DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अहमना नाला की साफसफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का दिया संदेश

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

डिजिट भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में विगत दिवस स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे पुल के पास स्थित अहमना नाला पर साफ सफाई कराकर आसपास रहने वाले रहवासियों को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूक किया गया ज्ञात होवे कि शहर को सौंदर्यता प्रदान करने के उद्देश्य सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु नगरपालिका परिषद द्वारा लगातार भरपूर प्रयास कर शहर में विभिन्न जनहितैषी कार्य कराए जाने के साथसाथ प्रतिदिन साफ सफाई अभियान चलाकर गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है

ताकि हमारा शहर स्वच्छता एवं सुंदर नजर आए इसी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनमजितेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशन पर एवं नगर पालिका सीएमओ सुश्री साक्षी बाजपेई के मार्गदर्शन में साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा अहमनानाला पहुंच कर जेसीबी मशीन से नाले में जमी हूई गंदगी कचरा को निकालने के उद्देश्य गहरीकरण कर कचरा गंदगी को एकत्रित कर बाहर निकलवाकर पूर्णता साफ सफाई करवाई गई साफ सफाई होने के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्रठाकुर एवं सीएमओ सुश्री साक्षीबाजपेई ने अहमनानाला पहुंचकर मौके का निरीक्षण कर आसपास रहने वाले रह वासियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि नाले में गंदगी ना डालें कचरा नगर पालिका द्वारा भेजे जा रहे कचरा वाहन में ही डालें हम सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व हैकि हम अपने घरों से निकलने वाली गंदगी कचरे को नाला के साथसाथ आसपास के स्थानों पर डालने का प्रयास ना करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें ताकि साफसफाई स्वच्छता बनी रहे साथही संपूर्ण शहर में लगातार साफ सफाई करवाकर स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर पार्षद दुलीचंदविश्वकर्मा मनीषजैन नरेश शर्मा सूरजमुकदम अमितमुड़िया योगेशकहार सहित समस्त सफाई कर्मियों एवं अभिमन्यु युवा कल्याण समिति सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अज्ञात वाहन ने ट्राईसाइकिल सवार दिव्यांग युवक को रौंदा, मौके पर मौत

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second


डिजिट भारत l जिले में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ीं, गुरुवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की हो चुकी मौत अज्ञात वाहन ने ट्राईसाइकिल सवार दिव्यांग युवक को रौंदा, मौके पर मौत

डिंडौरी -बाईपास में वेयर हाउस के सामने शुक्रवार की दोपहर अज्ञात चार पहिया वाहन ने ट्राइसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्राइसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी में बताया कि दिलीप मालवे पिता महेंद्र सिंह मालवे निवासी ग्राम जमुनिया घर से कटिंग कराने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से डिंडौरी के लिए निकला था। दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास बाईपास में वेयरहाउस के सामने अज्ञात चार चका वाहन में ट्राइसाइकिल को रौंद दिया। युवक टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना लगते ही युवक के माता-पिता व परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर परिजन रोते बिलखते नजर आए। अज्ञात वाहन के बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बारे में पुलिस ने आसपास पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नही लग पाया।तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रहीं गौरतलब है कि जिले में सड़क दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी हुई है। प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गुरुवार को अलग-अलग तीन सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था है जस की तस, नहीं देना होगा कोई चार्ज

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ किया है कि UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन PhonePe, Google Pay और Paytm वॉलेट जारी करने वाली कंपनियों को चार्ज देना होगा। मतलब UPI पेमेंट करने वाले ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप एक कारोबारी हैं और आपके अकाउंट के वॉलेट में पैसे हैं। अगर आप वॉलेट के पैसों को ट्रांसफर करना चाहता है, तो इस ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होगा।

बता दें कि Paytm, PhonePe और Google Pay ऐप के जरिए UPI से किसी दूसरे UPI ऐप में इंस्टैंट पेमेंट होता है। लेकिन डिजिटिल वॉलेट में पैसों को स्टोर कर दिया जाता है। इसके बाद उससे पेमेंट किया जाता है। इसी डिजिटल वॉलेट से 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर चार्ज लिया जाएगा। हालांकि जो यूजर डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करेगा, उससे नहीं बल्कि जो कारोबारी डिजिटल वॉलेट से पैसे रिसीव कर रहा है, उससे वसूला जाएगा।

NPCI ने आज कहा कि UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था जस की तस है, इस पेमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं है. ₹2000 तक के पेमेंट पर अभी भी कोई चार्ज नहीं है. यानी कि बैंक अकाउंट से किसी अन्य बैंक खाते में की गई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं है. लेकिन प्री पेड वॉलेट के जरिए की गई UPI पेमेंट पर मर्चेंट को चार्ज देना होगा. इसका ग्राहक पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि ऐसे ट्रांसैक्शन की संख्या 1% से भी कम है. NPCI ने कहा कि UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस है. हर महीने बैंक अकाउंट के जरिए कस्टमर्स और मर्चेंट्स के लिए 8 बिलियन ट्रांजैक्शन प्रोसेस होते हैं, जो बिल्कुल फ्री होते हैं.
PPI मर्चेंट्स पर लगेगा चार्ज (PPI Merchants Transaction)
UPI के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट को लिंक करके किया जाता है, ऐसे ट्रांजैक्शंस 99.9% हैं. ऐसे बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट वाले ट्रांजैक्शन अभी भी फ्री हैं. हालांकि, कुछ गाइडलाइंस के तहत PPI Wallets को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम में लाया गया है, जिसके बाद इनपर इंटरचेंज चार्ज लगेगा. ये चार्ज बस PPI मर्चेंट्स पर ही लगेगा, कस्टमर्स पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. साथ ही बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट बेस्ड यूपीआई पेमेंट फ्री बने रहेंगे. इससे कस्टमर्स के पास किसी भी बैंक अकाउंट, RuPay Crediy Card और प्रीपेड वॉलेट्स के जरिए यूपीआई ऐप्स पर फ्री ट्रांजैक्शन का ऑप्शन मिलता रहेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन आज, कई ट्रैन हुई रद्द कई का समय बदला

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l कुड़मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आज आंदोलन के दूसरे दिन भी खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मांग को लेकर आंदोलनकारी पहले भी रेल चक्का जाम कर चुके हैं। आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड पर ड़ेगा। कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है। , 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। टाटानगर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेन रद्द हैं। कुड़मी समाज के कौस्तुर और खेमासोली के पास लगने वाला जाम लगातार दूसरे दिन भी रह सकता है, इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया है।

17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस

  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
    18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या (08651) बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी
  • ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस की यात्रा को आद्रा से शुरू होगी.
  • ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
  • ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
    आंदोलन प्रभाव चौथे व पांचवें दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। हालांकि इन दोनों दिनों में केवल तीन ट्रेनें ही प्रभावित रही। इसके तहत आठ अप्रैल साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और नौ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, अब तक 1.88 लाख आवेदन हुये ऑनलाइन

0 0
Read Time:2 Minute, 0 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जिले में ऑनलाइन दर्ज हुये आवेदनों की संख्या 1 लाख 88 हजार 189 हो गई
है। योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र प्राप्त करने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज
बुधवार को 17 हजार 264 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से शुरू हुई
आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत ग्यारह दिनों में नगर निगम जबलपुर में 48 हजार 355, जनपद पंचायत मझौली
में 20 हजार 005, जनपद पंचायत शहपुरा में 19 हजार 397, जनपद पंचायत जबलपुर में 18 हजार 477, जनपद पंचायत
पाटन में 17 हजार 734, जनपद पंचायत सिहोरा में 16 हजार 411, जनपद पंचायत कुंडम में 15 हजार 648, जनपद
पंचायत पनागर में 15 हजार 339, नगर पालिका सिहोरा में 4 हजार 519, नगर परिषद कटंगी में 2 हजार 117, नगर
परिषद पाटन में 1 हजार 725, नगर पालिका पनागर में 1 हजार 676, जबलपुर केंट में 1 हजार 586, नगर परिषद शहपुरा
में 1 हजार 565, नगर परिषद मझौली में 1 हजार 390, नगर परिषद बरेला में 1 हजार 320 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में
925 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की
प्रक्रिया 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हनुमान जन्म उत्सव आज जाने पूजा का मूरत व उनसे सीखने बाले 4 गुण

0 0
Read Time:5 Minute, 37 Second

डिजिटल भारत l आज 06 अप्रैल गुरुवार को रामभक्त हनुमान जी का जन्मदिन है, जो हनुमान जयंती के नाम प्रसिद्ध है. चैत्र पूर्णिमा तिथि को हर साल हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार को प्रात:काल में हुआ था. हनुमान जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं, जिनकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कार्य सफल होते हैं. रोग, दोष, भय, संकट सब पल भर में दूर हो जाते हैं. उनके नाम मात्र के स्मरण से नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं हनुमान जयंती का मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, पूजन सामग्री आदि.
हनुमान जयंती मुहूर्त 2023
चैत्र पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 5 अप्रैल, बुधवार, सुबह 09:19 बजे से
चैत्र पूर्णिमा तिथि का समापन: 6 अप्रेल, गुरुवार, सुबह 10:04 बजे पर
हनुमान जयंती सुबह का पूजा मुहूर्त: 06:06 बजे से 07:40 बजे तक, शुभ उत्तम मुहूर्त है.
दोपहर लाभ उन्नति मुहूर्त: 12:24 बजे से 01:58 बजे तक

हनुमान जयंती शाम का पूजा मुहूर्त: 05:07 बजे से रात 08:07 बजे तक.
शाम में शुभ उत्तम मुहूर्त: 05:07 बजे से 06:42 बजे तक
शाम में अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त: 06:42 बजे से रात 08:07 बजे तक

सीखने की चाह

बजरंगबली को बहुत बलशाली थी और बुद्धिमान थे लेकिन उनमें हमेशा कुछ नया सीखने की लगन लगी रहती थी. पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव ने बजरंगबली का गुरु बनने से इनकार कर दिया, क्योंकि सूर्य का गतिमान रहना जरुरी है, ऐसे में बजरंगी शिक्षा कैसे ग्रहण करते लेकिन हनुमाना जी ने चतुर बुद्धि का उपयोग करते हुए सूर्य देव से कहा कि “मैं आपके सामने उल्टी अवस्था में चलूंगा और आप से पढूंगा ” बजरंगबली की शिक्षा ग्रहण करने की ललक को देखकर सूर्य देव अति प्रसन्न हुए और फिर उन्होंने मारुति नंदन को विद्या प्रदान की. इससे यह सीख मिलते हैं कि हालात कैसे भी हो अगर सीखने की चाह है तो रास्ता अपने आप निकल जाता है और ज्ञान के बलबूते ही व्यक्ति सफलता को प्राप्त करता है.

लक्ष्य पाने के लिए झुकना भी जरुरी है

लंका की ओर बढ़ते समय हनुमान जी को बीच रास्ते में सुरसा नाम की नाग माता ने रोक लिया और वह उन्हें खाना चाहती थी. हनुमान जी कई बार समझाने पर भी नहीं मानी और अपना शरीर बड़ा कर लिया, फिर बजरंगबली ने भी शरीर दुगना बड़ा लिया. सुरसा ने फिर वही प्रक्रिया दोहराई, केसरी नंदन समझ गए कि सुरसा का अहम उसके लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में उन्होंने तत्कार खुद को छोटा कर लिया ओर उसके मुंह में से घूम कर निकल आए. सुरसा हनुमान जी की चतुराई से प्रसन्न हुई और उन्हें जाने दिया.

अपनी शक्तियों का सही इस्तेमाल

‘सूक्ष्म रूप धरी सियंहि दिखावा, विकट रूप धरी लंक जरावा।’ – इस श्लोक में बताया है कि हनुमान जी ने सीता के सामने खुद को लघु रूप (छोटे रूप) में रखा, क्योंकि यहां वह पुत्र की भूमिका में थे और लंका की हर खबर से वाकिफ होना चाहते थे. ऐसे दुश्मनों के बीच होते हुए भी वह पहचाने नहीं गए और राम तक लंका की हर खबर पहुंचाई. वहीं तुलसीदास जी कहते हैं कि जरुरत पड़ने पर वह राक्षसों के लिए काल बन गए.

कुशल नीति

लंका पहुंचने से पहले हनुमान जी ने पूरी रणनीति बनाई थी. वह जानते थे कि लक्ष्य महान है इसमें कई तरह की बाधाएं आएंगे. ऐसे में उन्होंने असुरों की इतनी भीड़ में भी विभीषण जैसा सज्जन ढूंढा. उससे मित्रता की और सीता मां का पता लगाया. भय फैलाने के लिए लंका को जलाया, इस प्रकार पूरे मैनेजमेंट के साथ अपने काम को अंजाम दिया. इससे यह सीख मिलती है कि आसमान की ऊंचाइयों को छूना है, असंभव नजर आ रही सफलता को प्राप्त करना है कि चालाकी, चतुराई, विनम्रता, दूरदर्शिता और साहस का होना बहुत जरुरी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

काफी दिनों से बीमार चल रहे थे झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो, आज अपनी अंतिम सांसे ली

0 0
Read Time:4 Minute, 16 Second

डिजिटल भारत l झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। जगरनाथ महतो को हाल ही में स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए रांची से चेन्नई एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था। वहीं उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत जेएमएम, कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा- ‘हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान जगरनाथ महतो का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की की शक्ति दे’।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- ‘आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में हमेशा मुझे मार्गदर्शन दिया, कोरोना काल में उनके कार्य कुशलता ने हम सभी को प्रोत्साहित किया, खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और लड़ाई लड़ते रहे, आज भले ही वे मौत से हार गए लेकिन टाइगर हमेशा जिन्दा था जिन्दा रहेगा अपने कर्मो से। झारखंड आंदोलनमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका था, राज्य की जनता की सेवा के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहते थे।

2020 में हुआ था कोरोना

जगरनाथ महतो 28 सितंबर, 2020 को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था। यहां 3 दिन तक इलाज कराने के बाद शिक्षा मंत्री को मेडिका में भर्ती कराया गया था। शिक्षा मंत्री हार्ट के भी मरीज थे। इसलिए डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी बनाए हुए थे।

मुख्यमंत्री सोरेन बोले- हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे!

उनके निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया।

चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

निधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है।

लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है। राजनैतिक भिन्नता के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महावीर जयंती पर श्री जी की धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

0 0
Read Time:8 Minute, 38 Second

जन्मकल्याणक महोत्सव पर जगह जगह श्रावकों ने दूध कस्टर्ड फ्रूटी जूस फल मिष्ठान किए वितरित

डिजिटल भारत l नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर की पावन धरा पर वर्तमान जिनशासन नायक अहिंसा के पुजारी शांतिदूत जियो और जीने दो का संदेश देने वाले चौबीसवें तीर्थंकर जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी की 2617 वी जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लासमय वातावरण में भक्तिभाव श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातःकाल की स्वर्णिममय बेला में प्रातः 7 बजे से सिंघई छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिरजी में जिनेंद्रदेव भगवान 1008 महावीर स्वामी जी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती महावीराष्टक महावीर पूजन अर्चन आरती वंदन पूर्ण विधि विधान मंत्रोंउच्चारण के साथ साथ नगर में स्थित अन्य जिनालयों में भी सभी धार्मिक कार्यक्रम धर्मावलंबियों द्वारा भक्तिभाव श्रद्धा लगन आस्था के साथ पुनीतभाव किया गया तत्पश्चात सिंघई छतारे लाल दिगंबर जैन मंदिरजी के सामने जैन नवयुवक सभा द्वारा अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर स्वामी जी की आरती वंदनकर कस्टर्ड दूध लड्डू के साथसाथ जगह जगह पर श्रावको ने फ्रूटी जूस फल एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का महाप्रसाद वितरित किए जाने के उपरांत नवयुवकों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई विशाल वाहन रैली में नवयुवक शांति की ध्वजा थामे हुए अहिंसा का संदेश देते हुए जियो और जीने दो का जयघोष करते हुए देव ठाकुरबाबा से नए बसस्टैंड से पथरिया कुआं रिपटामोहल्ला फुंवाराचौक होते हुए पेट्रोलपंप से पुराना बसस्टैंड से टीले होते हुए बड़े पुल से मेन बाजार से बैलहाई बाजार दानागंज से भगत राम चौराहा सर्राफा बाजार होते हुए सिंघई श्री छतारेलाल दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर सामूहिक रुप से भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी का जयकारा लगाते हुए संपूर्ण नगर को धर्ममय वातावरण से गुंजायमान कर दिया कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दोपहर 2 बजे से श्रीदेव पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा चांदी की पालकी सोने की नक्काशी से कलात्मक मनमोहक आकर्षक सुसज्जित सातों जिनालयों के विमानजी में विराजमान जी की मनोहारी वीतरागी छवि मानो ऐसे प्रतीत हो रही थी जैसे स्वर्ग लोक के इंद्रगण साक्षात अपने कंधो पर लेकर श्रीधाम की पावन धरा पर आकर क्रमबद्ध होकर विमानजी
लेकर शहर को जियो और जीने दो का संदेश के वातावरण से गुंजायमान कर रहे थे शोभायात्रा की आगेआगे घुड़सवार पर ध्वजा थामे हुए रथ एवं ट्रैक्टर ट्राली पर भगवान श्रीमहावीर स्वामीजी की माता ञिशलामैया को भगवान के जन्म के पूर्व दिखे सोलह सपने की मनोहरी झांकी के साथ साथ अन्य झांकियां जनआकर्षण का केंद्र बनी हुई थी

नवयुवक गाजेबाजे ढोल धमाकों की मधुर संगीतमय धुन पर भजन मंडली द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थी इस पुनीत पावन पर्व के अवसर पर श्रावक श्राविकाओ द्वारा अपनेअपने घरों के सामने कलात्मक रचनात्मक अति सुंदर रंगोली सजाने के साथसाथ घरों पर ध्वजा लहराकर भगवान श्रीमहावीर स्वामी के सत्य अहिंसाशांति के उपदेशों का प्रतीक प्रस्तुतकर इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाकर गरिमामई बना रही थे विमान जी पर विराजमान भगवान महावीर स्वामीजी की आरती वंदन जगहजगह श्रावक श्राविकाओं द्वारा कर अपने आपको सौभाग्यशाली मानकर अपना जीवन धन्य बना रहे थे शोभायात्रा श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिरजी से प्रारंभ होकर भगतराम चौराहा सर्राफाबाजार स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय ट्रस्ट कमेटी द्वारा श्री जी की आरती वंदन उपरांत मेनबाजार स्थित मुनिसुव्रतनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी सिंघई श्रीछतारेलाल दिगंबर जैनमंदिर ट्रस्टकमेटी द्वारा आरतीवंदन उपरांत शोभायात्रा देव ठाकुरबाबा मंदिरजी जय माता महाकाली चौराहा पानी की टंकी से होकर पथरिया कुआं होते हुए नव निर्मित विद्याभवन पहुंची जहां पर संस्कृति के प्रवर्तक अहिंसा के अग्रदूत वर्तमान शासन जिननायक भगवान 1008 श्रीमहावीर स्वामीजी का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती वंदनपूजन पूर्ण विधिविधान मंत्रोच्चारण के साथ सानंद संपन्न हुई ज्ञात होवेकि आधुनिक जमाने में भगवान महावीर स्वामीजी के सत्य अहिंसा के उपदेश मानव समाज के परिपेक्ष में प्रशंगिक माने जाते हैमानव समाज को अहंकार के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाले विश्ववंदनीय तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का पावन जन्म कल्याणक महोत्सव अहिंसादिवस के रूप में प्रति वर्ष पूरी दुनिया में हर्षोल्लासमय वातावरण के साथ धूमधाम से भक्तिभाव से मनाया जाता है

पावन जयंतीसमारोह में सकल जैन समाज श्रीदेव पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर ट्रस्टकमेटी, शांतिनाथ जिनालय ट्रस्टकमेटी, मुनिसुव्रतनाथजैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई मुन्नीलाल प्रकाशचंद, जैन ट्रस्टकमेटी, सिंघई फकीरचंद जैन ट्रस्टकमेटी श्री घनश्यामदासजैन ट्रस्टकमेटी अखिल भारतवर्षीयमहिला परिषद ज्ञानसागर पाठशाला समिति जैन नवयुवकसभा आदर्श महिला मंडल सुपोषणमति महिलामंडल मुनि सेवा समिति सहित सभी श्रद्धालुबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद के तत्वाधान में विद्याभवन में रात्रि के समय महारथी पश्चात माता त्रिशलाजी के सोलह सपने एवं बालक महावीर का जन्मोत्सव के साथसाथ चांदनपुर के महावीर नाटक की शानदार प्रस्तुति किए जाने के साथसाथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

माँ की आराधना का साधन नृत्‍य, चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व एमएलबी ग्राउंड में गरबा नृत्‍य का हुआ आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 37 Second

डिजिटल भारत l नवरात्र के 9 दिन में मां को प्रसन्‍न करने के उपायों में से एक है नृत्‍य। शास्‍त्रों में नृत्‍य को साधना का एक मार्ग बताया गया है। गरबा नृत्‍य के माध्‍यम से मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए देशभर में इसका आयोजन किया जाता है।

गरबा का शाब्दिक अर्थ है गर्भ दीप। गर्भ दीप को स्‍त्री के गर्भ की सृजन शक्ति का प्रतीक माना गया है। इसी शक्ति की मां दुर्गा के स्‍वरूप में पूजा की जाता है

गरबा नृत्‍य के दौरान आपने देखा होगा कि महिलाएं 3 तालियों का प्रयोग करती हैं। ये 3 तालियां इस पूरे ब्रह्मांड के त्रिदेव ब्रह्मा, विष्‍णु और म‍हेश को समर्पित होती हैं। गरबा नृत्‍य में ये तीन तालियां बजाकर इन तीनों देवताओं का आह्वान किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर रेज एवं पूर्णा फाउंडेशन द्वारा गरबे का आयोजन एमएलबी ग्राउंड में किया गया इस गरबे के आयोजक अनुराग सोनी एवं रक्षा सोनी ने बताया कि उन्होंने प्रथम वर्ष इस चैत्र नवरात्र में गरबे का आयोजन लोगों में जागरूकता लाने की जो पहल की है उसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदुओं का नववर्ष चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ होता है उन्होंने संस्कारधानी वासियों से यह अपील की है कि आप आए और इस शारदे नवरात्र में माता के आराधना के इस आयोजन में शामिल हो एवं पुण्य लाभ अर्जित करें उन्होंने बताया कि यह उनका प्रथम वर्ष है और आगे भी उनके द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते रहेंगे

पहले गरबा का आयोजन केवल गुजरात में हुआ करता था। यह नृत्‍य केवल गुजरातियों की ही शान माना जाता है। आजादी के बाद से गुजरातियों ने प्रांत के बाहर निकलना शुरू किया तो अन्‍य प्रदेशों में भी यह परंपरा पहुंच गई। आज यह देश में ही बल्कि विदेश में भी आयोजित होता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

देश के किसी भी राज्य में जाकर ऑर्गन प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा मरीज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

0 0
Read Time:5 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 26 मार्च को ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में आप सभी का एक बार फिर बहुत-बहुत स्वागत है | आज इस चर्चा को शुरू करते हुए मन-मस्तिष्क में कितने ही भाव उमड़ रहे हैं। हमारा और आपका ‘मन की बात’ का ये साथ, अपने निन्यानवें (99वें) पायदान पर आ पहुंचा है।
लोगों में 100वें एपिसोड को लेकर काफी उत्साह
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जहां भारत के जन-जन के ‘मन की बात’ हो, वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर देश के लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत सारे सन्देश मिल रहे हैं, फोन आ रहे हैं। आज जब हम आजादी का अमृतकाल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो सौवें ‘मन की बात’ को लेकर आपके सुझावों और विचारों को जानने के लिए मैं भी बहुत उत्सुक हूं। मुझे आपके ऐसे सुझावों का बेसब्री से इंतजार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संतोष की बात है कि आज देश में अंगदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। 2013 में हमारे देश में अंगदान के मामले पांच हजार से भी कम थे पर 2022 में यह संख्या बढ़कर 15 हजार से अधिक हो गई है। पीएम ने कहा कि जब एक व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो उससे 8 से 9 लोगों को एक नया जीवन मिलने की संभावना बनती है। आज देश में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए। जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं, वे जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम आजादी का अमृत काल मना रहे हैं, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए, मैं भी मन की बात के 100वें एपिसोड के बारे में आपके सुझाव और विचार जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, “राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है, यानी अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा। सरकार ने अंगदान के लिए 65 साल से कम उम्र की उम्र सीमा को भी खत्म करने का फैसला किया है। इन प्रयासों के बीच मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में अंगदान करने के लिए आगे आएं”

पीएम ने कहा कि आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव को तो आपने सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। एक और रिकॉर्ड कायम करते हुए सुरेखा जी वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं। इसी महीने, निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने अपनी फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया।
मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए खास तैयारी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले आकाशवाणी बुधवार को एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत भारत में होने वाले बदलावों पर इस कार्यक्रम के प्रभाव को लेकर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है ‘मन की बात’
‘मन की बात’ कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुई थी। पिछली बार 26 फरवरी को कार्यक्रम के 98वें एपिसोड को पीएम मोदी ने संबोधित किया था। कार्यक्रम का प्रसारम ऑल इंडिया रेडिया पर किया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %