DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जबलपुर में डर का माहौल ,कोविड के नए वेरिएंट का भय साउथ अफ्रीका से आई महिला का जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा सैंपल

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

digitalbarat news > jabalpur >

साउथ अफ्रीका से जबलपुर आई महिला को हेल्थ विभाग ने आखिरकार ट्रैस कर लिया। 34 वर्षीय खुमो ओरीमेट्सी लिन फॉरेन एक्सचेंज रिसर्च प्रोग्राम के तहत जबलपुर आर्मी के सीएमएम सेंटर पहुंची हैं। उसे सेना के हॉस्टल में क्वारंटीन किया गया है। महिला को ट्रैस करते हुए सोमवार 29 नवंबर की दोपहर 12 बजे टीम सेना के हॉस्टल पहुंची। फिलहाल राहत की बात ये है कि महिला की RTPCR रिपोर्ट नॉर्मल है। इसके बाद भी महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा गया है।

हेल्थ विभाग के डॉ. प्रियंक दुबे और डॉ. विभोर हजारी के मुताबिक बोत्सवाना से जबलपुर आई महिला आर्मी में कैप्टन हैं। यहां सीएमएम में नौ महीने का कोर्स करने आई हैं। उनका 10 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। मेडिकल चेकअप में वे स्वस्थ पाई गई हैं, उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। बोत्सवाना की आर्मी में कैप्टन इस महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया है, जिसे परीक्षण के लिए आईसीएमआर भेजा जा रहा है ।

34 वर्षीय महिला को बोत्सवाना में वैक्सीन भी लग चुकी है। महिला के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को ट्रैस किया जा रहा है। साथ ही, 18 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जबलपुर की यात्रा करने वाले दूसरे यात्रियों की सूची लेकर उनके सैंपल भी लिए जाएंगे।

इस कारण फैली दहशत

साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना की रहने वाली खुमो ओरीमेट्सी लिन 18 नवंबर को दिल्ली से जबलपुर एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंची हैं। महिला पूरी तरह से स्वस्थ्य है और कोविड जैसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बोत्सवाना में वर्तमान में कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैला है। यह डेल्टा वैरिएंट से सात गुना तेजी से संक्रमित कर रहा है।

चिंता की बात नहीं, महिला की रिपोर्ट निगेटिव

सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया के मुताबिक खुमो ओरीमेट्सी लिन की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नॉर्मल है। 28 नवंबर की देर रात महिला से संपर्क हो गया था। वह मिलिट्री हॉस्टल में रुकी हुई है। अभी वह क्वारंटीन हैं। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की जांच के क्रम में उसकी भी जांच हुई थी। आज भी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। कोविड के लक्षण नहीं मिले हैं। महिला पूरी तरह से स्वस्थ है। एहतियातन सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भिजवाया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

काम कर रही महिलाओं के साथ प्रियंका ने खाना खाया, जनता से 7 वादे किए

0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

साल 2022 के शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से लोगों को जोड़ने में लगी हैं. चाहे भापजा हो, सपा, बसपा, आप या कांग्रेस. कोई रथ यात्रा निकाल रहा तो कोई बड़े-बड़े वादे कर रहा. प्रियंका गांधी, जो कांग्रेस की महासचिव हैं. उन्होंने बाराबंकी में सात बड़े ऐलान किए. दरअसल, बाराबंकी से उन्होंने प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाई और UP में सरकार बनाने के बाद वो जनता के लिए जो करेंगी, वो सब गिनाए.

क्या हैं वो सात वादे?

कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को प्रतिज्ञा का नाम दिया है. कांग्रेस के मुताबिक,

पहली प्रतिज्ञा- चुनावी  टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी.

दूसरी प्रतिज्ञा- 12वीं पास लड़कियों को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी.

तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा.

चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार दिए जाएंगे.

पांचवीं प्रतिज्ञा- बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया माफ.

छठवीं प्रतिज्ञा- कोरोना के दौरान पड़ी आर्थिक मार के चलते हर परिवार को 25 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी

सातवीं प्रतिज्ञा- 2500 रुपये प्रति क्विंटल में गेहूं-धान और 400 रुपये प्रति क्विंटल में गन्ना बिकवाये जाएंगे.

महिला किसानों के हाथ से खाया खाना

प्रियंका गांधी वाड्रा खेत में काम कर रही महिलाओं के पास पहुंचीं. उनके साथ खेत में कुछ समय बैठीं. बातें कीं. कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तब महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया जाएगा. लेकिन वह अभी यहां उन लोगों की समस्याएं जानने के लिए आई हैं. जिनका निवारण वो सरकार बनने के बाद करेंगी. महिलाओं के हाथ से आलू का पराठा, गुड़ और सलाद खाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी की यह यात्रा एक नवंबर तक चलेगी. इस दौरान लोगों को कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाएं बताई जाएंगी. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रियंका की बड़ी रैली होने वाली है. यूपी में सत्ता से 32 सालों से बाहर कांग्रेस को प्रतिज्ञा यात्रा से बड़ी आस है. यूपी में चुनावी एजेंडा सेट करने में जुटी प्रियंका गांधी का फोकस किसान, महिला, दलित और मुस्लिम वोटरों पर है. कांग्रेस कुल चार प्रतिज्ञा यात्रा निकालेगी. पहले चरण में बाराबंकी और सहारनपुर से यात्राएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन वाराणसी में अभी परमिशन नहीं मिली है. यहां कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चार पहिया वाहन से सांकेतिक रूप से यात्रा निकालेंगे. चौथा चरण दिवाली पर शुरू होगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अय्यर से इंडिया के मैच में वापसी हो गई

0 0
Read Time:4 Minute, 48 Second

India vs New Zealand .

 सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. मैच के आखिरी दिन न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड टीम के नौ बल्लेबाज़ों को आउट करना है. कानपुर के मैदान की धीमी और टर्निंग पिच को ध्यान में रखें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों में से भारतीय टीम बेहद मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है. जिसका श्रेय जाता है श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमन साहा और भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को.

अपना पहला ही मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर के लिए तो ये मैच मानो एक सपने के सच होने जैसा रहा है. अय्यर ने इस मैच में वो कर दिखाया है जो आज तक क्रिकेट इतिहास में कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. अय्यर डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. दिन का खेल खत्म होने के बाद अय्यर ने मैच के अपने प्रदर्शन के बारे में कहा,

‘मैं पहले भी ऐसे हालातों में खेल चुका हूं. हालांकि भारत के लिए नहीं बल्कि अपनी रणजी टीम के लिए. मैं रणजी में भी यही करता था. प्लान था कि मैच को सेशन दर सेशन खेलना है और स्कोर को आगे बढ़ाना है. मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था बस हर एक गेंद के साथ खेल को आगे बढ़ा रहा था.’

डेब्यू पर शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

‘मुझे पता था कि मैं शतक और अर्धशतक जड़ने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज़ हूं. जब मैं वापस आया तो टीम के साथियों ने मुझे इसके बारे में बताया. हां, बाकी टीमों के लिए कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं लेकिन मुझे बताया गया कि भारत के लिए ऐसा करने वाला मैं पहला खिलाड़ी हूं. यह काफी ख़ुशी की बात है लेकिन सबसे ज़रूरी मैच जीतना है.’

मैच में भारतीय टीम की स्तिथि पर अय्यर ने कहा कि उनके हिसाब से भारतीय टीम एक मजबूत स्तिथि में है. टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में वो क्षमता है कि वो यहां से इस मैच को जीत सकें. अय्यर ने कहा,

‘राहुल सर ने मुझसे कहा था कि मैं जितना ज़्यादा हो सके क्रीज़ पर जमा रहूं. मैंने सोचा था लीड को मिलाकर अगर हम 250 के स्कोर को पार कर जाते हैं तो इस पिच पर वे काफी रन होंगे. और किस्मत से हमने उससे ज्यादा ही बना लिए. सच कहूं तो पिच पर कुछ ख़ास नहीं हो रहा था. हमे एक मजबूत लक्ष्य खड़ा करना था. यही कोई 275-280 के आस-पास. हमारे पास स्पिन गेंदबाज़ी की ताकत है. हमे अपने स्पिन गेंदबाज़ों पर विश्वास जताना होगा और मुझे पता है कि वे निश्चित तौर पर आखिरी दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को दवाब में डाल सकते हैं.’

चौथे दिन के खेल की बात करें तो भारतीय टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने 14 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन शुरुआत में ही 51 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत के पांच विकेट गिर गए. हालांकि इसके बाद अय्यर और अश्विन ने पारी को संभाला. अय्यर ने 65 और अश्विन ने 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद अश्विन आउट हुए तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमन साहा ने पहले अय्यर के साथ और फिर अक्षर पटेल के साथ मैच भारत की तरफ मोड़ दिया. पारी घोषित करने से पहले साहा ने नाबाद 61 और अक्षर ने नाबाद 28 रन बनाए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

द रियल हीरो अवार्ड की शानदार शाम

2 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत न्यूज़ । जबलपुर 21/11/2021

जबलपुर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर के साथ समाज के हर वर्ग में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। इस दौरान लोगों को इलाज के लिए मदद पहुंचाने और सर्वहारा वर्ग को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी ने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। इन सभी लोगों को सम्मान और आदर देने के लिए डिजिटल भारत न्यूज़ , फ्लाई अबे फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा से रियल हीरो अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था। 20 नवंबर को शहनाई गार्डन शताब्दी पुरम कॉलोनी उखरी में आयोजित किया गया। इस आयोजन में शिक्षा समाज सेवा एवं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से जुड़े उन समस्त लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।और भूमिका का निर्माण किया है। डिजिटल भारत परिवार शानदार इवेंट आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रियल हीरो अवॉर्ड फंक्शन का शानदार आयोजन संपन्न हुआ मध्य क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्वलन हुआ और इसके साथ ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

“पूज्य भागवताचार्य और महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व एमआईसी सदस्य रत्नेश सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रेड क्रॉस सोसाइटी मेंबर नीरज वर्मा सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनकी मौजूदगी में शानदार कार्यक्रम आरंभ हुआ। डिजिटल भारत एवं फ्लाई अवे फाउंडेशन एनजीओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । चिकित्सा जगत की मशहूर हस्तियां सीएमएचओ रत्नेश कुररिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति कार्यक्रम में उल्लेखनीय रही। इस भव्य कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय विक्टोरिया एवं लेडी एलगिन हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ का स्वागत सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी सम्मानित किए गए इस अवसर पर वह समस्त संस्थाएं जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान निराश्रित को भोजन एवं कच्ची राशन सामग्री उपलब्ध कराई थी। मुश्किल की घड़ी में सभी का साथ देने वाली संस्था और संगठन के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिजिटल भारत के डायरेक्टर प्रमोद पटेल का महत्वपूर्ण योगदान था आभार प्रदर्शन स्वप्निता राय चौकसे एवं लवली चौकसे ने किया ।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एक ऐसा स्पा भी हैं जहां इंसान नहीं सांप करते हैं मसाज;

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

पीठ पर छोड़ दिए जाते हैं दर्जनों सांप

बता दें कि स्नेक मसाज (Snake Massage) में शख्स के शरीर पर दर्जनों सांप छोड़ दिए जाते हैं और फिर सांप शख्स के शरीर पर रेंगते हुए मसाज करते हैं. हालांकि कई लोग स्नेक मसाज के दौरान बुरी तरह डर भी जाते हैं.

शरीर की थकान को दूर करने के लिए लोग मसाज करवाते हैं लेकिन तब क्या हो जब आपका मसाज कोई इंसान नहीं बल्कि सांप करें. हां ये सच है. मिस्र (Egypt) देश की राजधानी काहिरा (Cairo) के एक स्पा (Spa) में ऐसा ही होता है. यहां हाथों से नहीं बल्कि सांपों से मसाज करवाया जाता है. इसे स्नेक मसाज (Snake Massage) कहा जाता है

स्नेक मसाज में होता है इन सांपों का इस्तेमाल

जान लें कि स्नेक मसाज में जहरीले सांपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. मसाज वही सांप करते हैं जो जहरीले नहीं होते हैं. इसीलिए इन सांपों से कोई खतरा नहीं होता है. हालांकि लोग इन सांपों से शुरुआत में डरते हैं लेकिन धीरे-धीरे वो इनके आदी हो जाते हैं. जब ये सांप शरीर पर चलते हैं तो शरीर को आराम मिलता है.

.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चंद्र ग्रहण के दौरान बना नकारात्‍मक माहौल

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

 चंद्र ग्रहण अहम खगोलीय घटना होती है लेकिन धर्म-ज्‍योतिष में भी इसे बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. आज 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण सुबह 11:34 बजे से शुरू हो चुका है. यह ग्रहण शाम को 05:59 बजे तक चलेगा. यह सदी का सबसे देर तक चलने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण है. आज से 580 साल पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण लगा था.

 चंद्र ग्रहण को धर्म और ज्‍योतिष में अशुभ माना गया है इसीलिए ग्रहण के दौरान खाने-पीने, शुभ काम करने की मनाही रहती है. वहीं जिन राशियों पर ग्रहण का नकारात्‍मक असर ज्‍यादा रहता है, उनके जातकों को इस दौरान संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लग रहा है, लिहाजा वृषभ राशि के साथ-साथ सूर्य के स्‍वाम्त्वि वाली सिंह राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अशुभ है. जिस तरह शास्त्रों में ग्रहण के दौरान पालन करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, उसी तरह ग्रहण के बाद के लिए भी नियम बताए गए हैं. ग्रहण समाप्‍त होते ही ये काम करने से ग्रहण का अशुभ असर कम हो जाता है. लिहाज चंद्र ग्रहण के कारण आप पर हुए अशुभ असर से बचना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद ये काम जरूर कर लें. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिया

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

तीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया में रिएक्शन की बाढ़ आ गई हैतीनों कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिया है. दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने से पहले यह फैसला को चुनाव से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे मास्टरस्ट्रोक बता रहा है.

दरअसल, गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को

समझा नहीं पाए. शायद हमारी तपस्या में कमी रही. भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था. हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया में रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘उप चुनावों की हार ने मोदी जी को बहुत कुछ

सीखा दिया, पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें कम, अब तीनों किसान कानून वापिस लेने पड़े, झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए.’

भक्त कहते थे मोदी है नही झुकेगा

‘झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए’

यूपी चुनाव में हार देखते हुए तीनों कृषि क़ानून वापस लिए गए ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चंद्रयान-2 ऑर्बिटर से टकराने वाला अमेरिकन स्पेसक्राफ्ट ISRO के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 का ऑर्बिट बदलकर हादसा रोका

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

ISRO ने पिछले महीने एक बड़ी घटना होने से रोक दिया. असल में हुआ यूं कि चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहे अमेरिका के लूनर रीकॉनसेंस ऑर्बिटर ( NASA- LRO) और चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के बीच टक्कर होने वाली थी. दोनों अलग-अलग कक्षाओं में घूम रहे थे, लेकिन एक जगह ऐसी आ रही थी, जहां पर LRO और चंद्रयान-2 की टक्कर हो सकती थी. इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 का ऑर्बिट बदलकर हादसा रोका

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पिछले महीने एक बड़ी घटना होने से रोक दिया. असल में हुआ यूं कि चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहे अमेरिका के लूनर रीकॉनसेंस ऑर्बिटर ( NASA- LRO) और चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के बीच टक्कर होने वाली थी. दोनों अलग-अलग कक्षाओं में चक्कर लगा रहे थे, लेकिन एक जगह ऐसी आ रही थी, जहां पर LRO और चंद्रयान-2 की टक्कर हो जाती. ऐसी गंभीर स्थिति में इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के इंजनों को ऑन करके दूसरी कक्षा में भेजा. आपसी समझौते के तहत इसरो और नासा ने 18 अक्टूबर को अपने-अपने स्पेसक्राफ्ट की कक्षा को धीरे-धीरे बढ़ाना और घटाना शुरु किया. इसरो ने जब कक्षा बदल ली तो उसके बाद मिले डेटा के अनुसार अब नासा के LRO और चंद्रयान-2 (CH2O) में निकट भविष्य में किसी तरह के टक्कर की आशंका नहीं है. भविष्य में अगर ऐसी कोई आशंका बनती दिखी तो फिर से कक्षाओं में परिवर्तन किया जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव क्यों बढ़ने लगा हैं

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़ और मालेगाँव में बीते शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव फैलने की ख़बर आई और इसके चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ ज़िलों में क़र्फ्यू भी लगा दिया.

संवेदनशील इलाक़ों में गश्त बढ़ाई गई है और रविवार से अमरावती, मालेगाँव, नागपुर और पुणे में क़र्फ्यू लागू दिया गया.

महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार इस तनाव को उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए बीजेपी की साज़िश बता रही है. वहीं, बीजेपी इसे राज्य सरकार की नाकामी बता रही है.

लेकिन महाराष्ट्र में अचानक यह स्थिति क्यों पैदा हुई और संप्रादायिक तनाव क्यों बढ़ गया? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण हैं?

अमरावती में 12 नवंबर की हिंसा के बाद 17 नवंबर तक क़र्फ्यू लगा दिया गया है. पठान चौक, इतवारा बाज़ार, चित्रा चौक जैसे संवेदनशील इलाक़ों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं

बीजेपी नेता गिरफ़्तार

अमरावती हिंसा के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल बोंडे को गिरफ़्तार कर लिया.

रविवार को पुलिस ने उन्हें 12 घंटे तक हिरासत में रखा. पुलिस ने बीजेपी नेता तुषार भारतीय और मेयर चेतन गावंडे को भी गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने कहा कि वह विधायक प्रवीण पोटे की भी तलाश कर रही है.

पता चला है कि क़र्फ्यू के दौरान हमले के सिलसिले में बीजेपी नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सुप्रीम कोर्ट ने दो वकील और एक पत्रकार की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second
त्रिपुरा में बीते महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद इन लोगों पर ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम  के तहत मामला दर्ज किया गया था.

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश दिया जिसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हैं.

दो वकीलों मुकेश कुमार और अंसारुल हक़ अंसार और पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने याचिका दायर करके अपने ऊपर दर्ज एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की थी.

इसके बाद त्रिपुरा पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी करते हुए लोगों को पूछताछ के लिए हाज़िर होने के लिए बुलाया था.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिका पर आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि याचिकाकर्ताओं के ख़िलाफ़ कोई भी बलपूर्वक क़दम न उठाया जाए.

याचिका में वकील मुकेश और अंसार ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ इसलिए लगाया गया ताकि उनकी ‘फ़ैक्ट फ़ाइंडिग रिपोर्ट’ को ‘दबाया जाए.’

वहीं न्यूज़क्लिक के पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने कहा कि उन पर इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ इतना ट्वीट किया था कि ‘त्रिपुरा जल रहा है.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %