DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

बोले- और कितनी कड़ी मेहनत करें ? Google की छंटनी से बचे कर्मचारियों ने मालिकों के खिलाफ खोला मोर्चा

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत l Google ने 12 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. लेकिन छंटनी से बचे कर्मचारी अभी भी चिंतित हैं. उनको डर है कि गूगल में फिर छंटनी न शुरू हो जाए. उन्होंने टॉप अधिकारियों से एक मीटिंग के दौरान आश्वासन मांगा है कि कंपनी द्वारा उनकी छंटनी नहीं की जाएगी. गूगल ने मूल कंपनी अल्फाबेट ने ग्लोबली 6 परसेंट कर्मचारियों की छंटनी की है. जिसके बाद यूके के एक कर्मचारी ने मैनेजमेंट से कहा कि मानसिक सुरक्षा सर्वोपरि है.

छंटनी से एक कर्मचारी परेशान हो गया. उसने कहा, ‘हम कभी सुरक्षित कैसे महसूस कर सकते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल द्वारा निकाले गए भारतीय सहित 12 हजार लोगों में से अधिकार हाई परफॉर्मेंस और इमिग्रेशन वीजा वाले लोग थे. अगर टिकने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं देख पाए तो उनको 60 दिन के बाद देश छोड़ना पड़ सकता है. ‘

वहीं दूसरे कर्मचारी ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या मुझे ज्यादा महनत करनी चाहिए? इससे कोई फर्क पड़ता है.’ कंपनी के आंतरिक संदेश प्रणाली के माध्यम से गूगल के शीर्ष अधिकारियों को भेजे गए पत्र में एक कर्मचारी ने लिखा, ‘प्रतीत होता है, छंटनी का फैसला बिना सोचे-समझे लिया है.’

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ईमेल में कर्मचारियों से कहा, ‘मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जो हमें यहां तक ले आए.’ गूगल यूएस में जिन्हें बिना समय दिए फायर किया गया, उनको कंपनी न्यूनतम 60 दिन के दौरान कर्मचारियों को भुगतान करेगा और गूगल में प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए 16 सप्ताह के वेतन के साथ दो सप्ताह से शुरू होने वाला सिवरेंस पैकेज भी देगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

PM मोदी ने किया शहीदों को नमन, हिंदुस्तान मना रहा आज 74वां गणतंत्र दिवस

0 0
Read Time:6 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत | भारत आज 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस  मना रहा है. राजधानी दिल्ली मेंगणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसेराजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहलीकतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्रदिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी पद संभालने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोहमें परेड की सलामी लेंगी.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी हैं. मिस्र का 120 सदस्यीयमार्चिंग दस्ता भी परेड में शामिल होगा. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर कोमनाने, आपसी गर्मजोशी, दोस्ती और सद्भावना के तौर पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 एमएम की स्वदेशी गन से दी जाएगी. परेड में आखिरी बार नौसेना का IL-38 विमान नजर आएगा. फ्लाई पास्ट में रफाल, ALH, सुखोई जैसे 44 विमान शामिल होंगे.

09:48 AM नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे PM मोदी

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

09:18 AM कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी मिस्र की सैन्य टुकड़ी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी नई दिल्‍ली में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में मिस्र कीएक सैन्य टुकड़ी भी शामिल होगी.

08:23 AM PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, 

08:01 AM गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़ा ड्रोन शो

गणतंत्र दिवस पर आज सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. आज को आसमान इन ड्रोन से रोशन होगा.

07:31 AM नौसेना का IL-38 परेड के लिए भरेगा अपनी आखिरी उड़ान

नौसेना का जासूसी विमान आईएल-38 विमान आज गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आखिरी उड़ान भरेगा. समुद्री टोही विमान IL-38 नेचार दशकों से ज्यादा समय तक समुद्री सेना की सेवा की.

07:02 AM गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद है. भारी वाहनों की एंट्री पर रोक है. CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

06:26 AM गणतंत्र दिवस पर फ्री मेट्रो सेवा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे लोगों के लिए फ्री मेट्रो सेवा होगी. 8 बजे तक टिकट या Invitation दिखाकर फ्री टिकट लेसकते हैं.

06:03 AM देश आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस

भारत आज (26 जनवरी को) 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्य पथ पर देश की ताकत की झलक दिखेगी. कर्तव्य पथ परपरेड निकाली जाएगी.

शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हमआजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकरआगे बढ़ें, यही कामना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर दूसरी बार किया ध्यवजारोहण

0 0
Read Time:3 Minute, 59 Second

डिजिटल भारत | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैरिसन ग्राउंड में तिरंगा फहराया। उन्‍होंने ध्वजारोहणकर परेड का निरीक्षण किया। उन्‍होंने कहा कि भारत प्राचीन और महान राष्‍ट्र है। हमें भारत पर गर्व है। एमपी की विकास दर सबसेज्‍यादा अच्‍छी है। 

एमपी देश के सबसे अच्‍छे राज्‍यों में होगा। मुख्यमंत्री दूसरी बार जबलपुर में ध्वजारोहण किया है। इससे पूर्व उन्होंने26 जनवरी 2012 में जबलपुर के राइट टाउन स्टेडियम में ध्वजारोहण किया था।

इधर समारोह को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग समेत लगभग 10 से ज्यादाविभागाओं के आला अधिकारियों को तैनात किया गया है। 25 जनवरी को ही समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इधरगैरिसन ग्राउंड में आने के लिए लगभग 14 हजार लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं तो वहीं दो हजार से ज्यादा पास दिए गए हैं। 

शामछह बजे भारत पर्व का आयोजन होगा, जो शासकीय आयर्वेदिक कालेज में किया जा रहा है। इस दौरान पद्मश्री सोनू निगम का शो रखागया है। इसमें भी लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

समारोह की भव्यता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन, निगम और पुलिस ने खास व्यवस्था की है। नगर निगम ने जहां शहर के हर चौराहेसे लेकर मुख्य शासकीय भवनों को सजाया है तो वहीं शहर के चारों ओर मुख्य प्रवेश द्वार को भी सुंदर बना दिया गया है। शहर में रातभरसड़कों को साफ करने, चौराहों और मूर्तियों को धोने में निगम का स्वच्छता विभाग का अमला लगा रहा। इधर आयोजन स्थलों मेंव्यवस्थाओं पर सीधे कलेक्टर सौरभ सुमन, एसी सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वरिष्ठ नजर रखे हुए हैं। 

वहीं 50 से ज्यादाअधिकारियों की टीम हर मुख्य आयोजन में तैनात है, ताकि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी न रहे। वहीं इंटरनेट मीडिया की मदद सेआला अधिकारी आयोजन स्थल की पल-पल की जानकारी लेने में जुटे रहे।

गैरीसन ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में शासकीय विभागों द्वारा झांकिया का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान इसकी संख्या कोसीमित रखा गया है। लगभग 13 झांकियां ही समारोह में शामिल की गई हैं। 

इसमें स्मार्ट सिटी से लेकर कृषि विभाग, नगर निगम, पंचायत ग्रामीण विकास आदि की झांकिया हैं। इधर समारोह में स्कूलों बच्चों को तिरंग के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग के कैपपहचाएं गए हैं। इन्हें समारोह में इस तरह से बैठाया जाएगा, जिससे इनके कैप के रंगों से तिरंगा की तस्वीर बने। इसके अलावा सुबह10.20 पर पुरस्कार वितरण होगा। वहीं इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें बाल कलाकार अभिनय और नृत्य सेमनमोहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दो दिवसीय दौरा आज से जबलपुर में 

0 0
Read Time:7 Minute, 18 Second

डिजिटल भारत | गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय समारोह को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस और निगम प्रशासन के आला अधिकारीभी जुट गए। तैयारियों की धीमी रफ्तार को बढ़ाने के लिए कलेक्टर सौरभ सुमन ने खुद कमान संभाली। अतिथियों को समारोह मेंआमंत्रित करने का काम मंगलवार की रात तक लगभग पूरा हो गया। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन से लेकर उनकेआयोजन स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद रहने और फिर कार्यक्रम से जाने तक ही हर व्यवस्थाओं की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूपदिया गया। इसका निरीक्षण करने कमिश्नर बी. चंद्रशेखर और कलेक्टर सौरभ सुमन आयोजन स्थल पहुंचे।

इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की किसी तरह की कमी न आए, इसलिए इन कार्यक्रमों की बागडोर एसडीएम और तहसीलदार को सौंपीगई है। हालांकि जिम्मदोरियों के निर्वाह करते वक्त प्रशासनिक आला अधिकारियों के बीच समंवय की कमी भी नजर आइ। कईअधिकारी, अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालते भी नजर आई। हालांकि एडीएम स्तर के अधिकारियों ने इस समंवय की कमी को दूर करनेका भी प्रयास किया।

मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर उनके कार्यक्रम की सभी तैयारियां मंगलवार को ही पूरी हो गई। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से सायं 4:45 बजे दमोहनाका के पास कुचैनी परिसर पहुंचेंगे। वे यहां मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। इसकेबाद लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद करने एमएलबी स्कूल प्रांगण में सायं 5:30 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वेउमा घाट, ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। रात्रि 8:40 बजे मुख्यमंत्री आयुर्वेद कॉलेज ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की पूर्ण

26 जनवरी को सुबह 8 बजे शारदा नगर रांझी में पौधारोपण का कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां से सुबह 9 बजे गैरीसन ग्राउंड में गणतंत्रदिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे मॉडल स्कूल में वीआर लैब का उद्घाटन कर यहां पर ही मध्यान्ह भोजन करेंगे। यहांसे वे डुमना से भोपाल जाएंगे और फिर वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस जबलपुर आकर शाम को 7:10 बजे आयुर्वेदिककॉलेज परिसर भारत पर्व का कार्यक्रम में भाग लेंगे।

तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे स्थल-

कमीश्नर और कलेक्टर दमोहनाका के पास कुचैनी परिसर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे। इसके बाद वे मॉडल हाईस्कूल में वीआर लैब का उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली। वहीं एमएलबी स्कूल प्रांगण व गैरीसन ग्राउंड का भीउन्होंने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के शारदा नगर रांझी में वृक्षारोपण कार्यक्रम से लेकर ग्वारीघाट में नर्मदा आरती व सांस्कृतिककार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जो कमियां दिखीं, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

9 बजे शुरू होगा मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह

कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह गैरीसन ग्राउंड सदर में होगा, जो सुबह 9 बजे से शुरू

होगा। इसकी शुरूआत परंपरागत रूप से परेड से होगी। इसके बाद सभी विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं परआधारित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Maruti Brazza और Tata Nexon नहीं पसंद तो SUV पर लगाएं दांव, कीमत कम फीचर्स

0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

Hyundai Venue Price & Features: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की काफी मजबूतदावेदारी है. इन दोनों की बिक्री भी अच्छी होती है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति को टाटा नेक्सन या मारुति ब्रेजा का डिजाइन पसंद नहींहै या फिर किन्हीं अन्य कारणों से यह कारें पसंद नहीं है, तो इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू भी आपके लिए ऑप्शन हो सकती है. बीते साल हीहुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था.

हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शन

हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 5-स्पीडएमटी गियरबॉक्स मिलता है. इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस/172 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 6-स्पीडआईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है. वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस/240 एनएम का आउटपुटदेता है, जिसमें 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है.

हुंडई वेन्यू के फीचर्स

हुंडई वेन्यू में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट मिलता है और 8-इंच की टचस्क्रीन मिलती है. इतना ही नहीं, कार में सनरूफ, ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलैसफोन चार्जिंग, 4 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंगसिस्टम (टीपीएमएस) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत और मुकाबला

हुंडई वेन्यू की प्राइस रेंज 7.62 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस 5 सीटर एसयूवी का बाजार में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और रेनोकाइगर से मुकाबला होता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जा सकती है हज़ारो नौकरिया सुन्दर पिचाई के इस बयान से मचा हड़कंप

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second


डिजिटल भारत | दुन‍ियाभर की द‍िग्‍गज टेक और आईटी कंपन‍ियों में छंटनी का स‍िलस‍िला थमने का नमा नहीं ले रहा है. ट्व‍िटर से शुरू हुआ छंटनी का दौरअमेजन और गूगल समेत कई कंपन‍ियों में पहुंच गया है. हेज फंड के अरबपति और निवेशक सर क्रिस्टोफर हॉन ने अल्फाबेट और गूगलके सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) से कहा कि वे नौकरियों को कम कर कर्मचारियों की संख्या को डेढ़ लाख तक लेकर आएं. इसके ल‍िए 20 प्रतिशत ओवरपेड वाली नौकरियों को कम करना होगा.

अल्फाबेट ने 12 हजार कर्मचार‍ियों को न‍िकाला
गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने 12,000 यानी अपने 6 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहेएक लेटर में हॉन ने पिचाई से कहा कि 12,000 नौकरियों में कटौती का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है. द चिल्ड्रन इनवेस्टमेंटफंड मैनेजमेंट (TCI) के संस्थापक हॉन ने लिखा, जिनकी अल्फाबेट में 6 अरब डॉलर की हिस्सेदारी है, मेरा मानना है कि प्रबंधन कोकर्मचारियों की संख्या को लगभग 150,000 तक कम करने का लक्ष्य रखना चाहिए, जो 2021 के अंत में अल्फाबेट के कर्मचारियों कीसंख्या के अनुरूप है. इसके लिए कुल कर्मचारियों की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी की जरूरत होगी.

अल्फाबेट में औसत वेतन 3 लाख डॉलर
अरबपति ने आगे कहा कि प्रबंधन को अत्यधिक कर्मचारी मुआवजे को संबोधित करने का अवसर भी लेना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया, 2021 में अल्फाबेट में औसत वेतन लगभग 300,000 डॉलर था और अब औसत वेतन बहुत अधिक है. प्रौद्योगिकी उद्योग में प्रतिभा केलिए प्रतिस्पर्धा काफी कम हो गई है, जिससे अल्फाबेट प्रति कर्मचारी भुगतान को भौतिक रूप से कम कर सकता है.

पिछले पांच साल में अल्फाबेट ने 100,000 से अधिक कर्मचारियों को जोड़ते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना से अधिककर दिया, जिनमें से 30,000 से अधिक अकेले 2022 के पहले नौ महीनों में जोड़े गए थे. पिछले हफ्ते पिचाई ने कहा कि उन्हें कार्यबलमें लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने पर गहरा खेद है, लेकिन इस कदम के कारण हम यहां पहुंचे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विटामिन B & E की कमी से होती है हाथ-पैर में झनझनाहट, जानिए लक्षण और उपाय

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

डिजिटल भारत l कई बार छोटी-मोटी समस्याओं को हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आपको ध्यान में रखना चाहिए कि शरीर इस तरह से संकेत तभी देता है, जब चीजें गंभीर होने लगी हों। अगर इन पर ध्यान नहीं दिया और समय रहते इनका इलाज नहीं किया, तो शरीर अंदर से खोखला होने लगता है और फिर ये बड़ी बीमारी बनकर उभरती है। खास तौर पर विटामिन की कमी से होनेवाली बीमारियों के लक्षण ऐसे ही सामान्य से होते हैं, लेकिन लंबे समय तक नजरअंदाज करने से शरीर को भारी नुकसान पहुंचता है।

हमारा शरीर, विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, खनिज आदि पोषक तत्वों से मिलकर बना है। इन सभी का शरीर में पर्याप्त मात्रा में होना बहुत जरूरी है, तभी जाकर हमारा शरीर अच्छे ढंग से काम कर पाएगा। इसमें से किसी भी एक की कमी होती है तो सेहत संबंधी तमाम परेशानियां शुरु हो जाती हैं। अगर आपके हाथों या पैरों में झनझनाहट होने लगी है, तो ये विटामिन की कमी का संकेत है।

अगर आपको हाथ या पैर में लगातार झनझनाहट महसूस हो रहा हो, तो फौरन अपने डॉक्टर से मिलें और लक्षणों के आधार पर उचित विटामिन्स लेना शुरु कर दें। इसे इग्नोर करने से स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके अलावा अगर आपको एक ही स्थिति में बिना करवट बदले सोने काी आदत है, तो उसे बदलें। क्योंकि इस वजह से भी पैर और हाथ में झनझनाहट हो सकती है। इसके अलावा रोजाना टहलना शुरु करें और हाथ-पैरों से जुड़े हल्के व्यायाम करें। इससे भी राहत मिलती है।

  1. विटामिन बी और ई (vitamin B & E) हमारे नर्वस सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करते हैं। इनमें कमी आने से पैरों और हाथों में झनझनाहट होने लगती है।
  2. कभी-कभी किसी दवा के साइड इफेक्ट की वजह से भी आपको झनझनाहट महसूस हो सकती है।
  3. हाई ब्लड प्रेशर या ट्यूबरक्लोसिस की बीमारी में भी ऐसा महसूस हो सकता है।
  4. बहुत ज्यादा शराब पीने से शरीर में विटामिन बी12 फोलेट की कमी हो जाती है। इससे भी हाथ और पैर में झनझनाहट होती है।
  5. थायराइड (Thyroid) की समस्या में भी आपके हाथ और पैर में झनझनाहट हो सकती है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब आधार कार्ड नंबर देना होगा ज़रूरी नगरीय निकायों में संपत्ति कर भुगतान में

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

डिजिटल भारत l प्रदेश के नगरीय निकायों में अब संपत्ति कर भुगतान में आधार नंबर देना होगा। इसके अलावा संपत्ति पंजीकरण, नल कनेक्शन पंजीकरण, ट्रेडिंग लाइसेंस आवेदन, विवाह प्रमाण- पत्र पंजीकरण, फायर एनओसी प्रमाण-पत्र आवेदन तथा नो ड्यूज सर्टिफिकेट की आनलाइन सेवाओं में भी आधार नंबर दर्ज करना होगा।

यदि कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराना चाहता है और उसके पास आधार नंबर नहीं है तो वह पैन नंबर या पासपोर्ट, वोटर आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दर्ज करा सकेगा। लेकिन, बाद में आधार नंबर दर्ज करना ही होगा। पोर्टल पर दर्ज किए गए आधार नंबर का सत्यापन भी होगा।

इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने सुशासन समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान नियम 2022 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में आधार आधारित डेटा तैयार किया जा रहा है। जनता से सीधे जुड़े विभागों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रापर्टी की रजिस्ट्री में आधार की अनिवार्यता के बाद अब नगरीय निकायों में भी पहचान के दस्तावेज के रूप में आधार दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा आधार में फोटो के साथ हस्ताक्षर भी अपडेट किया जा रहा है, जिससे व्यक्ति की पहचान और बेहतर तरीके से की जा सकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आज नहीं होंगी पैथालाजी जांच

0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

डिजिटल भारत l शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज चिकित्सालय में मंगलवार को पैथोलाजी संबंधी जांचें नहीं हो सकेंगी, जिसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ने वाला है। जहां एक ओर जहां आपरेशन टलेंगे, वहीं इमरजेंसी मामलों में भी मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। यह सब मेडिकल लैब टेक्नीशियन्स की सामूहिक कामबंद हड़ताल की वजह से होगा।

मेडिकल लैब टेक्नीशियन्स एसोसिएशन अपनी तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल पर हैं। जबलपुर जिले में पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल चल रही है। गांधी भवन में आंदोलन जारी है। जिसके चलते जिला अस्पताल, एल्गिन अस्पताल, सिविल अस्पताल रांझी समेत विभिन्ना डिस्पेंसरीज में पैथोलाजी जांच बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार की ओर से कोई सुनवाई न होने के कारण मंगलवार को मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन्स, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट एक दिन की सामूहिक कामबंद हड़ताल पर रहेंगे।

आल मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर जारी सामूहिक अवकाश में सहयोग प्रदान करने वीरेंद्र तिवारी, घनश्याम पटेल, गोपाल नेमा, संतराम मरावी, दिलीप श्रीवास्तव, रमेश उपाध्याय, साहिल सिद्दीकी, अंशु कांड्रा, रविंद्र गर्ग सहित अन्य अपील की है।

डीन कार्यालय में सम्पन्ना होगी पदयात्रा :

आंदोलन की कड़ी में मंगलवार को सुबह 11 बजे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल से पदयात्रा शुरू की जाएगी, जो पिसनहारी मढ़िया चौक होते हुए डीन कार्यालय में सम्पन्ना होगी।। प्रदेश उपाध्यक्ष केके वर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन संगठन काम बंद हड़ताल पर जाने तैयारी कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जोशीमठ की धसकती जमीन रोककर दिखाएं दिया चैलेंज, वही CM भूपेश बघेल ने कहा- चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए ये जादूगरों का काम…

0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है

बागेश्वर महाराज के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ की दरारें रोक दें. हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो…

डिजिटल भारत l पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है क‍ि लोगों को सिद्धियां मिलती हैं और रामकृष्ण भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं. सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता. चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, क्‍योंक‍ि ये जादूगरों का काम है. इससे समाज में जड़ता आती है.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को अं​धविश्वास फैलाने के आरोपों के बाद धर्माचार्य भी दो खेमों में बंटते दिख रहे हैं. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उनके दिव्य दरबार को चुनौती दी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि ‘बागेश्वर महाराज जोशीमठ जाकर धसकती जमीन रोककर दिखाएं

उन्‍होंने कहा है क‍ि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए. यह जादूगरों का काम है. ऋषि-मुनियों ने इसको रोका था कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. पीर-फकीर के द्वारा ताबीज देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते है, जिससे बचना चाहिए.

धर्मसभा के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘हम बिलासपुर में हैं, वह रायपुर में हैं. बागेश्वर महाराज के पास शक्ति है तो वह जोशीमठ की दरारें रोक दें. हम उनके लिए फूल बिछाएंगे कि आओ, ये जो हमारे मकान में दरार आ गई है, हमारे मठ में आ गई है, उसे जोड़ दो.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %