DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अमेरिकी सांसद ने रूसी सैनिकों की मौत पर जताई खुशी

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

मॉस्कोअमेरिकी सांसद लिंड्से ग्राहम ने रूस-यूक्रेन जंग में रूसी सैनिकों की मौत पर खुशी जताई है। इस बात से नाराज होकर रूस ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। दरअसल, ग्राहम ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा- अमेरिका ने जंग में यूक्रेन की मदद के लिए पैसे देकर सबसे अच्छा काम किया है। इससे रूसी सैनिकों की मौत हो रही है।

ग्राहम साउथ कैरोलिना स्टेट से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद हैं। रूसी सैनिकों की हत्या से जुड़े इनके बयान पर रूस की इन्वेस्टिगेशन कमेटी ने जांच के आदेश दिए थे। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था- किसी देश के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात और कोई नहीं हो सकती कि उनके पास ग्राहम जैसे सांसद हों। वारंट पर अमेरिकी सांसद ने कहा कि वो इसे ‘बैज ऑफ ऑनर’ यानी सम्मान में दिए गए बैज के तौर पर पहनेंगे।

रूस ने ये नहीं बताया कि किन आरोपों के तहत ग्राहम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी सांसद के बयान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें ग्राहम कहते हैं कि जंग की शुरुआत में कई देशों को लगा था कि यूक्रेन रूस के आगे 3 दिन भी नहीं टिक पाएगा। लेकिन अब जंग में रूसी सैनिकों की मौत हो रही है। वारंट जारी होने के बाद लिंड्से ग्राहम ने कहा- मुझे खुशी है कि यूक्रेन की तरफ मेरी प्रतिबद्धता को देखकर रूस को गुस्सा आ रहा है।

ग्राहम बोले- मैं तब तक रूस के साथ खड़ा रहूंगा जब तक उसे आजादी नहीं मिल जाती और जब तक रूस के हर एक सैनिक को यूक्रेन की जमीन से बाहर नहीं निकाल दिया जाता। रूसी सत्ता में मौजूद जो लोग मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, मैं उन्हें ये ऑफर देता हूं कि मैं इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र द हेग में जाऊंगा। आप यहां आकर अपनी दलीलें पेश कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए निर्मला सीतारमण ने पूछा- चीन के साथ समझौता किया

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

मुंबई । केंद्रीय वित्त मंत्री ने चीन के मुद्दे पर भारत सरकार को ताना मारने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 56 इंच का ताना मारते हुए शर्म आनी चाहिए, खासकर तब जब किसी को नहीं पता कि उन्होंने चीनियों के साथ क्या समझौता किया था।गौरतलब है कि पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चीन को लेकर सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है और वह झूठ पर झूठ बोल रही है।

कांग्रेस नेता द्वारा आलोचना का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने डोकलाम संकट के दौरान भारत में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी की मुलाकात का जिक्र किया।इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वह चीनी राजदूत से चीन पर क्लास ले रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली हाईकोर्ट से सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज

0 0
Read Time:3 Minute, 32 Second

नई दिल्ली दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआईकेस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बेंच ने कहा कि सिसोदिया पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। वे एक पावरफुल पर्सन हैं, उनको जमानत मिलती है तो गवाहों के प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।हालांकि मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।जस्टिस दिनेश शर्मा ने कहा, ‘सिसोदिया पर आरोप है कि शराब नीति साउथ ग्रुप के इशारे पर उन्हें अनुचित लाभ देने के इरादे से बनाई गई थी। ये बेहद गंभीर मामला है। इस तरह का आचरण सिसोदिया के कदाचार कदाचार को बताता है, क्योंकि वे एक लोकसेवक थे और ऊंचे पद पर थे।’


मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर भी आज सुनवाई होगी। मामला दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने शराब घोटाले में रिश्वत के तौर पर 622 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।ईडी इस मामले में अब तक चार चार्जशीट दायर कर चुका है। जल्द ही 5वीं चार्जशीट भी दायर करने वाला है।सोमवार को कुछ रिपोर्ट्स में ईडी के हवाले से कहा गया है कि सिसोदिया ने शराब नीति घोटाले में सबूत छिपाने के लिए 14 फोन इस्तेमाल किए। इसमें 43 सिम कार्ड भी बदले गए। जिनमें से महज 5 ही सिसोदिया के नाम पर थे। ED की जांच में यह पता चला है कि ये 14 फोन देवेंद्र शर्मा, सुधीर कुमार, जावेद खान और रोमाडो क्लॉथ्स नाम की कंपनी ने खरीदे थे।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि सिसोदिया 11 महीने से आईफोन 13 मैक्स प्रो का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन एलजी के आदेश के तुरंत बाद इसे नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जांच के दौरान बताया कि उन्हें नहीं पता कि नष्ट किया गया फोन कहां है।
सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में भी ईडी केस में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें सिसोदिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा- ऐसे मामले में जहां कई आरोपी हैं, आप सब कुछ मेरे सिर पर सिर्फ इसलिए नहीं डाल सकते क्योंकि मैं उच्च पदाधिकारी हूं। एक मंत्री 3 साल के भीतर 3 फोन यूज करता है क्या बड़ी बात है। आईफोन के दीवाने हैं, जो हर साल फोन बदलते हैं। इसमें समस्या क्या है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एनआइए की टीम को रोकने बंद कर लिए थे दरवाजे सर्चिंग मेें प्रतिबंधित कारतूस मिले

0 0
Read Time:3 Minute, 22 Second

जबलपुर । एनआइए की छापेमारी के दौरान घर के दरवाजे बंद करना अधिवक्ता ए उस्मानी व उसके स्वजन को महंगा पड़ा। शुक्रवार रात छापामारी के दौरान एनआइए की टीम को रोकने के लिए उस्मानी, उसके भाई अधिवक्ता अमानुद्दीन व अमानुद्दीन के बेटे अरहम ने घर के दरवाजे भीतर से बंद कर लिए थे। काफी मशक्कत के बाद भी जब दरवाजे नहीं खुले तो पुलिस टीम ने कटर मशीन बुलाई। दरवाजों को काटने-तोड़ने की योजना बनाई गई। हालांकि तब तक दरवाजे खोल दिए गए। एनआइए की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है।शासकीय कार्य में बाधा, साक्ष्य नष्ट करने, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर की गई है। पुलिस ने तीनों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने बताया कि दरवाजे बंद करने के पीछे तीनों का इरादा सबूतों को नष्ट करना था। इधर, अधिवक्ता उस्मानी व उसके भाई के घर से कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं। निजी क्षेत्र के लिए प्रतिबंधित कारतूस एसएलआर यानि सेल्फ लोडिंग राइफल के बताए जा रहे हैं। एनआइए ने जब्त कारतूस ओमती पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि मामले की सूक्ष्म विवेचना के निर्देश दिए गए हैं।

अधिवक्ता उस्मानी, उसके भाई व भतीजे ने घर के दरवाजे भीतर से बंद कर कई सबूत नष्ट कर दिए। अपने-अपने मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस की तमाम फाइलें डिलीट कर दीं। जो फाइलें डिलीट की गईं उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ी थीं। हालांकि एनआइए टीम ने सभी के मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं। जिनकी जांच कराते हुए बैकअप फाइल्स निकालने की कोशिश की जा रही है।प्रतिबंधित संगठन सिमी व आतंकी अबू सलेम के प्रकरण में वकील रहे अधिवक्ता नईम खान के घर भी एनआइए की टीम ने सर्चिंग की थी। शुक्रवार को रात भर सर्चिंग जारी रही। एनआइए टीम ने नईम के बेटे की तलाश की परंतु वह घर पर नहीं मिला। हालांकि उसके घर से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। नईम को बेटे सहित भोपाल स्थित कार्यालय में उपस्थित होने का एनआइए ने नोटिस दिया है। इधर, सिंधी मोहल्ला निवासी मोहम्मद बिलाल से भी एनआइए टीम ने घंटों पूछताछ की। जिसे शनिवार को छोड़ दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मोदी विरोध में और कितना गिरोगे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने वाले मुख्यमंत्रियों पर बरसी भाजपा

0 0
Read Time:1 Minute, 49 Second

नई दिल्ली । नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का आज 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया। विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों के इस फैसले पर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी नेता मोदी विरोध के चलते राज्य की जनता का नुकसान करने पर लगे हैं।भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जिन्होंने नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक को छोड़ने का फैसला किया है, वे अपने राज्यों के “विकास का बहिष्कार” कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गवर्निंग काउंसिल की बैठक (जीसीएम) में 100 से अधिक मुद्दों पर चर्चा होती है और जिन राज्यों का प्रतिनिधित्व नहीं होगा उसकी जनता को नुकसान होगा।

नीति आयोग की बैठक का जिन 8 मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया है उनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के सीएम केसीआर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया शामिल हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिल्ली-एनसीआर में सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

नई दिल्ली दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। वहीं, खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी चल सकती है। मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। आईएमडी ने शहर में और आसपास के सभी लोगों को यातायात सलाह का पालन करने का सुझाव दिया है। लोगों से घर के अंदर रहने और खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत से 43 प्रतिशत के बीच रही। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 98 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं 28 मई को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 रहने की उम्मीद है. 29 और 30 मई को अधिकतम तापमान क्रमश: 37 और 36 और न्यूनतम तापमान 23 और 21 दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी की मानें तो दिल्ली में 29 मई तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी आईएमडी ने अगले दो दिनों में राजधानी में इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आईएमडी ने कहा है कि 30 मई तक हीटवेव की कोई संभावना नहीं है. साथ ही इस दौरान तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी ने बताया है कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

500 शरणार्थियों से भरी नाव बीच समुद्र से लापता

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

रोम । मेडिटेरेनियन सी यानी भूमध्य सागर में 500 शरणार्थियों से भरी एक नाव लापता हो गई है. इस नाव में एक नवजात और एक गर्भवती महिला भी मौजूद है. माइग्रेंट्स की नावों पर नजर रखने वाली संस्था अलार्म फोन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. संस्था के मुताबिक शरणार्थियों से उनकी नाव का आखिरी बार संपर्क बुधवार सुबह हुआ था.

उस समय नाव लिबिया के बेंगाजी पोर्ट से 320 और इटली से 400 किलोमीटर की दूरी पर थी. उसका इंजन ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. वहीं, इटली के इमरजेंसी एनजीओ ने बताया कि उनकी लाइफ सपोर्ट शिप शरणार्थियों की नाव को 24 घंटे से ढूंढ रही है. हालांकि, उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के कोस्टगार्ड ने कल यानी गुरुवार को ही दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर 1094 शरणार्थियों की जान बचाई है. ये लोग भी समुद्र में भटक गए थे. दरअसल, हिंसा वाली जगहों से शरणार्थियों का अपने देश छोड़कर यूरोप आना लगातार जारी है. अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक इन्हें वापस नहीं भेजा जा सकता है. इटली में नावों के जरिए अब तक 47 हजार शरणार्थी आ चुके हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 18 हजार ज्यादा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ग्रीस ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर सोमालिया, इरिट्रिया और इथियोपिया से बचकर ग्रीस में पनाह लेने गए प्रवासियों को बोट में बैठाकर वापस भेज दिया. इनमें कई बच्चे भी शामिल थे. हालांकि ग्रीस की सरकार ने इस आरोप पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

एमपी के जबलपुर में 6 जगह एनअईए का छापा

0 0
Read Time:29 Second

जबलपुर । एमपी के जबलपुर स्थित बड़ी ओमती क्षेत्र में आज एनआईए की टीम ने छापा मारा हैं. जिसमे अधिवक्ता ए उस्मानी के घर एवं आफिस क़ो सील कर दिया हैं. यहां तक क्षेत्र के सभी रास्ते बंद कर दिए है. मामला विदेशी फंडिंग से जुड़ा होने की खबर है . इसके अलावा 6 स्थानों में भी की दबिश दीं गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

5 खिलाड़ी चले तो पक्का है चेन्नई सुपर किंग्स का चैंपियन बनना

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

मुंबई । युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के लिए भी आईपीएल 2023 जबरदस्त रहा है। उनके बल्ले ने भी आग उगली है। गायकवाड़ ने अब तक 15 मैचों में चार अर्धशतक के बदौलत 564 रन बनाए हैं। रुतु ने चेन्नई की इस साल आपार सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उनका फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चलना चेन्नई के लिए अधिक जरूरी होगा।चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे का बल्ला आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर बोल रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 15 मैचों में 52.08 की औसत से 625 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले हैं। इनका बल्ला चलना भी फाइनल में कई ज्यादा जरूरी है।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला जीतना है तो स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का चलना कई ज्यादा महत्वपूर्ण है। जड्डू गेंदबाजी समेत बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 19 विकेट लेने के साथ-साथ 175 रन भी बनाए हैं।चेन्नई और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी खतरनाक स्विंग के लिए जाने जाते हैं। शुरुआती ओवरों में दीपक को खेलना काफी ज्यादा कठिन होता है। चाहर ने अब तक इस सीजन 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वह फाइनल में भी गुजरात के ओपनर्स को जल्दी आउट कर टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाद मथीशा पथिराना के लिए आईपीएल 2023 किसी सुनहेरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने इस सीजन चेन्नई की जीत में अहम योगदान दिया है। अगर यह फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ चले तो सीएसके को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अदा शर्मा ने बॉलीवुड पर लगाया भेदभाव का सनसनीखेज आरोप

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

मुंबई । अदा शर्मा इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी विवादित फिल्‍म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा ने शालिनी उन्‍नीकृष्‍णन का लीड रोल प्‍ले किया है। वह इससे पहले टीवी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अपने ताजा इंटरव्‍यू में अदा शर्मा ने कहा है कि अपने अब तक एक्‍ट‍िंग करियर में वह ‘अच्छे और बुरे’ हर तरह के लोगों से मिली हैं। हालांकि, हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक बात जो उन्‍हें सबसे अध‍िक खलती है, वो ये है कि यहां औरत और मर्द में खूब भेदभाव होता है। एक्‍ट्रेस ने बॉलीवुड पर लिंग के आधार पर भेदभाव का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां एक्‍ट्रेसेस को सेट पर बहुत पहले बुला लिया जाता है, जबकि एक्‍टर्स आराम से बाद में पहुंचते हैं।अदा शर्मा ने सिद्धार्थ कन्नन के चैट शो में हालांकि यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि उन्‍हें किसी खास फिल्म इंडस्ट्री में काम करने में ज्‍यादा मजा आया। वह कहती हैं, ‘मैंने नॉर्थ और साउथ के लोगों के साथ काम किया है। दोनों जगहों पर बहुत अद्भुत लोग भी थे और कुछ बहुत ही आश्चर्यजनक भी। मुझे एहसास हुआ है कि यदि आपका डायरेक्‍टर अच्छा है, तो चाहे आपकी भाषा कुछ भी हो, सब कुछ बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर आपका डायरेक्‍टर बहुत अच्‍छा नहीं है, तो भाषा का यह अंतर अच्छी बात नहीं है।’

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं हर जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों से मिली हूं। लेकिन मेरा मानना है कि बॉलीवुड में एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को एक जैसी फीस की मांग से ज्‍यादा लोगों को पहले इस इंडस्‍ट्री में लैंगिक आधार पर होने वाले भेदभाव पर बात करनी चाहिए।’अदा शर्मा कहती हैं, ‘मुझे यह बहुत अजीब लगता है कि वो पहले हीरोइन को सेट पर बुलाते हैं और फिर कहते हैं- ठीक है, रुको। इसके बाद जब वो देखते हैं कि सब ठीक है। फिर वो हीरो के मैनेजर को बुलाते हैं और इसके बाद उन्‍हें सेट पर आने के लिए कहते हैं। जबकि हीरोइन पहले से ही वहां है। मैं जेंडर के आधार पर बॉलीवुड में भेदभाव महसूस करती हूं। मुझे इस तरह के माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।’अदा शर्मा की फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। तीन हफ्तों में इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफि पर 194.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। अपने चौथे वीकेंड में यह फिल्‍म आसानी से 200 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर लेगी। 15-20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई है। फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह और बाकी टीम के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मुलाकात की थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %