DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अमेरिका में फिर चली ताबड़तोड़ जानलेवा गोलियां

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। गोलीबारी की लगातार घटनाओं पर बाइडन प्रशासन असहाय नजर आ रहा है। पिछले वर्ष अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्टपति कमला हैरिस ने भी चिंता जताई थी। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। ताजा मामले में अमेरिका में गोलीबारी में दो लोगों की मौत की खबर है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।अमेरिका में शुक्रवार रात हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ। हालांकि, इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गोलीबारी की यह घटना पूर्वी कन्सास सिटी में एक रेस्तरां के पास रात लगभग 9 बजे एक अधिकारी द्वारा मदद के लिए बुलाए जाने के बाद हुई।मिसोरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल के प्रवक्ता सार्जेंट एंडी बेल ने कहा कि घटना में जान गंवाने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं जबकि तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी को कोई चोट नहीं आई है।अभी हाल ही में अमेरिका के वर्जीनिया में भी गोलीबारी की बड़ी घटना हुई थी। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास एक हाईस्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाद गोलीबारी में 7 लोगों को गोली मार दी गई थी। इस गोलीकांड के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। ताबड़तोड़ गोलियां चलाने की घटना में कम से कम 12 अन्य घायल हो गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अमेरिका के न्यूक्लियर सीक्रेट्स की फाइलें ले गए अपने घर

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

अमेरिका । डोनाल्ड ट्रंप पर 2021 में राष्‍ट्रपति चुनाव हारने पर व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स और सरकारी रिकॉर्ड को फ्लोरिडा स्थित अपने घर पर रखने का आरोप लगा है. उन पर ऐसे सैकड़ों क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से स्‍टोर करने का आरोप लगाया गया है, जिनमें अमेरिकी परमाणु रहस्य और सैन्य योजनाओं (Military Plans) का ब्‍यौरा शामिल है. कहा जा रहा है कि ट्रंप ने कानूनी कार्रवाही में बाधा डालने का प्रयास भी किया.

अभियोग के अनुसार, ट्रंप को कुल 37 आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें 31 मामले जानबूझकर राष्ट्रीय सुरक्षा सूचनाओं को अपने पास रखने के हैं. 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों में जुटे ट्रंप के खिलाफ अभियोग के हिस्से के रूप में जारी की गई छह तस्वीरें, उनके आलीशान घर मार-ए-लागो एस्टेट के कमरों में रखे दस्तावेजों के कार्डबोर्ड बॉक्स को दिखाती हैं. इन तस्‍वीरों को बीबीसी ने जारी किया.

ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स को शॉवर-रूम में रखा. ट्रंप पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्स से जुड़ी जांच को बाधित करने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर ट्रंप ने किसी भी तरह के गलत काम करने से इनकार किया है, और अब उनके मंगलवार दोपहर मियामी कोर्टहाउस में पेश होने की उम्मीद है.डोनाल्ड ट्रंप के एक निजी सहयोगी को पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के कथित गलत संचालन के लिए दोषी बताया गया है. सहयोगी, नौसेना के अधिकारी वॉल्ट नौटा ने पहले व्हाइट हाउस में और बाद में ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में काम किया. नौटा पर अब साजिश रचने और झूठे बयान देने के आरोप लगे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी की पूजा करते हैं हिंदू

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

इंडोनेशिया । हिंदू धर्म में त्योहारों का बहुत महत्व है। चाहे वह हिंदू भारत में हो या दुनिया के अन्य देश में। इंडोनेशिया में हिंदू एक जीवित ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो के पहाड़ पर चढ़कर उत्सव मनाते हैं। जून के पहले सप्ताह में इस पर्वत पर हिंदू एकत्रित होते हैं। ऊंचे पहाड़ पर आकर पर्व मनाने की परंपरा कई सदियों से चली आ रही है। भक्त पहाड़ पर आते हैं और जलते हुए ज्वालामुखी में जीवित जानवरों, फलों और फसलों को चढ़ाते हैं।5 जून (सोमवार) को हजारों हिंदू श्रद्धालुओं ने ब्रोमो पर्वत की चढ़ाई शुरू की। उनकी पीठ पर बकरियां, मुर्गियां और सब्जियां बंधी थी। हर वर्ष टेंगर जनजाति लोग ज्वालामुखी की तलहटी में इकट्ठा होते हैं। वहां से ब्रोमो पर्वत की चढ़ाई शुरू होती है।

माउंट ब्रोमो की चोटी सूर्योदय देखने के लिए प्रसिद्ध है। जावा के पूर्वी प्रांत की टेंगर जनजाति और अन्य स्थानीय हिंदू भक्त देवता को प्रसन्न करने के लिए प्रसाद के रूप में अपने साथ लाई गई चीजों को ज्वालामुखी में चढ़ाते हैं।ज्वालामुखी के ऊपर भगवान गणेश की एक मूर्ति है। टेंगर जनजाति हिंदू श्रीगणेश की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि महादेव पुत्र सदियों से उनकी रक्षा करते आ रहे हैं।

माउंट ब्रोमो का नाम भगवान ब्रह्मा के नाम पर रखा गया है। यह ज्वालामुखी आखिरी बार जुलाई 2019 को फटा था। इससे आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।कई गैर-टेंगर ग्रामीण त्योहार के दौरान इस पहाड़ पर आते हैं। वह बांस की जालियां बांधकर ज्वालामुखी में फेंकी गई वस्तुओं को पकड़ने की कोशिश करते हैं, ताकि सामान बर्बाद न हो। बता दें इंडोनेशिया में 120 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वॉशिंगटन के ऊपर से गुजर रहे विमान का F-16 जेट्स ने किया पीछा

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

अमेरिका । अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में लोग उस समय चौंक गये, जब आसमान पर उड़नेवाले एफ-16 फाइटर जेट्स की वजह से सोनिक बूम पैदा हुआ और तेज आवाज के साथ घरों की खिड़कियां तक हिलने लगीं। दरअसल, ये विमान, एक निजी बिजनेस प्लेन का पीछा कर रहे थे, जो बिना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को खबर किये, वॉशिंगटन के ऊपर से गुजर रहा था। बाद में ये वर्जिनिया के इलाके में पहाड़ों से टकरा गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चार लोगों को ले जा रहे एक छोटा नागरिक विमान ने एलिजाबेथटन (टेनेसी) से न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन लॉन्ग आईलैंड के ऊपर से उड़ान भरने के बाद यह मुड़ गया और वाशिंगटन के ऊपर से गुजरने लगा। जब उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को कोई जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने एयर फोर्स को इस बारे में सूचना दी। व्हाइट हाउस की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए फौरन एफ-16 फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और इस विमान का पीछा किया। लेकिन विमान में सवार लोगों ने फाइटर जेट्स की वार्निंग का भी कोई जवाब नहीं दिया । इसी बीच विमान वर्जीनिया में पहाड़ों से टकरा गया। बचाव दल ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं बची।

इस दौरान राष्ट्रपति जो बिडेन, व्हाइट हाउस में ही थे और रविवार को गोल्फ खेल रहे थे। उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई, लेकिन ये नहीं बताया कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई आपातकालीन सावधानी बरती गई थी।एफएए ने एक बयान में कहा कि एफएए और एनटीएसबी (राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड) मामले की जांच करेंगे। सार्वजनिक रिकॉर्ड से पता चलता है कि विमान फ्लोरिडा स्थित मेलबोर्न की कंपनी एनकोर मोटर्स के लिए पंजीकृत था, जिसके मालिक जॉन रम्पेल ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि उनका ‘पूरा परिवार’ जहाज पर था, जिसमें उनकी बेटी, एक पोता और उसकी नानी शामिल थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कनाडा के जंगलों अब तक की सबसे बड़ी आग

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

ओटावा । कनाडा के जंगलों में अब तक की सबसे भयानक आग लगी है। यहां करीब सभी 10 प्रान्तों और शहरों में इसका असर देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त तक स्थिति और खराब होने की आशंका है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। ये पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा है। इसकी वजह से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

कनाडा में फिलहाल 413 जंगलों में आग जल रही है, जिसमें से 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। इसका धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स में फैलने लगा है। न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट जारी किया गया है।अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सहित कई देशों के हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स मदद के लिए कनाडा में मौजूद हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- लोगों के लिए स्थिति डरावनी है। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। हम हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं। PM ट्रूडो ने सभी देशों को मदद पहुंचाने के लिए धन्यवाद कहा है।

इससे पहले कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रान्त के जंगलों में लगी आग को काफी हद तक काबू में कर लिया गया था। यहां वाइल्डफायर की वजह से 200 घर जल गए। वहीं करीब 16 हजार लोग घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए। क्यूबेक में करीब 164 एक्टिव वाइल्डफायर हैं और करीब 10 हजार लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप

0 0
Read Time:2 Minute, 38 Second

रूस । रूस ने सोमवार को आरोप लगाया कि देश के कई रेडियो स्टेशनों को हैक कर लिया गया और उन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फर्जी भाषण चलाया गया। इस भाषण में कीव से सैनिकों के हमले और यूक्रेन की सीमा से लगे तीन क्षेत्रों में आपातकालीन उपायों की घोषणा की गई थी। हैकिंग का ये मामला उस वक्त सामने आया है जब दक्षिण-पश्चिमी बेलगोरोद में घुसपैठ की कोशिशों के बीच रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच जमकर गोलाबारी हुई है। वहीं यूक्रेन ने भी दावा किया था कि वह रूस के खिलाफ एक लंबे जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है। एमआईआर रेडियो स्टेशन ने कहा कि ये हैकिंग, जो पूरी तरह से नकली और उकसाने वाली थी, लगभग 40 मिनट तक चली।ये नकली संदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी समर्थन और नाटो द्वारा मिले हथियारों से पूरी तरह लैस यूक्रेनी सैनिकों ने सीमावर्ती कुर्स्क, बेलगोरोड और ब्रांस्क क्षेत्रों पर जबरदस्त आक्रमण किया है। राष्ट्रपति पुतिन से मिलते-जुलते आवाज में प्रसारित इस संदेश में इन तीन क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगाने और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर हटाने की घोषणा की गई है।

राज्य द्वारा संचालित एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यहवास्तव में एक हैक था और स्थिति पूरी तरह काबू में है। वहीं बेलगोरोद क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र ने भी कहा कि ये संदेश पूरी तरह नकली था और इसका उद्देश्य शांतिपूर्ण बेलगोरोद के निवासियों में आतंक फैलाना था। बेलगोरोद के पड़ोसी वोरोनिश क्षेत्र ने भी अपने निवासियों को रेडियो प्रसारण में हैकिंग की चेतावनी देते हुए कहा कि चिंता करने की कोई वजह नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेलवे में सब ठीक नहीं हादसे में मरने वालों की संख्‍या 500 पार जाएगी ओडिशा के बालासोर पहुंची ममता बनर्जी रेल मंत्री से उलझीं

0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

बालासोर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शन‍िवार दोपहर ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा क‍ि मेरे हिसाब से यह रेल हादसा रेलवे में कोऑर्डिनेशन गैप के चलते हुआ है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस दौरान ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर विवाद हो गया। ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्‍या 500 तक हो सकती है। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि यह 500 नहीं बल्कि 238 है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि शव अभी तक ट्रेन के तीन डिब्बों में फंसे हुए हैं, जबकि रेल मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त हो गया है और घायलों का बालासोर, भद्रक और कटक के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे में मरने वालों की संख्‍या 261 होने की बात कही है।

ममता ने कहा क‍ि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं … जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई एंटी-कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता। मरने वालों को वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।दरअसल बंगाल की मुख्यमंत्री शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब बालेश्वर के अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरीं। इसके बाद वह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ममता बनर्जी ने वहां के हालात को देखा। इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस हादसे के कारणों पर संदेह जताया। ममता बनर्जी को आशंका है कि मरने वालों की संख्या पांच सौ से अधिक हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेल मंत्री नहीं केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखता है ओडिशा ट्रेन हादसे पर का पीएम मोदी पर हमला

0 0
Read Time:3 Minute, 33 Second

पटना । ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसी दौरान बिहार में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है। बीजेपी ने बिहार में अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद बिहार में राजनीति भी गरम हो गई है। एक तरफ इस हादसे के बाद सारे देश में गम का माहौल है तो दूसरी तरफ आरजेडी ने बगैर नाम लिए सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। राष्ट्रीय जनता दल ने हादसे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ये ट्वीट शनिवार की सुबह 11 बजे किया गया। इसमें राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ये ट्वीट शनिवार की सुबह 11 बजे किया गया। इसमें ने लिखा कि ‘दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियां मिलती थीं। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है। ने लिखा कि ‘दुःखद रेल हादसा। एक दौर था जब देश रेल मंत्री का नाम जानता था। रेल बजट अलग पेश होता था। रेलवे का निजीकरण नहीं हुआ था। युवाओं को रेलवे में लाखों नौकरियां मिलती थीं। अब कोई रेल मंत्री को नहीं जानता! सारी हरी झंडी केवल और केवल एक आत्ममुग्ध प्रचारमंत्री दिखाता है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया है कि ‘सीएम नीतीश कुमार इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।’ वहीं बिहार में विपक्षी बीजेपी ने तत्काल अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्‍लूटो की सतह पर दिखा दिल के आकार का ग्‍लेशियर

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

नई दिल्ली । अंतरिक्ष की दुनिया सदा से रहस्‍य और रोमांच से भरी है। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने हाल ही में एक नई और रोमांचक खोज की है। नासा ने प्‍लूटो की सतह पर एक असाधारण आकार के ग्‍लेशियर की तस्‍वीर ली है। खास बात यह है कि यह ग्‍लेशियर हार्ट शेप यानी कि दिल के आकार का है। पृथ्‍वी वासियों को इससे ज्‍यादा जुड़ाव महसूस होगा। नासा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा है, “हमारे न्यू होराइजंस अंतरिक्ष यान ने इस दिल के आकार के ग्लेशियर पर कब्जा कर लिया है। यह प्लूटो की सतह पर स्थित है, जिसमें पहाड़, चट्टानें, घाटियां, क्रेटर और मैदान भी शामिल हैं। ये मीथेन और नाइट्रोजन बर्फ की हो सकती हैं।वैज्ञानिकों ने बीते समय में मंगल ग्रह पर ग्‍लेशियर का पता लगाया था। पृथ्‍वी के ग्‍लेशियर और अन्‍य ग्रहों के ग्‍लेशियर में सबसे बड़ा अंतर तो गुरुत्‍वाकर्षण का ही है। मंगल पर मिले ग्‍लेशियरों के निशान के बारे में वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यहां किसी समय में मूविंग मतलब गतिमान ग्‍लेशियर थे।

पृथ्वी पर हमारे जलवायु में बदलाव ने ग्लेशियरों को हमारे पूरे भूवैज्ञानिक इतिहास में आगे बढ़ने और पीछे हटने का कारण बना दिया है। इन्‍हें हिमनदों और अंतर-हिमनद काल के रूप में जाना जाता है। इन ग्लेशियरों में यू-आकार की घाटियां शामिल हैं। मंगल ग्रह पर ये विशेषताएं नदारद हैं। इसके बाद अब नासा के प्रमुख वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि सुदूर अतीत में इसकी सतह पर कोई भी ग्लेशियर स्थिर थे। हालांकि, अमेरिकी और फ्रांसीसी ग्रह वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किए गए नए शोध से पता चलता है कि मंगल के ग्लेशियर पृथ्वी की तुलना में अधिक धीरे-धीरे आगे बढ़े।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फर्जी गांधी हैं राहुल’ अमेरिका में दिए बयान पर देश का अपमान बीजेपी ने कहा

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने उनके बयान को देश का अपमान बताया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। प्रह्लाद जोशी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को ‘फर्जी गांधी’ बताया है और कहा कि वह कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन हर एक चीज के विशेषज्ञ बन गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता के इतिहास का ज्ञान उनके परिवार से आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा, ‘यह हास्यास्पद है कि जो कुछ भी नहीं जानता है वह अचानक हर चीज का विशेषज्ञ बन जाता है। एक व्यक्ति जिसका इतिहास ज्ञान अपने परिवार से परे नहीं जाता, वह इतिहास के बारे में बात कर रहा है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %