DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

फर्जी गांधी हैं राहुल’ अमेरिका में दिए बयान पर देश का अपमान बीजेपी ने कहा

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने उनके बयान को देश का अपमान बताया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। प्रह्लाद जोशी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को ‘फर्जी गांधी’ बताया है और कहा कि वह कुछ नहीं जानते हैं, लेकिन हर एक चीज के विशेषज्ञ बन गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता के इतिहास का ज्ञान उनके परिवार से आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा, ‘यह हास्यास्पद है कि जो कुछ भी नहीं जानता है वह अचानक हर चीज का विशेषज्ञ बन जाता है। एक व्यक्ति जिसका इतिहास ज्ञान अपने परिवार से परे नहीं जाता, वह इतिहास के बारे में बात कर रहा है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2023 में टीम इंडिया के लिए क्या होगी बड़ी चुनौती : सुनील गावस्कर किया खुलासा

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 क्रिकेट से लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में आना टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी चुनौती होगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 से सीधा टेस्ट फॉर्मेट खेलना टीम इंडिया के लिए WTC Final में बड़ी चुनौती होगी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी 29 मई, सोमवार को खत्म हुए आईपीएल 2023 में खेल रहे थे. ऐसे में सुनील गावस्कर का मानना है कि ये टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा, “सबसे बड़ा टेस्ट यह होगा कि लगभग हर कोई टी 20 प्रारूप से बाहर आ रहा होगा और टेस्ट क्रिकेट एक लंबा प्रारूप है. इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होगी.”

दिग्गज गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहा कि वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के रूप में लंबे प्रारूप में खेल रहे थे. सुनील गावस्कर ने कहा, “भारत के पास चेतेश्वर पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, इसलिए वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेले हैं. इसलिए वे उनके लिए बड़ी चुनौती होंगे.”

वहीं कुछ वक़्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे फाइनल में टीम इंडिया के लिए अहम किरादार अदा कर सकते हैं. गावस्कर ने रहाणे के बारे में कहा, “उनके पास इंग्लैंड में अच्छा अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाए हैं. इसलिए हां, मुजे लगता है कि उन्हें खुद को साबित करना है. मुझे लगता है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और ये उनके लिए शानदार मौका है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वे अपने अनुभव के साथ मौके का फायदा उठाने में सफल होंगे और फिर से टीम इंडिया में आपनी जगह बनाएंगे.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कांग्रेस कल करेगी चुनावी राज्यों के नेताओं से मंथनः अपना रही पायलट पर नरम रुख

0 0
Read Time:4 Minute, 8 Second

सचिन पायलट पर रंधावा के रुख को देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी ने पायलट के मामले में सख्त रुख के बजाय नरम रुख अपनाने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुलह के लिए बीच का रास्ता निकाले जाने के संकेत मिल रहे हैं।

लगता है कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के प्रति नरमी बरतने का मन बना लिया है. राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों का मूल्यांकन किया जाए तो ऐसा ही लगता है. 

हालांकि पायलट ने राज्य सरकार को उनकी तीन मांगें पूरी करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. ये मांगें हैं : राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग कर उसका पुनर्गठन करना, पेपर लीक के कारण आर्थिक रूप से पीड़ित लाखों छात्रों को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे की अगुआई वाली पिछली बीजेपी सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों की उच्चस्तरीय जांच कराना. उनका 15 दिन का अल्टीमेटम मई के अंत तक का है. गहलोत सरकार फिलहाल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई है ।

रंधावा ने गुरुवार को चुनावी साल में कांग्रेस में अंदरूनी कलह को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी में एक्शन होगा, वहां लड़ाई-झगड़े होंगे. वह पार्टी या घर ही क्या, जहां कुछ नहीं होता.’ जयपुर सर्किट हाउस में उन्होंने कहा, ‘हम लड़ाई को कंट्रोल करेंगे.’

चुनावी रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की बैठक में सचिन पायलट के शामिल होने के सवाल पर रंधावा ने कहा, ‘क्या आपको इसमें कोई शक है? क्या ये कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं हैं? कल की बैठक में आपको इसका जवाब मिल जाएगा.’

सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर रंधावा ने कहा, ‘पायलट ने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. जिन्हें अल्टीमेटम दिया गया है, वह इसका जवाब देंगे. मुझे अभी तक कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है. अगर पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को अल्टीमेटम दिया होता, तो मैं जवाब देता.’

कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. रंधावा ने कहा कि शुक्रवार को एआईसीसी के दफ्तर में चारों राज्यों के पार्टी नेताओं की बैठक होगी. इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता व चारों सह प्रभारी भाग लेंगे. उन्होंने दावा किया कि सचिन पायलट इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

पायलट पर रंधावा के रुख को देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी ने पायलट के मामले में सख्त रुख के बजाय नरम रुख अपनाने का फैसला किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुलह के लिए बीच का रास्ता निकाले जाने के संकेत मिल रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर वि‍पक्ष ने कहा अबकी बार इतनी सीटें भी नहीं आएगा

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई संसद के बह‍िष्‍कार को लेकर व‍िपक्ष पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि आपके बहिष्कार से कुछ नहीं होगा और देश की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कर रही है, उसे देश की 130 करोड़ जनता देख रही है और अगले चुनाव में जनता इसका जवाब देंगी।

शाह ने कहा क‍ि जिस असम में महिनों तक कर्फ्यू रहता था गोलीबारी होती थी उस असम में पीएम मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया। शाह ने कहा एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी ये बताता है कि असम के लोग आज शांति और विकास चाहते हैं।

शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सहयोग नहीं करने को जनता के जनादेश का अपमान बताते हुए कांग्रेस का साथ देने वाले विपक्षी दलों को भी चेताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर रास्ते पर चलोगे तो कांग्रेस जैसी ही स्थिति होगी।गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

नए संसद भवन का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर गृहमंत्री अमित शाह ने तीखा हमला बोला। शाह ने विपक्ष के बहिष्कार को दो-तिहाई बहुमत से दो-दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाली जनता के जनादेश का अपमान बताया। कांग्रेस के साथ बहिष्कार में शामिल होने वाली पार्टियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जनमत का सम्मान नहीं करने के कारण जो हाल कांग्रेस का हुआ है, वैसा ही हाल ही उनका भी होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिंधु की आसान जीत, श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन को चौंकाया, लड़कर हारे लक्ष्य सेन

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

भारत के स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु , किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और यहां छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा. श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में पराजित किया.

पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से पराजित किया. सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी. दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नए संसद भवन के उद्घाटन पर 6 दलों ने किया ऐलान बायकॉट

1 0
Read Time:1 Minute, 13 Second

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. उसने इस कार्यक्रम का संयुक्त रूप से बहिष्कार कर दिया है. उन्होंन बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम से करवाने पर बीजेपी को घेर लिया है. वह इसे राष्ट्रपति का अपमान बता रहे हैं. वहीं उन्होंने उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि इस दिन सावरकर की जयंती है. देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन अब इस खूबसूरत बिल्डिंग को लेकर देश में सियासत छिड़ गई है. वे पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं कि कैसे यह समारोह राजनीति का मुद्दा बन गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

20 साल बाद रिलीज हुई दस करोड़ के बजट वाली साउथ की यह ब्लॉकबस्टर मूवी, पहले दिन ही कमा डाले पांच करोड़

0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर की 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ चर्चा में है. फिल्म को हाल ही में अभिनेता के बर्थडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 20 साल बाद भी ‘सिम्हाद्रि’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. जूनियर एनटीआर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने पहले ही दिन पांच करोड़ रुपये की कमाई की है. एक तरफ जहां बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ की नई क्या पुरानी फिल्में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं. इसका ताजा उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ की कमाई है. जूनियर एनटीआर स्टारर ‘सिम्हाद्रि’ एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 2003 की फिल्म है, जो कि सबसे अधिक कमाई करने वाली साल की तेलुगू फिल्म थी. वहीं बाहुबली और आरआरआर के लेखक फिल्म वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म को लिखा था. फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ में जूनियर एनटीआर के साथ भूमिका चावला, अंकिता, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी हैं. वहीं यह फिल्म हिंदी डब में यूट्यूब पर भी मौजूद है, जिसे फैंस का अभी भी प्यार मिलता है. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी फिल्मों को पूरा जश्न मनाते रहते हैं. 20 मई को जूनियर एनटीआर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कई फिल्मी सितारों और फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं जूनियर एनटीआर के 40वें जन्मदिन पर उनकी 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’ को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया. लेकिन इस फिल्म को देखने के दौरान जूनियर एनटीआर के फैंस बेकाबू हो गए और एक सिनेमाघर में आग लगा दी थी. हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘2000 रुपये के नोट बिना ID प्रूफ बदलने के पीछे BJP का बड़ा खेल’, चिदंबरम बोले- ये कालेधन को सफेद करने की कोशिश

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

नई दिल्ली ।कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने और बिना आईडी प्रूफ के बदलने पर केंद्र पर निशाना साधा है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी की और उससे कालेधन पर लगाम लगाने में कोई सफलता नहीं मिली और अब ये कदम नया ड्रामा है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले नोटबंदी की और उससे कालेधन पर लगाम लगाने में कोई सफलता नहीं मिली और अब ये नया ड्रामा है। आम लोगों के पास 2000 रुपए के नोट नहीं हैं क्योंकि 2016 में लाने के तुरंत बाद लोगों ने इसे लेना बंद कर दिया था। चिदंबरम ने कहा कि ये नोट दैनिक खुदरा उपयोग के लिए सही नहीं थे, इसलिए लोगों ने इससे दूरी बनाई। उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि 2000 रुपये के नोट किसने रखे और उनका इस्तेमाल अब कैसे होगा। आप जवाब जानते हैं।पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि 2000 रुपये के नोट बदलने से अब सरकार ने कालेधन को सफेद बनाना आसान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलने से सरकार ने कालेधन वालों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

‘ब्लैक एडम’ स्टार ड्येन जॉनसन के डिप्रेशन पर दीपिका पादुकोण ने दिया रिएक्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

नई दिल्ली ।पठान फेम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार ड्येन जॉनसन के डिप्रेशन वाले बयान पर रिएक्शन दिया है। हाल ही में ड्येन ने खुलासा किया कि वह कई बार मेंटल इश्यूज से गुजर चुके हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार ड्येन जॉनसन कई बार डिप्रेशन से गुजर चुके हैं। हाल ही में, ड्येन ने अपने मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात की, जिस पर बॉलीवुड हसीना दीपिका पादुकोण भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

कई बार डिप्रेशन का शिकार हो चुके ड्येन जॉनसन ने एक पॉडकास्ट में अपने मेंटल हेल्थ पर बात की। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड स्टार के मेंटल हेल्थ पर किए गए बयान से जुड़ा एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

दीपिका ने ड्येन के डिप्रेशन पर क्या कहा?

पोस्ट में लिखा हुआ है, “मैं नहीं जानता था कि मेंटल हेल्थ क्या है, मुझे नहीं पता था कि डिप्रेशन क्या है। मुझे बस ये पता था कि मैं वहां नहीं रहना चाहता।” दीपिका ने पोस्ट को रीशेयर कर लिखा, “मेंटल हेल्थ मैटर करती है।” यही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ‘द लिव लव लॉफ फाउंडेशन’ को भी टैग किया है। फेम ड्येन जॉनसन ने एक पॉडकास्ट में बताया कि पहले उन्होंने स्कूल छोड़ा, उनका कॉलेज फुटबॉल करियर खराब हुआ और फिर पत्नी से तलाक का दुख, इन चीजों ने ड्येन को अंदर से तोड़ दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई आज:दिल्ली के कपूरथला हाउस में पहनाएंगे एक दूसरे को रिंग

0 0
Read Time:3 Minute, 20 Second

दिल्ली / मुम्बई – आम आदमी पार्टी के नेता-सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी शनिवार को दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित होने जा रहा है। रिंग सेरेमनी के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। हालांकि प्रियंका के पति निक जोनस नहीं आ रहे हैं।

दिल्ली में बॉलीवुड थीम पर रखी गई इस पार्टी में राघव चड्‌ढा डिजाइनर पवन सचदेवा की डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे, वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड स्टार्स के डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस में दिखेंगीं। इस पार्टी में पंजाब और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दिखेंगे, वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज के भी पार्टी में पहुंचने की संभावना है।

बीते दिनों कई मौकों पर साथ दिखे हैं दोनों
हाल ही में इस कपल को डिनर डेट पर देखा गया था। दोनों एक रेस्टोरेंट से निकलते हुए स्पॉट किए गए थे। परिणीति जहां ब्लैक आउटफिट में दिखी थीं, वहीं राघव ब्लैक पैंट और कैजुअल शर्ट में नजर आए थे। इसके बाद ही दोनों के बीच चुपके से शादी किए जाने की अफवाहें शुरू हो गई थीं, लेकिन परिणीति ने इसे नकार दिया था।

इसके बाद दोनों कभी लंदन तो कभी मुंबई में एक-दूसरे के साथ दिखे। दोनों मोहाली में पंजाब और मुंबई के बीच IPL मैच भी देखने पहुंचे थे।

कुछ ऐसा रहने वाला है पार्टी शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम की शुरुआत शाम तकरीबन 5 बजे से होगी। सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा। इसके बाद अरदास और फिर सगाई होगी। डिनर का कार्यक्रम भी रखा गया है। परिवार और क्लोज फ्रेंड्स मिलाकर करीब 150 लोगों को न्योता दिया गया है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं।

चमकीला फिल्म में नजर आएंगीं परिणीति – राघव चड्‌ढा एक जाना-माना नाम हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। फिलहाल वे इम्तियाज अली की निर्देशित ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगीं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला से प्रेरित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %