DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

2023 में टीम इंडिया के लिए क्या होगी बड़ी चुनौती : सुनील गावस्कर किया खुलासा

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 क्रिकेट से लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में आना टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी चुनौती होगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 से सीधा टेस्ट फॉर्मेट खेलना टीम इंडिया के लिए WTC Final में बड़ी चुनौती होगी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी 29 मई, सोमवार को खत्म हुए आईपीएल 2023 में खेल रहे थे. ऐसे में सुनील गावस्कर का मानना है कि ये टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा, “सबसे बड़ा टेस्ट यह होगा कि लगभग हर कोई टी 20 प्रारूप से बाहर आ रहा होगा और टेस्ट क्रिकेट एक लंबा प्रारूप है. इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होगी.”

दिग्गज गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहा कि वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के रूप में लंबे प्रारूप में खेल रहे थे. सुनील गावस्कर ने कहा, “भारत के पास चेतेश्वर पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, इसलिए वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेले हैं. इसलिए वे उनके लिए बड़ी चुनौती होंगे.”

वहीं कुछ वक़्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे फाइनल में टीम इंडिया के लिए अहम किरादार अदा कर सकते हैं. गावस्कर ने रहाणे के बारे में कहा, “उनके पास इंग्लैंड में अच्छा अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाए हैं. इसलिए हां, मुजे लगता है कि उन्हें खुद को साबित करना है. मुझे लगता है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और ये उनके लिए शानदार मौका है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वे अपने अनुभव के साथ मौके का फायदा उठाने में सफल होंगे और फिर से टीम इंडिया में आपनी जगह बनाएंगे.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कांग्रेस कल करेगी चुनावी राज्यों के नेताओं से मंथनः अपना रही पायलट पर नरम रुख

0 0
Read Time:4 Minute, 8 Second

सचिन पायलट पर रंधावा के रुख को देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी ने पायलट के मामले में सख्त रुख के बजाय नरम रुख अपनाने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुलह के लिए बीच का रास्ता निकाले जाने के संकेत मिल रहे हैं।

लगता है कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के प्रति नरमी बरतने का मन बना लिया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों का मूल्यांकन किया जाए तो ऐसा ही लगता है. 

हालांकि पायलट ने राज्य सरकार को उनकी तीन मांगें पूरी करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. ये मांगें हैं : राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर उसका पुनर्गठन करना, पेपर लीक के कारण आर्थिक रूप से पीड़ित लाखों छात्रों को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे की अगुआई वाली पिछली बीजेपी सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराना. उनका 15 दिन का अल्टीमेटम मई के अंत तक का है. गहलोत सरकार फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई है ।

रंधावा ने गुरुवार को चुनावी साल में कांग्रेस में अंदरूनी कलह को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी में एक्शन होगा, वहां लड़ाई-झगड़े होंगे. वह पार्टी या घर ही क्या, जहां कुछ नहीं होता.’ जयपुर सर्किट हाउस में उन्होंने कहा, ‘हम लड़ाई को कंट्रोल करेंगे.’

चुनावी रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट के शामिल होने के सवाल पर रंधावा ने कहा, ‘क्या आपको इसमें कोई शक है? क्या ये कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं हैं? कल की बैठक में आपको इसका जवाब मिल जाएगा.’

सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर रंधावा ने कहा, ‘पायलट ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. जिन्हें अल्टीमेटम दिया गया है, वह इसका जवाब देंगे. मुझे अभी तक कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है. अगर पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को अल्टीमेटम दिया होता, तो मैं जवाब देता.’

कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रंधावा ने कहा कि शुक्रवार को एआईसीसी के दफ्तर में चारों राज्यों के पार्टी नेताओं की बैठक होगी. इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता व चारों सह प्रभारी भाग लेंगे. उन्होंने दावा किया कि सचिन पायलट इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

पायलट पर रंधावा के रुख को देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी ने पायलट के मामले में सख्त रुख के बजाय नरम रुख अपनाने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुलह के लिए बीच का रास्ता निकाले जाने के संकेत मिल रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आशीष विद्यार्थी के शादी करते ही छलका पहली पत्नी का दर्दः गुप्त पोस्ट करते कहीं बातें

0 0
Read Time:59 Second

भिनेता आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी करके सभी को चौंका दिया था और इस वक्त उनको लेकर चर्चा हो रही है। 25 मई को जब वरमाला डाले उनकी तस्वीर सामने आई तो ये कई लोगों के लिए काफी चौकाने वाला था और लोग दो तरह की बातें कर रहे थे।

लेकिन आज जो हुआ है वो आपको हिला डालेगा क्योंकि अभिनेता की पूर्व पत्नी राजोशी ने शादी के बाद कुछ गुप्त पोस्ट किए हैं जो कि इंस्टाग्राम पर सामने आए हैं। उन्होने इन पोस्ट पर ये नहीं लिखा है कि वो किसके लिए ये सब लिख रही हैं लेकिन लोग इसको आशीष विद्यार्थी की शादी से जोड़कर देख रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर वि‍पक्ष ने कहा अबकी बार इतनी सीटें भी नहीं आएगा

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर व‍िपक्ष पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि आपके बहिष्कार से कुछ नहीं होगा और देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कर रही है, उसे देश की 130 करोड़ जनता देख रही है और अगले चुनाव में जनता इसका जवाब देंगी।

शाह ने कहा क‍ि जिस असम में महिनों तक कर्फ्यू रहता था गोलीबारी होती थी उस असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया। शाह ने कहा एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ये बताता है कि असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं।

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सहयोग नहीं करने को जनता के जनादेश का अपमान बताते हुए कांग्रेस का साथ देने वाले विपक्षी दलों को भी चेताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर रास्ते पर चलोगे तो कांग्रेस जैसी ही स्थिति होगी।गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

नए संसद भवन का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर गृहमंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला। शाह ने विपक्ष के बहिष्कार को दो-तिहाई बहुमत से दो-दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाली जनता के जनादेश का अपमान बताया। कांग्रेस के साथ बहिष्कार में शामिल होने वाली पार्टियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जनमत का सम्मान नहीं करने के कारण जो हाल कांग्रेस का हुआ है, वैसा ही हाल ही उनका भी होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिंधु की आसान जीत, श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन को चौंकाया, लड़कर हारे लक्ष्य सेन

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

भारत के स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु , किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और यहां छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा. श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में पराजित किया.

पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से पराजित किया. सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी. दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वर्कर्स से बोले 135 सीटें जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं : शिवकुमार

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

बेंगलुरु में पार्टी कैडर को संबोधित करते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ‘विधानसभा चुनाव में हमें 135+ सीटें मिलीं, लेकिन मैं खुश नहीं हूं, मेरे या सिद्धारमैया के घर मत आना. हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और हमें अच्छी तरह से लड़ना चाहिए.’ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शिवकुमार की अगुवाई में पार्टी ने 10 मई को हुए चुनावों में 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटों पर शानदार जीत हासिल की. इस जीत का श्रेय काफी हद तक शिवकुमार को दिया जा रहा है.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में केपीसीसी कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी आतंकवाद की बात करते हैं, बीजेपी से किसी ने भी आतंकवाद के कारण अपनी जान नहीं गंवाई है. बीजेपी कहती रहती है कि हम आतंकवाद का समर्थन करते हैं लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेस नेता आतंकी हमलों में मारे गए.

शिवकुमार को कांग्रेस के संकटमोचक के रूप में जाना जाता है. 61 वर्षीय आठ बार के विधायक शिवकुमार के संगठन कौशल ने उन्हें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की नजरों में काफी ऊंची जगह दिला दी है. विशेष रूप से हाल के बड़े-दांव वाले कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत ने उनको पूरी प्रशंसा दिलाई है. शिवकुमार की अगुवाई में कांग्रेस ने बड़े जोश से चुनावी लड़ाई लड़ी. इसके बावजूद उनको उपमुख्यमंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस ने शिवकुमार पर कई बार भरोसा किया. जब महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख विश्वास मत का सामना कर रहे थे या अहमद पटेल गुजरात में राज्यसभा चुनाव लड़ रहे थे, तो पार्टी के विधायकों को एकजुट रखने में कांग्रेस ने शिवकुमार की मदद ली थी. कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार के लिए एक मजबूत वोक्कालिगा चेहरा शिवकुमार पर भरोसा कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नए संसद भवन के उद्घाटन पर 6 दलों ने किया ऐलान बायकॉट

1 0
Read Time:1 Minute, 13 Second

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. उसने इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है. उन्होंन बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम से करवाने पर बीजेपी को घेर लिया है. वह इसे राष्ट्रपति का अपमान बता रहे हैं. वहीं उन्होंने उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इस दिन सावरकर की जयंती है. देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन अब इस खूबसूरत बिल्डिंग को लेकर देश में सियासत छिड़ गई है. वे पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कि कैसे यह समारोह राजनीति का मुद्दा बन गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

20 साल बाद रिलीज हुई दस करोड़ के बजट वाली साउथ की यह ब्लॉकबस्टर मूवी, पहले दिन ही कमा डाले पांच करोड़

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर की 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ चर्चा में है. फिल्म को हाल ही में अभिनेता के बर्थडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 20 साल बाद भी ‘सिम्हाद्रि’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. जूनियर एनटीआर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने पहले ही दिन पांच करोड़ रुपये की कमाई की है. एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ की नई क्या पुरानी फिल्में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ की कमाई है. जूनियर एनटीआर स्टारर ‘सिम्हाद्रि’ एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 2003 की फिल्म है, जो कि सबसे अधिक कमाई करने वाली साल की तेलुगू फिल्म थी. वहीं बाहुबली और आरआरआर के लेखक फिल्म वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म को लिखा था. फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ में जूनियर एनटीआर के साथ भूमिका चावला, अंकिता, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी हैं. वहीं यह फिल्म हिंदी डब में यूट्यूब पर भी मौजूद है, जिसे फैंस का अभी भी प्यार मिलता है. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्मों को पूरा जश्न मनाते रहते हैं. 20 मई को जूनियर एनटीआर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कई फिल्मी सितारों और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर के 40वें जन्मदिन पर उनकी 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया. लेकिन इस फिल्म को देखने के दौरान जूनियर एनटीआर के फैंस बेकाबू हो गए और एक सिनेमाघर में आग लगा दी थी. हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डब्लु टी सी : टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ही जिता देंगे खिताब, अब ऑस्‍ट्रेलिया की नहीं है खैर

0 0
Read Time:5 Minute, 0 Second
भाारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में आमने सामने होने जा रही हैं। इसमें कुछ ही वक्‍त बाकी है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी अब आखिरी चरण में है। इंग्‍लैंड का द ओवल मैदान इसके लिए तैयार हो रहा है। वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं। जल्‍द ही बाकी खिलाड़ी भी पहुंच जाएंगे। इस  बीच आईपीएल 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह का जलवा दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि अब भारतीय टीम का करीब दस साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता, खास तौर पर तब जब मैच इंग्‍लैंड के द ओवल में होना हो, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती रही हो। इस बीच टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर उनका यही खेल आगे भी जारी रहा तो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब ज्‍यादा दूर नहीं है।

विराट कोहली और शुभमन गिल ने आईपीएल में किया है कमाल का प्रदर्शन 

विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी भले इस साल के सीजन से बाहर हो गई हो, लेकिन विराट कोहली ने आखिरी के दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद टीम इंडिया का मनोबल अलग ही लेवल पर है। कहने को कहा जा सकता है कि कोहली ने शतक टी20 में लगाए हैं और अब टेस्‍ट की बारी है, लेकिन जब बल्‍ले से रन आते हैं तो किसी भी फॉर्मेट में रन बनते हैं। रन आने से सबसे बड़ी बात ये होती है कि खिलाड़ी का मनोबल और कॉफिडेंस भी सातवें आसमान पर होता है। और वैसे भी सभी जानते हैं कि विराट कोहली को तीनों फार्मेट में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट ही सुहाता है। अब दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे हैं शुभमन गिल। जिस तरह से विराट कोहली ने बैक टू बैक दो शतक लगाए हैं, उसी तरह से शुभमन गिल ने भी लगाए हैं। विराट कोहली का आईपीएल खत्‍म हो गया हो, लेकिन शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। शुभमन गिल इस साल के आईपीएल में फॉफ डुप्‍लेसी के बाद सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके बल्‍ले से अभी तक 14 मैचों में 680 रन आए हैं और वे ऑरेंज कैप जीतने की रेस में बने हुए हैं। वे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अगर शुरुआत में शुभमन गिल और मिडल आर्डर में विराट कोहली का बल्‍ला चला तो फिर समझ लीजिए कि टीम इंडिया को बड़े स्‍कोर से रोकना नामुमकिन सा हो जाएगा। 

मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज का भी दिखा आईपीएल में जलवा 

इसके बाद अगर बाकी प्‍लेयर्स की बात की जाए तो मोहम्‍मद शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वे अब तक खेले गए 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस अभी खेल रही है और अगर राशिद खान ने अड़ंगा नहीं लगाया तो वे इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं उनके जोड़ीदार आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने क्‍या गेंदबाजी की है। उनकी टीम आरसीबी भले प्‍लेऑफ में न जा पाई हो, लेकिन वे अपने खेले गए 14 मैचों में 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अगर इन दो तेज गेंदबाजों को पिच से जरा सी भी मदद मिली तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्‍कोर बनाना आसान काम नहीं होगा। 
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि

0 0
Read Time:52 Second

जबलपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं राजीव गांधी पंचायती राज द्वारा नॉर्दरा ब्रिज स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू राजीव गांधी पंचायती राज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी मनोज नामदेव पार्षद अमरीश मिश्रा एवं समस्त नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %