DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जियो का प्रीपेड रिचार्ज भी हुआ महंगा

0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. जियो ने अपने टैरिफ में 21% की वृद्धि की है. रिचार्ज प्लान के नए रेट 1 दिसंबर से लागू होंगे. बीते हफ्ते ही भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी.


कौन-सा रिचार्ज प्लान अब कितने का होगा?

रिलायंस जियो की घोषणा के मुताबिक उसके प्लान्स में 31 से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है. जियो फोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी. वहीं अनलिमिटेड प्लान के साथ आ रहा 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा. जियो ने एक साल की वैधता वाले अपने प्लान के रेट में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी की है. 2399 रुपये वाला यह प्रीपेड प्लान अब ग्राहकों को 2879 रुपये में मिलेगा.


डेटा एड-ऑन प्लान्स भी हुआ महंगा

रिलायंस जियो ने अपने डेटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़ाए हैं. अब ग्राहकों को 6 जीबी वाले 51 रुपये के प्लान के लिए 61 रुपये और 12 जीबी वाले 101 रुपये के प्लान के लिए 121 रुपये देने होंगे. डेटा एड-ऑन प्लान्स में जियो का सबसे बड़ा प्लान 50 जीबी डेटा का है, जिसकी अभी कीमत 251 रुपए है, लेकिन नई दरें लागू होने के बाद ग्राहकों को इसके लिए 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

बढ़ोत्तरी पर रिलायंस जियो ने क्या है?

अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी करते हुए रिलायंस जियो ने एक बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा है

हम अपनी उस प्रतिबद्धता पर अटल हैं कि एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करेंगे, जहां हर भारतीय एक सच्ची डिजिटल लाइफ के साथ सशक्त होगा. Jio ने आज अपने नए अनलिमिटेड प्लान्स की घोषणा की है. ये नए प्लान्स टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे अच्छी सेवा प्रदान करेंगे. Jio का पूरी दुनिया में सबसे कम रेट पर सबसे बेहतर सेवा देने का वादा है, इससे हमारे ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलता रहेगा.”

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने कितने दाम बढ़ाए थे?

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो बीते 22 नवंबर को एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. एयरटेल की नई दरें शुक्रवार 26 नवंबर से लागू हो गईं. एयरटेल की घोषणा के अगले दिन यानी 23 नवंबर को वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था. उसने भी अपने प्रीपेड प्लान्स की दरों में 20-25% की बढ़ोत्तरी की थी. वोडाफोन की बढ़ी हुई दरें 25 नवंबर से लागू हो गईं.


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में द रियल हीरो अवार्ड से नवाजे गए रियल नायक

0 0
Read Time:4 Minute, 7 Second

कोरोना संक्रमण काल मे कुछ ऐसे परिवार भी संक्रमित हुए जिनकी देखभाल के लिए भी कोई नहीं था,,, कुछ लोगों के पास भोजन, दवाएं और पैसा भी नही था. तब शहर के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वंय सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार उपलब्ध किया, उनकी सेवा की और न जाने कितने मरीजों की जान बचाई. ऐसे मानवीय कार्य करने वालों की ज्यादा चर्चा नही हो पाई.. डिजिटल भारत ने ऐसे मददगारों को खोजने का संकल्प किया और लगभग तीन माह की मेहनत के बाद न केवल इन्हे खोजा बल्कि सार्वजनिक मंच पर लाकर उनका सम्मान भी किया और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों की जान बचाने वाले देवदूतों का सम्मान करते हुए डिजिटल भारत ने अब सम्मान करने की इस श्रृंखला को जारी रखने का निर्णय लिया है. भविष्य में भी डिजिटल भारत ऐसे लोगों का सम्मान करता रहेगा जो कि गुमनाम रह कर समाज की सेवा करते हैं.
प्रमोद पटेल
संचालक
डिजिटल भारत

जबलपुर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर के साथ समाज के हर वर्ग में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। इस दौरान लोगों को इलाज के लिए मदद पहुंचाने और सर्वहारा वर्ग को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी ने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। इन सभी लोगों को सम्मान और आदर देने के लिए डिजिटल भारत न्यूज़ , फ्लाई अबे फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा से रियल हीरो अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था। 20 नवंबर को शहनाई गार्डन शताब्दी पुरम कॉलोनी उखरी में आयोजित किया गया। इस आयोजन में शिक्षा समाज सेवा एवं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से जुड़े उन समस्त लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।और भूमिका का निर्माण किया है। डिजिटल भारत परिवार शानदार इवेंट आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रियल हीरो अवॉर्ड फंक्शन का शानदार आयोजन संपन्न हुआ मध्य क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्वलन हुआ और इसके साथ ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


AWARDS FOR DOCTORS


Dr. Neha Gupta
Dr .Kavita N Singh
Dr. N.L. Agrwal
Dr.Jitendra Bhargava
Dr. Prof. Kavita Sachideva
Dr. lalit shrivastava
Dr. vivek shrivasatava
Dr.Nimish Rai
Dr. H S verma
Dr.Namrata Dubey
Dr. sachin Kuchya
Dr.Riti Seth
Dr.Rajesh Tiwari
Dr.Awdhesh Kushwaha

Dr.Romil Singhai
Dr.Harishankar Pratap Singh Chandel
Dr.Akhilesh Nema
Dr.Akhilsh Dubey
victoria Hospital
Dr. Amit khare
Dr. khaan
Ellgin hospital
Shabbir hussain
Dr. dang
Dr Devendra kunti Rai


Awards for


1 Deepa sing
2 Kamna Shivas
3 shahnai Garden
4 Digital bharat
5 fly away


Awards For Ngo


1 Sachha Praysh
2 Care For You
3 Shiksha
4 Darpan Roti Bank
5 Moskshay
6 Gareeb Nawaj Cametty
7 Artisit Asscosialtion of Jabalpur
8 Helping Hands

9 Humanity Orgniazation
10 Ma Reva Nishulk Raktdan Mahaseva
11 Panah Foundation
12 Hum Hai Na Foundation
13 Mahi Shukla
14 Dimple Khatri
15 Ajax
16 Mr.Prashant Agrawal
17 kamlesh Agrawal


SPONCERS


OFFICICAL PARTNERS


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रियल हीरो अवॉर्ड का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार

1 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

जबलपुर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर पुलिस के जवान और समाज के हर वर्ग में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है इस दौरान लोगों को इलाज के लिए मदद पहुंचाने और सर्वहारा वर्ग को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी ने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था इन सभी लोगों को सम्मान और आदर देने के लिए डिजिटल भारत न्यूज़ परिवार फ्लाई अबे फाउंडेशन एनजीओ के साथ सेल न्यूज़ तथा बुंदेली चैनल द्वारा से रियल हीरो अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है। 20 नवंबर को शहनाई गार्डन शताब्दी पुरम कॉलोनी उखरी में शाम 5:30 बजे से आयोजित किया गया है। इस आयोजन में शिक्षा समाज सेवा एवं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से जुड़े उन समस्त लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भूमिका का निर्माण किया है। डिजिटल भारत परिवार शानदार इवेंट आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रियल हीरो अवॉर्ड फंक्शन एक नई कड़ी है। जिसका शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है।

#THEREALHEROAWARD2021

“रंगउत्सव स्वग होली-2023”
RANGUTSAV Swag Holi -2023.
Live With Celebrity lady
“DJ Subuhi Joshi (Big boss 16 big buzz , MTV love school fame Actoress female dj)”
NARMADA EVENTS , TEMPTATION & CURATED WISHES Presents “RANGUTSAV 2023” x SWAG HOLI
TIKI HAWAIYAN THEAM BASED DECOR
SELFIE POINTS WITH 360” SELFIE VIDEO RING
BIGGEST FOAM ARENA
RAIN DANCE
UNLIMITED ORGANIC GULAAL
*VIP LOUNGES WITH FOOD *
MOST PRIME & CENTERALLY LOCATED VENUE IN THE HEART OF CITY
PUNJABI DHOOL
FOR VIP TABLES CONTACT : 6264510579
@digitalbharat_official
@garba.lover.digitalbharat
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव क्यों बढ़ने लगा हैं

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़ और मालेगाँव में बीते शुक्रवार को सांप्रदायिक तनाव फैलने की ख़बर आई और इसके चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर राज्य के कुछ ज़िलों में क़र्फ्यू भी लगा दिया.

संवेदनशील इलाक़ों में गश्त बढ़ाई गई है और रविवार से अमरावती, मालेगाँव, नागपुर और पुणे में क़र्फ्यू लागू दिया गया.

महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार इस तनाव को उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए बीजेपी की साज़िश बता रही है. वहीं, बीजेपी इसे राज्य सरकार की नाकामी बता रही है.

लेकिन महाराष्ट्र में अचानक यह स्थिति क्यों पैदा हुई और संप्रादायिक तनाव क्यों बढ़ गया? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण हैं?

अमरावती में 12 नवंबर की हिंसा के बाद 17 नवंबर तक क़र्फ्यू लगा दिया गया है. पठान चौक, इतवारा बाज़ार, चित्रा चौक जैसे संवेदनशील इलाक़ों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं

बीजेपी नेता गिरफ़्तार

अमरावती हिंसा के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल बोंडे को गिरफ़्तार कर लिया.

रविवार को पुलिस ने उन्हें 12 घंटे तक हिरासत में रखा. पुलिस ने बीजेपी नेता तुषार भारतीय और मेयर चेतन गावंडे को भी गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने कहा कि वह विधायक प्रवीण पोटे की भी तलाश कर रही है.

पता चला है कि क़र्फ्यू के दौरान हमले के सिलसिले में बीजेपी नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रदूषण के खिलाफ और सख्त कदम उठायगी दिल्ली सरकार

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

दिल्ली एनसीआर इलाके में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए और भी कड़े कदमों की घोषणा की गई है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि वो वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने के लिए भी तैयार है.वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार 16 नवंबर की रात दिल्ली एनसीआर इलाके में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नए निर्देश दिए. दिल्ली और आसपास के सभी शहरों में स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इसके अलावा एनसीआर के सभी राज्यों यानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, और राजस्थान में 21 नवंबर तक सभी निर्माण संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. एनसीआर के 300 किलोमीटर के दायरे में सक्रिय कोयले से चलने वाले 11 बिजली के संयंत्रों में से सिर्फ पांच चलते रहेंगे और बाकियों को फिलहाल बंद कर दिया जाएगा.

द्योगिक प्रदूषण पर भी लगाम दिल्ली में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को लाने वाले ट्रकों को आने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा बाकी सभी तरह के ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर 21 नवंबर तक बैन रहेगा.

सरकारों को सड़कों की सफाई करने वाली मशीनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. इलाके में मौजूद गैस से चलने की क्षमता वाले सभी उद्योगों से कहा गया है कि वो अपना परिचालन गैस पर ही करें अन्यथा उन्हें बंद कर दिया जाएगा. बिना स्वीकृति प्राप्त ईंधनों पर चलने वाले उद्योगों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. लॉकडाउन का प्रस्ताव 10 सालों से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 सालों से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली सरकार को जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में सीएनजी बसें सड़कों पर उतारने के लिए कहा गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नीतीश कुमार की तुलना गैंग्स ऑफ वासेपुर से क्राइम ग्राफ तेजस्वी यादव आज जोर दार हमला

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

तेजस्वी यादव ने कहा, गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार काम कर रहा है. पिछले दिनों पूर्णिया में रिंटू सिंह नाम के युवक की हत्या को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और मांग की कि इस पूरे मामले में आरोपी मंत्री लेसी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, बिहार के कानून व्यवस्था बद से बदतर हो हो रही है.बिहार में सिस्टम बेकाबू हो चुका है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के काबू में उनके विधायक और मंत्री नहीं है. अपराधियों को सत्ता संरक्षण प्राप्त है. नीतीश कुमार ऐसे मंत्री और विधायकों को संरक्षण देते हैं

12 नवंबर को हुई थी हत्या

12 नवंबर को पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का चल रहा खेल

तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार पुलिस पूरी तरीके से नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. गैंग्स ऑफ वासेपुर नाम की एक फिल्म आई थी और बिहार में भी पूरा गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार का खेल और तांडव मचा हुआ है. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वह आरोपी मंत्री को कब अपने पद से हटाएंगे?’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

के बाद एक बंद गुफा में मिला एक आदमी का शव मिलते है लोगो में हड़कंप मच गयी

0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

दुनिया में कुछ लोग अजीबोगरीब चीजों की तलाश में लगे रहते हैं। कई बार लोगों को ऐसी चीजें हाथ लग जाती हैं जिनकी उम्मीद भी उन्हें नहीं होती। हाल ही में इटली के एक गुफा में बेशकीमती चीज की खोज की उम्मीद में गए लोगों के हाथ एक खौफनाक चीज लगी।अंदर बीते 50 साल से एक लाश बंद थी। जिस गुफा में ये लाश मिली, वो चर्चा में आ गयी है। लाश को गुफा में देख लोगों की चीख निकल गई। ये लाश एक शख्स की है जो सूट-बूट और टाई पहनकर गुफा में बीते 50 साल से बैठा था। लोगों ने इस शख्स को  ‘एलीफैंट मैन’ नाम दे दिया है।

लाश के विषय मे क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हो सकता है कि ये शख्स खुद इस गुफा के अंदर जाकर बैठ गया होगा। इसे सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। हो सकता है कि किसी रिचुअल के तहत शख्स अच्छे से तैयार होकर इस गुफा के अंदर अपनी कुर्बानी देने गया होगा। शख्स के पैरों में जूता भी मिला। आपको बता दें शख्स ने हाथ मे  घड़ी भी पहन रखी है। द सन की खबर के मुताबिक़, ये बॉडी तब मिली जब पुलिस और कुछ लोग किसी गुमशुदा की तलाश में पहाड़ी की तलाशी कर रहे थे। पुलिस ने भी कंफर्म किया कि बॉडी के ऊपर चोट के कोई निशान नहीं थे।सिर्फ चेहरे के ऊपर चोट लगा मिला

ज्वालामुखी विस्फोट से बनी है गुफा

जिस गुफा में लाश मिली, वो असल में ज्वालामुखी विस्फोट से बना है। बीते 50 साल से गुफा बंद थी. अब जाकर इसे खोला गया था। गुफा के अंदर मौजूद लाश सूख गई थी। इसे जांच के लिए ले जाया गया। जांच में पाया गया कि बॉडी में कोई चोट नहीं है ।सिर्फ उसके चेहरे और नाक पर बेहद गहरे जख्म पाए गए है। सबसे अजीब बात ये रही कि शख्स अच्छी तरह से कपड़े पहने था। उसकी उम्र करीब 50 साल के लगभग थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मंत्री जी से राजस्थान की नाबालिग लड़की ने लगाई गुहार

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने राज्य के एक मंत्री से मदद की गुहार लगाई है. मंत्री को लिखे पत्र में नाबालिग ने कहा, मुझे बचा लो, मुझे 8 लाख रुपए में बेचा जा रहा है. अगर आपने मुझे नहीं बचाया तो एक बेटी की हत्या का पाप आपको लेना पड़ेगा. मैं उस लड़के से शादी नहीं करूंगी औरआत्महत्या कर लूंगी.

दरअसल, मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ उप खंड के एक गांव का है. यहां एक 15 साल की बेटी ने राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें उसने मंत्री से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं नाबालिग ने कहा है कि अगर उसकी शादी नहीं रुकी तो वह आत्महत्या कर लेगी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नाम लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मंत्री जी मैं 15 साल की नाबालिग बेटी हूं, मेरे पिता एक ऐसे लड़के से मेरी शादी कर रहे हैं जो शराब पीता है और जुआ खेलता है. मेरी शादी 14 नवंबर 2021 को किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर की जाएगी. इसके लिए मेरे पिता ने लड़के वालों से 8 लाख रुपए लिए हैं, यानि मुझे बेचा जा रहा है. इसकी शिकायत मैंने स्थानीय पुलिस चौकी पर भी की. लेकिन पुलिस चौकी वाले मेरे पिता से ही मिल गए. 

नाबालिग लड़की ने मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि आप मेरी मां की तरह हैं. इस विपत्ति से मुझे बचा लो. आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो एक बिटिया की हत्या का पाप आपको लेना पड़ेगा, क्योंकि मैं उससे शादी नहीं करूंगी, आत्महत्या कर लूंगी. इस पत्र के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी कार्यवाही में जुट गए हैं. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

PM मोदी ने भी की 7 देशों के NSA से मुलाकात अफगानिस्तान पर डोभाल ने बनाया दिल्ली प्लान

0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अफगान संकट को लेकर सात देशों के एनएसए के साथ बुधवार को बैठक की है। यह बैठक दिल्ली में हुई। बैठक से इतर सात देशों के एनएसए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले। सात देशों में पांच मध्य एशियाई देश हैं और दो में से एक रूस और एक ईरान है। यह बैठक अफगानिस्तान पर तालिबान की ओर से कब्जा जमाने के बाद पैदा हुए नए संकट को लेकर रखी गई थी।

 बैठक की अध्यक्षता करने वाले अजित डोभाल ने कहा कि कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के न केवल उस देश के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं। उन्होंने कहा कि यह अफगान स्थिति पर क्षेत्रीय देशों के बीच करीबी विचार-विमश, अधिक सहयोग और समन्वय का समय है। इस बैठक में जिन सात देश के एनएसए हिस्सा लिए हैं उसमें रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है।

क्या बात हुई बैठक में?

एनएसए डायलॉग में अफगानिस्तान को लेकर क्षेत्र में कट्टरपंथ, उग्रवाद, अलगाववाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे के खिलाफ सामूहिक सहयोग का आह्वान किया। डायलॉग ने एक खुली और वास्तव में समावेशी सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें अफगानिस्तान के सभी लोगों की इच्छा और समाज का प्रतिनिधित्व करता है। इस बैठक में शामिल सात देशों के एनएसए ने  यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समुदायों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन न हो। अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। इसके साथ-साथ सभी ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए और अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जाग रहा है सूरज

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

 सूरज में लगातार स्पॉट बन रहे हैं और इनमें होने वाले विस्फोट से निकलती किरणें लगातार धरती की तरफ आ रही हैं. 3 और 4 नवंबर को सूरज से तेज सौर किरणें निकलीं जिसकी वजह से अमेरिका समेत धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में नॉदर्न लाइट्स देखने को मिलीं. 1 और 2 नवंबर को भी वैज्ञानिकों ने धरती की तरफ तेज सौर किरणों के आने की संभावना जताई थी. वैज्ञानिकों ने बताया है कि सूरज से अचानक निकलने वाली सौर किरणों की वजह क्या है

सूरज के सक्रिय होने की एक साइकिल होती है. इसे सोलर साइकिल कहते हैं. सोलर साइकिल 11 साल की होती है. सूरज 11 साल तक शांत रहता है और इसके बाद इसमें विस्फोट होने लगते हैं. इसे कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं. इसमें सन स्पॉट बनने लगते हैं और जब ये स्पॉट फटते हैं, तब इससे निकलने वाली किरणें धरती की तरफ आती हैं. नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्पेस वेद प्रेडिक्शन सेंटर के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर Bill Murtagh के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से सूरज में कोई गतिविधि नहीं हो रही थी. वो शांत था, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

सौर तूफानों का असर क्या होगा?

वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ सालों तक हमें ऐसे सौर तूफानों और सौर गतिविधियों के लिए तैयार रहना होगा. इसकी वजह से सैटेलाइट्स और ग्रिड्स को नुकसान हो सकता है. पिछले हफ्ते सूरज से कई सौर तूफान धरती की तरफ आए. यानी इस  दौरान कई कोरोनल मास इजेक्शन हुए. सूरज से आग के बुलबुले निकल रहे हैं और ये एक बार में अरबों टन प्लाज्मा गैस और चुंबकीय फील्ड पैदा कर रहा है. ये तेजी से सौर मंडल में फैलने लगता है जिससे गर्म लहरें तेजी से धरती की तरफ आने लगती हैं. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %