DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मंडला से रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था

0 0
Read Time:58 Second

मण्डला । माँ नर्मदा जी की कृपा एवं बाबा बैद्यनाथ बाबा जी कृपा से प्रतिवर्षअनुसार मंडला से कांवड़ियों का जत्था आज दिनांक 02 जुलाई 2023 को रवाना हुआ जिसमे नितिनरावत, आलोक खर्या, सत्यप्रकाश जायसवाल , सौगात नशीने, रितेश शिवहरे, समीर कटारे, सुयांक श्रीवास्तव, दीपक बरजपुरिया, क्रांति बड़ौनिया, आशु दुबे, मुकेश सामतानी, रेवांश नाग, ओमप्रकाश खंडेलवाल, शैलेश खंडेलवाल, शैलेश गुप्ता , अमित जायसवाल,अनुराग चौकसे, कृष्णा गोपाल दीक्षित, सभी श्रध्दालु भक्त बड़ी संख्या में रवाना हुए। ये 08 जुलाई 2023 को जल बाबा बैद्यनाथ जी को जल तर्पण करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान मंडला में मनाया गया गुरु पूर्णिमा

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

मण्डला । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान शाखा में देव दुर्लभ गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित किया गया। अवंती बाई वार्ड जिला पंचायत के सामने हनुमान मंदिर के पीछे स्थित शाखा में वेद मंत्रोचारण के साथ गुरु आशुतोष महाराज जी का पूजन किया गया। रविवार सुबह 4 बजे से सोमवार शाम 4 बजे तक लगातार 36 घंटे की साधना संपन्न हुई। स्वामी शारदानंद जी ने अपने प्रवचन में अनेक दृष्टंतों के माध्यम से स्पष्ट किया कि सद्गुरु का साकार रूप ही सच्चे अर्थों में परम वंदनीय है। लीलाओं के द्वारा महर्षि रमण ने समझाया कि उनके अंदर बैठे निराकार ईश्वर भी अपने पूर्ण गुरु स्वरूप की महिमा गाने, उसकी सेवा और पूजा करने में स्वयं को भाग्यशाली समझते हैं। गुरु-भक्ति के आनंद से आनंदित होते हैं। क्योंकि वह ईश्वर जानते हैं, जो मेरे लिए भी असंभव है, वो मेरे सद्गुरु स्वरूप के लिए कर पाना संभव ही नहीं, सहज होता है। भगवान नियमों में बंधे होते हैं, पर सारे नियम गुरुदेव के अधीन होते हैं; यहाँ तक कि जीवन-मृत्यु भी। तो फिर क्यों न शिष्य-भक्त अपने गुरुदेव का हर पल अंतरात्मा से शुकराना करें, पूजन-वंदन करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गुरूवचनों में श्रद्धा और विश्वास रखें विद्यार्थीः शक्ति पटेल

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

मण्डला । वर्तमान युग तकनीकी विकास का युग है जिसमें मानवश्रम और ज्ञान का स्थान मशीनें लेती जा रही हैं। प्रायः देखने में आ रहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उच्च अनुप्रयोग के कारण कई बार विद्यार्थी कंप्यूटर और रोबोट्स को अपनी निर्णयकारी इकाई बनाने लगे हैं जिसमें सारा नियंत्रण एआई का होता है। परंतु विद्यार्थियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि उनका मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करने की क्षमता किसी मशीन में नहीं हो सकती। एक शिक्षक विद्यार्थी का संज्ञानात्मक विश्लेषण बड़े ही सहज ढंग से कर लेता है तथा वह विद्यार्थी में अंतर्निहित शक्तियों को पहचान पाने में सक्षम होता है। यहां तक कि उसके अहम के स्तर का भी शिक्षक को ज्ञान होता है। इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए वह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन जानबूझकर केवल इसलिए करना चाहता है कि विद्यार्थी को उसकी शक्तियों का ज्ञान हो और उनका प्रयोग वह अधिगम के लिए भलीभांति कर सके और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सके, परंतु वर्तमान में हम देखें तो हमें दृष्टि गोचर होता है कि कुछेक विद्यार्थियों को छोड़कर अधिकतर के द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन की उपेक्षा की जाती है। हालांकि हरेक व्यक्ति को अपनी निजता की स्वतंत्रता है, फिर भी भावानुकूल विश्लेषण की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महती आवश्यकता प्रतीत होती है।

शिक्षक हमेशा अपने गुरूतत्वों को विद्यार्थी तक संचरित करने के लिए तत्पर और लालायित रहता है। अतः विद्यार्थियों को भी समग्र विकास के लिए समानांतर रूप से विद्यार्थीधर्म का पालन करना चाहिए। शिक्षक के वचनों के प्रति श्रद्धा और विश्वास का गुण हमें शबरी से भी सीखना चाहिए। मतंग ऋषि के वचनों में श्रद्धा और विश्वास का परिणाम ही श्रीराम जी से उनकी भेंट थी । यदि शबरी ने अपने हृदय में गुरूवचनों को श्रद्धा और विश्वासपूर्वक स्थान न दिया होता, तो श्रीराम से उनकी भेंट संभव नहीं थी। अतः गुरुवचनों में श्रद्धा और विश्वास विद्यार्थियों के लिए परमावश्यक है, जिससे उनकी शक्तियां और योग्यताएं जागृत हो सकें और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शिवपुरी में भ्रष्ट अफसरों ने जिंदा लोगों को मृत बताकर निकाल लिए 96 लाख रुपए

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

शिवपुरी मध्यप्रदेश अजब और गजब है। यहां ऐसे कारनामे होते हैं, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। शिवपुरी जिले में भ्रष्टाचार का अजब कारनामा हुआ, जहां जिंदा मजदूरों को मृत बताकर 96 लाख रुपए की राशि हड़प ली गई है। इस मामले के उजागर होने पर पांच अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला शिवपुरी जनपद पंचायत का है। यहां मजदूरों के लिए सरकार की एक योजना की आड़ में घोटाला हुआ।मप्र भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की तरफ से पंजीकृत श्रीमिकों को अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता दी जाती है। इस योजना में जिंदा श्रमिकों को शिवपुरी जनपद के अफसरों ने मृत बता दिया। इन श्रमिकों को मृत बताकर इनके नाम पर मिलने वाली राशि को दूसरे व्यक्तियों के खाते में डालकर राशि निकाल ली गई। इस योजना में शिवपुरी जनपद में 93.56 लाख रु. का गबन सामने आया है।

सिटी कोतवाली थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर, दो जनपद सीईओ और दो महिला लिपिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। शिवपुरी जनपद के वर्तमान सीइओ गिरिराज शर्मा ने कोतवाली में पोहरी जनपद सीइओ गगन बाजपेयी के अलावा राजीव मिश्रा (मुरार ग्वालियर में पदस्थ), शैलेंद्र परमार तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लिपिक वर्ग-तीन साधना चौहान व लता दुबे (शाखा प्रभारी) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अंतर्राष्टीय योग दिवस पर भाजयुमों के कार्यकर्ताओ ने किया योग

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

सिवनी । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यालय में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर योगाभ्यास किया। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र बघेल ने बताया कि कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कहा कि योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास भी है। जो स्वस्थ शरीर के साथ तनाव मुक्त जीवन और एकाग्रता व समर्पितता का भाव जाग्रत कराता है। योग करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, भाजपा जिला महामंत्री गजानन पंचेश्वर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिय़ा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष युवराज सिंह राहंगडाले, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले के महामंत्री तुलेश डहरवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले के उपाध्यक्ष शुभम राजपूत, नगर अध्यक्ष भुनेश कुल्हाड़े व नगर के पदाधिकारी तेजस तिवारी, नवीन बघेल, सूर्यपाल बघेल, आयुष कुल्हाड़े, गोपाल कुशवाहा, चंचल पटवा, सुनील मालवीय, हिमांशु ठाकुर उपस्थित रहे। साथ ही पातंजली की ओर से नरेश मिश्रा, सरिता ओझा, श्वेता मिश्रा सहित अन्य उपस्थि रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योगथीम पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

सिवनी । वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग” थीम पर 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश-प्रदेश में मनाया गया। इसी कड़ी में सम्पूर्ण जिले में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।

  फुटबॉल स्टेडियम सिवनी में आयोजित हुए जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक दुबे,  कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संगठन, अधिकारी- कर्मचारियों, विभिन्न योग संस्थान, स्कूली विद्यार्थियों, एन.सी.सी., एन.एस.एस. सहित आम नागरिकों की उपस्थिति रही।
  जिलास्तरीय योग कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनों द्वारा उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में जबलपुर में आयोजित हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम के लाईव प्रसारण एवं मुख्य आतिथियों के उद्बोधन देखा व सुना गया एवं सभी के द्वारा योग प्रोटोकाल अनुसार सामान्य योग अभ्यास किया गया।
  इसी परिपेक्ष्य में लखनादौन विकासखंड स्थित पुरातत्व स्थल आदेगाँव का किला में भी 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों की उपस्थिति में आयोजित हुआ एवं योगाभ्यास किया गया
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भ्रष्टाचार की भेंट नल जल योजना

0 0
Read Time:46 Second

रीवा । रीवा जिले में वाटर सप्लाई के नाम पर सिर्फ गड्ढा खोदकर ठेकेदार हरिओम फरार शिकायतकर्ता कुमुद कुमार मिश्रा जो आंख से अंधे हैं एवं उनकी पत्नी विकलांग है माताजी की उम्र लगभग 100 वर्ष है जो चलने फिरने में असमर्थ है 8 माह पहले नल जल योजना के तहत ठेकेदार ने 100 मीटर का गड्ढा खोदकर पानी देने का वादा किया पर आज तक पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई यह मामला है ग्राम बमुरिया जिला रीवा तहसील मऊगंज ग्राम बमुरिया पोस्ट रतन गवा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शिवपुरी में गैस पाइप लाइन में लीकेज बाद घर में ब्लास्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

शिवपुरी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित एक घर में गैस लाइन की लीकेज से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद घर में तेज आग भड़क गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आग भड़कने के बाद बिजली बंद की गई थी।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मकान में अचानक गैस की लाइन में आग लग गई थी। इसके बाद गांव में तेज आवाज सुनाई दी थी। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची थी। अब स्थिति सामान्य है। वहीं, जिले के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।

बुधवार की शाम को राघवेंद्र लोधी के घर के बाहर रोड पर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर काबू पाया। थोड़ी देर बाद दूसरी ओर आग लगने लगी। जैसे ही दूसरी ओर की आग को बुझाया, इसके बाद राघवेंद्र लोधी के घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर गैस पाइप सप्लाई थिंक गैस की लाइन भी है। हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वंदे भारत ट्रेन की सौगात

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

जबलपुर पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ है। मंगलवार की शाम वंदे भारत ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीआरएम जबलपुर की टेक्निकल टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ट्रेन का मुआयना किया है। ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेन के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली है। इस ट्रेन की शुरुआत 27 जून से होगी।भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रही है। इस ट्रेन के चालू हो जाने से जबलपुर से भोपाल के बीच की दूरी मात्र 4 घंटे 30 मिनट में पूरी होगी। रेलवे के अधिकारीयों ने बताया कि ट्रेन को ट्रायल बेस पर भोपाल से जबलपुर लाया गया है। ट्रेन में लोको पायलट के अलावा तकनीकी विशेषज्ञ भी ट्रेन में आए हैं।

ट्रायल के दौरान लोको पायलट और तकनीकी विशेषज्ञ ने यात्रा के दौरान समस्याएं देखी है। उसे समय रहते सुधारा जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से जबलपुर के लोग इंतजार कर रहे हैं। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच तीन स्टॉपेज होगा। जबलपुर से छूटने के बाद नरसिंहपुर, पिपरिया और इटारसी के बाद रानी कमलापति पहुंचेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब मॉनसून ज्यादा दूर नहीं

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

भोपाल मध्य प्रदेश में मॉनसून का इंतजार इस बार लंबा हो रहा है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग बादलों के बरसने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते दो दिनों में जोरदार बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मॉनसून की प्रतीक्षा की घड़ी भी अब खत्म होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में एमपी में मॉनसून की एंट्री हो सकती है।मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून ओडिशा में प्रवेश कर चुका है। बंगाल की खाड़ी में इसके आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त सिस्टम बना हुआ है। इसकी मदद से मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। अगले चार-पांच दिनों में छत्तीसगढ़ को पार करते हुए इसके मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।

इस बीच बिपरजॉय के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा है। बिपरजॉय ने सोमवार देर रात एमपी में प्रवेश किया और मंगलवार दोपहर यह राज्य को पार कर गया। बिपरजॉय अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इससे मॉनसून को गति मिल गई है।बिपरजॉय अगले दो दिनों में पूरी तरह खत्म हो जाएगा। बुधवार को इसका सबसे ज्यादा असर सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग पर दिखेगा। गुरुवार को भी कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश हो ने का अनुमान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %