DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

यह युक्ति बचाएगी शाट सर्किट से आग लगने पर

0 0
Read Time:1 Minute, 2 Second

जबलपुर एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ पीटी एवं परेड से किया गया। नगर निगम के अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान के जरिए एनसीसी कैडेट्स को आग के प्रकार एवं उससे बचाव की जानकारी दी गई।

अग्निशमन अधिकारी कर्मियों ने माक ड्रिल कर सिलेंडर से आग लगने पर बुझाने के तरीकों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कैडेट्स को शाट सर्किट द्वारा आग लगने से बचाव के तरीके बताए गए। द्वितीय सत्र में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दीवान चश्मे के संचालक कशिश की काली करतूत, दोस्ती की यारी में लगाई 88 लाख की चपत

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

जबलपुर। गोरा बाजार थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। इसमें करीब 88 लाख रूपये नगद लिये गये थे, जिसके बाद अब पैसा लौटाने के नाम विवाद शुरू हो गया है और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है।शिकायतकर्ता पवन अडनानी निवासी अनंततारा फेस-1 बिलहरी गोराबाजार के अनुसार कशिश कपूर ने उनसे दो बार में लगभग 88 लाख रूपये की राशि अपने किसी काम के लिये ली। जो अब बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे रहा है। इस बीच बीते दिनों इसी बात को लेकर ओमती क्षेत्र स्थित विनोद मेडीकल के समीप शिकायतकर्ता पवन अडनानी के साथ कशिश कूपर ने अश्लील बर्ताव करते हुये जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी लिखित शिकायत फरियादी पवन अडनानी ने पुलिस में दी है। जिसके बाद जांच उपरांत केंट पुलिस ने धारा 420 और 409 का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। दीवान चश्मे के नाम पर एक दुकान है। पहले कशिश कपूर की एक दुकान हुआ करती थी जो अब नौ से ज्यादा हो गई हैं। इसे पीछे भी इसी तरह से पैसों का गबन का कहा जा रहा है। इस तरह की चर्चा व्यापारिक क्षेत्रों में भी सुनी जा रही है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि साल 2017 में उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के लिये एक ग्रुप बनाया, इसमें सभी ने कलेक्शन करते हुए करीब 1 करोड़ की राशि एकत्र की। इस राशि का उपयोग वे आपस में जरूरत के अनुरूप करते थे। इसी के चलते 1 जून 2022 को सिटी काफी हाउस, सदर में कशिश कपूर ने 32 लाख रूपये मांगे और इसके साथ एक नोट पत्र भी दिया है। जिसमें कहा गया था कि जिसमें ग्रुप के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जो रकम ले रहा है उसे अपना काम होते ही जल्द लौटा देगा। इसके बाद 11 जून को फिर से पैसों की जरूरत बताकर 24 लाख ले लिये। कशिश कपूर ने लेन-देन वाला रजिस्टार भी रख लिया। पवन अडनानी और बाकी उनके मित्र गारमेंट्स आदि के कारोबार से जुड़े हुए हैं। व्यापार से जुड़ी रकम को उन्होंने ग्रुप के सदस्यों की आवश्यकता के लिये एकत्र किया था। इस ग्रुप में राजकुमार बतरा, सेवकराम, प्रेम विश्वकर्मा, चंद्रशेखर चौबे आदि शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वेदिका के हत्यारे के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे युवा कांग्रेसी

0 0
Read Time:4 Minute, 27 Second

जबलपुर । प्रदेश सरकार अपराधियों पर भी मुंह देखकर कार्रवाई कर रही है। अन्य कोई अपराधी गोली मारकर हत्या करने का आरोपी होता या किसी गरीब के मकान मे थोड़ी सी भी कमी होती तो अब तक उसका घर जमींदोज कर दिया गया होता, लेकिन आरोपी भाजपा नेता है तो उसके लिए कार्रवाई नहीं होती है। कुछ ऐसा ही मामला जबलपुर की युवती वेदिका की हत्या करने वाले भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा मामले में देखने मिल रहा है। प्रदेश सरकार अन्य अपराधियों के घरों, दुकानों को जमींदोज करने में तनिक भी देर नहीं करती है, लेकिन प्रियांश के घर ऑफिस पर अब तक सरकारी बुल्डोजर नहीं पहुंचा अपितु प्रियांश को प्रशासन एवं भाजपा नेता सहयोग कर रहे है, इसलिए शहर के युवक कांग्रेसी खुद बुल्डोजर सरकार को देने पहुंचे हैं ताकि अपराधी का घर ऑफिस तोड़ा जा सके। ये बात युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज बुधवार को प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुल्डोजर लेकर पहुंचने के दौरान कहीं।
जितिन राज ने बताया की हमने एसपी और कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए कहा था, ताकि कार्रवाई को जल्द से जल्द अंजाम दिया जा सके। लेकिन वे दोनों ही नहीं आए हैं। भाजपा सरकार में प्रशासन भी उनके इशारों पर काम करता है ये हमने आज देख लिया। वेदिका को न्याय दिलाने हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे। जिस तरह से शहर में अपराधियों के घर मकान भरी बारिश में भी तोड़े जा रहे हैं, वैसे ही अपराधी भाजपा नेता का घर भी तोड़ा जाना चाहिए। प्रदेश में कितना ही बड़ा अपराधी हो यदि वह भाजपा की सदस्यता ले लेता है तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं, वहीं पार्टी छोडऩे पर उनका नेता भी अपराधी हो जाता है। जो कि दर्शाता कि किस तरह से भाजपा गुंडागर्दी कर सरकार चला रही है। आमजनों को केवल आश्वासनों के सहारे हरे भरे बाग दिखाए जा रहे हैं।
युवा कांग्रेसियों ने पंडा की मडिया गढ़ा से पैदल मार्च करते हुए जेसीबी को लेकर अपराधी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पहुंचे, और वहां धरने पर बैठकर कलेक्टर और एसपी का इंतजार करते रहे, युवा कांग्रेसियों ने किया शर्मा के घर के बाहर लगी एक बैनर को भी दिखाया जिसमें प्रियांशु शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा हुआ था, और कहा कि यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो लोग देविका हत्याकांड के बाद प्रियांश को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता नहीं मान रहे थे, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष और जिम्मेवार व्यक्ति सामने आए और बताएं कि प्रियल से भारतीय जनता पार्टी के क्या रिश्ते हैं…
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा, पश्चिम विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन बाजपेई, सलिल चौकसे, श्रेष्ठ ठाकुर, सक्षम गुलाटी, कपिल भोजक, अमन अरबी,नितिन सिंह, रविंद्र गौतम, विवेक जैन,शादाब मंसूरी, सोनू कुकरेले, बसंत ठाकुर,राजा रैकवार, मोंटी बंशकार, अंकुर गुप्ता, शुभम बोहित, सलिल तिवारी, अभिनव बाजपई,शुभम अग्रवाल, निखिल जैन, राहुल बघेल,लकी गुप्ता समेत सैकड़ों युवक कांग्रेसी उपस्थित रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में अब्दुल रज्जाक के गुर्गों ने वकील के घर पर फेंके तीन बम

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जबलपुर । में अब्दुल रज्जाक के गुर्गों ने वकील के घर पर फेंके तीन बम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गों ने मकान खाली कराने को लेकर एक वकील के घर पर आधीरात को बम चलाए हैं। गनीमत ये थी कि कोई भी बम नहीं फूटा है। जबलपुर के रसल चौक पर स्थित सिल्वर ओक कंपाउड में रहने वाले अधिवक्ता मनीष वर्मा के घर पर हिस्ट्रीशीटर के गुर्गों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद अधिवक्ता का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।

अधिवक्ता मनीष वर्मा इस घटना की शिकायत स्थानीय ओमती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अधिवक्ता मनीष वर्मा ने बताया कि वो जिस मकान में रहते हैं, उसके ऊपर वाले ब्लॉक में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने अपने परिचित को मकान दिला रखा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपने गुर्गों के माध्यम से मेरा मकान खाली करवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि आरोपी की तरफ से मुझे मकान खाली करने की धमकी लगातार दी जा रही है। इसे लेकर मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के भतीजे मोहम्मद शाहबाज और अकील ने उनके मकान पर बम फेंके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मानसूनी वर्षा में बिजली कंपनी का सिस्टम फेल

0 0
Read Time:2 Minute, 46 Second

जबलपुर लगातार मानसूनी वर्षा के दूसरे दिन बिजली बिजली कंपनी का सिस्टम फेल नजर आया। पहले दिन की शिकायत साेमवार को सुधार चलता लेकिन इस बीच नई शिकायत दर्ज हो गई। रात तक करीब 2600 से ज्यादा शिकायत बिजली बंद होने की दर्ज हुई। कई क्षेत्रों में तो घंटों तक बिजली बंद रही। लोग कॉल सेंटर के साथ कार्यालयों में भी शिकायत करने पहुंचे। व्यक्तिगत बिजली बंद होने की शिकायतों को लेकर परेशान होकर उपभोक्ता दफ्तर तक पहुंच गए। सोमवार को सुबह से ही हो रही लगातार बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर बिजली लाइनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं कुछ जगहों पर पेड़ की डाल गिरने से तार टूट गए गए। अधीक्षण यंत्री संजय अरोरा ने बताया कि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण फाल्ट आए थे। अधिकांश जगह के बिजली में सुधार कर लिया गया है। व्यक्तिगत शिकायते भी बहुत पहुँची हैं इनमें सुधार कार्य किया जा रहा है।

शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने के कारण रातभर लोग अंधेरे में ही रहे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन, घमापुर, शीतलामाई, धनवंतरी नगर, गढ़ा, विजय नगर, अधारताल, अमखेरा, सुहागी, महाराजपुर, रांझी, बिलहरी-तिलहरी, माढ़ोताल, गुलौआ, मेडिकल, मदन महल आदि क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली अमला देर रात्रि तक सुधार कार्य में जुटा रहा। बहुत से क्षेत्रों में बिजली समस्या का निराकरण भी कर लिया गया।शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहने के कारण रातभर लोग अंधेरे में ही रहे। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन, घमापुर, शीतलामाई, धनवंतरी नगर, गढ़ा, विजय नगर, अधारताल, अमखेरा, सुहागी, महाराजपुर, रांझी, बिलहरी-तिलहरी, माढ़ोताल, गुलौआ, मेडिकल, मदन महल आदि क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली अमला देर रात्रि तक सुधार कार्य में जुटा रहा। बहुत से क्षेत्रों में बिजली समस्या का निराकरण भी कर लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने लगाई फांसी

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

जबलपुर मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ही कमरे से तीन लोगों के शव मिले हैं। ये शव पति-पत्नी और बेटे का है। कहा जा रहा है कि तीनों ने एक ही कमरे में फांसी लगा लगी है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही फंदे से सभी शवों को नीचे उतारा गया है। घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। आखिर परिवार ने खुदकुशी क्यों की है। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से बातचीत कर रही है।गोरखपुर थाना के रामपुर छापर में रवि बर्मन और पूनम बर्मन ने अपने आठ साल के बेटे के साथ फांसी लगा ली है। इसके बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परिवार ने खुदकुशी क्यों की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि परिवार का कमरा शुक्रवार की रात से बंद से था। रविवार की दोपहर मोहल्ले में रहने वाले उसके बड़े भाई ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में लाश पड़ी थी।

लाश से गंध आ रही थी। उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों खुदकुशी पहले की है। बताया जा रहा है कि रविशंकर बर्मन एमआर की नौकरी करता था। रवि के बड़े भाई ने बताया कि तीनों शुक्रवार को नरसिंहपुर से लौटे थे। उसका ससुराल नरसिंहपुर में था। उसका बेटा हमारी बेटी के साथ खेलने भी आया था। शुक्रवार की रात से सभी बाहर नहीं निकले थे। आज सभी लोग मैहर जाने वाले थे। दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों के शव मिले हैं। पारिवारिक जिंदगी में भी कोई कलह नहीं था। ऐसे में यह कदम क्यों उठाया, जांच के बात पता चलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

संस्कारधानी में अत्याधुनिक कार्डियक डिफिब्रिलेटर का प्रत्यारोपण रिमोट मॉनिटरिंग से मिलेगा हार्ट की 24*7जानकारी

0 0
Read Time:3 Minute, 28 Second

जबलपुर । 80 वर्षीय बुजुर्ग जो वेंट्रिकुलार टेकिकार्डिया नामक जानलेवा बीमारी से ग्रस्त थे, उनका इलाज शैल्वी हॉस्पिटल जबलपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष तिवारी ने सफलता पूर्वक किया। मरीज लंबे समय से आईसीएमपी (एस्केमिक कार्डियोमयोपथि) बीमारी जिसमें हार्ट की पंपिंग कम हो जाती है, ग्रसित था । इस तरह के अत्याधुनिक रिमोट सेंसिंग डिफिब्रीलेटर (डीसी शॉक देने वाली मशीन) के प्रत्यारोपण का जबलपुर एवं महाकौशल का पहला सफल ऑपरेशन है जिसमें मरीज के हृदय की धड़कन की अनियमितता का पता तुरंत ही डॉक्टर के मोबाइल पर नोटिफिकेशन के माध्यम से तुरंत आ जाता है और समय रहते इलाज शुरु कर दिया जाता है । डॉ.आशीष तिवारी द्वारा महीनें के हर दूसरे बुधवार को शैल्वी हॉस्पिटल जबलपुर में हार्ट फेलियर क्लिनिक का संचालन किया जाता है जिसमें १५० से ज्यादा रजिस्टर्ड मरीज हैं और अपना सफल इलाज करा रहे है। इस हार्ट फेलियर क्लिनिक के माध्यम से इस गंभीर बीमारी के मरीज अपना समुचित इलाज विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ करा रहे हैं। अत्याधुनिक डिवाइस थैरेपी जैसे हार्ट की पंपिंग बढ़ाने वाला पेसमेकर (सीआरटीडी), डेफिब्रिलेटर डिवाइस, लेफ्ट बंडल पेसिंग, विभिन्न डिवाइस क्लोजर, एवं अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं जो पहले केवल महानगरों में ही उपलब्ध थी । हृदय रोग विशेषक के अलावा इस स्पेशल क्लिनिक में हार्ट फेलियर काउंसलर, साइकोलॉजिस्ट, मेडिसिन स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध है जिससे इस बीमारी का संपूर्ण निदान होता है । विगत कई वर्षो में समाज में हार्ट की बीमारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस तरह के सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक के माध्यम से डॉ.आशीष तिवारी द्वारा जबलपुर में ही अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। डॉ.तिवारी ने देश के शीर्षस्थ संस्थानों जैसे केजीएमयू लखनऊ, पीजीआई चंडीगढ़ और नारायणा हृदुयालाय बेंगलुरु से कार्डियोलॉजी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और विगत कुछ वर्षों से शैल्वी हॉस्पिटल जबलपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल में हृदय रोग संबंधी समस्त सुविधाएं (ईको, टीएमटी, होल्टर, स्ट्रेस ईको, अलग कार्डियक आईसीयू) एक ही छत के नीचे उचित शुल्क पर उपलब्ध है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेल्वे स्टेशन रोड बरगी पर मचा कीचड़ दे रहा है दुर्घटनाओं को आमंत्रण

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

जबलपुर | बरगी लगभग 2 माह से नल जल योजना के अंतर्गत एल एंड टी द्वारा पाइप लाइन रोड खोदकर डालने का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण जनों को रोड पर आवागमन में भयंकर तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एल एण्ड टी कंपनी जहां भी सीसी रोड खोदकर कार्य किया जाता है वहां पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी से भर दिया जाता है ऐसा ही एक नजारा गुरुवार के दिन डाली गई पाइप लाइन रेल्वे स्टेशन रोड में कार्य के दौरान दिखी कंपनी द्वारा किए गए कार्यों में बहुत अधिक अनियमितताएं है कार्य के दौरान मिट्टी को रोड पर ही छोड़ दिया जाता है बारिश का मौसम होने के कारण कीचड़ से रहवासी और आवागमन करने वाले वाहनों एवं लोगो को बहुत मुस्किल का सामना करना पड़ रहा है जब इस समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि आधा घंटे में कर्मचारियों को भेजकर रोड पर से मिट्टी को हटा लिया जाएगा जबकि बरगी में आज शुक्रवार को हाट बाजार का दिन रहता है आसपास के गांव से सब्जी व्यापारी आकर अपनी दुकान लगाते हैं परंतु रोड पर मची कीचड़ के कारण बाजार अस्त-व्यस्त रहा स्थानीय बाजार होने के कारण कुछ व्यापारियों ने निवेदन किया था की आप इस कार्य को शुक्रवार के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कर लेना पर कंपनी के लोगों द्वारा व्यापारियों के निवेदन को नजरअंदाज कर दिया गया और अब इस स्टेशन रोड मार्ग के ये हाल है की लोग रास्ते में चल नही पा रहे गाड़ी दल दल मैं फस रही है पैदल चलने वाले लोगो को तक बहुत मुस्कील हो रही है सड़क बनी लोगों की मुसीबत लोगों को सता रहा है दुर्घटनाओं का डर
कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी सुशांत सिंह निगम द्वारा दिया झूठा आश्वासन निगम साहब द्वारा कहा गया कि आधा घंटे बाद कर्मचारियों को पहुंचा कर समस्या का हल कर आता हूं परंतु ना कर्मचारी आए ना साहब आए शाम होने को आई लोगों द्वारा टकटकी लगाकर देखा जा रहा है कि कब साहब एवं कर्मचारी हाकर रोड की समस्याओं का निराकरण करेंगे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कस्तूरबा गांधी वार्ड के हर्षित नगर निवासियों को डामलीकृत सड़क का भूमिपूजन कर दी सौगात

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

जबलपुर। विधायक निधि से 15 लाख रूपये स्वीकृत कर कस्तूरबा गांधी वार्ड के हर्षित नगर में रहने वाले नागरिकों के लिए सुन्दर डामलीकृत सड़क का निर्माण विधायक विनय सक्सेना ने आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों के साथ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि हर्षित नगर के स्थानीय निवासियों को डामलीकृत सड़क मार्ग का भूमि पूजन कर दी सौगात।
विधायक श्री सक्सेना ने बताया कि यहां पर हजारों स्थानीय निवासियों को मुख्य रास्ता मिल गया जिससे कि यहां की जनता बहुत खुश है और यही कामना करती है आज जैसे ही उत्तर प्रदेश विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा भूमि पूजन किया यहां की नागरिकों को सौगात दी रास्ता साफ कर दिया यहां के नागरिक बहुत खुश नजर आए। यहां के भूमि पूजन में स्थानिय निवासियों ने बड़-चढ़ के भाग लिया। भूमिपूजन के समय एम.आई.सी. सदस्य अमरीश मिश्रा, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद रामविशाल दुबे उर्फ संतोष पंडा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयगणमान्य जन उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धर्मांतरण के मामलों में बिना शिकायत के कार्रवाई नहीं कर सकती पुलिस

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने धर्मांतरण को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि धर्मांतरण के मामलों में पुलिस अपने मन से कार्रवाई नहीं कर सकती, यदि पीड़ित या उसके परिजन शिकायत ना करें। इसके अलावा अदालत के निर्देश पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है। एमपी हाई कोर्ट ने धर्मांतरण के आरोपी आर्कबिशप और नन को अग्रिम जमानत देते हुए शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।

पुलिस ने जबलपुर के आर्कबिशप जेराल्ड अलमेडा और नन सिस्टर लिजी जोसेफ के खिलाफ धर्मांतरण का मामला दर्ज किया था। नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की थी।सिस्टर लिजी जोसेफ कटनी में आशा किरण होम्स से जुड़ी हैं। कानूनगो ने आशा किरण होम्स का निरीक्षण किया था। उन्होंने दोनों पर नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। हालांकि, पीड़ित बच्चों या उनके परिजनों ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की थी।

आर्कबिशप और नन ने इसके खिलाफ कोर्ट में अपील की थी और अग्रिम जमानत की मांग की थी। इसी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %