DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर, चंद्रमा पर कर रहा चहलकदमी; देखें पहली तस्वीर

2 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के बाद इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की तस्वीरें भेजी हैं। यह फोटोज लैंडर विक्रम ने उस समय खीचीं जब वह बुधवार शाम को चांद की सतह पर धीरे-धीरे उतर रहा था। मालूम हो कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। वहीं, चांद पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश है। इससे पहले, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ को यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। 

इसरो के चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम ने बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रहीं। इसरो ने उन तस्वीरों को शेयर किया है, जोकि चंद्रयान-3 ने लैंडिंग करने के बाद भेजी हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ”चंद्रयान-3 मिशन अपडेट, Ch-3 लैंडर और MOX-ISTRAC, बेंगलुरु के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया गया है। नीचे उतरते समय ली गईं लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरे की तस्वीरें यहां शेयर की जा रही हैं।” ये कुल चार तस्वीरें हैं, जिन्हें इसरो ने शेयर किया है

#chandrayaan #india #isro #space #mangalyaan #gaganyaan #indianarmy #nasa #satellite #isromissions

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

MP News: जबलपुर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई; प्रदेश में जड़े जमा रहा 82 लाख का इनामी नक्सली पत्नी समेत गिरफ्तार

0 0
Read Time:4 Minute, 29 Second

मप्र एटीएस ने जबलपुर में घेराबंदी के बाद नक्सली को पत्नी के साथ दबोच लिया है। आरोपी को मध्य प्रदेश में नक्सली संगठन मजबूत करने का दायित्व सौंपा गया था। गिरफ्तार नक्सली का मुख्य कार्यक्षेत्र तेलंगाना और छत्तीसगढ़ रहा है।

प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने तेलंगाना निवासी 82 लाख रुपये के इनामी नक्सलवादी को पत्नी के साथ जबलपुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, कारतूस व तीन लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।गिरफ्तार नक्सली का मुख्य कार्यक्षेत्र तेलंगाना और छत्तीसगढ़ रहा है। आरोपी को मध्य प्रदेश में नक्सली संगठन मजबूत करने का दायित्व सौंपा गया था। एटीएस दोनों को गिरफ्तार कर भोपाल ले गयी है। 

हार्डकोर नक्सली के बीते कई दिनों से मंडला के मोतीनाला के पास होने की सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली थी। वह मध्य प्रदेश में नक्सलवाद की जड़ें जमाने के लिए आया था। उक्त नक्सली के खिलाफ तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में मिलाकर उस पर 82 लाख का इनाम था। नक्सली अशोक रेड्डी उर्फ बलवेद 63 वर्ष का है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, आगजनी, विस्फोट जैसी गंभीर धाराओं में 60 से अधिक मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं। एटीएस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों के लिए पर्चे छपवाने, माओवादी साहित्य प्रकाशित कराने, पंपलेट बनवाने, प्रेस विज्ञप्ति और बैनर-पोस्टर बनाने का कार्य करती है।

अशोक दण्डकारण्य जोनल कमेटी का सदस्य है
एटीएस के अनुसार नक्सली अशोक रेड्डी की पत्नी भी नक्सली गतिविधियों में संलिप्त है। वह प्रेस से सबंधित कार्य करती है। अशोक रेड्डी की पत्नी रैती उर्फ कुमार पोटाई छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की रहने वाली है। अशोक रेड्डी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है। उसकी पत्नी रैमती माओवादी साहित्य, पर्चे, पम्पलेट, प्रेस विज्ञप्ति, बैनर, पोस्टर आदि को छपवाने का काम संभालती है।

तीन लाख नकद, पिस्टल व नक्सली साहित्य बरामद
एटीएस ने दोनों नक्सलियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, तीन लाख रुपये से अधिक नकदी। नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। बताया जाता है कि रेड्डी मध्यप्रदेश में नक्सल कैडर और नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आया था। 

बारिश के बढ़ जाती हैं गतिविधियां
पुलिस सूत्रों की मानें तो बारिश के मौसम में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। बारिश की वजह से पहाड़ी नदियां, नाले बहुत जल्द दफान पर आ जाते हैं। छोटे-छोटे जंगली झाड़ों के उगने, ऊंची-ऊंची घास होने से पुलिस के गश्ती दल को बहुत दूरी तक दिखाई नहीं देता। कई बार पुलिस भी बाहर के मौसम में घने जंगलनों में जाने से हिचकती है।

ऐसे में बरसात में प्रति वर्ष नक्सली गतिविधियां बढ़ जाती हैं। नक्सली बारिश में ही अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने, उसके लिए कई राज्यों के नक्सली एकत्रित होकर बैठकें करने, युवाओं को नक्सलवादी बनाने के लिए सक्रिय रहते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बीजेपी नेत्री सना खांन मर्डर केस:अमित साहू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, चार को बयान के लिए बुलाया

0 0
Read Time:3 Minute, 38 Second

भारतीय जनता पार्टी की नेत्री सना खान की भले ही अभी तक बॉडी ना मिली हो लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर महाराष्ट्र पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश करते हुए, उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। महाराष्ट्र पुलिस ने भाजपा नेत्री के हत्या करने के आरोप में उसके पति अमित साहू के अलावा 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

सोमवार को पुलिस ने चौथे आरोपी धर्मेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक सना खान दिया मामले में करीब 10 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने चार लोगों को नोटिस देकर नागपुर बुलाया है।

भाजपा नेत्री सना खान की हत्या के मामले में 2 राज्यों की पुलिस लगातार ना सिर्फ सना के शव की तलाश में जुटी हुई है. बल्कि इस पूरे केस जुड़े हुए लोगों की भी तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस ने जिस चौथे आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है,

उसने सना खान के 3 मोबाइल को ठिकाने लगाने का काम अमित साहू के कहने पर किया था। बताया जा रहा है कि सना खान के मोबाइल में बहुत से सफेदपोश लोगों के नंबर भी सेव थे। अगर पुलिस को सना खान के मोबाइल मिलते हैं तो निश्चित रूप से एक बड़ा खुलासा महाराष्ट्र पुलिस करेगी।

अभी तक की जांच में नागपुर पुलिस ने पाया है कि आरोपी अमित साहू भाजपा नेत्री सना खान को सेक्सटॉर्शन में धकेल कर ना सिर्फ उसके अश्लील वीडियो- फोटो बनाता था बल्कि उसे ब्लैकमेल भी किया करता था।

भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने अभी तक उसके पति अमित साहू के अलावा सहयोगी राजेश सिंह, ढाबे में काम करने वाले नौकर जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों ही आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। नागपुर पुलिस ने अब सना हत्याकांड मामले में सोमवार को चौथे आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने 4 अन्य लोगों को भी नोटिस देकर नागपुर बुलाया है। अमित साहू का सहयोगी धर्मेंद्र यादव तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में रहता है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि धर्मेंद्र यादव ने अमित साहू के कहने पर मृतिका सना खान के तीन मोबाइल को ठिकाने लगाया था। पुलिस अब धर्मेंद्र यादव की निशानदेही पर सना खान के मोबाइलों की तलाश में जुटी हुई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महाकौशल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापक सुभाष चंद्र बनर्जी जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

महाकौशल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापक सुभाष चंद्र बनर्जी जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह सिविल लाइन स्थित लोहिया पुल के पास किया गया । जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सांसद राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए । श्री चौहान ने बताया कि स्वर्गीय सुभाष चंद्र जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह जबलपुर में आयोजित किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक स्वः र्श्री सुभाष चंद्र जी बचपन से ही संघ के समर्पित स्वयं सेवक थे 10 साल उन्होंने प्रचारक के रूप में काम किया उनके मार्गदर्शन में ही महाकौशल में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई इसमें बैनर्जी जी का अतुलनीय योगदान रहा। महाकौशल के साथी जबलपुर संस्कारधानी के 10 सालों तक अध्यक्ष रहे। उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रतिमा का अनावरण समारोह में उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, जिले के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

भोपाल: Monsoon activated in MP मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून। हफ्ते भर के ब्रेक के बाद बारिश ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ी है। कई जगहों पर कम बारिश के चलते फसलें खराब हुई तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं भोपाल, ग्वालियर सहित 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

कम बारिश से फसले हुई खराब

बता दें कि जून महिने में कम बारिश के चलते सोयाबीन, धान, गन्ना की फसलों को नुकसान हुआ। जून से लेकर अब तक 588.7 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 640.9 मिमी की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। वहीं खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, रीवा सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में दो नए सिस्टम सक्रिए हुए जिसके चलते 9 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

Monsoon activated in MP

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिससे इस इलाके में बारिश नहीं हुई है। लेकिन वहीं सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, जबलपुर, रीवा, संभाग के कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मप्र के और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, 60 उम्मीदवार घोषित

0 0
Read Time:4 Minute, 42 Second

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

MP Chattisgarh Election 2023 BJP Candidate list:

भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है । और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भी 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से तीन महिलाएं हैं। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल नहीं है। वह बुधनी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, जो सीहोर जिले का हिस्सा है।

भाजपा ने सतना जिले की चित्रकूट सीट से सुरेंद्र सिंह गहरवार का नाम घोषित किया गया है। इसके अलावा छतरपुर सीट से ललिता यादव को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। सुमावली से अदल सिंह कंसाना और पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी को मौका मिला है। प्रीतम सिंह लोधी को वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का करीबी माना जाता है। गोहद सुरक्षित सीट से लाल सिंह आर्य चुनाव लड़ेंगे। वह भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश धुर्वे को शाहपुरा से टिकट दिया गया है। चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।

छत्तीसगढ़ में 21 में से 5 महिला उम्मीदवार, बस्तर से किसे मौका

 भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है और उम्मीदवारों की पहली सूची का भी ऐलान कर दिया। इस लिस्ट के तहत मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भी 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित हो गए हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनमें से तीन महिलाएं हैं। पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ही नाम शामिल नहीं है। वह बुधनी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं, जो सीहोर जिले का हिस्सा है।

क्यों इस बार भाजपा पहले ही कर रही उम्मीदवारों के नाम घोषित

दरअसल भाजपा ने बुधवार को ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई थी। इसमें राज्यों के प्रभारी, होम मिनिस्टर अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ था। इसके अलावा मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पहले से ही उम्मीदवार तय कर दिए जाएं ताकि उन्हें क्षेत्र में प्रचार और अपनी ताकत को आजमाने के लिए मौका मिल सके। आमतौर पर भाजपा गुटबाजी से बचने के लिए ऐन वक्त पर नामों का ऐलान करती थी। लेकिन इस बार उसने रणनीति बदलते हुए पहले ही उम्मीदवार घोषित करने का प्लान बनाया है ताकि पहले से ही चुनावी माहौल बनाया जा सके।

DIGITAL BHARAT

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्रंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन होगा

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

जबलपुर। होम्योपैथिक मेडीकल एसो. ऑफ इंडया द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉं. सैम्युअल हैनिमेन की 180वीं प्रणय तिथी आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए नगर में श्रंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन किये जाने, होम्योपैथिक चिकित्सकों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉं. पी.जे. करंदीकर, डॉं. वी.के. तिवारी, डॉं. किशन कछवाहा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। होम्यो पैथिक, के 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 40 चिकित्यसकों का एक ग्रुप फोटो निकाला गया। कार्यक्रम में प्रान्ताध्यक्ष डॉं. आर.के. चतुर्वेदी, डॉं. एस.सी., डॉं. शिवा सिंह, पंडित डॉं. जी.सी. आत्मा, डॉं. प्रवीण मलहोत्रा, महामंत्री सहित नगर के, ख्यातिलब्ध होम्योपैथ डॉं. एस.एस. बघेल, डॉं. अभय राय, डॉं. वालचन्दन, डॉं. सीताराम केवट, डॉं. आर. सी. गुप्ता, डॉं. व्ही.के. उपाध्याय तथा डॉं. बी.एल. लिट उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

32 वीं सीनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप में गोल्डन गर्ल ने पूना भी किया फतह

0 0
Read Time:4 Minute, 45 Second

मंडला । मंडला जिला वूशु संघ सचिव एवं कोच माया रजक ने बताया की 26 जून से 1 जुलाई तक श्री शिव क्षत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बालेवाडी पुणे (पूना) में आयोजित 32 वी सीनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें मंडला जिले के 4 खिलाड़ी पूर्णिमा रजक, सुरभि श्रीवास, अंकिता मरावी और तुषार झरिया ने भाग लिया था। जिसमें सम्पूर्ण भारत से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादरा, और नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, भारतीय सेना,आई टीबीपीए, एएसएसबीए, वायु सेना, एआईपीएससीबी, एस एससीबी सेना टीमें ने भाग लिया था। मध्यप्रदेश के कुल 42 खिलाड़ी एवं टीम कोच एवं सेकेट्री सारिका गुप्ता विश्वामित्र अवार्डी इस स्पर्धा में भाग ली थी। इस चैम्पियनशिप में 100 आफीसर भाग लिए थे
इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ने कुल 12 मैडल प्राप्त किये 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक, 3 कांस्य पदक जिसमें जिले की खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं मध्य प्रदेश ने ग्रुप इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय स्पर्धा से ही आगामी नैशनल गेम्स हेतु खिलाड़ी और टीम्स क्वालीफाई करेंगे।

पूर्णिमा के वूशु खेल का सफरनामा -2011 झारखंड नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2012 (बिहार) पटना नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मैडल
2013 मणिपुर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2014 (छत्तीसगढ़) राजनांदगांव नेशनल गेम्स में 4 गोल्ड मेडल
2016 असम नैशनल गेम्स में 1 सिल्वर मेडल
2017 हरियाणा आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 असम नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2018 चंडीगढ़ आल इंडिया युनिवर्सिटी नैशनल गेम्स में 1 गोल्ड मेडल
2019 जम्मू कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल
2021 (मप्र) भोपाल नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2022 श्रीनगर कश्मीर नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 सिल्वर मेडल
2023 (महाराष्ट्र) पुणे नैशनल गेम्स में 2 गोल्ड 1 कांस्य पदक
2014 कलर टीबी के पापुलर शो इंडिया बनेगा मंच में प्रस्तुति
2 बार इंडिया कैम्प का हिस्सा भी रह चुकी हैं अमित शाह ग्रह मंत्री के सामने केवडिया गुजरात में आपने डेमो का प्रदर्शन किया है। इटारसी में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान में रजक रत्न अवार्ड से विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीताशरण शर्मा के द्वारा सम्मानित हो चुकी है। इन्दौर में आयोजित रजक समाज का प्रतिभा सम्मान मे संत श्री गाडगे महाराज अवार्ड से उत्तरप्रदेश के विधायक दिनेश चौधरी से सम्मानित हो चुकी है। सांई एकादमी भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। राज्य एकादमी टी टी नगर भोपाल में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। पूर्णिमा को पदक प्राप्त करने पर सभी खेल प्रेमियों, और जिलेवासियों ने बधाइयाँ प्रेषित की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सेंटिंग प्लेट चोर हुआ गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

पुलिस थाना कोतवाली मे फरियादी अर्जुन कछवाहा ने रिपोर्ट किया था कि मैं ग्राम सकवाह थाना महाराजपूर मे रहता हूँ सेन्टिग का काम करता हूँ मेरा सेन्टिग का समान (प्लेट) ग्राम देवदरा के निर्माणाधीन मकान के बाजू मे रखा था दिनांक 01/07/2023 को काम करने के बाद शाम 06 बजे अपने घर ग्राम सकवाह चला गया था। दिनांक 02/07/2023 के सुबह 10.00 बजे उक्त प्लाट पर काम के लिये पहुचा देखा तो मेरी वहाँ रखी लोहे की 40 प्लेटो में से 08 प्लेट किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। चोरी गई लोहे की प्लेटो मे अग्रेज़ी का शब्द A बंधन कलर से लिखा है रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 444/2023 धारा 379 भादवि. का कायम किया जाकर तलाश की जा रही थी।

विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी संदीप उईके पिता बाबूराम उईके उम्र 42 साल निवासी गौडी मोहल्ला अंजनिया हाल लखराम बगीचा राजीव कालोनी मंडला को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई। आरोपी द्वारा चोरी गयी सेंटिंग प्लेट लखराम बगीचा मे छिपाना बताया आरोपी से घटना मे चोरी गया माल बरामद किया गया आरोपी को मामले मे गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -उल्लेखनीय कार्य उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि. दिनेश जयसवाल, अशोक राणा, आरक्षक योगेश सरोते, नंदकिशोर धुर्वे, अमित गरयार, सुंदर भलावी, नंदकिशोर मरावी, केशव मरावी, जफर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

प्रार्थी शिवम मरावी निवासी दादा धनीराम वार्ड महाराजपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी. एच ई. ऑफिस की गोदाम की रखवाली करता हूँ। रात 08/00 बजे अपनी डियूटी पर पी. एच. ई ऑफिस की स्टोर में रखवाली करने गया था। करीबन रात्रि 11/00 बजे गोदाम की बाउड़ी के किनारे लोहे बजने की आवाज आई तो आवाज तरफ जाकर देखा तो एक व्यक्ति गोदाम मे रखे सामान हेडपंप को बाउड्रीवाल की जाली के ऊपर से दूसरी उठाकर फेक रहा था। मैं चिल्लाया तो वह व्यक्ति बाउड्रीवाल मे लगी जाली को कूदकर भाग गया। गोदाम मे सामान को चैक किया तो गोदाम मे रखे 10 लोहे पेडिस्टर एंव 05 नग हेड नही थे । कोई अज्ञात चोर पी. एच. ई. के गोदाम से 10 नग पेडिस्टर एंव 05 नग हेड जुमला कीमती करीबन 60000/ रूपये का चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना महाराजपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा चोर एवं मसरूका की तलाश हेतु टीम गठीत की गई। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी रंजीत उर्फ बबलू कुशराम पिता चंदर सिंह कुशराम उम्र 30 वर्ष निवासी बर्राटोला डूंडा थाना नैनपुर से पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मसरूका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशीयल रिमांड पर भेजा गया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका -चोरी का घुलासा थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक सुभाष चंद बघेल के नेतृत्व में सउनि राकेश पाल, चित्रराज बागड़े, प्रा. आर. 293 वीरेंद्र उइके, आर. 86 रमेश सिंगरौरे, आर. 45 प्रियांश पाठक, आर. 75 शिवा नाविक चालक आर. प्रशांत चौबे की भूमिका रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %