DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

एक्शन में रेलवे देश के सभी स्टेशनों का होगा ऑडिट

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

ओडिशा । ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात बहाल हो गया है, लेकिन अस्पतालों में अब भी 101 शव ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के लिए अब यह काम बड़ी चुनौती बन गया है।इस बीच, मंगलवार को रेलवे बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑडिट होगा। खासतौर पर सिग्नल और सिक्योरिटी सिस्टम की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है, ताकि जहां खामियां हो, वहां जरूरी एक्शन लिया जा सके।

मृतकों के फोटो जारी कर लोगों से अपील की गई है कि पहचान करने की कोशिश करें। भीषण रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हुई है जबकि 1000 से अधिक घायल हुए हैं। दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पास ही दूसरी लाइन से गुजर रही यशवंतपुर एक्सप्रेस एसएमवी-बेंगलुरु-हावड़ा के आखिरी डिब्बों से टकरा गए थे।जान गंवाने वाले उन लोगों के शवों का दाह संस्कार के बाद अस्थियों का ससम्मान विसर्जन हरिद्वार में किया जाएगा, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। श्री देवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र ने यह जानकारी दीउन्होंने कहा, अस्थि कलशों को बालेश्वर से एकत्र कर पहले दिल्ली लाया जाएगा। फिर उन्हें दिल्ली से ले जाकर आठ अक्टूबर को हरिद्वार के कनखल के सती घाट से विधि विधान से विसर्जित किया जाएगा। इसके लिए एक पत्र ओडिशा सरकार को भेज दिया गया है, जिसमें सरकार से अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को उन्हें सौंपने का आग्रह किया गया है। इसके लिए समिति का एक दल जल्द ओडिशा रवाना होगा।

सोमवार से सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी। सोमवार को की 10 सदस्यीय टीम के घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू करने की खबर है। खुर्दा रोड डिवीजन के डीआरएम रितेश राय ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार की जांच आरंभ हो चुकी है।

इस बीच रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने भी घटनास्थल पर कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट की जांच की। दुर्घटना की जांच सीबीआइ से कराने पर विपक्ष की आपत्ति पर सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि शुरुआती जांच में जानबूझकर सिस्टम से छेड़छाड़ के स्पष्ट संकेत मिले हैं। इस कारण केंद्रीय एजेंसी से गहन जांच कराने की आवश्यकता महसूस की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

लड़की का पुलिस में रूका सलेक्शन तो खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

0 0
Read Time:5 Minute, 41 Second

जयपुर । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 में अलवर जिले की एक लड़की कविता बाई का सलेक्शन हुआ था। उसे सीआईडी-आईबी में नौकरी मिलनी थी लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान कविता के घर एक लैटर आया, जिसमें उसे पुलिस कांस्टेबल के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। लड़की के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना बताकर उसे अयोग्य करार दिया गया। चूंकि लड़की 9 साल पहले ही आपराधिक केस में बरी हो चुकी थी। ऐसे में लड़की ने एडवोकेट सुरेश खिलेरी के मार्फत राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए होम सेक्रेट्री सहित तीन जनों को नोटिस जारी करके आदेश दिए हैं कि जब तक इस मामले का अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक कांस्टेबल का एक पद रिक्त रखा जाए।यह मामला अलवर जिले के भिवाड़ी निवासी कविता बाई का है। राजस्थान हाईकोर्ट के एडवोकेट सुरेश खिलेरी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट अगस्त 2022 में आया था। जिसमें कविता बाई पास हो गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद जब अंतिम चयन की मेरिट जारी हुई तो उसमें कविता का भी कांस्टेबल के पद पर चयन हो गया था। कांस्टेबल पद पर चयन होने के बाद कविता ने अपने शैक्षणिक दस्तावेज के साथ कविता के खिलाफ दर्ज हुए केस और उसमें हुए फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शपथ पत्र पेश किया गया था। बाद में कविता के घर एक पत्र पहुंचता है जिसमें लिखा होता है कि वह पुलिस कांस्टेबल पद के लिए योग्य नहीं है। इस पत्र में लिखा था कि कविता के खिलाफ एक आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था जिसकी वजह से वह इस पद के लिए पात्र नहीं है। चूंकि कविता उस मुकदमें में वह 9 साल पहले ही बरी हो चुकी थी। ऐसे में उसने एडवोकेट सुरेश खिलेरी के मार्फत हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट के जस्टिस सुदेश बंसल ने याचिका को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार के गृह सचिव, डीजी (भर्ती) और सीआईडी-सीबी के एसपी को नोटिस जारी करते हुए भर्ती में एक पद रिक्त रखे जाने के आदेश दिए।

हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले एडवोकेट सुरेश खिलेरी का कहना है कि पुलिस मुख्यालय के भर्ती विभाग की ओर से किसी अभ्यर्थी को पात्र और अपात्र माने के संबंध में दो सर्कुलर हैं। उन सर्कुलर में दिए निर्देशों के अनुसार कविता बाई को अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता। एडवोकेट सुरेश खिलेरी ने जस्टिस आलोक शर्मा की ओर से दिए गए तीन फैसलों का भी हवाला दिया जिनमें ऐसे प्रकरणों में अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए पात्र माना गया था। खिलेरी ने हाईकोर्ट से आग्रह किया तो जस्टिस सुदेश बंसल ने इस याचिका को स्वीकार करके हुए होम सेक्रट्री सहित तीन को नोटिस जारी किए हैं। होम सेक्रेट्री और पुलिस मुख्यालय की ओर से जवाब आने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।

अलवर जिले के भिवाड़ी हुए एक झगड़े के दौरान वर्ष 2010 में दर्ज हुए एक मुकदमें में कविता बाई का भी नाम था। करीब साढे तीन साल तक यह प्रकरण चला और अप्रेल 2014 में कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए कविता को बरी कर दिया था। केस से बरी होने के बाद कविता पर कोई प्रकरण लंबित नहीं था। एडवोकेट सुरेश खिलेरी का कहना है कि हालांकि ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान ईमित्र संचालक की लापरवाही की वजह से इस केस का जिक्र नहीं किया गया था लेकिन चयन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के साथ जब दस्तावेज जमा कराने थे। तब इस केस में हुए फैसले की प्रतिलिपि पेश कर दी गई थी। साथ में एक शपथ पत्र भी दे दिया गया था। एडवोकेट खिलेरी का कहना है कि पुलिस मुख्यालय की भर्ती सेल की ओर से जारी सर्कुलर में साफ लिखा है कि ऑनलाइन आवेदन या चरित्र सत्यापन दोनों में से एक में केस का हवाला दिया जाना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली से शाहाबाद से बिहार के लखीसराय-सीतामढ़ी तक साइको किलर्स का आतंक

0 0
Read Time:6 Minute, 33 Second

नई दिल्ली । दिल्ली की शाहबाद डेयरी में हाल ही में हुई जघन्य हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बिहार में भी ऐसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं। सीतामढ़ी जिले में 30 मई को सिरफिरे आशिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर 12 बार चाकू से वार किया। सीतामढ़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में जीवन-मौत के बीच झूल रही है। सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा, आरोपी के कबूलनामे के अनुसार, वह पिछले पांच साल से लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन हाल ही में उसने उसकी अनदेखी शुरू कर दी थी और उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। आरोपी चंदन कुमार ने गुस्से में आकर उसे कई बार चाकू मारा। मंगलवार को हमने उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बिहार के लखीसराय जिले में 24 मई को अपनी प्रेमिका की शादी से नाराज एक प्रेमी ने मंडप में बैठे दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया। दूल्हे नवीन कुमार के चेहरे और छाती पर घाव हैं और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के परिजनों ने आरोपी मिथुन कुमार को पकड़कर बुरी तरह पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हलसी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा, घटना लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के ककरौली गांव की है। शेखपुरा जिले के भांडौस गांव निवासी दूल्हा और उसके रिश्तेदार 24 मई को शादी के लिए ककरौली आए थे। तेजाब की बोतल लिए मिथुन विवाह स्थल पर पहुंचा और मंडप में दूल्हे पर तेजाब फेंका। कुमार ने कहा, दोनों मामलों में अपराधियों की बुरी मानसिकता थी। ऐसी घटनाओं में एक तरह का जुनून भी शामिल होता है और इसलिए वे क्रूर हमले करने से नहीं हिचकिचाते। उन्हें घटना के परिणामों की परवाह नहीं रहती।पटना पुलिस ने 30 मई को एक जाहिरा तौर पर मानसिक हत्यारे को गिरफ्तार किया, जिसने 28 मई की रात को तीन लोगों को गोली मार दी थी। उनमें से यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र सहित दो की मौत हो गई थी। हत्यारे की पहचान पटना सिटी चौक क्षेत्र निवासी शुभम् उर्फ नेपाली के रूप में हुई है। शुभम ने बहादुरपुर रेलवे ओवरब्रिज पर साहिल नामक पान विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाहिल के गले में गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास एक रेल कर्मचारी के सिर पर बंदूक का बट मार दिया और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। शुभम ने 28 मई को यूपीएससी की परीक्षा देने पटना आए अगमकुआं इलाके में राहुल कुमार ओझा को भी गोली मारी थी। आरोपी ने उससे 20 रुपये मांगे और जब राहुल ने मना किया तो उसने उसके पेट में गोली मार दी। पांच दिन बाद राहुल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नौबतपुर इलाके में भी शुभम उर्फ नेपाली ने भी एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि वह अपराधों और केवल कुछ रुपयों के लिए लोगों को मारने के लिए जुनूनी था। पटना (सेंट्रल जोन) के सिटी एसपी संदीप सिंह ने कहा, आरोपी ड्रग एडिक्ट है। उसने नशे की हालत में अपराध किया था। यह एक सीरियल किलर की हरकत थी जो अपराध के परिणामों की परवाह नहीं कर रहा था।

पटना के मनोचिकित्सक डॉ. राकेश कुमार सिंह कहते हैं, आम तौर पर समाज में लोगों की 25 से 30 मानसिकता होती है। जो व्यक्ति अचानक और निर्मम अपराध करता है, वह आमतौर पर बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित होता है। बाइपोलर डिसऑर्डर का सही कारण ज्ञात नहीं है लेकिन आनुवंशिक, पर्यावरणीय, परिवर्तित मस्तिष्क संरचनाओं का संयोजन अपराध करने में भूमिका निभा सकता है। सिंह ने कहा, बाइपोलर विकार वाले व्यक्ति का मूड आमतौर पर कभी अवसादग्रस्त तो कभी उन्मत्त हो जाता है। उस व्यक्ति के मूड की भविष्यवाणी करना बेहद कठिन होता है। ऐसे व्यक्ति में आमतौर पर दोहरा चरित्र होता है। वे सार्वजनिक रूप से सामान्य व्यवहार करते हैं और किसी विशेष मुद्दे या व्यक्ति के खिलाफ पर हिंसक हो जाते हैं। उन्होंने बताया, जहां तक बिहार में होने वाली घटनाओं की बात है तो हमारे सामने बड़ी संख्या में नशाखोरी के मामले आते हैं। शराबबंदी के बाद कई युवा और किशोर भांग के आदी हो चुके हैं। नशा ऐसे लोगों में पोलर डिसऑर्डर विकसित कर देता है। किसी जघन्य अपराध को करने से पहले उसके परिणामों के बारे में सोचते भी नहीं हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरे सभी लोगों से श्रेष्ठ हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी-10 नेशनल चैंपियनशिप 2023 में आठ राज्यों का व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता

0 0
Read Time:43 Second

जबलपुर दर्पण । बुधवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली विजेता और मध्य प्रदेश उपविजेता रही जिसमें जबलपुर संभाग से अखिलेश शर्मा टीम का हिस्सा बने जो आज सुबह आठ बजे जबलपुर वापिस आये जिसमें जबलपुर के समस्त दिव्यांगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिसमें उत्तम राव, संजय रजक,निकष वैद्य, सुभाष विश्वकर्मा,सुनील,देवेन्द्र सोनी ,मनोज सतनामी, रामकुमार रघु आदि उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तेलंगाना में सरकार और राज्यपाल ने स्थापना दिवस समारोह में तमिलिसाई सुंदरराजन को नहीं किया निमंत्रण

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

मिली है। हालांकि, दोनों में पहले भी टकराव की खबरें सामने आई है, लेकिन इस बार मुद्दा तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह है, जिसमें राज्यपाल को ही नहीं बुलाया गया है।
समारोह में सरकार ने नहीं भेजा निमंत्रण

राजभवन के अनुसार, Telangana Formation Day की पूर्व संध्या पर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को समारोह के लिए राज्य सरकार से कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। अब राज्यपाल राजभवन में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी।
पहले भी कई बार हुआ टकराव

इससे पहले भी राज्यपाल और सरकार में टकराव देखा गया था, जब राज्य सरकार ने राज्यपाल को तेलंगाना सचिवालय के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया था। इसको लेकर हाल ही में राज्यपाल ने नाराजगी भी जताई थी।
राज्यपाल ने विपक्ष पर जताई थी नाराजगी

नई संसद के उद्घाटन का विपक्षी दलों द्वारा विरोध जताने और राष्ट्रपति को इसमें बुलाने की मांग को लेकर तेलंगाना की राज्यपाल ने फटकार लगाई थी। सुंदरराजन ने एक समारोह में कहा था कि विपक्ष के नेता राष्ट्रपति को तो गैर-राजनीतिक व्यक्ति मानते हैं, लेकिन राज्यपाल को ऐसा नहीं मानते।

उन्होंने इसी के साथ केसीआर सरकार द्वारा सचिवालय के उद्घाटन समारोह में उन्हें न बुलाने की भी बात कही।
तेलंगाना की आज हुई थी स्थापना

तेलंगाना की आज ही के दिन 2014 को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापना हुई थी। इससे पहले तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था। वैसे तो तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग 1969 में ही उठ गई थी, लेकिन 1972 और 2009 में इसके लिए दो बड़े आंदोलन हुए। इन आंदोलनों के चलते ही तेलंगाना अस्तित्व में आया।

बता दें कि 2009 का आंदोलन काफी बड़े स्तर पर हुआ था और चंद्रशेखर राव (केसीआर) भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। इसके बाद कई सालों तक शांतिपूर्ण विरोध के बाद तेलंगाना के लोगों की मांग मान ली गई ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मलाइका आरोड़ा खान को बोल्ड ड्रेस में देखकर बेटे को दी ऐसी सलाह – समझाओ

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

अरहान खान मलाइका आरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं। अरहान को अक्सर अपने माता-पिता के साथ डिनर पर स्पाॅट किया जाता है। बता दें कि अरबाज से तलाक के बाद वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों बीते करीब 5 साल से रिलेशनशिप में हैं।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। मलाइका का स्टाइल और उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस के बीच काफी चर्चा में रहता है। मलाइका की फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 49 साल की हैं। अक्सर उनकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। इसी बीच मलाइका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बोल्ड लुक में स्पॉट हुईं मलाइका

बाॅलीवुड ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा गुरुवार को अपने बेटे अरहान खान के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान दोनों को कार से उतरते हुए पपाराजी ने स्पॉट किया। मलाइका एक बार फिर से अपने लुक को लेकर खबरों में आई हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका ने ब्लैक कलर की पतली स्ट्रिप वाली गाउन पहनी है। इस ड्रेस का गला बेहद डीप है, जिसमें वह अपने क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

इसके साथ उन्होंने एक छोटा सा हैंड बैग और ब्लैक चश्मा कैरी किया है। वहीं, अरहान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे ट्रैक पैंड और कैप लगाया हुआ था। इस ड्रेस में अरहान काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। मां-बेटे का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, हॉकी में रचा इतिहास

0 0
Read Time:52 Second

जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. भारतीय हॉकी टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है । ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. इस एशिया कप के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की टक्कर पाकिस्तान से थी. गुरुवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

थाने में गुटखा खाते या सिगरेट पीते मिले तो जुर्माना कमिश्नर ने दिलाई शपथ

3 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

भोपाल । शहर के किसी भी थाने में अब पुलिस वाले या बाहर से आने वाले लोग तंबाकू उत्‍पादों का सेवन नहीं कर सकेंगे। ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ जुर्माना एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बुधवार को विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर आदेश जारी कर कमिश्नर कार्यालय में सभी अफसर एवं कर्मचारियों को इसकी शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी, अनुराग शर्मा, डीसीपी विनीत कपूर मौजूद रहे।

कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि इस आदेश के अंतर्गत कोटपा एक्ट के प्रविधानों का पालन करते हुए यह निर्णय लिया है। भोपाल कमिश्नरेट के क्षेत्रांतर्गत जितने भी थाने, चौकियां, भवन व कार्यालय हैं, उनमें तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति/कर्मचारी तम्बाकू का सेवन करते हुए पाया जायेगा तो उस पर इस अधिनियम के तहत जुर्माना भी होगा। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोगों में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़े और विशेष कर पुलिसकर्मियों में भी व्यसन की आदतें दूर हो। यह प्रविधान न केवल पुलिस थाने और पुलिस कार्यालयों में कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है, बल्कि समस्त आगंतुकों के लिए भी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फिल्मों में वापसी पर दिया बड़ा बयान

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से बड़े पर्दे से नदारद हो गए हैं। दरअसल आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी, जिसका आमिर को बड़ा झटका लगा था क्योंकि यह फिल्म एक्टर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इस फिल्म के पिटने के बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया था। हालांकि हाल ही में एक्टर आमिर खान गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा के साथ फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस दौरान जब एक्टर से फिल्मों में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि फिल्हाल वह किसी भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं। एक्टर ने कहा, “वैसे तो आज हमें केवल ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन क्योंकि आप सभी इतने उत्सुक हैं तो चलिए मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं। मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है। मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। मैं इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं। जब मैं भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगी, तो मैं निश्चित रूप से फिल्म करूंगा।”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फर्जी गांधी हैं राहुल’ अमेरिका में दिए बयान पर देश का अपमान बीजेपी ने कहा

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने उनके बयान को देश का अपमान बताया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। प्रह्लाद जोशी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को ‘फर्जी गांधी’ बताया है और कहा कि वह कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन हर एक चीज के विशेषज्ञ बन गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता के इतिहास का ज्ञान उनके परिवार से आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा, ‘यह हास्यास्पद है कि जो कुछ भी नहीं जानता है वह अचानक हर चीज का विशेषज्ञ बन जाता है। एक व्यक्ति जिसका इतिहास ज्ञान अपने परिवार से परे नहीं जाता, वह इतिहास के बारे में बात कर रहा है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %