्यों?
हमारे देश की धरती पर माँ, बहन और बेटी का हमेशा सम्मान रहा है। हम बेटियों और बहनों को दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती मानते हैं।
अगर विष्णु जी का नाम लेना है तो लक्ष्मीनारायण कहते हैं, कृष्ण जी का नाम लेना हो तो राधाकृष्ण कहते हैं और श्रीराम का नाम लेनाहो तो कहते हैं सीताराम।
लेकिन कालांतर में बेटियाँ भेदभाव का शिकार हो गईं।
मैंने अपने परिवार और अपने गाँव में देखा, बेटा पैदा हुआ तो ढोल बजते थे, गीत गाया करते थे, लड्डू बाँटे जाते थे!
अगर बेटी आ जाए, तो मुँह उतर जाता था! पढ़ेगा कौन, भैया पढ़ेगा और बेटी क्या करेगी?
यह देखकर मेरे मन में पीड़ा होती थी। मैं जब छोटा था, तब मेरी आवाज कोई नहीं सुनता था। मैं भाषण देता था कि बेटी है तो कल है, बेटी को आने दो!
एक बूढ़ी माँ ने कहा कि अगर बेटी आ गई, तो उसकी पढ़ाई और शादी का खर्च तू उठाएगा?
तब मैंने सोचा कि केवल भाषण से काम नहीं चलेगा, इसलिए जब विधायक-सांसद बना, तो अपने भत्ते से बेटियों की शादी करवानेलगा।
जैसे ही आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने सबसे पहले कन्या विवाह योजना बनाई। मैंने तय कर दिया कि गरीब बेटियों कीशादी भाजपा सरकार करवाएगी!
ये अलग बात है कि जब कमलनाथ की सरकार आ गई, तो ये योजना बंद कर दी और शादी करवाने के बाद भी पैसा नहीं दिया।
मुझे लगा कि केवल कन्या विवाह से काम नहीं चलेगा। बेटी को बोझ नहीं, वरदान बनाना है। इसके लिए तय किया कि बेटी लखपतिपैदा होगी।
इसलिए बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना। इसमें तय किया कि बेटी के पैदा होने पर उसके खाते में 30,000 रुपये डालेंगे, 21 साल की होनेपर 1 लाख 18 हजार रुपये मिल जाएंगे। आज 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी मध्यप्रदेश में हैं।
इसके बाद तय किया कि स्कूल जाने के लिए किताबें, यूनिफ़ॉर्म और साइकिल की व्यवस्था भी बेटियों के लिए की जाएगी।
हमने गरीब गर्भवती मजदूर बहन को 16,000 रुपये देने की योजना बनाई।
हमने लगातार योजनाएँ बनाई लेकिन कमलनाथ ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया।
मेरे मन को शांति नहीं मिली। गरीब बहन हजार-हजार रुपये के लिए परेशान हो जाती है, मैंने देखा है। मायके जाने के लिए भी कई बारपतिदेव पैसे नहीं देते थे।
मैं यही सोचता था कि वो दिन कब आएगा, जब मेरी बहनों को हजार रुपये के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मैंने सोचा कि सगा भैया साल में एक बार रक्षाबंधन पर आता है और बहनों को उपहार देता है। मेरे मन में आया कि तू भी तो कुछ दे। मैंनेये भी सोचा कि साल में एक बार नहीं, सालभर कुछ दूंगा।
इसी विचार में से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनी। भाजपा की सरकार ने तय किया कि जितनी भी गरीब और निम्न मध्यमवर्गीयबहनें हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, या जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, तो और कोई शर्तनहीं है, ऐसी सभी बहनों को हर महीने 1,000 रुपये भेजूँगा।
साल में मिलेंगे 12,000 रुपये, दो बहूएँ हुईं तो 24,000 रुपये, घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा, अगर पतिकिसान हैं तो उनको किसान सम्मान निधि के 10,000 रुपये मिलेंगे, इससे साल में एक परिवार को 56,000 रुपये की मदद मिलजाएगी।
इससे मेरी बहनों की इज्जत भी बढ़ेगी और सास-बहू का प्रेम भी बढ़ जाएगा। बहनें इन पैसों का सदुपयोग करेंगी और जरूरत पड़ने परअपने पति को भी पैसे दे देंगी।
ये बहनों की जिंदगी बदलने का महाअभियान है।
जब कमलनाथ आए तो उन्होंने बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को आहार अनुदान राशि देना बंद कर दिया था।
मेरी बहनों, आपको कोई भी प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं है, केवल लिख देना, तुम्हारा भैया मान लेगा।
शहर में तुम्हारे वॉर्ड में शिविर लगेगा। गाँव में भी शिविर लगाऊँगा। किसी दलाल के चक्कर में मत आना। कोई भी दलाली करे, तो 181 पे फोन कर देना, हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवा दूंगा।
एक ही दिन में फॉर्म नहीं भरवाना। हम अपने कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। एक दिन में 30 आवेदन भरे जाएंगे।जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे। आपको आपके मोहल्ले में सूचना दी जाएगी। परेशान होने की जरूरतनहीं है।
25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। सभी के पास बैंक खाते हैं, कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा।
25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा। 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरेजाएंगे।
10 जून को 1,000 रुपये की पहली किश्त बहनों के खाते में आ जाएगी।
आप सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
मैंने सारी शराब दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया है। अगर कोई मासूम बेटी के साथ दुराचार करेगा, तो उसे फाँसी पर लटकादूंगा।
मेरी बहनें इज्जत और मान-सम्मान से जियेंगी, तो मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो जाएगा। बहनें मेरे लिए दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं।
तुम्हारी जितनी तकलीफें हैं, भगवान उन्हें मुझे दे दें और तुम्हारी आँखों में कभी आँसू न आएँ, मेरी ऐसी प्रार्थना भगवान से है।
सभी बहनें अगर मुझ से सहमत हैं, तो संकल्प लें कि अपने भैया का साथ देंगी और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार केसाथ चलेंगी!
डिजिटल भारत I आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने लोगों को जुड़ने के लिए मिस कॉल नंबर भी जारी किया है. इसके साथ ही ये भी वादा किया है कि जो फ्री सुविधाएं पंजाब और दिल्ली में आप सरकार दे रही है. उसे मध्य प्रदेश में भी दिया जाएगा.
पंजाब-दिल्ली में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें एमपी में आ टिकी है. मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव है। इन्हीं चुनावों को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक जी ने 1 मार्च को ग्वालियर का दौरा किया। उनके आगमन को लेकर पार्टी में तैयारियां जोरों शोरों से थी। पाठक का सदस्यता अभियान के बाद मध्य प्रदेश का पहला दौरा था पाठक ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के चल रहे कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को भोपाल में पार्टी के मुख्या अरविन्द केजरीवाल के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा भी की।
ग्वालियर से आम आदमी पार्टी की पूर्व मेयर प्रत्याशी रुचि गुप्ता के अनुसार संदीप पाठक के इस दौरे से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह एवं उमंग की अनोखी लहर उत्पन्न हुई, रुचि बताती है कि, ” कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ संदीप पाठक जी का यह दौरा विशेष था क्योंकि उनके ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं में जोश दुगना हो हो गया है और चुनाव जीतने के लिए इसी दुगने जोश के साथ काम करने की आवश्यकता है”।
रुचि बताती है कि इस दौरे में पाठक जी केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही चुनावी रणनीतियों का जायजा लिया।
जानकारों के अनुसार आप के सदस्यता अभियान के अंतर्गत ग्वालियर जोन शीर्ष स्थान पर है, जिसमें रुचि गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रह कर पार्टी द्वारा चलाए गए इस सदस्यता अभियान में हज़ारों की संख्या में लोगो ने रुचि के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. अगर आम आदमी पार्टी गुजरात की तरह ही मध्य प्रदेश में भी वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हुई तो कांग्रेस के लिए राह कठिन हो सकती है. यह सिर्फ विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को झटका दे सकता है. राजस्थान में भी चुनाव लड़ने का एलान आप पहले ही कर चुकी है.
डिजिटल भारत I होली का त्योहार आने से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर ने महंगाई की ‘आग’ भड़का दी है. घरेलू बाजार में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है.
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है. पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था. घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब 8 महीने बाद बढ़ोतरी की गई है.
इससे पहले 6 जुलाई, 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर 1052.50 रुपये के बजाए अब 1102.5 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में भी एलपीजी सिलेंडर 1079 रुपये से बढ़कर 1129 पहुंच गया है. वहीं, चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर बिक रहा है.
कॉमर्शियल सिलेंडर ने भी दिया झटका सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये से ज्यादा बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये के बजाए 2119.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में अभी तक 1721 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2071.50 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में भी अभी तक 1917 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़कर 2268 रुपये में पहुंच गया है.
यूपी में अभी नहीं बदले रेट सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च से नई दरें लागू कर दी हैं, लेकिन यूपी में अभी रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं दिख रही. राजधानी लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1090.50 रुपये ही दिख रही, जबकि नोएडा में भी रसोई गैस 1050.50 के पुराने रेट पर ही मिल रहा. हालांकि, जयपुर में यह बढ़कर 1106.50 रुपये, पटना में 1201 रुपये, 1111.50 रुपये और बैंगलोर में 1105.50 रुपये पहुंच गया है.
सबसे ज्यादा खपत रसोई में अगर एलपीजी सिलेंडर के खपत की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल रसोई में होता है. सरकारी तेल कंपनियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में एलपीजी की 90 फीसदी खपत रसोई में हुई, जबकि 8 फीसदी इंडस्ट्रियल यूज रहा. इसके अलावा वाहनों में भी 2 फीसदी एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया. सरकार उज्ज्वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ लाभार्थियों को सालभर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मुहैया कराती है.
डिजिटल भारत I जबलपुर,महापौर जगत बहादुर अन्नू ने भाजपा पार्षदों के विरोध प्रदर्शन को बेतुका बताते हुए दो टूक कहा कि नेता प्रतिपक्ष गंभीरता से पद की गरिमा रखें, मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। बेमुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिससे जनता परेशान हो रही है। भाजपा पार्षदों के विरोध प्रदर्शन के कारण नगर निगम कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई है। अगर नेता प्रतिपक्ष और उनके पार्षद वास्तव में जनता का हित चाहते हैं तो आए कंधे से कंधा मिलकर विकास कार्य में योगदान दें। महापौर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनावी दौर में भाजपा के पार्षदों से जो कहा जा रहा है वे वह कर रहे हैं। जबलपुर नगर निगम में भाजपा ने 18 साल राज किया उसका हिसाब आज तक नहीं दिया गया है 18 साल का हिसाब जनता के समक्ष रख दें हम 5 माह का हिसाब पूरे सबूतों के साथ देंगे।
जबलपुर की जनता जवाब देंगी वो दिन दूर नहीं महापौर और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब भाजपा सरकार और उनके नेताओं को जबलपुर की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायकों की करारी हार होगी क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगा है। विकास के नाम पर सिर्फ झुनझुना पकड़ाया गया है।
दीवाली के पहले मां नर्मदा में गंदे नाले नहीं मिलेंगे महापौर ने कहा कि जो वादा जबलपुर की जनता के साथ किया गया है उसे पूरा किया जाएगा। नेताप्रतिपक्ष और उनके पार्षद आरोप लगाते हैं कि सत्तापक्ष अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है ये गलत है। हमने जो वादा किया है उसे पूरा किया जा रहा है। दीवाली के पहले मां नर्मदा में मिलने वाले नालों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
सांसद के खिलाफ जाकर करो आंदोलन महापौर ने कहा कि भाजपा पार्षद अगर सच में जनता के हितैषी और शहर विकास के लिए प्रतिबद्व है तो वह अपने सांसद के खिलाफ आंदोलन करें। सांसद से पूछा जाए कि उन्होंने शहर के लिए क्या किया, मध्यप्रदेश सरकार से पूछा जाए जबलपुर के विकास के लिए अब तक क्या किया है। अगर भाजपा पार्षद ऐसा करते हैं तो मैं स्वंय उनके साथ खड़ा हूं। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं बेमतलब का विरोध प्रदर्शन करना बंद करें और जबलपुर पर विकास की गति को आगे बढऩे दें।
डिजिटल भारत जबलपुर। कलेक्ट सौरभ कुमार सुमन एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार एवं सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत की नियमित निगरानी में स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यो को पूर्ण कराने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फिर से 6 घंटे तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी। इस संबंध में सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा IT पार्क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 33 केवी J1 फीडर , J2 फीडर, J3 फीडर, NTPC 01 फीडर, NTPC 02 फीडर, आईटी पार्क फीडर एवं रामनगर फीडर का शटडाउन दिनांक 28 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से 12 बजे तक लगभग 6 घंटे के लिए जाने की आवश्यकता है I जिसके अंतर्गत मदन महल, महानंदा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल, गोल बाजार, दिक्षितपुरा, बड़ा फुहारा , बलदेवबाग, सैनिक सोसायटी रतन नगर, शक्ति नगर, कृपाल चौक, गुप्तेश्वर क्षेत्र, मुजावर मोहल्ला गढ़ा, नागपुर रोड ,प्रेम नगर ,वेदी नगर ,शारदा चौक ,राजुल अपार्टमेंट, कौशल्या अपार्टमेंट, मेडिकल क्षेत्र एवं भेड़ाघाट सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई एवं संबंधित सभी फीडर के HT कनेक्शन की विद्युत सप्लाई लगभग 06 घंटे के लिए बंद रहेगी। रामनगरा प्लांट के लिए 2 घंटे सप्लाई बंद रहेगी एवं उसके पश्चात वैकल्पिक फीडर की प्लांट की सप्लाई चालू कर दी जाएगीl
जिससे की पानी की सप्लाई बाधित ना हो l उक्त IT park रोड निर्माण कार्य में विद्युत सप्लाई में की गई कटौती के लिए लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत द्वारा खेद व्यक्त किया गया
डिजिटल भारत l कटंगी नगर में विकास यात्रा के क्रम मैं आज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई ने नगर की जनता को संबोधित करते हुए केंद्र राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को बताया एवं जो हितग्राही अभी भी इन योजनाओं से वंचित है ,उन्हें भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए इसकी चिंता भाजपा के सभी कार्यकर्ता एबम नगर परिषद के अधिकारी करे। मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली बहन योजना का जिक्र करते हुए सभी बहनों से इसका लाभ लेने के लिए पेरित किया।
नगर में 68 सीसी रोड का पुनर्निर्माण का भूमिपूजन एवं नगर मैं 3 हाई मास्क लाइट तथा अहिंसा सरोवर मैं घाट का पुननिर्माण का लोकापर्ण भी किया। इस अवसर पर पूर्व ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष शिव पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष अमिताप साहू, उपाध्यक्ष कमलेश ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि स्वप्निल अग्रवाल भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ राजेश ठाकुर सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता एवं पाटन एसडीएम शाहिद खान, नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव ,नगर परिषद सीएमओ प्रफुल्ल गठरे, इंजीनियर राहुल साहू ,सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।