DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अमरिंदर सिंह को बीजेपी जॉइन करने का ऑफर, रामदास आठवले ने दिया

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

कहा- चुनाव में आ सकते हैं अच्छा काम

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का न्योता दिया है। मोदी सरकार में मंत्री आठवले ने अमरिंदर सिंह से कहा कि उन्हें कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए जिसने उन्हें अपमानित किया है। आठवले ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता में लाने के लिए अच्छे काम आ सकते हैं।

रामदास आठवले ने कहा, मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछना चाहता हूं कि ऐसी पार्टी में रहने का क्या फायदा जिसने आपको अपमानित किया है। मैं उनसे कांग्रेस पार्टी छोड़ने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि एनडीएम में सभी का बराबर सम्मान है। पंजा में एनडीए को सत्ता में लाने के अमरिंदर सिंह अच्छे काम आ सकते हैं। बता दें कि पंजाब में रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। चन्नी सोमवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

आठवले ने सिद्धू को लेकर अमरिंदर के आरोपों को बताया सही

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा ‘जब सिद्धू पाकिस्तान गए तो यह गंभीर बात थी कि इमरान खान ने बाजवा को गले लगाया, अमरिंदर सिंह सही कह रहे हैं, सिद्धू धोखेबाज हैं।’ बता दें कि पंजाब कांग्रेस में कुछ महीनों से चल रही नाराजगी के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अमरिंदर ने अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्वा द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले दिया। अमरिंदर सिंह साल 2010 से 2013 तक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

राहुल गांधी पर पलटवार

रामदास आठवले ने देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर राहुल गांधी पर भी पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के सभी दावों को खारीज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जितना हो सके वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम कर रही है। अब तक 80 करोड़ लोगों ने वैक्सीन ले ली है। राहुल गांधी क्या बात कर रहे हैं? हम टीकाकरण के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नशा देकर किया रेप, पापा के एक्सीडेंट का झूठ बोलकर कमरे पर ले गया युवक

3 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

देहरादून: में एक नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़के ने अपने पड़ोस की रहने वाली नबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया है.
देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में एक रेप का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने अपने पड़ोस की रहने वाली नाबालिग युवती के साथ उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म किया है. इस मामले में युवती के परिजनों ने थाना पटेलनगर पर आकर तहरीर देते हुए कहा कि हमारी नाबालिग बेटी को पडोस में रहने वाला मोहित शर्मा नाम का लड़का यह कहकर ले गया कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद उस युवक ने अपने कमरे में ले जाकर बेटी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे लड़की का सिर भारी हो गया. इसके बाद युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. थाना पटेल नगर में धारा 342/366A/376/328/506 व 3/4 पोक्सो के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए गए. आरोपी मोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार का रहने वाला और वह किराये पर ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून में रहता है.

वहीं इसके बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया. इसके बाद टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर भी लगा दिए.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पंजाब का CM बनने की दौड़ : अम्बिका सोनी का कहना मुख्यमंत्री कोई सिख ही होना चाहिए ,विधायकों का  भी समर्थन , सिद्धू  ने ठोका दावा

1 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

डिजिटल भारत: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का नया CM कौन होगा? अंबिका सोनी ने CM बनने की ऑफर ठुकरा दी। उन्होंने पार्टी को यह भी सुझाव दिया कि पंजाब में सिख चेहरा ही CM होना चाहिए। सोनी ने पार्टी को चेतावनी भी दी कि ऐसा न हुआ तो पंजाब में कांग्रेस बिखर सकती है। सोनी के इन्कार के बाद अब रेस में नवजोत सिद्धू, उनके करीबी सुखजिंदर रंधावा और सुनील जाखड़ चल रहे हैं। इनमें भी रंधावा अब आगे दिखाई दे रहे हैं।

वहीं, मौजूदा हालात देखते हुए कांग्रेस हाईकमान के ऑब्जर्वर अजय माकन, हरीश चौधरी और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत नए सिरे से विधायकों काे फोन कर फीडबैक ले रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है कि वो किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं?।

इसी बीच कांग्रेसी विधायक परमिंदर पिंकी ने कहा कि पंजाब सिख स्टेट है। इसलिए यहां किसी सिख चेहरे को ही CM बनाया जाना चाहिए। इस पूरे प्रकरण के बाद अब सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर विधायक इकट्‌ठा होने लगे हैं।

हालांकि सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि उन्हें CM पद की लालसा नहीं है। रंधावा ने कहा कि CM चेहरा चुनने का अधिकार हाईकमान को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2-3 घंटे में नए चेहरे की घोषणा हो जाएगी। इसके अलावा नवजोत सिद्धू और संगठन महासचिव परगट सिंह भी होटल में ऑब्जर्वर और पंजाब प्रभारी से बैठक कर रहे हैं

सिख और हिंदू चेहरे के चक्कर में फंसी कांग्रेस के भीतर अब एक CM और दो डिप्टी सीएम फॉर्मूले पर विचार हो रहा है। अगर किसी हिंदू चेहरे को CM बनाया जाता है तो फिर एक जट सिख और एक दलित को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। अगर सिख चेहरे को CM बनाया जाता है तो फिर एक हिंदू और एक दलित नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इस फॉर्मूले के जरिए कांग्रेस विरोधियों व खासकर अकाली दल के एक हिंदू और एक दलित को डिप्टी सीएम बनाने के चुनावी वादे का भी तोड़ निकाल सकती है। हालांकि अंतिम मुहर विधायक दल की बैठक में ही लगेगी।

55 साल बाद पंजाब में हिंदू CM ,जाखड़ के नाम पर मुहर लगी तो

वहीं, अगर जाखड़ के नाम पर मुहर लगी तो 55 साल बाद पंजाब को पहला हिंदू CM मिलेगा। पूरे हालात को देखते हुए पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया था। अब कांग्रेस हाईकमान सीधे ही CM चेहरे की घोषणा करेगा। पंजाब कांग्रेस के संगठन महासचिव और सिद्धू के करीबी विधायक परगट सिंह ने कहा कि विधायक दल ने नए नेता को चुनने का अधिकार सोनिया गांधी को दे दिया है। अब फैसला वहीं से होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अमरशहीद राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथशाह को दी श्रद्धांजलि

1 0
Read Time:4 Minute, 43 Second

डिजिटल भारत। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर बलिदानी पिता-पुत्र की प्रतिमा पर किया श्रद्धा-सुमन अर्पित


जबलपुर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164 वें बलिदान दिवस पर आज मालगोदाम चौक पहुंचकर पिता-पुत्र की यहां स्थापित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


इसके पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह के प्रतिमा स्थल पहुंचने पर विधायक नंदनी मरावी और राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने परंपरागत आरती कर रोली का टीका लगाया और शॉल पहनाया। श्री शाह को मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने स्वाधीनता आंदोलन के नायक राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की मंडला जिला स्थित पवित्र जन्मस्थली और रामनगर मंडला में स्थापित गोंडवाना साम्राज्य के राजस्तंभ का चित्र भेंट किया।


आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा का स्मरण किया। गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है, जिन्हें तोप के मुंह से बांधकर मृत्यु दी गई।


इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री बीडी शर्मा, सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके और विधायक श्रीमती नंदनी मरावी उपस्थित रहे।


क्षमा मांगने से किया इंकार
अंग्रेजों की अदालत ने राजा शंकरशाह और उनके युवा पुत्र को मृत्युदंड की सजा सुनाने के बाद शर्त रखी की यदि वे क्षमा मांग लें तो उनकी मृत्युदंड की सजा माफ कर दी जायेगी, लेकिन दोनों अमर शहीदों ने अंग्रेजों की गुलामी के स्थान पर देश के लिए बलिदान देने का मार्ग चुना।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पी एम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन की तूफानी रफ्तार, एक करोड़ के पार

0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

देश में चौथी बार एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार

कब-कब लगी एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन ?

देश में चौथी बार एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया है. इससे पहले 27 अगस्त 1.03 करोड़ डोज लगाए गए. 31 अगस्त को 1.33 करोड़ वैक्सीन लगीं. 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए. वहीं आज पीएम मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगा दी गई हैं. आज दो करोड़ डोज का लक्ष्य है.

1 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार

पहली बार दो करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा होगा पार

पहली बार है कि जब देश में कोरोना वैक्सिनेशन का आंकड़ा दो करोड़ को पार करेगा, जबकि चौथी बार है वैक्सिनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार हुआ है. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उन्हें फल वितरित किए.

हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल बांटे।

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय मेंसेवा और समर्पण अभियानका शुभारंभ किया.

दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा मुख्यालय मेंसेवा और समर्पण अभियानका शुभारंभ किया। p

उत्तर प्रदेश में बीजेपी चलाएगी 20 दिन तक सेवा अभियान

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी 20 दिनों के कार्यक्रम का संचालन करेगी. पार्टी के कार्यकर्ता 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के बहाने लोगों से संपर्क करेंगे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
modi

वरिष्ठ BJP नेता मुरली मनोहर जोशी ने PM को इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शामिल और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। मुरली मनोहर जोशी ने अपने ट्विटर पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लंबी आयु की कामना की है और आशीर्वाद देते हुए ‘चिरंजीवी भव:’ कहा है। भारतीय जनता पार्टी में मुरली मनोहर जोशी का कद बहुत बड़ा है और पीएम मोदी खुद कई बार उनके पांव छू चुके हैं। लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भारतीय जनता पार्टी का मार्गदर्शक कहा जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, मंत्रियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभाकमनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की। कोविंद ने अपने संदेश में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छां है कि आप स्वास्थप रहें और दीर्घायु प्राप्ति कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र  सेवा का कार्य करते रहें।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशकों से अपने अधिकारों से वंचित करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हें समाज में गरिमामय जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को यह दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।

प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की, पंजाब मसला सुलझाने को कहा गया

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी के भीतर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया है क्योंकि विधायकों ने एक बार फिर आवाज उठानी शुरू कर दी है और वह विधायक दल की बैठक की मांग कर रहे हैं। रावत ने बुधवार को यहां दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। कहा जाता है कि उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी बात की है।

विधायकों ने मांग की है कि दिल्ली से दो न्यूट्रल ऑब्जर्वर भेजे जाएं ताकि वे अपनी शिकायतें बता सकें। इस बार प्रमुख मूवर्स परगट सिंह और तृप्त सिंह बाजवा हैं, दोनों प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी हैं। जबकि रावत के हरिद्वार से शनिवार को अपनी यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने से पहले चंडीगढ़ की यात्रा करने की संभावना है। वह इस महीने के पहले हफ्ते में मामले को निपटाने के लिए चंडीगढ़ में थे, लेकिन ये नई मुसीबत उनके सामने आ गई।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले महीने कांग्रेस नेतृत्व से मिलने के लिए दिल्ली गए थे, लेकिन उन्हें प्रभारी महासचिव हरीश रावत से बात करने की सलाह दी गई, जो उस समय चंडीगढ़ में थे। हरीश रावत ने राज्य के सभी हितधारकों से मुलाकात की है। उन्होंने खींचतान को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ बैठक भी की है। रावत ने चंडीगढ़ में कहा था, ‘हम एक सौहार्दपूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहे हैं।’

सिद्धू और अमरिंदर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं और राज्य में कांग्रेस की अंदरूनी कलह बढ़ गई है। हरीश रावत ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया था।

वहीं, किसानों के मुद्दे पर अमरिंदर ने कहा था, “उनकी सरकार के साथ-साथ पंजाब के लोग, कृषि कानूनों के मुद्दे पर हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे, और यह दुख की बात है कि वे अब राज्य भर में किसान समुदाय के निरंतर विरोध के कारण पीड़ित हैं।”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाई गई, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना के चलते दिए ये निर्देश

0 0
Read Time:3 Minute, 43 Second

नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी और राज्य सरकार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ यात्रा संचालित करने का निर्देश दिया है। यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर.एस. चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित दैनिक संख्या जैसे प्रतिबंधों के साथ ही यात्रा संचालित होगी। अदालत ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-नेगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।

यात्रियों को मंदिरों के आसपास स्थित झरनों में स्नान की अनुमति नहीं होगी

चारधाम के नाम से प्रसिद्ध उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा निर्धारित करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800, बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, यात्रियों को मंदिरों के आसपास स्थित झरनों में स्नान की अनुमति नहीं होगी। अदालत ने कहा कि चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में चारधाम यात्रा के दौरान जरुरत के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा। चमोली में बदरीनाथ, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर स्थित हैं।

राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी

उच्च न्यायालय की इस रोक के खिलाफ राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी। हालांकि, बाद में इस याचिका को वापस लेकर सरकार ने फिर उच्च न्यायालय से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई। महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर और मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी. एस. रावत ने सरकार की तरफ से अदालत में पेश होते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की आजीविका बहाल करने के लिए यात्रा से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए। बाबुलकर ने कहा कि यह चारधाम यात्रा से कमाने का सीजन है, अगर यह चला गया तो कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी दलील दी कि रोक लगाते समय उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्त की गई चिंता का समाधान हो चुका है और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

NCC में सुधार के लिए सरकार ने गठित की कमेटी, आनंद महिंद्रा और महेंद्र सिंह धोनी को बनाया सदस्य

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

नई दिल्ली। युवाओं में सुरक्षा, रक्षा और अनुसाशन का पाठ पठाने वाले राष्ट्रीय कैडेट (एनसीसी) को आने वाले समय में और भी प्रसांगिक बनाया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की व्यापक समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया। जिसके चेयरमैन पूर्व सांसद बैजयंत पांडा होंगे। इसके अलावा समिति में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन और उद्यमी आनंदा महिंद्रा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी शामिल किया गया है।

दरअसल, एनसीसी में बदलाव और सुधारों के लिए रक्षा मंत्रालय ने उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इसी समिति के आधार पर रक्षा मंत्रालय आगे की रणनीति बनाएगी। रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय समीक्षा समिति का प्रमुख पूर्व सांसद बैजनाथ पांडा को बनाया गया है वहीं सांसद विनय सहस्रबुद्धे को भी सदस्य बनाया गया है। इस समिति में महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन और उद्यमी आनंद महिंद्रा को भी शामिल किया गया है।

जानिए एनसीसी के बारे में

एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) एक ऐसा संगठन है जो स्कूल, कॉलेज तथा विश्विद्यालयों में छात्रों को बेसिक सैन्य प्रशिक्षण देता है। देश में एनसीसी का गठन 16 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के जरिए किया गया था। इसका मकसद युवाओं को रक्षा व सुरक्षा व अनुशासन के प्रति सजग बनाना है। इसमें स्कूल व कॉलेज स्तर के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।

NCC कैडेट्स को दिए जाते हैं तीन सर्टिफिकेट

एनसीसी में शामिल होने वाले युवाओं को कैडेट बुलाया जाता है। तमाम कैडेट्स को उनकी योग्यता के अनुसार A, B और C सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। कक्षा 8 से 10 तक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को ए सर्टिफिकेट के लिए चुना जाता है। 10वीं कक्षा से उपर यानी इंटरमीडिएट के छात्र होते हैं B सर्टिफिकेट तो वहीं C सर्टिफिकेट महाविद्यालय स्तर पर में पढ़ने वालों को दिया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत ने अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादी समूहों की गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की

0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

नयी दिल्ली: भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान समर्थित खालिस्तानी अलगाववादी समूहों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ाए जाने की खबरों पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं, जिससे पहले भारत ने यह चिंता व्यक्त की है। खबरें है कि प्रधानमंत्री की अमेरिका की वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान एक प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह दोनों शहरों में विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहा है।

इस सिलसिले में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। बागची ने खालिस्तानी समूहों के बारे में एक प्रमुख अमेरिकी थिंक-टैंक हडसन इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि कैसे पाकिस्तान अमेरिका से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

बागची ने प्रेस वार्ता में कहा, ”मुझे प्रतिबंधित संगठन के आह्वान के बारे में नहीं पता। मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हैं।” उन्होंने कहा, ”हमारी इस मामले में मेजबान देश अमेरिका से बात हुई है और (उसे) इससे अवगत कराया गया है। अगर संगठन पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, तो उसे इस तरह की गतिविधियां नहीं करनी चाहिए।”

बता दें कि अमेरिका की एक शीर्ष थिंक टैंक ने चेताया है कि पाकिस्तान समर्थित अलगाववादी खालिस्तानी समूह अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। उसने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार इन संगठनों की भारत को अस्थिर करने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए नई दिल्ली द्वारा की गई अपीलों के प्रति अब तक उदासीन रही है। अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक खालिस्तानी समर्थक समूह है। भारत सरकार ने 2019 में कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिये इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %