DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

इस साल 28 नागरिकों की आतंकियों ने की हत्या, जल्द ही होगा दहशतगर्दों का सफाया : जम्मू-कश्मीर

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में मारे गए लोगों के मामले में कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साल आतंकवादियों ने 28 नागरिकों की हत्या की है। जिसमें स्थानीय हिंदू, सिख और दो गैर-स्थानीय हिंदू मजदूर मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने, उनके मददगारों पर कार्रवाई और ठिकाने नष्ट होने से आतंकियों के आका हताश हैं। आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है। महिलाओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों के निहत्थे पुलिसकर्मियों, राजनेताओं, नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- तीन दिन पांच हत्याएं: उप-राज्यपाल और डीजीपी ने बताई हमलों की वजह, जानिए राणा और महबूबा ने क्या कहा?
आईजी ने बताया कि लोगों की हत्या करने के लिए आतंकी पिस्टल का इस्तेमाल करते रहे हैं। इस तरह के हमले नए भर्ती किए गए आतंकवादियों द्वारा किए जाते हैं। कुछ मामलों में आतंकियों के मददगार(ओजीडब्ल्यू) को सीधे तौर पर शामिल पाया गया है।
जल्द ही होगा हमलावरों का सफाया
सूत्रों का कहना है कि तीन दिन में पांच लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबल ट्रैक कर रहे हैं। संदिग्धों और आतंकियों के मददगारों पर पुलिस की पैनी नजर है। डीजीपी ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है। उधर, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी कह चुके हैं कि आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
श्रीनगर में आतंकी हमला: सीआरपीएफ कैंप के बाहर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, हमलावरों की तलाश जारी
Jammuसेना ने कहा: घाटी और सीमा पर सुरक्षा की स्थिति बेहतर, रक्षा की पहली पंक्ति हैं एलओसी के पास रहने वाले लोग
Jammu
मोहन भागवत बोले: हिंदू समाज को एकजुट करना संघ का मुख्य उद्देश्य, जानिए क्यों कहा- काम अभी पूरा नहीं हुआ?
काबुल विश्वविद्यालय: तालिबानी वाइस चांसलर का फरमान, इस्लामी माहौल तैयार होने तक महिलाओं को आने की अनुमति नहीं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत I श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने घाटी में 7 लोगों को निशाना बनाया है.
आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान सुपिंदर कौर और दीपक चंद के तौर पर हुई है. बता दें कि कश्मीर में पिछले दो दिनों में 5 नागरिक मारे गए हैं. बुधवार को शहर में एक प्रसिद्ध कश्मीरी पंडित चिकित्सा दुकान के मालिक सहित दो नागरिकों की हत्या कर दी गई थी.
बता दें कि कश्मीर घाटी में मंगलवार (5 अक्टूबर) को संदिग्ध आतंकवादियों ने 90 मिनट के भीतर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इकबाल पार्क क्षेत्र में श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की उनके व्यावसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश में दो अन्य लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिनमें से एक बिहार का रहने वाला था और गोलगप्पे-भेलपूरी बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाता था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तीसरी लहर और त्योहारों की भीड़ को लेकर  बीएमसी ने जारी किया अलर्ट  मुंबई में 84 दिन के पीक पर कोरोना केस

0 0
Read Time:1 Minute, 33 Second

तीसरी लहर और त्योहारों की भीड़ को लेकर  बीएमसी ने जारी किया अलर्ट  मुंबई में 84 दिन के पीक पर कोरोना केस

Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है. लेकिन केरल और मुंबई जैसे कुछ राज्य अभी भी ऐसे हैं, . जहां संक्रमितों का आंकड़ा सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 22,431 नए मामले सामने आए हैं, . इसके साथ ही देशभर में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,94,312 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 318 को. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 624 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों क. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देशभर के सक्रिय मरीजकोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.95 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य , के मुकाबले 19.1 प्रतिशत ज्यादा है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लखीमपुर खीरी कांड मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में CJI की बेंच करेगी सुनवाई

0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया. इस मामले में SC आज सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना की बेंच यह सुनवाई करेगी.


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया. इस मामले में SC आज (गुरुवार को) सुनवाई करेगा. प्रधान न्यायाधीश (CJI) एन वी रमना की बेंच यह सुनवाई करेगी. CJI के अलावा जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली भी बेंच में शामिल हैं. केस का टाइटल ‘लखीमपुर खीरी में हिंसा के चलते जान का नुकसान’ है. मीडिया रिपोर्टस और चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने यह संज्ञान लिया है.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. हजारों की संख्या में किसान यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय मंत्रियों का विरोध करने के लिए जमा हुए थे. किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुई हिंसा को लेकर केस दर्ज कराया है.


किसान नेताओं ने आरोप लगाया था कि मंत्री के बेटे के काफिले में शामिल वाहनों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला. इसके बाद हिंसा भड़क उठी और 4 किसानों के अलावा काफिले में शामिल चार अन्य लोग भी मारे गए थे. यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. धारा 302, 120बी और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है.केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने मंगलवार को स्वीकार किया था कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिस कार ने किसानों को कुचला था वह उनकी थी लेकिन वे या उनका बेटा (आशीष मिश्रा) घटना के समय मौजूद नहीं थे.
अजय मिश्रा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था, ‘पहले दिन से ही हम इस बारे में स्पष्ट है कि वह Thar (वाहन) हमारी है, यह हमारे नाम पर दर्ज है. यह वाहन, कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर किसी को लेने के लिए जा रहा था. मेरा बेटा दूसरी जगह पर था. सुबह 11 बजे से शाम तक, वह एक अन्य इवेंट को आयोजित कर रहा था. मेरा बेटा (आशीष मिश्रा) वहां मौजूद था, वहां हजारों की संख्या में लोग थे. इसके फोटो और वीडियो भी हैं. यदि आप उसका कॉल रिकॉर्ड और CDR, लोकेशन जानना चाहते हैं….तो सब चेक कर सकते हैं. हजारों लोग यह हलफनामा देने को तैयार है कि आशीष मिश्रा वहां (दूसरे आयोजन में) था. ‘

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रियंका गांधी हिरासत में, किसानों की मौत के बाद यूपी में लोगों के साथ राजनेता भी सरकार के खिलाफ, लखीमपुर पहुंचे टिकैत, चंद्रशेखर को रोका

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

लखीमपुर में  आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करें, बोले टिकैत

लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के साथ चर्चा करके अपना मांग पत्र प्रशासन को सौंप दिया। अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी मुख्य मांग है।

यूपी पुलिस पर जम कर बरसीं प्रियंका गांधी वाड्रा

किसानों की मौत के बाद यूपी में लोगों के साथ राजनेता भी सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं। किसानों की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी पहुंच गए हैं। वहीं, प्रशासन ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, बसपा के सतीश मिश्रा को लखीमपुर खीरी पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पहुंच पुलिस कर्मियों से जमकर बहस हुई।, राकेश टिकैत की मांग- 1-1 करोड़ रुपये दें मुआवजा

आखिरकार हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी

लखीमपुर खीरी पहुंचने की कवायद में लगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को आखिरकार पुलिस ने हरगांव बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रियंका गांधी और उनको हिरासत में लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। जेड प्लस सिक्यॉरिटी कवर के बावजूद रात को प्रियंका सारी सिक्यॉरिटी

छोड़कर 4 घंटे तक एक ड्राइवर को लेकर छिपते हुए लखीमपुर खीरी के रास्ते पर बढ़ रही थीं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे लखीमपुर खीरी के प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लिया।

Varun Gandhi : लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अफगानिस्तान पर पैनी नजर, ‘पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, घुसपैठ की कोशिश हुई तेज’

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत I भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे दो दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात नियंत्रण में है। भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी जब तक दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता। चीन के साथ पिछले एक साल से बातचीत चल रही है और बातचीत के जरिए ही दोनों देशों के बीच जारी विवाद को सुलझाया जा सकता है।
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि फरवरी से जून के आखिरी तक पाक सेना द्वारा कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं किया गया था, लेकिन हाल में घुसपैठ की कोशिशें तेज हुई हैं। पिछले 10 दिनों में दो बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। फरवरी से पहले वाली स्थिति फिर से बनती दिख रही है। हालांकि, भारतीय सेना हर चुनौती को जवाब देने के लिए तैयार है।
वज्र स्व-चालित तोप के प्रदर्शन पर सेना प्रमुख नरवणे ने बोलते हुए कहा कि फील्ड परीक्षण बेहद सफल रहा। ये बंदूकें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काम कर सकती हैं।नियंत्रण रेखा पर पहली K9-वज्र स्वचालित होवित्जर रेजिमेंट को तैनात किया गया है। -वज्र (तोप) करीब 50 किमी की दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने की क्षमता रखती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बढ़ोत्तरी और मंद पड़ती इकोनॉमी ने बाजार पर अपना असर दिखाया, बाजार में लगातार दूसरे दिन रही गिरावट

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

मेटल ने अपना जलवा दिखाया। बाजार में आज पावर, रियल्टी, पावर इंडेक्स 11 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

ट्रेजरी ईल्ड में हो रही बढ़ोत्तरी और मंद पड़ती इकोनॉमी ने बाजार पर अपना असर दिखाया। लेकिन दिन के कारोबार के दौरान यूरोपियन और अमेरिकन बाजारों में सुधार आता दिखा और क्रूड की कीमतें भी स्थिर होती दिखीं। जिसके चलते देश के ग्रोथ ओरिएंटेड सेक्टरों लेकिन निजी बैंकों और खपत वाले शेयरों में बिकवाली बनी रही।

निफ्टी ने आज डेली स्केल पर दोनों तरफ लॉन्गर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया। ये इस बात का संकेत है कि बुल्स और बियर में खींच-तान हो रही है। निफ्टी को 17,850 -18,000 के जोन में जानें के लिए 17700 के ऊपर टिके रहना होगा। इसके लिए 17,600-17,580 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है

कमजोर ओपनिंग के बाद निफ्टी अधिकतम रिकवरी के साथ  17,700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में निफ्टी में 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बैंक निफ्टी 202 अंकों की गिरावट के साथ 37,743  के स्तर पर बंद हुआ है।

टेक्निकली इंडेक्स मिडिल बेलिंगर बैंड फॉर्मेशन के ऊपर चक्कर लगा रहा है। इसके साथ ही ये 50-SMA के ऊपर मूव कर रहा है। जो काउंटर में बुलिश पैटर्न का संकेत है। इसके Stochastic में भी index के लिए पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिला है। निफ्टी के लिए 17500 पर इमीडिएट सपोर्ट है। वहीं, 17,900/17,950 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंजाब सरकार में चल रहा सियासी घमासान, ना माने नवजोत सिंह सिद्धू तो…नए विकल्प की खोज में जुट गई कांग्रेस!

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

कांग्रेस नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू से संपर्क कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि अगर वह नहीं मानते हैं तो कांग्रेस भी संभावित विकल्प की तलाश कर रही है। सूत्रों ने कहा कि महासचिव और पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर रहे हैं और खुद को दिल्ली में एक अज्ञात स्थान पर रखा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की संभावना से भी इनकार नहीं है उन्होंने मंगलवार रात दिल्ली में कपूरथला हाउस खाली कर दिया है। कांग्रेस तत्काल प्रतिस्थापन के लिए कुछ नामों पर विचार कर रही है और उनमंह से एक आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी हैं। लुधियाना के सांसद और अमरिंदर सिंह के खेमे से रवनीत सिंह बिट्टू और अमरिंदर सिंह के विरोधी प्रताप सिंह बाजवा के नाम भी चर्चा में हैं। हाल ही में गार्ड ऑफ चेंज की प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री पद से चूकने वाले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर भी विचार किए जाने की संभावना है

कई नामों पर हो रही है चर्चा – कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी शांत करना चाहती है, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक वंश (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते) के रूप में माना जा सकता है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि, रावत कार्यालय का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह बोलेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक सच्चाई के लिए लड़ेंगे क्योंकि लड़ाई उन सिद्धांतों के लिए है जिनसे वह समझौता नहीं करेंगे।

सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं अपनी आखिरी सांस तक सच्चाई के लिए लड़ूंगा।’ सिद्धू ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा।’ इशारों में उन्होंने कहा कि वह राज्य में पहली बार अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में नवगठित राज्य मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों को वापस लाए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे। पंजाबी में वीडियो संदेश में, क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा कि उनका एकमात्र धर्म लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भवानीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज, ममता बनर्जी बनी रहेंगी CM या देना होगा इस्तीफा?

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

यहां मुकाबला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के बीच है। ममता के लिए यह उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनके लिए हर हाल में जीत जरूरी है। अगर वह हारती हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देने होगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे। बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा। कोलकाता पुलिस ने एक आदेश में कहा, किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। पत्थर, हथियार, पटाखे या अन्य विस्फोटक सामग्री लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर और शमशेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

AK 47 व अन्य आधुनिक हथियारों के कारतूस बरामद, 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद

DIGITAL BHARAT:  बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल (AK 47) व एलएमजी (LMG) आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.

इस संबंध में सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक कारण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है.

प्रसाद ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को बेगूसराय ले जाकर वहां भी छापेमारी करने पर विचार कर रही है. हालांकि, पुलिस ऐसा कब करेगी, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बता दें कि मुंगेर में ए.के 47 के कारतूसों का मिलना एक बार फिर किसी बड़े सिंडिकेट के सक्रिय होने की तरफ इशारा करता है. मुंगेर बिहार का वो जिला है जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर के सीओडी से गायब 60 से 79 ए.के 47 राइफलों में से जिला पुलिस और एनआईए ने 22 ए.के 47 राइफल और उसके ढेरों पार्ट्स बरामद किये थे. इस मामले में अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %