DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

भेड़ाघाट में पांच दिवशीय ओशो महोत्सव का आयोजन

0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर शहर व देश विदेश से कई कलाकार इस पांच दिवशीय कार्यकर्म में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे सभी कार्यक्रम भेड़ाघाट स्थित नगर परिषद हैलीपेड स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार के कार्यकम पहले भी हुए है पर ये पहली बार है, जब भेड़ाघाट जबलपुर में ये कार्यकम होने जा रहा है इस पांच दिनी आयोजन के प्रथम दो दिवसों में ध्यान के विविध प्रयोग होंगे, जिनमें विशेषज्ञों द्वारा प्रवचन भी दिए जाएंगे। 11 दिसंबर को ओशो के जन्मदिवस को उनके भक्तों द्वारा भव्यता के साथ मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक पद्मश्री व पद्मभूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया द्वारा बांसुरी वादन किया जाएगा। इसी क्रम में 11 दिसंबर को ही इंडियन आइडल फेम गिरीश विश्वा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। लाइव बैंड की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। सारेगामा फेम अनन्या चक्रवर्ती भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लेंगी।

इसकी पहचान प्रदेश में नंबर वन सांस्कृतिक-आध्यात्मिक महोत्सव के रूप में हो, इसके प्रयास हो रहे हैं।

चूंकि जबलपुर में भी खजुराहो की तरह ही विश्वविख्यात भेड़ाघाट-धुआंधार पर्यटन क्षेत्र मौजूद है, इस कारण इस संयोजना को बल भी मिला है। यहां 19 साल रहने के बाद आध्यात्मिक गुरु ओशो ने पूरी दुनिया में जबलपुर और भारत का नाम रोशन किया है, इस कारण उनके जन्मोत्सव पर ओशो महोत्सव किया जा रहा है।

कई देशों से आएंगे लोग
ओशो होम और ओशो परम मेडीटेशन इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस महोत्सव में कई देशों के गुणीजनों भेड़ाघाट में संगम होगा। भारत, जर्मनी, फिलीपींस, कैनेडा, नेपाल, इंग्लैंड, टर्की सहित कई देशों की हस्तियां शिरकत करेंगी।

शिक्षक, दार्शनिक एवं विचारक के रूप में देश दुनिया में विख्यात आचार्य रजनीश की यादें आज भी जबलपुर शहर में जीवित हैं। किताबें ओशो की बेहतरीन मित्र थीं। लायब्रेरी में घंटो बैठकर किताबें पढते थे। आज भी लायब्रेरी का यह कक्ष ओशो की अनुभूति कराता है। यहां बात हो रही है शासकीय ऑटोनॉमस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की। कॉलेज की लायब्रेरी में ओशो की यादों को सहेजकर रखा गया है। छात्र यहां आकर ओशो के नजदीक होने का अनुभव करते हैं। संस्कारधानी ओशो की कर्मस्थली और तपोस्थली के रूप में भी जानी जाती है।

ओशो को सबसे प्रिय था जबलपुर
ओशो को अपने बचपन के शहर जबलपुर से अतिशय प्रेम था. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध होने के बाद भी वह जबलपुर को कभी नहीं भूले, इस शहर को सर्वाधिक प्रेम करते रहे. उनके एक अनुयायी ने जब ओशो से धरती पर पसंदीदा जगह के बारे में सवाल किया तो उनका जवाब जबलपुर था. उन्होंने कहा था, ”जबलपुर मेरा पर्वत स्थल है, जहां मैं सर्वाधिक आनंदित हुआ

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हिमाचल मैं 36 सीटों से आगे, गुजरात मैं भाजपा ने रचा इतिहास 152 रुझानों में गुजरात में फिर कमल, अधर में हिमाचल, मैनपुरी में डिंपल

0 0
Read Time:3 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l हिमाचल में बीजेपी से आगे निकली कांग्रेस

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था. तो वहीं, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. गुजरात में ज्यातादर एग्जिट पोल में जहां बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. तो हिमाचल में कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर रही है, तो कुछ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखा रहे हैंl

अभी तक के रुझान

गुजरात में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। काउंटिंग के रुझानों के मुताबिक भाजपा 182 में से 156 सीटों पर आगे है और एक पर वह जीत चुकी है। अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो भाजपा 1985 में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

गुजरात में 1985 के विधानसभा चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में कांग्रेस ने 149 सीटें जीती थीं। भाजपा 150 का आंकड़ा पार करने पर अपनी जीत का नया बेंचमार्क तो बनाएगी ही, साथ ही साथ कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं

सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में गुजरात में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है. यहां कभी बीजेपी आगे हो रही है तो कभी कांग्रेस आगे निकल जा रही है. जबकि मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी सपा आगे चल रही हैl

बीजेपी के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की चुनौती है, तो कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश लगाई. वहीं, आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती हैl

हिमाचल प्रदेश और गुजरात के अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है. मैनपुरी सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा जिन विधानसभा सीटों के नतीजे आएंगे उनमें उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली सीट, ओडिशा की पद्मपुर सीट, राजस्थान की सरदारशहर सीट, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल है. रामपुर सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई हैl

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

21 आवारा पशुओं को पकड़कर पहुॅंचाया गया निगम गौशाला और कांजी हाउस l

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

डिजिटल भारत l जबलपुर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर के आवारा पशुओं को धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 21 आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाई की गई।

आज नगर निगम फायर ऑफिस के हॉंका गैंग टीम द्वारा 21 आवारा पशुओं को पकड़कर कैटल वाहन के माध्यम से कांजी हाउस में पहुॅंचाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, ने बताया कि शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों में विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।


पटैल जी ने बताया कि शहर की साफ सफाई, स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंद किये गए आवारा मवेशियों के मालिकों से आर्थिक दण्ड स्वरूप जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है, उन्होंने बताया कि आज पशुपालक चेतराम, गंगाराम, ओमप्रकाश यादव एवं शुभम श्रीवास्तव से 4 हजार 4 सौ 50 रूपये जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा कराया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मदन महल पहाड़ी के विस्थापितों की बस्ती में डोर-टू-डोर सर्वे

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत दिवस गोपालपुर भड़पुरा (तेवर) स्थित
मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों की बस्ती में लगाये गये विशेष शिविर के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे कर 343 परिवारों
के 767 पात्र व्यक्तियों से मतदान सूची में नाम जुड़वाने आवेदन प्राप्त किये गये।

मदनमहल पहाड़ी विस्थापितों की बस्ती l

एसडीएम शहपुरा एवं बरगी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुराग सिंह के अनुसार
मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों की तेवर स्थित बस्ती में पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने
डोर-ट-डोर सर्वे का कार्य तहसीलदार जबलपुर श्रीमति स्वाति सूर्या एवं तहसीलदार शहपुरा श्रीमति विंकी सिंघमारे के
नेतृत्व में किया गया तथा सर्वे दल द्वारा पात्र विस्थापितों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक
दस्तावेज प्राप्त किये गये। सर्वे दल में श्रीमती सोनम सोनी, सिद्धार्थ स्वागत मोदी, पटवारी संतोष राय, प्रोग्रामर
गौरव विश्वकर्मा एवं प्रोग्रामर गणेश भी शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर मैं क्यू आर सर्वे के जरिए बढ़े लोड का हो रहा है खुलासा बिजली कंम्पनी द्वारा हाल ही में मीटरों में लगाए गए हैं क्यूआर कोडl

0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

डिजिटल भारतl जबलपुर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के मीटर में क्यूआर कोड लगाया गया है। इस क्यूआर कोड के लगने के बाद उपभोक्ताओं के बढ़े हुए विद्युत भार का खुलासा हो रहा है। कंपनी के पास कई स्थानों से यह शिकायतें पहुंची कि क्यू आर सर्वे के माध्यम से जुटाई जा रही जानकारी सही नहीं है। जिसके बाद मुख्यालय स्तर पर कंपनी क्षेत्र के विभिन्न नगर संभाग में लोड की आकस्मिक चेकिंग कराई जा रही है। कंपनी द्वारा क्यू आर कोड से प्राप्त लोड की जानकारी के परीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घर पर भेजा जा रहा है ताकि जांच की जा सके। सर्वे में उपभोक्ताओं के कनेक्शन का वास्तविक लोड क्यू आर सर्वे रिपोर्ट के बराबर या अधिक मिल रहा है। विद्युत विभाग स्थिति की जांच में लगा है।

सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि शहर में कई कनेक्शनों के लोड का परीक्षण कराया गया जिसमें संबंधित उपभोक्ताओं का लोड अधिक निकला। बिजली उपभोक्ता नितिन अग्रवाल का स्वीकृत लोड चार किलोवाट था, लेकिन जब जांच की गई तो वह 12.26 किलोवाट निकला। वहीं गौतम पाटिल, सुंदरदास लालवानी, मुकेश लालवानी, हीरालाल परसाई, सतीश कपूर, भास्कर राव पितले एवं संदीप जैन समेत अन्य उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई जिसमे क्यूआर सर्वे से प्राप्त लोड वेरिफिकेशन को सटीक पाया गया। अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर निर्धारित नियमों के तहत विद्युत लोड को बढ़ाया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पनागर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को एक साथ 5 सड़कें एवं 1 जल निकासी के लिए आर.सी.सी. नाला की मिली सौगात’ – महापौर जगत बहादुर सिह

0 0
Read Time:5 Minute, 17 Second

विधानसभा क्षेत्रों के 6 वार्डो में 2 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनेगी डामलीकरण रोड एवं आर.सी.सी. नाला-नालीl

आज की अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो की सौगात से क्षेत्र के 60 हजार से अधिक नागरिकों को मिलेगा लाभl

महापौर जगत बहादुर सिंह , ने निर्माण कार्यो का भूमिपूजन नन्हीं कन्याओं से कराकर कराया प्रारंभl

डिजिटल भारत l जबलपुर पनागर विधान सभा क्षेत्र के 6 वार्डो में रहने वाले लगभग 60 हजार से अधिक नागरिकों को एक साथ 5 सड़कों और 1 व्यवस्थित जल निकसी के लिए नाली की सौगात मिलेगी। इसके लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुषील तिवारी इन्दू ने नन्हीं कन्याओं से उक्त सभी अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। भूमिपूजन के मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि सभी क्षेत्रीय नागरिकों के साथ-साथ सम्माननीय जनप्रतिनिधियों की मॉंग पर दोनो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डो में रहने वाले नागरिकों को राहत पहुॅंचाने एवं सुगम आवागमन तथा जल निकासी के लिए 2 करोड़ 4 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गयी। जिसके अंतर्गत आज उक्त स्वीकृत राषि से विकास कार्यो को प्रारंभ कराकर क्षेत्रीय वार्डो में रहने वाले समस्त नागरिको को अनेक विकास कार्यो की सौगात प्रदान की गयी है। इससे 6 वार्डो में रहने वाले नागरिकों के अलावा आस पास के क्षेत्रीय आवादी को भी लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर विधायक सुषील तिवारी महापौर जगत बहादुर सिह ने बताया कि नया वार्ड क्र. 75 शहीद बिरसामुण्डा के अंतर्गत महाराजपुर शंकर टोला से पटैल नगर से मैत्री नगर जाने वाला मुख्य मार्ग के किनारे आर.सी.सी. नाली, नाला, कवर्ड नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य लागत 70 लाख 54 हजार, संभाग क्र 15 के अंतर्गत नया वार्ड क्र 78 महर्षि वाल्मीकि वार्ड के अन्तर्गत बगिया टोला नयी पानी की टंकी के पास से झंडा चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग का डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 17 लाख 5 हजार, एवं वार्ड क्र. 72 दादा ठनठनपाल वार्ड, 73 भगवान परशुराम वार्ड पाटन वायपास जाने वाले मार्ग से मानस चौक तक डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य, 76 गुरु गोविन्द सिंह वार्ड मढ़ई में मरघटाई से होते हुए पंचायत भवन की ओर क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़कों का डामलीकरण कार्य एवं 77 संत रविदास वार्ड सुहागी अंतर्गत महेन्द्र टावर के पास प्रोफेसर ग्राउण्ड के बाजू से क्षतिग्रस्त सी.सी. सड़क पर डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य लागत 1 करोड़ 27 लाख रुपये, की लागत से डामलीकरण सड़क एवं नाला-नाली का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहॉं के नागरिकों को सुगम आवागमन करने के साथ-साथ घरों के पानी की निकासी भी सुगमतापूर्वक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी निर्माण कार्यो को पूर्ण कराकर यह सौगात नागरिकों को समर्पित की जायेगी। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी मनीष पटैल एवं वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 72 श्रीमती अर्चना सिसोधिया, वार्ड क्रमांक 73 सत्येन्द्र चौबे, वार्ड क्रमांक 74 सुभाष तिवारी, वार्ड क्रमांक 75 श्रीमती लक्ष्मी गोटिया, वार्ड क्र. 76 श्रीमती गार्गी यादव, वार्ड क्रमांक 77 योगेंद्र उइके, एवं वार्ड क्रमांक 78 मथुरा प्रसाद चौधरी, संभागीय यंत्री राजनारायण सराफ, उपयंत्री शिवा ठाकुर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डुमना नेचर पार्क जबलपुर में मध्य प्रदेश का पहला नगरीय कैंपिंग फेस्टिवल हुआ संपन्न

0 0
Read Time:4 Minute, 19 Second

आयोजन में डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच रहकर प्राकृतिक सौन्दर्य को समझा एवं उसका आनंद लियाl

डिजिटल भारत l डुमना नेचर पार्क में जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का प्रथम संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मध्य प्रदेश के किसी भी नगर निगम व नगरीय क्षेत्र में होने वाला यह अपने प्रकार का पहला कैंपिंग फेस्टिवल है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन एवं सेफ टूरिज्म डेस्टिनेशन फॉर विमेन के तत्वावधान में एवं नगर निगम जबलपुर, एसआईएचएम जबलपुर, नगरीय प्रशासन-जे ए टी सी सी, जबलपुर के सहयोग से पिंकपल्प फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच में रहकर प्राकृतिक सौंदर्य को समझने एवं महसूस करने का आनंद लिया।
गौरतलब है कि डुमना नेचर पार्क को एशिया के दूसरे सबसे बड़े नगरीय वन क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है। डुमना नेचर पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पक्षी, 2 हजार से अधिक चीतल, अनेक प्रकार के वृक्ष व पौधे एवं 11 तेंदुए प्राकृतिक रुप से मौजूद हैं। प्रकृति की इस संपदा को संरक्षित करने हेतु एवं प्रकृति के बारे में शिक्षा प्रदान करने हेतु जबलपुर के नागरिकों एवं अन्य पर्यटक को हेतु जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने इसमें भाग लिया।

जबलपुर कैंपिंग फेस्टिवल का उद्घाटनl

मैनेजर के एल पटेल, एसआईएचएम के प्रिंसिपल द दविंदर सोधी, पूर्व नगर निगम कमिश्नर वेद प्रकाश शर्मा व आयोजन संस्था पिंकपल्प फाउंडेशन से रुद्राक्ष पाठक मौजूद थे। जेएटीसीसी से हेमंत सिंह का खास योगदान रहा।

कैंप में हुई गतिविधियांl

कैंप में अनेक गतिविधियों का आगंतुकों ने आनंद लिया। सीनियर माउंटेनियर संजय यादव द्वारा कैंपिंग टेंट सेटअप कराना सिखाया गया। इसके उपरांत सभी अपने-अपने कैंप के इर्द-गिर्द बोनफायर के पास बैठकर परिवार एवं मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत करने लगे। कैंपिंग में खास आकर्षण का केंद्र बना रहा एस्ट्रो-टूरिज्म हेतु लाया गया टेलिस्कोप। इस टेलीस्कोप से न केवल विभिन्न सितारों व ग्रहों को दिखाया गया बल्कि एस्ट्रोनॉमी व तारों के बारे में आकर्षक जानकारियां लाइव सेशन द्वारा दी गई। बच्चों और बड़ों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। जबलपुर क्षेत्र में एस्ट्रो-टूरिज्म की एक सफल शुरुआत हुई। प्रातः 6ः00 बजे सभी प्रतिभागियों को नेचर वॉक पर ले जाया गया जिसमें डुमना के वन्यजीवों पक्षियों एवं पेड़ पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व दूरबीन से पक्षियों व वन्यजीवों का अवलोकन भी कराया गया। एसआईएचएम जबलपुर के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिली। मुंबई की प्रख्यात होटल ओबेरॉय से आए हुए शेफ्स ने खास तौर पर भोजन बनाकर प्रतिभागियों को उपलब्ध करायाl

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर में वितरित करेंगे टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के हितलाभ चार दिसम्बर को मनाया जाएगा जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा का बलिदान दिवस l

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति, अध्ययन
में सहायता तथा केरियर कॉउंसलिंग उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न शासकीय योजनाएँ संचालित हैं। इन योजनाओं
का लाभ लेकर कई युवाओं ने अपनी जिंदगी बदली है। शासकीय कार्यक्रमों में यह युवा अपने अनुभव, छात्र-छात्राओं
से साझा करें। इससे प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा के
बलिदान दिवस पर जन-कल्याण की योजनाएँ संचालित करना और कठिन परिस्थितियों में रह रहे लोगों को अपना
जीवन बदलने के लिए सहायता उपलब्ध कराना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान
जननायक क्रांतिसूर्य टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए जारी
तैयारियों की निवास कार्यालय पर समीक्षा कर रहे थे। जानकारी दी गई कि जननायक टंट्या मामा के बलिदान
दिवस को इंदौर के पातालपानी, भंवरकुआं तथा नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम किए गए हैं।


सभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कार्यक्रम में टंट्या मामा आर्थिक
कल्याण योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में इंदौर सहित धार, खरगोन,
बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खण्डवा, बुरहानपुर, देवास और रतलाम के हितग्राही शामिल होंगे। मध्यप्रदेश
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण,
जनजातीय कार्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्यार में सिरफिरे आशिक ने ली बिलिंग के चौथी मंजिल से फेक कर जान , फिर शव लेकर फरार : नोएडा

0 0
Read Time:4 Minute, 3 Second

डिजिटल भारत l सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के प्रस्ताव को ठुकराने पर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. युवती को चौथी मंजिल से फेंक दिया और उसके शव को लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को मेरठ के पास से एंबुलेंस में शव के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
युवती के परिजनों का कहना है कि यह सिरफिरा आशिक युवती को लगातार तंग कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बढ़ गए थे और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
योगी की सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

इसकी बानगी एक बार फिर नोएडा में देखने को मिली, जब एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के प्रस्ताव को ठुकराने पर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए युवती को चौथी मंजिल से फेंक उसकी जान ले ली. फिर उसके शव को लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को मेरठ के पास से एंबुलेंस में शव के साथ गिरफ्तार किया है. युवती के परिजनों का कहना है कि यह सिरफिरा आशिक युवती को लगातार तंग कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके हौसले बढ़ गए थे और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.

सिरफिरे आशिक का नाम गौरव है. गौरव विवाहित है और कोतवाली 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती शीतल से एकतरफा प्यार करता था. शीतल के भाई कुणाल ने बताया कि शीतल और उसके परिजन गौरव की हरकतों से परेशान थे और इस बात को लेकर पहले थाने में और पुलिस चौकी पर शिकायत कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की बल्कि दबाव डालकर समझौता करा दिया और कहा कि गौरव अब कुछ नहीं करेगा.


कुणाल ने बताया कि उसकी बहन होशियारपुर स्थित शर्मा मार्केट में इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी और जहां आज गौरव उसके पीछे पहुंच गया. शीतल ने जब उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो गौरव ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. फिर वह नीचे आया और खुद को शीतल का भाई बताते हुए अस्पताल ले जाने के नाम पर उसके शव को कार में लेकर भाग गया.

इस बीच युवती के चौथी मंजिल से गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो परिजनों ने बताया कि गौरव युवती का भाई नहीं है बल्कि सिरफिरा आशिक है, जो लगातार उसे तंग कर रहा था.

जब युवती नोएडा के अस्पतालों में काफी तलाश करने के बाद नहीं मिली, तब पुलिस ने गौरव के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया और फिर मेरठ कंकरखेड़ा के पास एंबुलेंस में शव के साथ उसे पकड़ लिया. गौरव ने बताया कि उसकी शीतल के शव को बिजनौर ले जाकर जलाने की योजना थी. उसका कहना था कि उसने युवती से शादी की थी. अब वह उससे दूर जा रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वैग वाला गरबा का भव्य समापन

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

जबलपुर 11 / 10 / 2022

डिजिटल भारत न्यूज़ एवं टेम्पटेशन इवेंट के तत्वाधान में शहनाई मैरिज गार्डन में आयोजित होने वाले स्वैग वाला गरबा के आयोजन का कल शाम भव्य समापन हो गया। त्रिदिवसीय चलने वाले इस गरबा महोत्सव में जबलपुर एवं अन्य शहरों से आने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जबलपुर शहर की जनता एवं कई बड़ी हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के समापन पर माँ भवानी की आराधना आरती से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इसके उपरांत प्रतिभागियों भक्ति गरबा गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। इस मोके पर जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी ,साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी संपूर्णा दीदी , श्री पगला नंद स्वामी जी धूनी वाले बाबा के दरबार से , साध्वी शिरोमणि दीदी , श्रीमान संजय यादव जी , वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश शर्मा जी , अशोक रोहाणी, विजय चौकसे , जय यादव उपाध्यक्ष पिछड़ावर्ग, आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संचालक प्रमोद पटेल ने बताया की उनकी टीम कार्यक्रम के तैयारियों किस प्रकार मौसम के व्यवधान के बीच महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान किया। इस वर्ष शहर की भव्य सुंदर और विशेष साजसज्जा के लिए शहर की 51 दुर्गा पंडाल समितियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए गरबे के तीसरे दिन प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया रोशनी गुप्ता को बेस्ट स्माइल, विष्णु राय को बेस्ट स्टेप गरबा, तानी बेस्ट आईज,शिखा बेस्ट गरबा, ओजस्विनी चौधरी, मीनल रैकवार , ओजस्विनी चौधरी लक्षिता चौधरी को किड्स कैटेगरी , सौरभ पटेल, साक्षी तिवारी, प्रियांश शर्मा शिवेश अग्रवाल व हर्षिता प्यासी जैसे अन्य प्रतिभागियों को बहुत से पुरस्कार प्राप्त हुए इसके आलावा सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार भी दिए गए। आगे श्री प्रमोद जी ने बताया की किस प्रकार हमने प्रशासन की गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम को किसी भी प्रकार की बाधा से परे रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया
सेल न्यूज संचालक विजय चौकसे जी, अभिषेक उद्यानी , प्रशांत मिश्रा , आशुतोष शुक्ला कार्यक्रम की रूपरेखा व्यवस्थाएं संभाली व लवली चौकसे पटेल ने शानदार मंच व कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में रसना बज फूड पार्टनर रहे एवं डिजिटल डैडी डिजिटल व सोशल मीडिया पार्टनर बने।

जबलपुर से आशुतोष शुक्ला की रिपोर्ट –

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %