DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

जबलपुर से गुजरने वाली सिकंदराबाद-दानापुर द समर स्पेशल ट्रेन के चलने की बढ़ाई गई अवधि

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

जबलपुर । रेल प्रशासन ने बढ़ती हुई गर्मी और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने सहित यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिससे बाद गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक और गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 जून तक प्रति शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी 06.20 बजे पिपरिया, 09.00 बजे जबलपुर, 10.30 बजे कटनी, 12.25 बजे सतना, 14.20 बजे मानिकपुर होते हुए 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर, मानिकपुर 22.40 बजे,अगले दिन अगले दिन 00.15 बजे सतना, 02.20 बजे कटनी, 04.00 बजे जबलपुर, 06.08 बजे पिपरिया, 07.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन– इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट– रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अभियान शिकंजा में 15 से अधिक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार 125 दो पहिया वाहन जब्‍त

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर वाहन की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान शिकंजा में जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 से अधिक शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, हरदा आदि जिलों में चोरी गए 125 वाहन भी जब्‍त किए हैं। यह शातिर चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर ले जाते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर आरआर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में व 15 से अधिक थानों के पुलिस कर्मी कार्रवाई में शामिल रहे।

अभियान के तहत जिले के पूर्व वाहन चोरों, कबाडि़यों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थल, पार्किंग स्थानों पर निगाह रखी गई। विभिन्न थाने माढोताल, गढ़ा, कोतवाली, लार्डगंज, गोरखपुर, मदनमहल, विजयनगर, तिलवारा, पनागर व गोहलपुर से वाहन चोर विनय उर्फ आर्यन, अमित उर्फ बंदर, शिवम, उत्तम पटेल, राज उर्फ विपिन ठाकुर, आशीष झारिया, महेन्द्र सोनी, सुबोध रैकवार, ऋषि रैकवार, अबरार खान, राजा बहेलिया, रितेश वर्मा, किशन झरिया, जुबेर खान, विजय पटेल को दबोचा गया है। सार्वजनिक स्थानों से जप्त 24 वाहनों के रजिस्ट्रेशन नं., चेचिस नं. व इंजन नं. में छेड़छाड़ पाई गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

14 अप्रैल से लापता जबलपुर में पदस्थ आरक्षक का छिंदवाड़ा में मिला शव

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

जबलपुर । अधारताल थाने में पदस्थ एक आरक्षक का शव छिंदवाड़ा में मिला। आरक्षक 14 अप्रैल से लापता था। मामले में छिंदवाड़ा और जबलपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस जांच कर रही है। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे स्थित पुलिस लाइंस में आरक्षक संतुलाल उईके (28 वर्ष) पत्नी भारती के साथ रहता था। वह अधारताल थाने में पदस्थ था।13 अप्रैल को रोजाना की तरह वह ड्यूटी गया। रात में वह घर लौटा। पत्नी के लिए खाना बनाया, जिसके बाद दोनों सो गए। 14 अप्रैल की सुबह भारती जागी, तो देखा कि घर के दरवाजे खुले थे। घर में न तो संतुलाल था और न ही उसकी बाइक। उसने पति को फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बंद मिला। तब वह सिविल लाइंस थाने पहुंची। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम किया गया। जांच में पता चला कि संतुलाल मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला था। संतु के स्वजन ने पहचान की।त

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर से प्रदेश की सूची में 10वीं के दो और 12वीं के चार विद्यार्थियों ने मारी बाजी

0 0
Read Time:4 Minute, 45 Second

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया है। इसके साथ ही बच्चों की उत्सुकता का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश की मेरिट सूची में जबलपुर के 6 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जिसमें दसवीं के दो छात्र और 12वीं से चार विद्यार्थियों ने बाजी मारी हैं। हालांकि जबलपुर जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना काफी खराब रहा है। जिसमें दसवीं कक्षा का परिणाम 58 प्रतिसथ और बारहवीं कक्षा का परिणाम महज 49 प्रतिशत करीब रहा। प्रदेश की 10 वीं कक्षा के मेरिट लिस्ट में जबलपुर के 2 छात्रों ने स्थान बनाया है। जिसमें महाकौशल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीर पटेल ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां और 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। जबकि सलेम इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल की वंशिका जैन ने 500 में से 450 अंक पाकर प्रदेश की मेरिट में दसवां और जिले की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया हैं।

कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान विषय पर तानिया कांवेंट उमावि कातरा कालोनी पाटन के राज सिंह पिता हिम्मत सिंह ने प्रदेश की सूचि में चौथा स्थान बनाया है। उन्हें जीव विज्ञान विषय पर 500 में से 482 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही विज्ञान संकाय में वे जबलपुर जिले में पहले स्थान पर हैं। कक्षा 12वीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में जबलपुर से कामर्स संकाय से देव कुमार चौरसिया को प्रदेश भर में 10वीं रैंक मिली है। उन्होंने 470 अंकों के साथ प्रदेश में 10वां, वहीं जबलपुर जिले में कामर्स संकाय से पहला स्थान हासिल किया है।जबलपुर जिले में 10 क्लास में कुल 22,978 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 13,306 छात्र परीक्षा में पास हुए जबकि 7,161 छात्र फेल हो गए और 2,416 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है। इस प्रकार जबलपुर जिले का परिणाम 58.14% रहा। जिले में दसवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में लड़कियों ने बाजी मारी हैं।जबलपुर संभाग में 288773 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। जबलपुर में शासकीय एमएलबी स्कूल में मूल्यांकन हुआ था। यहां दसवीं के 27326 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं बारहवीं में 22703 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम को लेकर जबलपुर जिले के करीब 50 हजार विद्यार्थियों के मन में उथल-पुथल मची हुई थी। सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण बेवसाइड खुलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब हैं इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जबलपुर जिले के 10वीं के 27 हजार 326 विद्यार्थी और 12वीं के 22 हजार 703 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। हालांकि पिछले वर्ष जबलपुर कि प्रदेश में ओवर ऑल रैकिंग अच्छी नहीं रही थी। जबलपुर जिले ने प्रदेश भर में 40 वां स्थान हासिल किया था। जिले ने हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों में 41वी रैंक हासिल की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

14 शराब दुकानों पर प्रकरण दर्ज अधिक दाम पर बिक रही थी शराब

0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

आबकारी विभाग ने जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की है, विभाग ने 14 दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये हैं , विभाग को शिकायत मिली थी की इन दुकानों पर निर्धारित रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही थी। अब इन दुकानों की कलेक्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी, सम्भावना जताई जा रही है कि ये दुकानें निलंबित भी हो सकती हैं।शराब माफिया की मुनाफाखोरी की करतूत और खुलेआम मचाई गई लूट का मामला भोपाल में मंत्रालय तक और ग्वालियर में आबकारी आयुक्त तक पहुंच चुका है। जबलपुर में 14 शराब दुकान के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए एमआरपी से अतिरिक्त दर पर शराब बेचने के प्रकरण बनाए हैं।

अब इन प्रकरणों की सुनवाई जबलपुर जिला कलेक्टर के न्यायालय में होगी। यदि कलेक्टर इन्हें दोषी पाते हैं तो इनकी शराब दुकानों के लाइसेंस निलंबित भी किए जा सकते हैं। एमएसपी और एमआरपी विक्रय दर पर सख्ती से पालन हो यह जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाएगा। हर दुकान पर रेट लिस्ट लगना अनिवार्य है। इस नियम का भी पूर्णता पालन करवाया जाएगा। मनमानी कर रहे सिंडिकेट की हरकतों को रोकने के लिए उड़न दस्ते अपना काम करेंगे। जबलपुर में सिंडिकेट बनाकर पिछले 3 सप्ताह से लूट मचा रखी है। उस पर अभी भी मजबूर प्रशासन अपनी विवशता के कारण कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। जबलपुर में शराब माफिया सिंडिकेट के द्वारा प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए मनमाने दाम पर एमआरपी के ऊपर शराब बेचने का क्रम अनवरत जारी है।भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु ने इस मामले में कहा कि  यह सब दिखावे की कार्यवाही है स्थानीय स्तर पर दस्ते में शामिल होने वाले लोगों का याराना सिंडिकेट से पुराना है। मामूली प्रकरण बनाकर दिखावे की कार्यवाही की जाएगी ताकि शराब माफिया और सिंडिकेट के करतूतों पर पर्दा डाला जा सके। शराब माफिया का सिंडिकेट अपनी काली कमाई और मुनाफाखोरी की हरकत को छुपाने के लिए, विरोध से बचने के लिए सरकार को बदनाम करने की साजिश है कर रहा है।

शराब दुकानों पर अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर जब उपभोक्ताओं द्वारा सवाल जवाब किए जा रहे हैं तो सिंडिकेट के गुर्गे और शराब ठेकेदार के कर्मचारी यह संदेश दे रहे हैं कि सरकार ने रातों-रात दाम बढ़ा दिए हैं इसलिए शराब महँगी हो गई इसके कारण सरकार की बदनामी हो रही है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है और सिंडिकेट ही मनमाने तरीके से लूट मचा के रखे हुए हैं। शराब माफिया द्वारा सिंडिकेट बनाकर की जा रही लूट-खसोट के कारण जिला प्रशासन और सरकार की बहुत बदनामी हो रही है। लेकिन इस मामले में आबकारी अधिकारी की चुप्पी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यूपीएससी में 15 वीं रैंक पाने वाली स्वाति‍ शर्मा के पिता बोले -बेटी के नाम से मिली नई पहचान

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

जबलपुर । पहले बेटी को पिता के नाम से पहचाना जाता था,अब पिता की पहचान बेटी से नाम से होगी। अब तो उस दिन का इंताजर है,जब लोग कहेंगे कि ये देखो आइएएस स्वाति‍ के पापा हैं। हम अपनी बेटी पर जितना गर्व करें,उतना कम है। बेटी स्वाति‍ का यूपीएससी का परिणााम देखकर पिता की आंखें खुशी से भर गईं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के परिणाम जारी किए। प्रारंभिक परीक्षा 5 जून 2022 को आयोजित की गई थी और परीक्षा के परिणाम 22 जून को जारी किए गए थे। वहीं, मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। यूपीएससी रिजल्ट में शहर की स्वाति‍ शर्मा ने 15 वीं रैंक, जतिन जैन ने 91 वीं रैंक और सृष्टि जैन ने 165 वीं रैंक हासिल की है।

धनवंतरी नगर निवासी स्वाति‍ शर्मा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। शैक्षणिक, सामाजिक सांस्कृतिक और खेलकूद की प्रत्येक गतिविधियों में भाग लेती रहीं। स्वाति‍ ने बताया कि शुरू से ही लक्ष्य था कि आल इंडिया सर्विस में पद प्राप्त करूं। रायल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संजीवनी नगर से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद हितकारिणी कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद आइएएस को ही प्राथमिकता देते हुए दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारियाें में जुट गई। पहले भी दो बार अटेम्ट कर चुकी हूं। लेकिन असफलता मिली। लेकिन तीसरी बार फिर से परीक्षा की तैयारी की। पहली बार में प्रीलियम्स, दूसरी बार साक्षात्कार चूकने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और पुनः तैयारियों में जुट गई। इसी का परिणाम रहा कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के घोषित परिणाम में को आल इंडिया लेवल पर 15 वीं रैंक प्राप्त हुई। स्वाति‍ ने बताया कि हमारा होमटाउन मैहर में है। पिता धनेन्द्र शर्मा का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। मां ममता शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई सौम्य बीबीए द्वितीय वर्ष में है। मैं अपनी सफलता का श्रेय मां-पापा को देती हूं। मां-पापा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रेलवे स्टेशनों पर पानी की बाटल बेचने के लिए वाटर कूलर बंद कर देते हैं वेंडर

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

जबलपुर । ट्रेन के जनरल और स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्री, इन दिनों भीड़, गर्मी और प्यास से हलाकान हो रहे हैं। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्री को भीड़ से थोड़ राहत तो दी है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर गर्मी और प्यास बुझाने के लिए की गई व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। यात्री, ट्रेन की भीषण गर्मी से परेशान हैं, लेकिन उन्हें स्टेशन पर प्यास बुझाने के लिए ठंडा और शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा। जबलपुर रेल मंडल के बड़े और छोटे स्टेशनों में यात्रियों के लिए पीनेे के पानी के लिए की गई व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं।

जबलपुर रेलवे स्टेशन में लगभग 300 से ज्यादा नल हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश से गर्म और अशुद्ध पानी आ रहा है। इधर 28 वाटर कूलर हैं, लेकिन अधिकांश बंद पड़े हैं। दरअसल स्टेशन पर स्टाल चलाने वाले कुछ संचालक और वेंडर, वाटर कूलर बंद कर देते हैं, ताकि उनका बंद बाटल पानी बिक सके। नलों की टंकी गंदी कर देते हैं, ताकि इस पानी को पीने की बजाए यात्री, स्टाल से पानी की बाटल खरीदकर पी सकें।इन दिनों जबलपुर समेत कटनी, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, मैहर, सागर, दमोह, पिपरिया समेत कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर गर्मी के दिनों में यात्रियों को पीने के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था करने नल, वाटर कूलर और प्याउ की संख्या बढ़ाई जाती है। इस बार भी ऐसा ही किया गया है, लेकिन जबलपुर हकीकत यह है कि इन स्टेशनों से 24 घंटों में गुजरने वाली लगभग 100 से ज्यादा ट्रेनें हैं, जिनमें एक लाख से ज्यादा यात्री, सफर करते हैं। इनकी प्यास बुझाने के लिए रेलवे द्वारा किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि

0 0
Read Time:52 Second

जबलपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 31वी पुण्यतिथि के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी एवं राजीव गांधी पंचायती राज द्वारा नॉर्दरा ब्रिज स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू राजीव गांधी पंचायती राज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक अवस्थी मनोज नामदेव पार्षद अमरीश मिश्रा एवं समस्त नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा यूथ फेस्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 19 Second

जबलपुर । यूथ फेस्ट 2023 का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें ग्लोबल इंजीनयरिंग कॉलेज के सभी विद्यार्थियों द्वारा डांसिंग सिंगिंग रेड कारपेट पर प्रतिभागियों ने जलवा बिखेर कर एवं शानदार प्रस्तुतियों द्वारा उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया इस तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले व ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के समापन कार्यक्रम में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बड़ेरिया मेट्रो प्राइम के डायरेक्टर सौरभ बड़ेरिया राजीव बड़ेरिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राकेश सिंह पाटन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अजय विश्नोई एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा ग्लोबल यूथ फेस्ट 2023 के फाइनलिस्ट को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्रीराम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुमधुर स्वर में गाया हनुमान चालीसा

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

जबलपुर – हर परिवार को सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। क्योंकि राम जी की शरण में जाने से सारे संकट कट जाते। भारतीय संस्कृति सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए छोटे छोटे बच्चों को धर्म से जोड़ कर जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए उक्त उद्गार वरिष्ठ धर्म सेवक रमेश कुमार गर्ग ने श्री राम मंदिर मदन महल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित सस्वर हनुमान चालीसा प्रतियोगिता के अवसर पर कहे । श्री राम मंदिर के अध्यक्ष गुलशन मखीजा, प्रवीण गुलाटी, गीता पांडे के नेतृत्व में 3 वर्षीय बिटिया प्रीत खुराना सहित अंश जायसवाल,शरद मेहरा,प्रभाशं दुबे, स्वक्षा नारंग, सिद्धार्थ अग्रवाल, देवांश शर्मा, तनिष्का जुनेजा, देवांश राव, वेदिका सिंह, आद्या कुररिया, शौर्य खुराना सहित 50 से अधिक 13 वर्ष से कम उम्र केबच्चों ने भागीदारी की ।बच्चों को पारितोषिक के रूप में टिफिन बॉक्स, पीने के पानी बाटल, टाफी, ठंडा के साथ प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए । हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में पार्षद निशा राठौर, प्रेम गुलाटी , मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, मनीष पोपली, अनिल जग्गी, नवीन हांडा,प्रवेश खेड़ा,जितिन नारंग, विध्येश भापकर,सोनिया नारंग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों की उपस्थिति रही ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %