DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी संगठन में बड़ा बदलाव

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम का विस्तार किया है। सोमवार को बीजेपी के कई मोर्चों के लिए संगठनात्मक नियुक्तियां की गई हैं। इन नियुक्तियों ने जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है। सभी नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। बता दें कि राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आपसी कलह खुलकर सामने आ रही है। अंदरूनी कलह को डैमेज कंट्रोल की कोशिश लगातार जारी हैं।एम एजाज खान को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले अल्पसंख्यक वर्ग को साधने के लिए यह नियुक्ति की गई है। बीजेपी ने अल्पसंख्यक मोर्चे की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को सौंपी है जिसकी छवि साफ-सुथरी मानी जाती है। वसीमउद्दीन को अल्पसंख्यक मोर्चे में प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। बता दें कि नियुक्तियों का आदेश प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने जारी किया है।

राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को महिला मोर्चा की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आशीष दुबे को सह प्रभारी युवा मोर्चा नियुक्त किया गया है। वहीं, विजय दुबे को चंबल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। तेज बहादुर सिंह चौहान को इंदौर संभाग का सहप्रभारी बनाया गया है। रोहित गंगवाल को प्रदेश संयोजक, विदेश संपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में बीजेपी अपने स्तर पर सर्वे करवा रहा है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के कारण कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और फिर से बीजेपी की सरकार बनी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मायके जाने का कहकर गई महिला लापता

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

जबलपुर । महिला का पति राम प्रसाद चौधरी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्वारीघाट ग्राम भटौली ने बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर घर से निकली उसका मायका धूमा ग्राम में है पर वह मायके नहीं पहुंची मायके वालों से पता करने पर जानकारी लगी कि शांति अभी तक घर नहीं पहुंची जिसकी उम्र 46 वर्ष है महिला के पति राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी मायके नहीं पहुंची है तो उन्होंने खुद धूमा थाने जाकर इसकी सूचना देनी चाहिए पर पुलिस ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला गढ़ा थाना अंतर्गत आता है पहले आप गढ़ा थाने में इसकी सूचना दें तब उन्होंने जाकर थाना गढ़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गढ़ा थाना ने रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी कर सूचित करने का आश्वासन दिया है शिकायतकर्ता पति राम प्रसाद चौधरी ग्राम भटौली ग्वारीघाट

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को झटका, बीजेपी को मिली सफलता

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है। छिंदवाड़ा नगर निगम में जिस तरह से 18 साल बाद कांग्रेस ने कब्जा किया था। उस नगर निगम के वार्ड नंबर 42 में हुए पार्षद के लिए हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी संदीप सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है। संदीप ने 436 वोटों से कांग्रेस के पार्षद पद के प्रत्याशी राजू स्वामी को हराया है। बता दें कि पूर्व में यहां राजेश भोयर बतौर बीजेपी पार्षद थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ था।चुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने मेयर विक्रम अहाके, निगम अध्यक्ष सोनू मांगो के सात चुनाव जीतने की रणनीति बनाई थी। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी राजू स्वामी के जिताने के लिए बनाई गई विशेष रणनीति काम नहीं आई। बता दें कि इस बार बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट है।

भाजपा उम्मीदवार संदीप चौहान को कुल 1226 वोट मिले जबकि कांग्रेस के राजू स्वामी को सिर्फ 736 वोट ही मिल पाए। 13 जून को यहां मतदान हुआ था। जिसके बाद दोनों ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया था।नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड 42 में हुए चुनाव बीजपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था। कुछ समय बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से इसे जोड़कर देखा जा रहा था। ऐसे में कांग्रेसियों ने पूर्व सीएम कमलनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट मांगे थे। वहीं, बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्य और नगर निगम में कांग्रेस की सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच जाकर प्रचार किया था।

परासिया में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। यहां वार्ड नंबर 6 में हुए पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूजा मरकाम ने जीत हासिल की। यहां भी पूर्व में कांग्रेस का कब्जा था लेकिन पार्षद नंदनी मरकाम का आकस्मिक निधन हो गया था। बीजेपी ने यहां आशा चरपे को टिकट दिया था। बीजेपी ने इस वार्ड में हार के बाद मंथन की बात कही है। हालांकि विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले हुए चुनाव में कांग्रेस की हार को बड़ा झटका माना जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नकली पुलिस अधिकारी बनकर होटल में मारी रेड

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

जबलपुर जबलपुर में कुछ आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग का नया तरीका ईजाद किया है, इसमें आरोपी युवक पुलिसकर्मी बनकर होटलों में जाते हैं और वहां के रजिस्टर से वहां ठहर चुके लड़के-लड़कियों का नंबर हासिल कर लेते हैं, इसके बाद आरोपी होटल संचालक और लड़के-लड़कियों को फोन कर ब्लैकमेलिंग करते हैं, उनसे लाखों रुपए मांगते हैं और रुपए ना देने पर उनकी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं, ऐसे ही एक मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में संचालित होटल रॉयल मैरिज गार्डन के संचालक ने दर्ज करवाई है।आरोपियों के पुलिसकर्मी बनकर होटल में घुसने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, इस गिरोह के 4 युवक बीती 14 जून को होटल रॉयल मैरिज गार्डन पहुंचे थे जहां उन्होने होटल रजिस्टर की फोटो खींच ली थी.. आरोपियों ने ना सिर्फ रजिस्टर की एंट्री में गड़बड़ी बताकर होटल संचालक से 1 लाख रुपयों की मांग की बल्कि रजिस्टर में दर्ज लड़के-लड़कियों के नंबर पर फोन लगाकर उनसे भी एक-एक, दो-दो लाख रुपयों की राशि मांगी… होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 आरोपियों को धर दबोचा जो नाबालिग हैं।पुलिस अधिकारी मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं।

माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि होटल मैनेजर की शिकायत पर जब जांच की गई तो चार लड़कों की के नाम सामने आए है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना संदीप दहिया है, पुलिस को यह भी आशंका है कि इस गैंग के सदस्यों ने इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिए होंगे। फिलहाल पुलिस अभी चार और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ग्वालियर से दिल्ली जा रही बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा तब हुआ जब तेज गति से जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। घटना मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 44 पर हुई।जानकारी के अनुसार ग्वालियर की दिव्यांशु ट्रैवल यात्री बस ग्वालियर से दिल्ली के लिए निकली थी। शुक्रवार को आधी रात के वक्त जब बस मुरैना जिले में पहुंची तो नेशनल हाईवे 44 पर बाबा देवपुरी मंदिर के पास वह सड़क किनारे खड़े हुए डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

टक्कर के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर तुरंत मुरैना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।घायल यात्रियों ने बताया कि ग्वालियर से 20 किलोमीटर चलने के बाद बानमोर के पास बस में खराबी आ गई थी। बस से धुआं निकलने के बाद सवारियों ने बस की मरम्मत कराने या फिर दूसरी बस मंगाने की बात कही। ड्राइवर ने भरोसा दिलाया कि बस पूरी तरह ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। दर्जनों सवारिया बस में खड़े होकर सफर कर रही थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फरार संजय खत्री को पुलिस ने दबोचा भेजा जेल

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

जबलपुर कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री का भाई संजय खत्री जो कि थाना ओमती के अपराध क्रमंाक 236/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 120 बी भादवि के प्रकरण में विगत 2 माह से फरार था। आज 15 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज वसूली, हारी हुई रकम वापस न करने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने मामले में संजय खत्री पर 4 हजार रूपए का इनाम तत्कालीन एसपी ने घोषित किया था।

24 मई 2020 को मनिन्दर सिंह कंधारी निवासी साहू कालोनी महानद्दा ने शिकायत की थी कि वह रेलवे से रिटायर्ड हैं। रसल चौक पर उसका वर्ष 2011 से मार्च 2020 तक चावला रेस्टोरेंट था, जो उसका बेटा जसलीन चलाता था। वर्ष 2015 सें पत्नी का स्वास्थ खराब होने के कारण वह अक्सर इलाज हेतु दिल्ली जाने लगा, रेस्टोरेंट का पूरा काम उसका बेटा संभालने लगा था। साल 2015 में जानकारी लगी कि उसके बेटे की दोस्ती आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्र, हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी से है। सभी सटोरिए बेटे को क्रि केट के सट्टे की लत लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं, तथा 1 करोड़ के आसपास का कर्ज होना बताकर उसके बेटे को परेशान कर रहे हैं। आरोपियों ने करोड़ों का कर्ज बताकर बेटे को मारने के लिए धमकाया और घर आकर बंदूक, पिस्टल दिखाकर पत्नी व बेटों को बंधक बनाकर रजिस्ट्री आॅफिस कलेक्ट्रेट भेजा। लगातार मिल रही धमिकयों के डर व परिवार के सदस्यों की जान बचाने की खातिर मार्च 2020 में चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री कर दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बारात से लौट रही तेज रफ्तार जीप पलटी

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

जबलपुर । शादी समारोह से लौटकर सागर से बरगी मुहास जा रही तेज रफ्तार जीप आज सुबह जबलपुर के गढ़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, घटना में एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वही 10 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। जीप में सवार सभी लोग मुहास गांव के रहने वाले है जो कि बारात में सागर गए थे। आज सुबह जैसे ही बारातियों से भरी जीप गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर चार से पांच बार पलट गई, घटना में एक व्यक्ति मोहन भूमिया की मौके पर ही मौत हो गई।

गढ़ा थाना पुलिस में चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में 50 साल के मोहन भूमिया की मौत हो गई है, जबकि विक्की सोनी, सेकु सोनी, प्रदीप गरिया, हरिशंकर भूमिया, बंटी भूमिया, अजय भूमिया, ज्ञान बाबू, गुड्डू झरिया को चोट आई है, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक और घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका गांधी का जबलपुर में आगमन

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जबलपुर । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार 12 जून को जबलपुर से मध्य प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. गौरी घाट पर मां नर्मदा का पूजन, रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फिर शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करेंगी. इस अवसर पर नारी सम्मान योजना के तहत पांच महिलाओं से आवेदन पत्र भरवाकर कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच गारंटी योजना की घोषणा की जाएगी. महिलाओं से जुड़ी कुछ और घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

कार्यक्रम की तैयारियां देख रहे प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, संसद सदस्य विवेक तन्खा, राजमणि पटेल और नकुल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, महापौर, प्रदेश के सह प्रभारी, जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अभियान शिकंजा में 15 से अधिक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 125 दो पहिया वाहन जब्‍त

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर वाहन की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान शिकंजा में जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 से अधिक शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, हरदा आदि जिलों में चोरी गए 125 वाहन भी जब्‍त किए हैं। यह शातिर चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर ले जाते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आरआर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में व 15 से अधिक थानों के पुलिस कर्मी कार्रवाई में शामिल रहे।

अभियान के तहत जिले के पूर्व वाहन चोरों, कबाडि़यों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थल, पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई। विभिन्न थाने माढोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर से वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेन्द्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झरिया, जुबेर खान, विजय पटेल को दबोचा गया है। सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नं., चेचिस नं. व इंजन नं. में छेड़छाड़ पाई गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी-10 नेशनल चैंपियनशिप 2023 में आठ राज्यों का व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता

0 0
Read Time:43 Second

जबलपुर दर्पण । बुधवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली विजेता और मध्य प्रदेश उपविजेता रही जिसमें जबलपुर संभाग से अखिलेश शर्मा टीम का हिस्सा बने जो आज सुबह आठ बजे जबलपुर वापिस आये जिसमें जबलपुर के समस्त दिव्यांगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिसमें उत्तम राव, संजय रजक,निकष वैद्य, सुभाष विश्वकर्मा,सुनील,देवेन्द्र सोनी ,मनोज सतनामी, रामकुमार रघु आदि उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %