DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

फिजिक्स के सभी नियम यहां फेल क्रिकेट में ऐसा कैच अब शायद ही फिर कभी देखने को मिले

0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

होव क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ ना कुछ होता रहता है जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ वाइटलिटी टी20 ब्लास्ट 2023 में ससेक्स और हैंपशायर के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला जब ससेक्स के प्लेयर ब्रैडली करी ने फिजिक्स के सभी नियम को चुनौती देते हुए एक ऐसा कैच लपका जिस पर यकीन होना मुश्किल है। क्रिकेट के मैदान पर ब्रैडली ने जिस तरह का कैच लपका शायद ऐसा दोबारा फिर कभी देखने को मिले। ब्रैडली का यह कैच अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल हैंपशायर की पारी के 19वें ओवर (18.2) की दूसरी गेंद पर बेनी हॉवेल ने टायमल मिल्स को छक्का मारने का प्रयास किया था। हॉवेल ने गेंद को अच्छे से कनेक्ट भी कर लिया था और गेंद लगभग 6 रन के लिए जा रहा था लेकिन ब्रैडली करी ने लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में तैरते हुए उस कैच को पकड़ लिया। हालांकि ब्रैडली के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि वह पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर धक्का देकर छह रन बचाने का प्रयास करेंगे।हालांकि दौड़ लगाते हुए ब्रैडली ने अपना मन बदला और उन्होंने हवा में तैरते हुए एक हाथ से कैच को जकड़ लिया। इस तरह हॉवेल की पारी का अंत हो गया। हॉवेल 14 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रैडली ने इसी मैच से अपने टी20 करियर आगाज भी किया था।

ससेक्स ने 6 रन से जीता मैच-इस मुकाबले में हैंपशायर की टीम ने टॉस जीतने के बाद ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ससेक्स ने निर्धारित 20 ओवर खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। बैटिंग में ससेक्स के लिए ओली कार्टर ने 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली।

ससेक्स के इस स्कोर के जवाब में हैंपशायर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। इस कारण ससेक्स टीम ने 6 रन से मैच को जीत लिया। गेंदबाजी में ससेक्स के लिए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इस बल्लेबाज ने खेली ऐतिहासिक पारी

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

नई दिल्ली बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने अफगानिस्तान के खिलाफ गजब की बैटिंग करते हुए दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। उन्होंने मैच के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। शंटो ने पहली पारी में भी वनडे अंदाज में शतक ठोका था। उन्होंने 175 गेंदों में 23 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 146 रन की पारी खेली थी। वह टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश टीम के लिए सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।शंटो ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया वह विराट कोहली के अंदाज में फ्लाइंग किस फेंककर जश्न मनाने लगे। यह मैच उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि दोनों पारियों में शतक बनाना किसी करिश्मा से कम नहीं होता है। बांग्लादेश के लिए उनसे पहले सिर्फ मोमिनुल हक ही ऐसा कर सके थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2018 में एक ही मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 176 और 105 रनों की पारी खेली थी।

वह 151 गेंदों में 15 चौके की मदद से 124 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जहीर खान ने अब्दुल मलिक के हाथों कैच आउट कराया। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 382 रन ठोके थे। जवाब में अफगानिस्तान टीम सिर्फ 146 रन बनाकर आउट हो गई थी। उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं सके थे, जबकि जजई ने सबसे अधिक 36 रन की पारी खेली।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने गुरुवार को अफगानिस्तान को 146 रन पर आउट करके दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में 370 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इस टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कुल 16 विकेट गिरे। बांग्लादेश ने सुबह 9 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई। अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने दूसरी पारी में एक विकेट पर 134 रन बना लिए थे। तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए पांच विकेट चटकाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अफगानिस्तान के गेंदबाज का डेब्यू में कमाल

0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

ढाका। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। मैच के पहले दिन ही डेब्यू कर रहे अफगानिस्तान के निजत मसूद ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। निजत ने जो किया वह अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे स्टार नहीं कर पाए हैं।अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच ढाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में दो खिलाड़ी निजत मसूद और करीम जनत ने डेब्यू किया। मसूद डेब्यू कैप मिलने की खुशी ठीक से मना भी नहीं पाए थे कि एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। वह बांग्लादेश की पारी का दूसरी ओवर लेकर आए। सामने जाकिर हसन थे। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। अंपायर ने अपील पर आउट नहीं दिया। लेकिन निजत के कहने पर कप्तान ने डीआरएस लिया। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बैट से लगी है। इससे जाकिर को पवेलियन लौटना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत पर जुर्माना से ICC ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाए रोहित सेना की कितनी है टेस्ट की सैलरी

0 0
Read Time:3 Minute, 44 Second

नई दिल्ली । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगा है। इस जुर्माने से लगभग आईसीसी को 1 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को 209 रन से करारी हार मिली। भारतीय टीम को फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के साथ ही टीम इंडिया पर जुर्माना भी ठोका गया जिसके कारण रोहित सेना का करोड़ों का नुकसान हुआ। टीम इंडिया पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण हुआ। रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि स्लो ओवर रेट के लिए भारत पूरी मैच फीस और ऑस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत मैच फीस काटा जाएगा।खिलाड़ियों को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है। क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया जाता। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फाइनल में कितने का नुकसान हुआ है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच फीस का एक भी रुपए नहीं मिला। वहीं एक टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 15 लाख की रकम दी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होते हैं या जिन्हें रिजर्व में रखा जाता है उन्हें 7.50 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऐसे में के फाइनल में टीम इंडिया को हार के साथ खिलाड़ियों का भी भारी नुकसान हुआ है।इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों को 12-12 लाख की चपत लगी है। ऑस्ट्रेलिया पर भी आईसीसी ने यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के लिए ही लगाया है।आईसीसी के बयान के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया अपने निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर पीछे थी। स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक एक ओवर में 20 प्रतिशत मैच का फीस काटा गया है। आईसीसी ने यह जुर्माना आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत लगाया है। यही कारण है कि भारतीय टीम के मैच का फीस का पूरा और ऑस्ट्रेलिया पर 80 प्रतिशत का जुर्माना लगा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विराट कोहली और एमएस धोनी से कैसे हैं रिश्ते आईपीएल विवाद के बाद गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ के मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई थी। अन्य खिलाड़ी को बीच बचाव करने के लिए आना पाड़ा था। इससे पहले 2013 में भी दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई हुई थी। महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर के रिश्ते भी अच्छे नहीं बताए जाते।

गौतम गंभीर ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात रखी। उनका कहना है कि विवाद या बहस मैदान के अंदर तक ही है। न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में दो वर्ल्ड कप जीत चुके गौतम गंभीर ने कहा, ‘एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है। अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह सिर्फ मैदान पर रहती है मैदान के बाहर नहीं। व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। वे मेरी तरह जीतना चाहते हैं।’

गौतम गंभीर ने कहा कि मेरी मैदान पर काफी लड़ाई हुई है। उनका मानना है कि मैदान की लड़ाई मैदान पर ही रहनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे क्रिकेट के मैदान पर कई झगड़े हुए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं कभी नहीं लड़ा। मैंने हमेशा उन झगड़ों और तर्कों को क्रिकेट के मैदान पर ही रहने दिया है। बहस दो लोगों के बीच थी और इसे क्रिकेट के मैदान के भीतर रहना चाहिए, बाहर नहीं आना चाहिए। बहुत से लोगों ने बहुत सी बातें कही। बहुत से लोगों ने टीआरपी के लिए इंटरव्यू में मुझे सफाई देने को कहा। जो बात दो लोगों के बीच हुई है उसे सफाई देने की जरूरत नही है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

टीम इंडिया तोड़ेगी 47 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड

0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित की। वहीं पहली पारी में मिली 173 रनों की बढ़त के साथ कंगारु टीम ने टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पहली पारी की अपेक्षा इस बार टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। शुभमन गिल को दुर्भाग्यवश थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले के बाद आउट होना पड़ा। वहीं सेटल होने के बाद रोहित और पुजारा की गलती के अलावा चौथे दिन अभी तक सबकुछ फिलहाल कंट्रोल में है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे और विराट कोहली 44 व अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारत को इतिहास रचने के लिए 280 और रन बनाने होंगे।अगर अब ओवल में मिले लक्ष्य से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज 1902 में आया था यानी 121 साल पहले। इंग्लैंड ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 267 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। यह तो ओवल की बात हो गई। यानी अगर भारतीय टीम जीतती है तो ओवल में तो रिकॉर्ड बना ही देगी। अब अगर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसने सबसे बड़ा चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। भारत ने 403 रन चौथी पारी में चेज करते हुए जीत दर्ज की थी। यानी अब अगर भारत को 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करना है तो यहां भी अपने ही 47 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करना होगा।अगर अब ओवल में मिले लक्ष्य से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज 1902 में आया था यानी 121 साल पहले। इंग्लैंड ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 267 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। यह तो ओवल की बात हो गई। यानी अगर भारतीय टीम जीतती है तो ओवल में तो रिकॉर्ड बना ही देगी। अब अगर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसने सबसे बड़ा चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। भारत ने 403 रन चौथी पारी में चेज करते हुए जीत दर्ज की थी। यानी अब अगर भारत को 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करना है तो यहां भी अपने ही 47 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करना होगा।आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि 418 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज हुआ हो। वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड है जो साल 2003 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में चौथी पारी में 418 रन चेज करते हुए बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में सिर्फ चार बार ही 400 से ऊपर का लक्ष्य चेज हुआ है। यानी इस बार टीम इंडिया के पास है इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका। अगर टीम इंडिया ने ओवल में जारी फाइनल मुकाबले में 444 रनों का लक्ष्य हासिल किया तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तो होगा ही। वहीं इससे पहले बने सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तीन दिन नहीं हुई बारिश खिली रही धूप अब चौथे और पांचवें खराब होगा खेल

0 0
Read Time:2 Minute, 50 Second

लंदन इंग्लैंड में बारिश की वजह से क्रिकेट को नहीं रोकना पड़ा ऐसा हो नहीं सकता है। वहां कभी भी बारिश आ जाती है और मुकाबले इससे काफी प्रभावित होते हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले तीन दिन कोई बारिश नहीं हुई। आसमान भी पूरी तरह साफ रहा। अभी तक एक बार भी मैच को नहीं रोकना पड़ा है।ब्रिटेन के मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार के लिए लंदन और इंग्केलैंड दक्षिण-पश्चिम में अन्य स्थानों के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी तक सुबह बादल रहते थे। फिर धूप खिल जाती थी। गर्मी के साथ उमस होती थी लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी जगह दोपहर तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।’

फाइनल मुकाबले के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है। यानी अगर बारिश की वजह से ओवर ज्यादा बर्बाद होते हैं तो मुकाबला सोमवार तक जाएगा। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित था। इसकी वजह से मैच रिजर्व डे तक गया था। जहां न्यूजीलैंड को जीत मिली थी।अजिंक्य रहाणे (89 रन, 129 गेंद, 11 फोर, 1 सिक्स) और शार्दुल ठाकुर (51 रन, 109 गेंद, 6 फोर) ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को पहली पारी में 296 रन तक पहुंचने में मदद की। बावजूद इसके भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 173 रन पीछे छूट गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे। इस तरह उसकी कुल बढ़त 296 रन की हो गई है। राहत की बात है कि पहली पारी के सेंचुरियन स्टीव स्मिथ 34 रन और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर पविलियन लौट चुके हैं। इन दोनों को रविंद्र जाडेजा ने आउट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी और रनों की जरूरत

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

लंदन द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 121.3 ओवर्स तक भारतीय बोलर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स के खिलाफ संघर्ष किया। पहले दिन के नाबाद बैटर स्टीव स्मिथ (121 रन, 268 गेंद, 19 फोर) ने दूसरे दिन तेजी से अपना शतक पूरा किया, जबकि ट्रेविस हेड डेढ़ सौ (163 रन, 174 गेंद, 25 फोर, 1 सिक्स) के पार पहुंचे। राहत की बात रही कि ये दोनों दूसरे दिन मैराथन पारी नहीं खेल सके। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में भारतीय टीम स्टंप्स तक केवल 151 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। अजिंक्य रहाणे 29 रन (71 गेंद) और श्रीकर भरत 5 रन (14 गेंद) के साथ क्रीज पर थे।अभी सभी की जुबान पर यही सवाल है कि टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए कितने और रन बनाने होंगे। क्रिकेट की नियम के अनुसार 5 दिन के टेस्ट मैच में अगर पहले बैटिंग करने करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त होती है तो वह फॉलोऑन दे सकता है। यानी भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए 270 रनों तक पहुंचा होगा। अभी रोहित शर्मा की टीम ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए हैं। यानी अगर अगली ही पारी में बैटिंग करने के विकल्प को खत्म करना है तो टीम इंडिया को 119 और बनाने होंगे। तभी फॉलोऑन खेलने का खतरा टलेगा।

स्मिथ और हेड के रहते जिस पिच पर बैटिंग आसान लग रही थी, उसी पर भारतीय बैटर्स संघर्ष करने लगे। भारत की ओर से रोहित शर्मा (15 रन) और शुमभान गिल (13 रन) ने पॉजिटिव शुरुआत की और पहले छह ओ‌वर्स में ही 30 रन जोड़ डाले। हालांकि, दोनों इसी स्कोर पर आउट हो गए। स्कॉट बोलैंड की अंदर आती एक गेंद को गिल भांप नहीं सके और इसे छोड़ दिया। गेंद उनके स्टंप उड़ा गई। ठीक इसी तरह चेतेश्वर पुजारा (14 रन) भी कैमरन ग्रीन का शिकार बने। विराट कोहली (14 रन) भी ऑस्ट्रेलिया की संयमित बोलिंग के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सके। भारत की ओर से केवल रविंद्र जाडेजा (48 रन, 51 गेंद) ने काउंटर अटैक किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया।

Happy
Happy
25 %
Sad
Sad
25 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
25 %
Surprise
Surprise
25 %

भारतीय हॉकी टीम का बेजोड़ फॉर्म जारी ब्रिटेन पर पेनल्टी शूटआउट में हासिल की जीत

0 0
Read Time:4 Minute, 59 Second

लंदन भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को ब्रिटेन पर दूसरे चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट से 4-2 की जीत से एक बोनस अंक हासिल किया। दोनों टीमें नियमित समय में 4-4 से बराबरी पर थीं। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें मिनट), मंदीप सिंह (19वें मिनट), सुखजीत सिंह (28वें मिनट) और अभिषेक (50वें मिनट) ने गोल दागे। घरेलू टीम के लिए सैम वार्ड स्टार रहे जिन्होंने सभी गोल किए। उन्होंने आठवें, 40वें, 47वें और 53वें मिनट में गोल दागे।

इस जीत से भारत को एक बोनस अंक मिला लेकिन टीम अब भी तालिका में ब्रिटेन से नीचे दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 12 मैचों में 24 अंक हैं। ब्रिटेन 11 मैचों में 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय टीम इससे पहले यहां पहले चरण के मुकाबले में ब्रिटेन से 2-4 से हार गयी थी लेकिन फिर उसने बेल्जियम को 5-1 से पराजित किया। भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो लीग अभियान के यूरोप चरण में सात जून को मेजबान नीदरलैंड से खेलने के लिए एंधोवेन की यात्रा करेगी।इस मुकाबले में ब्रिटेन ने तेज शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में फिल रोपर ने गोल में पहला शॉट लगाया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने इसका अच्छा बचाव किया। तीन मिनट बाद ब्रिटेन ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और पाठक फिर दोनों प्रयासों को विफल करने में सफल रहे। एक मिनट बाद मंदीप ने भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और कप्तान हरमनप्रीत की ड्रैगफ्लिक ने ब्रिटेन के गोलकीपर डेविड एम्स को चौंकाते हुए 1-0 से बढ़त दिलायी। हालांकि भारतीय टीम की खुशी जल्द ही समाप्त हो गयी जब वार्ड ने अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहले क्वार्टर के अंत में ब्रिटेन को एक और कॉर्नर मिला लेकिन निकोलस बांडुराक का प्रयास सफल नहीं रहा।

दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने तेजी से खेलना जारी रखा। हार्दिक सिंह के शानदार प्रयास पर मंदीप ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने से तीन मिनट पहले ब्रिटेन ने गोल करने का एक और मौका बनाया लेकिन पाठक ने फिर इसे रोक दिया। पहले हाफ के दो मिनट बाद सुखजीत ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। दोनों टीमें फिर 40वें मिनट तक कोई मौका नहीं बना सकी और भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया। वार्ड ने ताकतवर फ्लिक से गोल दागकर स्कोर का अंतर कम किया।

भारत ने काफी ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर गंवाये लेकिन ब्रिटेन की टीम मौकों को नहीं भुना सकी। अंतिम क्वार्टर के शुरु होने के तुरंत बाद हरमनप्रीत के प्रयास को शिपरले ने रोक दिया। फिर वार्ड ने 47वें मिनट में मैदानी गोल से अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। अंतिम क्वार्टर में ब्रिटेन ने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन 50वें मिनट में अभिषेक ने जवाबी हमले में मैदानी गोल से भारत को 4-3 से बढ़त दिलायी। पर वार्ड फिर अपना चौथा गोल कर ब्रिटेन को बराबरी पर लाने में सफल रहे। शूटआउट में मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत, ललित कुमार उपाध्याय और अभिषेक ने भारत के लिए गोल किये। ब्रिटेन के लिए पांच प्रयासों में एकमात्र गोल विल कालनन ने किया जबकि जाचारी वालेस, शिपरले और रोपर चूक गये।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एशिया कप पर बुरा फंसा पाकिस्तान खुद ही कर देगा बहिष्कार

0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

एशिया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजब संकट में फंस गया है. रिपोर्ट्स का दावा है कि पाकिस्तान अपनी ही मेजबानी में होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत के बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान ने भी उनके ‘हाइब्रिड मॉडल’ को नकार दिया है.इससे पहले, चीफ़ नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ पेश किया था. इसके मुताबिक, पाकिस्तान वाले भारत को छोड़कर बाक़ी सारे मैच अपने घर में कराने वाले थे. भारतीय टीम अपने मैच किसी और वेन्यू पर खेलती. यह मॉडल इसलिए प्रपोज़ किया गया, क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान आने से मना कर दिया था.

भारत चाहता था कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जाए. और अब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान ने भी उनका सपोर्ट कर दिया है. इस मामले पर एक सोर्स ने से कहा, सोर्स ने ये भी कहा कि सेठी पहले से ही अपनी क्रिकेट मैनेजमेंट कमिटी मेंबर्स और गवर्नमेंट ऑफिशल्स के साथ टच में थे. और वो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अगर पाकिस्तान को अपने घर में एशिया कप का एक भी मैच होस्ट करने को नहीं मिलता, तो उनका क्या स्टैंड होगा.

सेठी कई बार बोल चुके हैं कि अगर टूर्नामेंट को किसी और देश में मूव किया जाता है, तो वो लोग इसमें भाग नहीं लेंगे. पाकिस्तान इसका बहिष्कार कर देगा. इस मामले पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सोर्स ने कहा,

सोर्स ने ये भी कहा कि भारत चार-पांच देशों के टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है. इसके जरिए वो एशिया कप ना होने से मिलने वाली विंडो का इस्तेमाल करेंगे. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के इस फैसले से पाकिस्तान निश्चित तौर पर गुस्से में होगा. और देखने वाली बात होगी कि अब वो इस पर क्या एक्शन लेंगे.

बता दें कि पाकिस्तान वाले पहले ही श्रीलंका में कुछ वनडे मैच खेलने से इनकार कर चुके हैं. यह फैसला तब लिया गया जब श्रीलंका ने एशिया कप के आयोजन का प्रस्ताव रखा था. पाकिस्तान दो टेस्ट की सीरीज़ खेलने श्रीलंका जाएगा, और इसी दौरान उन्हें कुछ वनडे मैच खेलना का प्रस्ताव भी मिला था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %