जबलपुर। गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वह ये कि गर्मी की विदाई नजदीक आ गई है। अगले सप्ताह से जबलपुर सहित संभाग के जिलों झमाझम वर्षा होने लगेगी। मानसून छत्तीसगढ़, झारखंड से होता हुए मध्यप्रदेश अगले सप्ताह तक प्रवेश कर जाएगा। उसके पहले शुक्रवार से प्री -की गतिविधियां प्रारंभ होने की आशंका जताई जा रही है।गुरुवार को नौ से दस किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चलती रही। मानसून की आहट से पारा भी पांच डिग्री तक लुढ़क गया। अधिकतम तापमान 39डिग्री से गिर कर 34 डिग्री पर आ गया। धूप के बीच छाए बादल और उत्तरी पश्चिवमी हवा से गर्मी से परेशान लोगों को काफी हद तक राहत मिली। हाालांकि रात में उमस भरी गर्मी परेशान करती रही।
क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी बीजू जॉन जैकब ने बताया कि मानसून आंधप्रदेश तेलगांना सहित अन्य राज्यों में प्रवेश कर चुका है। अगले दो से तीन दिनों में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार सहित मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। 23 जून से 26 जून तक जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इस दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें पड़ सकती है। अगले एक सप्ताह में मानसून पूरी तरह से जबलपुर सहित प्रदेश को कवर कर लेगा। इससे तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ है। मंगलवार की शाम वंदे भारत ट्रेन जैसे ही जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। डीआरएम जबलपुर की टेक्निकल टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ट्रेन का मुआयना किया है। ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेन के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली है। इस ट्रेन की शुरुआत 27 जून से होगी।भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रही है। इस ट्रेन के चालू हो जाने से जबलपुर से भोपाल के बीच की दूरी मात्र 4 घंटे 30 मिनट में पूरी होगी। रेलवे के अधिकारीयों ने बताया कि ट्रेन को ट्रायल बेस पर भोपाल से जबलपुर लाया गया है। ट्रेन में लोको पायलट के अलावा तकनीकी विशेषज्ञ भी ट्रेन में आए हैं।
ट्रायल के दौरान लोको पायलट और तकनीकी विशेषज्ञ ने यात्रा के दौरान समस्याएं देखी है। उसे समय रहते सुधारा जाएगा। वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से जबलपुर के लोग इंतजार कर रहे हैं। 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच तीन स्टॉपेज होगा। जबलपुर से छूटने के बाद नरसिंहपुर, पिपरिया और इटारसी के बाद रानी कमलापति पहुंचेगी।
जबलपुर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा जिला अध्यक्ष सागर शुक्ला के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाकर शरबत एवं फूल वाटकर जन्म दिवस मनाया।इस अवसर पर सागर शुक्ला एवं अदनान अंसारी ने कहा है कि राहुल गांधी युवाओं के आदर्श हैं। उन्होंने देश के मूल मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी जिसे देशभर में जबरदस्त समर्थन मिला। केन्द्र की सत्ता में बैठी भाजपा देश की जनता को गुमराह कर नफरत बांटने का काम कर रही है आमजन के जो मूल मुद्दे हैं महंगाई, बेरोजगारी और अमीरी गरीबी के बीच बढ़ती खाई। इन मुद्दों पर राजनीति करते हुए बीजेपी केन्द्र की सत्ता तक पहुंच गई लेकिन अब इन मुद्दों का जिक्र तक नहीं करती। अब देश का युवा समझ गया है कि उनके साथ छलावा हुआ है। आज हमने अपने नेता के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय में नफरत के माहौल में मोहब्बत की दुकान लगाकर फूल एवं शरबत बाटकर जन्म दिवस मनाया। इस दौरान अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, सक्षम यादव, शफी खान, अपूर्व केसरवानी,सैफ मंसूरी,साहिल थामस, वाजिद अनवर, अंकित कोरी,शुशांत सिंह ठाकुर,आयुष सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
जबलपुर दर्पण । खेल जगत में विद्युत परिवार के लिए गौरवान्वित महसूस करने का अवसर है कि, मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केंद्रीय कीड़ा एवं कला परिषद के कार्यालय प्रभारी श्री एन बी छेत्रीय जी को अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल द्वारा चंडीगढ़ में संपन्न हुई एक बैठक में सर्व सहमति से संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया, आज मशाल परिषद कार्यालय में समस्त खेलों के प्रभारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा श्री छेत्रीय जी का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री संजय पांडे जी, श्री जेडब्ल्यू खारपाटे जी, श्री हेमन्त पोद्दार जी संजय सिंह जी, पवन पटेल जी, श्री शकील अंसारी जी, श्री महेंद्र सोनी जी, प्रवीण गुप्ता जी, श्री अनूप चौहान जी, श्री प्रमोद गढ़पाले जी, श्री अजय उशकवार जी, श्री अजय तिवारी जी, श्री जितेंद्र वर्मा जी, श्री एएम बहादुर जी,श्री क्रिस्टोफर नरोना जी, श्री कुलदीप बहादुर जी, श्री पी एन दावने जी, श्री रवि पनीकर जी, श्री संजय केनै जी, श्री बी एस त्रिपाठी जी, श्री कमलेश भैया जी, श्री अर्जुन यादव जी,श्री कैलाश कहार जी,श्री राजेंद्र श्रीवास जी, श्री रावेंद्र वर्मा जी,सूर्यभान वर्मा जी, श्री राजेश सोधिया जी, श्री मनोज रजक जी, श्री सुनील खरे जी, श्री लक्ष्मी मिश्रा जी, श्री संतोष द्विवेदी जी उपस्थित रहे।
जबलपुर । महिला का पति राम प्रसाद चौधरी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्वारीघाट ग्राम भटौली ने बताया कि उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर घर से निकली उसका मायका धूमा ग्राम में है पर वह मायके नहीं पहुंची मायके वालों से पता करने पर जानकारी लगी कि शांति अभी तक घर नहीं पहुंची जिसकी उम्र 46 वर्ष है महिला के पति राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी मायके नहीं पहुंची है तो उन्होंने खुद धूमा थाने जाकर इसकी सूचना देनी चाहिए पर पुलिस ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला गढ़ा थाना अंतर्गत आता है पहले आप गढ़ा थाने में इसकी सूचना दें तब उन्होंने जाकर थाना गढ़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गढ़ा थाना ने रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी कर सूचित करने का आश्वासन दिया है शिकायतकर्ता पति राम प्रसाद चौधरी ग्राम भटौली ग्वारीघाट
HostPlus360.com ने नवाचारी विशेषताओं और अद्वितीय प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग को क्रांति की जीर्णोद्धार की है।
HostPlus360.com, एक अग्रणी वेब होस्टिंग प्रदाता, नवाचारी वेब होस्टिंग सेवाओं के साथ उद्योग में धूम मचा रहा है। काटने वाली तकनीक, अपराजेय प्रदर्शन और उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करते हुए, HostPlus360.com विश्वसनीय और कुशल होस्टिंग समाधान की तलाश में जल्दी से प्राथमिकता बन गया है।
ताजगी के साथी आधुनिक तकनीक और एक अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से पूषित HostPlus360.com उन्नत प्रौद्योगिकी, स्केलेबिलिटी और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफेस को मिलाकर होस्टिंग अनुभव को पुनर्निर्भर करने का लक्ष्य रखता है। उनकी असाधारण सेवा प्रदान करने के प्रति समर्पण ने विश्वभर के ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित किया है, जो कंपनी को होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त कराया है।
HostPlus360.com की सफलता का कारण इसे विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए उनके विस्तृत होस्टिंग योजनाओं में माना जा सकता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए एक विशेष समाधान प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा सत्यापन और साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
HostPlus360.com की एक बेहतरीन विशेषता में से एक उनकी प्रभावशाली अपटाइम गारंटी है। उनके काटने-दार नेटवर्क कनेक्टिविटी और प्रगतिशील सर्वर ढांचे के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक प्रभावशाली अपटाइम रिकॉर्ड का गर्व रखता है, जिससे उनके सर्वर पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। यही उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को ऐसे व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा रहने पर निर्भर होता है।
HostPlus360.com: अद्वितीय फीचर्स और बेमिसाल प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग का क्रांतिकारी अद्याय
उनके राष्ट्रीय-स्तरीय ढांचा और अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से, HostPlus360.com विज्ञान की नई परिभाषा लिखने का मकसद रखता है। उनका उद्देश्य, प्रगतिशीलता, विपणन और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफ़ेस को एकीकृत करके अद्यतन होते हुए होस्टिंग अनुभव को परिभाषित करने में सामर्थ्य को परिभाषित करना है। उनका प्रतिबद्धता असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी व्यापारिकता को ध्यान में लेकर ग्राहकों के बीच ध्यान आकर्षित करता है और उन्हें होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त करता है।
HostPlus360.com की सफलता को उनकी विविधताओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए होस्टिंग योजनाओं का श्रेय जाता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग हो, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए विशेष उपाय प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा की अखंडता और साइबर खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
HostPlus360.com की एक प्रमुख विशेषता उनकी अद्वितीय अपटाइम गारंटी है। प्रगतिशील सर्वर ढांचे और अपार नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक शानदार अपटाइम रिकॉर्ड के गर्व से सिद्ध होता है, जिससे इस पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। इस उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को उन व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा होना अविरामित रहना है।
इसके अलावा, HostPlus360.com उपयोगकर्ता अनुभव पर बहुत ध्यान देता है। उपयोगकर्ताओं को उनकी वेबसाइटों, डेटाबेस, ईमेल अकाउंट्स और अन्य होस्टिंग संबंधित कार्यों का प्रबंधन करना बेहद सरल बना देता है। इसके अलावा, कंपनी प्रसिद्ध कंटेंट प्रबंधन प्रणालियों जैसे WordPress, Joomla और Drupal के वन-क्लिक स्थापना का समर्थन करती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को आसानी से अपनी वेबसाइटों को तत्परता से सेट अप और लॉन्च करने की क्षमता प्रदान की जाती है।
उनके वेबसाइट की गति और प्रदर्शन के महत्व को मद्ध्यम के रूप में रखते हुए, HostPlus360.com वेबसाइट लोड होने का समय अद्यतित करने के लिए अत्याधुनिक कैशिंग तकनीकों, सामग्री प्रसारण नेटवर्कों (सीडीएन) और SSD स्टोरेज का लाभ उठाता है। इससे वेबसाइट प्रदर्शन में तेजी होती है, जिससे आगंतुक अनुभव में सुधार होता है और उच्च रूपांतरण दरें होती हैं।
HostPlus360.com की ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता होस्टिंग ढांचे से परे होती है। उनकी विशेषज्ञ समर्थन टीम 24/7 उपलब्ध है और किसी भी प्रश्न या तकनीकी मुद्दे के समाधान के लिए त्वरित सहायता और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करती है। ग्राहकों को उनकी विस्तृत ज्ञान-संचय, समुदायिक मंच और लाइव चैट समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं, जिससे उन्हें त्वरित समाधान प्राप्त होता है।
एक अतिरिक्त लाभ के रूप में, HostPlus360.com दूसरे होस्टिंग प्रदाताओं से अपनी होस्टिंग परिवर्तन करने वालों के लिए एक सुगम प्रक्रिया प्रदान करता है। प्लेटफॉर्म के माइग्रेशन विशेषज्ञ न केवल संपूर्ण प्रक्रिया को संभालते हैं, बिना किसी डाउनटाइम या डेटा हानि के सुगम ट्रांसफर सुनिश्चित करते हैं, जिससे व्यापारों को HostPlus360.com में सहजता से स्विच करने की सुविधा मिलती है।
समाप्ति के रूप में, HostPlus360.com ने खुद को होस्टिंग उद्योग में एक खेल बदलने वाले के रूप में स्थापित किया है, जो बेमिसाल प्रदर्शन, नवाचारी फीचर्स और अद्वितीय सेवा के साथ व्यापारों और व्यक्तियों के लिए प्रमुख वेब होस्टिंग विकल्प बन गया है। इसके विस्तृत उपाय, उच्च सुरक्षा, अपटाइम गारंटी और समर्थन की गुणवत्ता ने उन्हें होस्टिंग उद्योग में एक प्रमुख स्थान प्राप्त किया है।
HOSTPLUS360.COM
Let’s Get Started!
Looking for a web hosting provider that delivers unbeatable performance and reliability? HostPlus 360 is here to exceed your expectations. Our cutting-edge technology and expert support team ensure your website runs smoothly around the clock. Sign up now to experience the ultimate web hosting solution.
जबलपुर । जबलपुर में कुछ आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग का नया तरीका ईजाद किया है, इसमें आरोपी युवक पुलिसकर्मी बनकर होटलों में जाते हैं और वहां के रजिस्टर से वहां ठहर चुके लड़के-लड़कियों का नंबर हासिल कर लेते हैं, इसके बाद आरोपी होटल संचालक और लड़के-लड़कियों को फोन कर ब्लैकमेलिंग करते हैं, उनसे लाखों रुपए मांगते हैं और रुपए ना देने पर उनकी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं, ऐसे ही एक मामले की शिकायत जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में संचालित होटल रॉयल मैरिज गार्डन के संचालक ने दर्ज करवाई है।आरोपियों के पुलिसकर्मी बनकर होटल में घुसने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, इस गिरोह के 4 युवक बीती 14 जून को होटल रॉयल मैरिज गार्डन पहुंचे थे जहां उन्होने होटल रजिस्टर की फोटो खींच ली थी.. आरोपियों ने ना सिर्फ रजिस्टर की एंट्री में गड़बड़ी बताकर होटल संचालक से 1 लाख रुपयों की मांग की बल्कि रजिस्टर में दर्ज लड़के-लड़कियों के नंबर पर फोन लगाकर उनसे भी एक-एक, दो-दो लाख रुपयों की राशि मांगी… होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 आरोपियों को धर दबोचा जो नाबालिग हैं।पुलिस अधिकारी मामले की जांच के बाद सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि होटल मैनेजर की शिकायत पर जब जांच की गई तो चार लड़कों की के नाम सामने आए है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना संदीप दहिया है, पुलिस को यह भी आशंका है कि इस गैंग के सदस्यों ने इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिए होंगे। फिलहाल पुलिस अभी चार और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जबलपुर। कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री का भाई संजय खत्री जो कि थाना ओमती के अपराध क्रमंाक 236/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 120 बी भादवि के प्रकरण में विगत 2 माह से फरार था। आज 15 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज वसूली, हारी हुई रकम वापस न करने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने मामले में संजय खत्री पर 4 हजार रूपए का इनाम तत्कालीन एसपी ने घोषित किया था।
24 मई 2020 को मनिन्दर सिंह कंधारी निवासी साहू कालोनी महानद्दा ने शिकायत की थी कि वह रेलवे से रिटायर्ड हैं। रसल चौक पर उसका वर्ष 2011 से मार्च 2020 तक चावला रेस्टोरेंट था, जो उसका बेटा जसलीन चलाता था। वर्ष 2015 सें पत्नी का स्वास्थ खराब होने के कारण वह अक्सर इलाज हेतु दिल्ली जाने लगा, रेस्टोरेंट का पूरा काम उसका बेटा संभालने लगा था। साल 2015 में जानकारी लगी कि उसके बेटे की दोस्ती आईपीएल सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्र, हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी से है। सभी सटोरिए बेटे को क्रि केट के सट्टे की लत लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं, तथा 1 करोड़ के आसपास का कर्ज होना बताकर उसके बेटे को परेशान कर रहे हैं। आरोपियों ने करोड़ों का कर्ज बताकर बेटे को मारने के लिए धमकाया और घर आकर बंदूक, पिस्टल दिखाकर पत्नी व बेटों को बंधक बनाकर रजिस्ट्री आॅफिस कलेक्ट्रेट भेजा। लगातार मिल रही धमिकयों के डर व परिवार के सदस्यों की जान बचाने की खातिर मार्च 2020 में चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री कर दी।
जबलपुर । पान मसाला कारोबारी त्रिलोकचंद सेन के मैनेजर भागीरथ राय और गिरिराज विजय ने 12-06- 2023 को एसपी, सीबीआई जबलपुर के कार्यालय में एक शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने बताया कि जीएसटी अधिकारी कपिल कांबले ने हमारे मालिक त्रिलोकचंद सेन के फैक्ट्री 19 मई को सील कर दी और अब ऑर्डर जारी करने के लिए 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहें है, बाद में मामला 35 लाख में जाकर तय हो गया। सीबीआई एसपी को उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपए 5 जून को दे चुके है, 10 लाख और बाकी है जिसे लेने के लिए मंगलवार को बुलाया है। सीबीआई एसपी ने 7 लाख रुपए लिए और उसमें रंग लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिए। मंगलवार की शाम को त्रिलोकचंद सेन के मैनेजर भागीरथ राय आफिस पहुंचकर जैसे ही कपिल को रिश्वत के रुपए दिए, तभी पीछे से आकर सीबीआई ने कपिल और उनके तीन इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने रिश्वत के मामले में डिप्टी कमिश्नर कपिल कांबले, इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन, विकास गुप्ता, इंस्पेक्टर, प्रदीप हजारी को गिरफ्तार किया। सीबीआई की यह कार्रवाही तड़के सुबह 3 बजे तक चली, सीबीआई ने सभी को गिरफ्तार अपने कार्यालय ले आई है।
राजस्थान निवासी त्रिलोकचंद सेन होटल व्यवसाई है, और दो साल पहले 2021 में उन्होंने मैसर्स गोपन तंबाकु प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड और खवासजी बीड़ी प्राइवेट लिमिटेड, नोहटा, दमोह के नाम से फैक्ट्री डाली। बीडी का व्यापार उनका नही चला और उसे बंद कर दिया, जबकि पान मसाला की सेंपलिंग चल रही थी। 18-05-2023 को जब मालिक त्रिलोकचंद रतलाम में थे, तब कपिल कांबले, विकास, सौमेन गोस्वामी सहित कई और कर्मचारियों ने उनकी फैक्ट्री पर रेड की कार्रवाही की और उसे सील कर दिया। भागीरथ राय, और गिरिराज विजय ने उनसे वजह भी पूछी पर उन्होंने नही बताया, इस दौरान कई बार दोनों जीएसटी आफिस के चक्कर भी काटे पर बात नही बनी। 03-06- 2023 को भागीरथ राय और गिरिराज विजय फिर से सीजीएसटी आफ़िस गए जहां कपिल कांबले से मुलाकात हुई। कपिल कांबले ने शिकायतकर्ता से कारखाने के रिलीज ऑर्डर जारी करने के लिए 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी, रकम बहुत ज्यादा थी तो भागीरथ ने अपने मालिक से बात की और सारी बात बताई। पान मसाला कारोबारी ने जब जीएसटी अधिकारी कपिल से बात करना चाही तो बात नही हुई। कपिल के ड्राइवर ने 4 जून को भागरथ से व्हाट्सअप काल पर बात की और उन्हें जबलपुर आने को कहा, फोन पर ही रिश्वत की रकम की बात हो गई। एक करोड़ से धीरे-धीरे 35 लाख में बातचीत तय हो गई। 05-06-2023 को त्रिलोकचंद सेन के मैनेजर भागीरथ राय एवं गिरिराज विजय ने 25 लाख रुपए कपिल कांबले को उनके कार्यालय में दिए और बाकी के 10 लाख के लिए समय मांगा।
रिश्वत के 25 लाख रुपए को रात दो बजे तक कपिल और उनके इंस्पेक्टर कार्यालय में ही गिनते रहें, 500-500 रुपए के नोटों कि गड्डी में करीब 17 हजार रुपए ऐसे निकले जो कि फटे थे या फिर उनमें ऑइल लगा हुआ था, जिसे कि 6 जून को शिकायतकर्ता के द्वारा बदलकर दूसरे दिए गए। 10-06-2023 की रात कपिल कांबले ने गिरिराज विजय को व्हाट्सअप कॉल किया और शेष 10 लाख रुपए तुरंत देने के लिए कहा साथ ही धमकी दी अगर व्यवस्था नही होती तो कारखाने की मशीनरी की नीलामी कर देंगे। 12- 06- 2023 को बातचीत के बाद कपिल कांबले ने रिश्वत की राशि घटाकर 7 लाख रुपए कर दी और गिरिराज विजय को रिश्वत के रुपए तुरंत देने को कहा।