DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

पाकिस्तान को भारत ने कसकर पटका एशिया कप छोड़ भागेगा बाबर का देश

0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

कराची श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी की आरे से दिए गए हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे।भारत के सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद यह प्लान पेश किया गया था। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन किया है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘अब यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य वर्चुअल या सदस्यों की मौजूदगी में बैठक करें।’

उन्होंने कहा, ‘पीसीबी को अब पता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के लिए उसके हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे।’ सूत्र ने कहा कि सेठी पहले ही अपनी क्रिकेट मैनेजमेंट टीम के सदस्यों और संबंधित सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं जिससे कि स्वदेश में एशिया कप के मुकाबलों की मेजबानी का मौका नहीं मिलने की स्थिति में पाकिस्तान के रुख पर चर्चा कर सकें।सेठी ने बार-बार कहा है कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की जगह तटस्थ देश में होता है तो वह प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगा और सूत्र ने कहा कि पीसीबी एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है। एसीसी के एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास केवल दो विकल्प हैं। टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर खेले या टूर्नामेंट से हट जाए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान नहीं खेलता है तब भी इसे एशिया कप कहा जाएगा लेकिन प्रसारणकर्ता पाकिस्तान की अनुपस्थिति में सौदे पर फिर से बातचीत करेगा।

श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और भारत सभी ने यह रुख अपनाया है कि पाकिस्तान और साथ ही किसी अन्य देश में एशिया कप की मेजबानी करना तार्किक या वित्तीय रूप से संभव नहीं है और इसे एक देश श्रीलंका में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकता है। सूत्र ने यह भी कहा कि ऐसी संभावना है कि इस साल एशिया कप पूरी तरह से रद्द हो सकता है और भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान विश्व कप से पहले 50 ओवरों के प्रारूप में एक बहु टीम प्रतियोगिता खेल सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रोहित का दोस्त ही अब फाइनल में लगाएगा टीम इंडिया की लंका ऑस्ट्रेलिया का है सबसे घातक हथियार

0 0
Read Time:2 Minute, 58 Second

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ काफी समय बिताने के बाद वह अपने खेल में भारतीय कप्तान जैसी कामनेस को जोड़ने में सफल रहेंगे। ग्रीन ने आईपीएल में 452 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी लिए तथा मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।ग्रीन ने सात जून से भारत के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से पूर्व आईसीसी से कहा,‘उन्होंने (रोहित) मैदान पर जो कामनेस दिखाई उसकी छाप स्पष्ट नजर आ रही थी।’ उन्होंने कहा,‘वह लंबे समय से खेल रहे हैं और 10 वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। उनके साथ मैदान पर समय बिताना और बात करना शानदार रहा।’

ग्रीन ने कहा,‘मेरी भूमिका आक्रामक होकर खेलने का प्रयास करना था और ऐसे में उन्होंने इसको लेकर तरीके दिखाए फिर चाहे वह स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करनी हो या फिर फील्डिंग करते समय गेंदबाजी में बदलाव करना हो।’ आईपीएल में व्यस्त होने के कारण ग्रीन देर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े और उन्होंने गुरुवार को पहली बार प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया।डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटे ग्रीन का मानना है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। उन्होंने कहा,‘विराट कोहली। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि बड़े मैचों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं।’ ग्रीन को लगता है कि उन्हें टी-20 प्रारूप से टेस्ट प्रारूप में ढलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा,‘जब आप मैदान पर होते हैं तोे टेस्ट क्रिकेट जैसा कुछ नहीं होता। मुझे लगता है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही है जो इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सके।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मार्नस लाबुशेन की हालत हुई खराब

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

लंदन ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज मार्नस ने माना कि सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिली है। लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर स्पिनरों के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं।

भारत ने अपने तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है जबकि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार होंगे।लाबुशेन ने कहा, ‘दो महीने पहले हम भारत के खिलाफ खेले थे और वे क्या कर सकते हैं इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है। लेकिन ड्यूक गेंद हाथ में होने से वे (भारतीय तेज गेंदबाज) अपने कौशल का और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।’लाबुशेन हालांकि काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने काउंटी मैचों में आठ पारियों में दो शतक की मदद से 504 रन बनाए। उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘मैं पिछले पांच साल से यहां आ रहा हूं और मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलना पसंद है। इससे काफी मदद मिलती है और फिर इस साल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज होनी है। इसलिए इन मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने से काफी मदद मिलती है।’

लाबुशेन ने इसके साथ ही कहा कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह स्वाभाविक है कि जो भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा उसकी काफी जिम्मेदारी होगी।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया मेमोरियल टी-10 नेशनल चैंपियनशिप 2023 में आठ राज्यों का व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता

0 0
Read Time:43 Second

जबलपुर दर्पण । बुधवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली विजेता और मध्य प्रदेश उपविजेता रही जिसमें जबलपुर संभाग से अखिलेश शर्मा टीम का हिस्सा बने जो आज सुबह आठ बजे जबलपुर वापिस आये जिसमें जबलपुर के समस्त दिव्यांगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया जिसमें उत्तम राव, संजय रजक,निकष वैद्य, सुभाष विश्वकर्मा,सुनील,देवेन्द्र सोनी ,मनोज सतनामी, रामकुमार रघु आदि उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, हॉकी में रचा इतिहास

0 0
Read Time:52 Second

जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. भारतीय हॉकी टीम ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से करारी शिकस्त दी इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है । ओमान के सालालाह में खेले जा रहे जूनियर एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया है. इस एशिया कप के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की टक्कर पाकिस्तान से थी. गुरुवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

172 मैच के बाद नसीब हुई आईपीएल ट्रॉफी

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

मुबई । आईपीएल 2023 का चैंपियन आखिरकार मिल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं, भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पहली बार आईपीएल विजेता टीम के हिस्सा बने। रहाणे ने इस सीजन में 326 रन बनाए और सीएसके को 5वीं बार विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो छक्के लगाए थे। चेन्नई आईपीएल में उनकी चौथी टीम थी। रहाणे 172 मैच खेलने के बाद आईपीएल चैंपियन बने हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि खिताब जीतने के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। अजिंक्य रहाणे के अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जो 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, लकिन अभी तक आईपीएल ट्रॉफी उठा नहीं पाए हैं।विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो 237 मैच खेलने के बाद खिताब जीत नहीं पाए हैं। विराट 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक तीन फाइनल खेले हैं, लेकिन जीत नहीं मिली। विराट आईपीएल में 7263 रन बना चुके हैं।

नके बाद एबी डिविलियर्स है। जिन्होंने 184 मैच खेले लेकिन आईपीएल खिताब जीत नहीं पाए। एबीडी दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यदि अगले साल जीत जाती है, तो उन्हें 250 मैच खेलने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका मिल सकता है। बता दें आईपीएल लीग स्टेज में 14 मैच होते हैं। प्लेऑफ में अधिकतम दो मैच और फाइनल मैच खेला जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2023 में टीम इंडिया के लिए क्या होगी बड़ी चुनौती : सुनील गावस्कर किया खुलासा

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 क्रिकेट से लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में आना टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी चुनौती होगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा कि टी20 से सीधा टेस्ट फॉर्मेट खेलना टीम इंडिया के लिए WTC Final में बड़ी चुनौती होगी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी 29 मई, सोमवार को खत्म हुए आईपीएल 2023 में खेल रहे थे. ऐसे में सुनील गावस्कर का मानना है कि ये टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा, “सबसे बड़ा टेस्ट यह होगा कि लगभग हर कोई टी 20 प्रारूप से बाहर आ रहा होगा और टेस्ट क्रिकेट एक लंबा प्रारूप है. इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होगी.”

दिग्गज गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहा कि वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के रूप में लंबे प्रारूप में खेल रहे थे. सुनील गावस्कर ने कहा, “भारत के पास चेतेश्वर पुजारा ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे थे, इसलिए वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेले हैं. इसलिए वे उनके लिए बड़ी चुनौती होंगे.”

वहीं कुछ वक़्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे फाइनल में टीम इंडिया के लिए अहम किरादार अदा कर सकते हैं. गावस्कर ने रहाणे के बारे में कहा, “उनके पास इंग्लैंड में अच्छा अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में रन बनाए हैं. इसलिए हां, मुजे लगता है कि उन्हें खुद को साबित करना है. मुझे लगता है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और ये उनके लिए शानदार मौका है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वे अपने अनुभव के साथ मौके का फायदा उठाने में सफल होंगे और फिर से टीम इंडिया में आपनी जगह बनाएंगे.”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सिंधु की आसान जीत, श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन को चौंकाया, लड़कर हारे लक्ष्य सेन

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

भारत के स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु , किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके मलेशिया मास्टर्स सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन युवा सनसनी लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और यहां छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल में जहां जापान की आया ओहोरी को आसानी से सीधे गेम में हराया वहीं प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा. श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न को सीधे गेम में पराजित किया.

पहले कोर्ट पर उतरने वाली विश्व में 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने ओहोरी पर दबदबा बनाए रखा और जापान की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी को 40 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-11 से पराजित किया. सिंधु क्वार्टर फाइनल में चीन की ही यी मैन झांग से भिड़ेगी. दुनिया में नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके विश्व में 11वें नंबर के खिलाड़ी ली को एक घंटा 10 मिनट तक चले मैच में 13-21, 21-16, 21-11 से हराया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी ये धाकड़ टीम क्वालीफायर-2

0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

मुंबई । आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी से एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर बड़ी जीत दर्ज करने से उत्साहित मुंबई इंडियंस की टीम को शुक्रवार को अहमदाबाद में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. आकाश मधवाल ने बुधवार को चेन्नई में खेले गए एलिमिनेटर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिससे पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से करारी शिकस्त दी.जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई की यह बड़ी जीत दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है. मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है. कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल बढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है.।

इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है. इन बल्लेबाजों के सामने गुजरात के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी जिसकी अगुवाई अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे हैं. मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजी में चमत्कारिक प्रदर्शन किया. उन्होंने 3.5 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. टीम को उनसे इसी तरह के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.मुंबई के अन्य गेंदबाजों में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की है. पिछले कुछ मैचों में रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन में लखनऊ के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया जो कि मुंबई के लिए अच्छा संकेत है. गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से पराजय झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी. उसे लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अहम योगदान दिया है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल चेन्नई के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैचों में शतक जड़ने वाला यह सलामी बल्लेबाज मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा.गिल ने गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रखी है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. गुजरात की तरफ से उनके बाद सर्वाधिक रन विजय शंकर ने बनाए हैं, लेकिन वह गिल से 421 रन पीछे हैं. शंकर के नाम पर अभी 12 मैचों में 301 रन दर्ज हैं. गिल को इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर आरसीबी के फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए केवल आठ रन की जरूरत है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

डब्लु टी सी : टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी ही जिता देंगे खिताब, अब ऑस्‍ट्रेलिया की नहीं है खैर

0 0
Read Time:5 Minute, 0 Second
भाारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में आमने सामने होने जा रही हैं। इसमें कुछ ही वक्‍त बाकी है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला सात जून से खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी अब आखिरी चरण में है। इंग्‍लैंड का द ओवल मैदान इसके लिए तैयार हो रहा है। वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं। जल्‍द ही बाकी खिलाड़ी भी पहुंच जाएंगे। इस  बीच आईपीएल 2023 में टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह का जलवा दिखा रहे हैं, उससे लगता है कि अब भारतीय टीम का करीब दस साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है। हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता, खास तौर पर तब जब मैच इंग्‍लैंड के द ओवल में होना हो, जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती रही हो। इस बीच टीम इंडिया के चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर उनका यही खेल आगे भी जारी रहा तो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब ज्‍यादा दूर नहीं है।

विराट कोहली और शुभमन गिल ने आईपीएल में किया है कमाल का प्रदर्शन 

विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी भले इस साल के सीजन से बाहर हो गई हो, लेकिन विराट कोहली ने आखिरी के दो मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद टीम इंडिया का मनोबल अलग ही लेवल पर है। कहने को कहा जा सकता है कि कोहली ने शतक टी20 में लगाए हैं और अब टेस्‍ट की बारी है, लेकिन जब बल्‍ले से रन आते हैं तो किसी भी फॉर्मेट में रन बनते हैं। रन आने से सबसे बड़ी बात ये होती है कि खिलाड़ी का मनोबल और कॉफिडेंस भी सातवें आसमान पर होता है। और वैसे भी सभी जानते हैं कि विराट कोहली को तीनों फार्मेट में सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट क्रिकेट ही सुहाता है। अब दूसरे खिलाड़ी की बात की जाए तो वे हैं शुभमन गिल। जिस तरह से विराट कोहली ने बैक टू बैक दो शतक लगाए हैं, उसी तरह से शुभमन गिल ने भी लगाए हैं। विराट कोहली का आईपीएल खत्‍म हो गया हो, लेकिन शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस प्‍लेऑफ में पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। शुभमन गिल इस साल के आईपीएल में फॉफ डुप्‍लेसी के बाद सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके बल्‍ले से अभी तक 14 मैचों में 680 रन आए हैं और वे ऑरेंज कैप जीतने की रेस में बने हुए हैं। वे डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। अगर शुरुआत में शुभमन गिल और मिडल आर्डर में विराट कोहली का बल्‍ला चला तो फिर समझ लीजिए कि टीम इंडिया को बड़े स्‍कोर से रोकना नामुमकिन सा हो जाएगा। 

मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज का भी दिखा आईपीएल में जलवा 

इसके बाद अगर बाकी प्‍लेयर्स की बात की जाए तो मोहम्‍मद शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वे अब तक खेले गए 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस अभी खेल रही है और अगर राशिद खान ने अड़ंगा नहीं लगाया तो वे इस साल सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं उनके जोड़ीदार आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने क्‍या गेंदबाजी की है। उनकी टीम आरसीबी भले प्‍लेऑफ में न जा पाई हो, लेकिन वे अपने खेले गए 14 मैचों में 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अगर इन दो तेज गेंदबाजों को पिच से जरा सी भी मदद मिली तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को बड़ा स्‍कोर बनाना आसान काम नहीं होगा। 
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %