DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मध्य प्रदेश की टीम ने रचा इतिहास , 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम को छह विकेट से हराया

0 0
Read Time:1 Minute, 2 Second

डिजिटल भारत : मध्य प्रदेश की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम ने 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम को छह विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया है |

टीम ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया और कई पूर्व चैंपियंस को हरा कर चैंपियन बनी। टीम ने कुल छह मैच खेले, जिसमें से पांच में जीत हासिल की। केरल के खिलाफ ग्रुप मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा टीम ने बंगाल, पंजाब और गुजरात जैसी पूर्व चैंपियन टीमों को हराया।

जीत के साथ ही सभी खिलाडियों में जीत की ख़ुशी और उत्साह देखने को मिला ये जीत मध्यप्रदेश के खिलाडियों के बेहतर भविष्य का अधार बनेगी |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बारिश के चलते पांचवां टी-20 रद्द , टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर हुई खत्म

0 0
Read Time:1 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश
की वजह से रद्द कर दिया गया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मुकाबला था

पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा। शाम सात बजे से मैच शुरू होने की जगह 7 बजकर 50 मिनट पर मैच की शुरुआत हुई। एक-एक ओवर दोनों पारियों से काटे गए और मैच 19 ओवर का होना था। हालांकि, भारतीय पारी के 3.3 ओवर के बाद ही दोबारा बारिश शुरू हुई और इसके बाद यह रुकी नहीं। जब दोबारा बारिश शुरू हुई तब टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 28 रन था। पांचवें टी-20 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था, ऐसे में अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया,चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक मैच

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

भारत ने पाँच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रर्दशन करते हुए सबसे ज्यादा 55 रन बनाये , जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम 16.5 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 87 रन ही बना सकी। कप्तान तेम्बा बावुमा चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। बाद में वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 87 रन पर खत्म हुई। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में 82 रनो से जीत हासिल हुई।भारत की तरफ से आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए वही युजवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किये । हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक सफलता आई।

यह टी-20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे काम स्कोर है। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्ज़ा करने के लक्ष्य को लेकर 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अगले पॉंच साल के लिए डिजिटल मिडिया राइट्स वाइकॉम 18 के पास

0 0
Read Time:1 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत : अलग – अलग कंपनियों ने टीवी और डिजिटल प्रसारण के अधिकार हासिल किये। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. ये राइट्स 2023 से 2027 तक के लिए हैं.

स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स को अपने नाम किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया कि, मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्टार इंडिया 23,575 करोड़ रुपये की बोली आईपीएल के टीवी राइट्स खरीद लिए हैं.
यह बोली दो महामारी के वर्षों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

वहीं, वायकॉम 18 ने 23, 758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स पर कब्जा किया। और वायकॉम 18 एंव टाइम्स इंटरनेट ने विदेशी मीडिया राइट्स खरीदे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राजकोट में बराबरी का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम , सीरीज में 2 -1 से आगे है दक्षिण अफ्रीका

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

राजकोट : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पाँच मैचो की टी – 20 सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जायेगा फिलहाल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.ऐसे में यह मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए ही जीतना जरूरी है.एक तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत हासिल करके सीरीज पर अपना करना कब्ज़ा करना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.सीरीज के शुरुआती दोनों मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते थे.

ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मुकाबलो में टीम दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की. राजकोट में कप्तान रिषभ पंत और भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जहां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का ये सीमित ओवरों का मैच है तो आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देख सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

2021 जाते-जाते भारतीय क्रिकेट टीम पर बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

0 0
Read Time:7 Minute, 6 Second

टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में धमाल मचाया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़ माने जाने वाले सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके 2021 का शानदार अंत किया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि भारत टेस्ट मैच जीतने का कोई भी अवसर नहीं गंवाता है. कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में मिली जीत इस बात का प्रमाण है कि यह टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट के लंबे प्रारूप में अब ‘ऑलराउंड टीम’ बन गयी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के गढ़ माने जाने वाले सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके 2021 का शानदार अंत किया.

सेंचुरियन में जीत की वजह, बोले-दक्षिण अफ्रीका को 30-40 रन पहले निपटा देते…

दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रनों से मात दी. विराट कोहली ने टीम की बेहतरीन तैयारी को जीत का श्रेय दिया.

सेंचुरियन में जीत के बाद बड़ी बात बोल गए विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 113 रन से शिकस्त देने का पूरा श्रेय टीम की बेहतरीन तैयारियों को दिया. जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरा मुश्किल है लेकिन टीम इंडिया की तैयारियों से पता चलता है कि वो इसके लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गयी. भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था.

सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम उस तरह की शुरुआत करने में सफल रहे जैसा चाहते थे. चार दिन में परिणाम मिलने से पता चलता है कि हमने कितना अच्छा खेल दिखाया. हमारे लिए दक्षिण अफ्रीका हमेशा मुश्किल जगह रहा है. हमने हालांकि बल्ले और गेंद से मैदान में शानदार प्रदर्शन किया.’ मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद भी भारतीय टीम पांचवें दिन लगभग दो सत्र का खेल बाकी रहते जीत दर्ज करने में सफल रही. भारत ने प्रभावी रूप से साढ़े तीन दिन से कम समय में ही यह जीत दर्ज की.

विराट कोहली  ने बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में किसी भी स्थान पर टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं है और सेंचुरियन निश्चित रूप से इनमें सबसे मुश्किल स्थल है.’’ भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया तो तेज गेंदबाजों ने 18 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस नहस  किया. कोहली ने कहा, ‘‘हमने चार दिन में परिणाम हासिल कर लिया. यह इस बात का प्रमाण है कि आज हम ऐसी टीम बन गये हैं जो अपने मजबूत पक्षों का खुलकर प्रदर्शन करती है.’’ भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘‘हम मैच जीतने के लिये मौका देख रहे थे. अब हम इसी तरह की क्रिकेट खेलते हैं और मैच में किसी भी स्तर पर मौका मिलने पर उसका पूरा फायदा उठाते हैं.’’

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भारतीय टीम ने शानदार सफलता हासिल की और कोहली ने कहा कि प्रत्येक अगले मैच में टीम अधिक आत्मविश्वास के साथ उतर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘नया साल यह विश्लेषण करने के लिये बहुत अच्छा मंच है कि हमने अपनी क्रिकेट कैसे खेली और मुझे लगता है कि हमने पिछले दो-तीन वर्षों में विशेषकर विदेशों में शानदार क्रिकेट खेली है. हमारी टीम अब अधिक बेहतर और आत्मविश्वासी बनती जा रही है.’’

राहुल-मयंक ने रखी जीत की नींव- विराट कोहली

कोहली ने इस जीत का श्रेय पहली पारी में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी को दी. मैन ऑफ द मैच राहुल ने पहली पारी में 123 रन बनाये थे जबकि मयंक ने 60 रन का योगदान दिया था. दोनों ने 117 रन की साझेदारी की थी. कोहली ने कहा, ‘इसका बहुत ज्यादा श्रेय मयंक और राहुल की साझेदारी को जाता है, जिसकी वजह से हम पहले दिन के बाद हम तीन विकेट पर 270 (272) रन बनाकर बेहतर स्थिति में थे.’

उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ हमें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था कि वे अपना काम करेंगे. बुमराह पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने 30-40 रन ज्यादा बना लिये.’

शमी हैं दुनिया के टॉप 3 गेंदबाजों में शामिल- विराट

विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में 8 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की. विराट कोहली ने कहा कि शमी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और वो दुनिया के टॉप 3 तेज गेंदबाजों में से एक हैं. विराट कोहली ने शमी के 200 टेस्ट विकेट पूरे होने पर भी बधाई दी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अय्यर से इंडिया के मैच में वापसी हो गई

0 0
Read Time:4 Minute, 48 Second

India vs New Zealand .

 सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. मैच के आखिरी दिन न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड टीम के नौ बल्लेबाज़ों को आउट करना है. कानपुर के मैदान की धीमी और टर्निंग पिच को ध्यान में रखें तो चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों में से भारतीय टीम बेहद मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है. जिसका श्रेय जाता है श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमन साहा और भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को.

अपना पहला ही मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर के लिए तो ये मैच मानो एक सपने के सच होने जैसा रहा है. अय्यर ने इस मैच में वो कर दिखाया है जो आज तक क्रिकेट इतिहास में कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. अय्यर डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. दिन का खेल खत्म होने के बाद अय्यर ने मैच के अपने प्रदर्शन के बारे में कहा,

‘मैं पहले भी ऐसे हालातों में खेल चुका हूं. हालांकि भारत के लिए नहीं बल्कि अपनी रणजी टीम के लिए. मैं रणजी में भी यही करता था. प्लान था कि मैच को सेशन दर सेशन खेलना है और स्कोर को आगे बढ़ाना है. मैं ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा था बस हर एक गेंद के साथ खेल को आगे बढ़ा रहा था.’

डेब्यू पर शतक और अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

‘मुझे पता था कि मैं शतक और अर्धशतक जड़ने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज़ हूं. जब मैं वापस आया तो टीम के साथियों ने मुझे इसके बारे में बताया. हां, बाकी टीमों के लिए कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं लेकिन मुझे बताया गया कि भारत के लिए ऐसा करने वाला मैं पहला खिलाड़ी हूं. यह काफी ख़ुशी की बात है लेकिन सबसे ज़रूरी मैच जीतना है.’

मैच में भारतीय टीम की स्तिथि पर अय्यर ने कहा कि उनके हिसाब से भारतीय टीम एक मजबूत स्तिथि में है. टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में वो क्षमता है कि वो यहां से इस मैच को जीत सकें. अय्यर ने कहा,

‘राहुल सर ने मुझसे कहा था कि मैं जितना ज़्यादा हो सके क्रीज़ पर जमा रहूं. मैंने सोचा था लीड को मिलाकर अगर हम 250 के स्कोर को पार कर जाते हैं तो इस पिच पर वे काफी रन होंगे. और किस्मत से हमने उससे ज्यादा ही बना लिए. सच कहूं तो पिच पर कुछ ख़ास नहीं हो रहा था. हमे एक मजबूत लक्ष्य खड़ा करना था. यही कोई 275-280 के आस-पास. हमारे पास स्पिन गेंदबाज़ी की ताकत है. हमे अपने स्पिन गेंदबाज़ों पर विश्वास जताना होगा और मुझे पता है कि वे निश्चित तौर पर आखिरी दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों को दवाब में डाल सकते हैं.’

चौथे दिन के खेल की बात करें तो भारतीय टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने 14 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन शुरुआत में ही 51 रन तक पहुंचते-पहुंचते भारत के पांच विकेट गिर गए. हालांकि इसके बाद अय्यर और अश्विन ने पारी को संभाला. अय्यर ने 65 और अश्विन ने 32 रनों की पारी खेली. इसके बाद अश्विन आउट हुए तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमन साहा ने पहले अय्यर के साथ और फिर अक्षर पटेल के साथ मैच भारत की तरफ मोड़ दिया. पारी घोषित करने से पहले साहा ने नाबाद 61 और अक्षर ने नाबाद 28 रन बनाए.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

रियल हीरो अवॉर्ड का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार

1 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

जबलपुर कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान डॉक्टर पुलिस के जवान और समाज के हर वर्ग में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है इस दौरान लोगों को इलाज के लिए मदद पहुंचाने और सर्वहारा वर्ग को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सभी ने एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया था इन सभी लोगों को सम्मान और आदर देने के लिए डिजिटल भारत न्यूज़ परिवार फ्लाई अबे फाउंडेशन एनजीओ के साथ सेल न्यूज़ तथा बुंदेली चैनल द्वारा से रियल हीरो अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया जा रहा है। 20 नवंबर को शहनाई गार्डन शताब्दी पुरम कॉलोनी उखरी में शाम 5:30 बजे से आयोजित किया गया है। इस आयोजन में शिक्षा समाज सेवा एवं चिकित्सा तथा प्रशासनिक सेवा क्षेत्र से जुड़े उन समस्त लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भूमिका का निर्माण किया है। डिजिटल भारत परिवार शानदार इवेंट आयोजनों के लिए पहचाना जाता है। उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रियल हीरो अवॉर्ड फंक्शन एक नई कड़ी है। जिसका शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है।

#THEREALHEROAWARD2021

“रंगउत्सव स्वग होली-2023”
RANGUTSAV Swag Holi -2023.
Live With Celebrity lady
“DJ Subuhi Joshi (Big boss 16 big buzz , MTV love school fame Actoress female dj)”
NARMADA EVENTS , TEMPTATION & CURATED WISHES Presents “RANGUTSAV 2023” x SWAG HOLI
TIKI HAWAIYAN THEAM BASED DECOR
SELFIE POINTS WITH 360” SELFIE VIDEO RING
BIGGEST FOAM ARENA
RAIN DANCE
UNLIMITED ORGANIC GULAAL
*VIP LOUNGES WITH FOOD *
MOST PRIME & CENTERALLY LOCATED VENUE IN THE HEART OF CITY
PUNJABI DHOOL
FOR VIP TABLES CONTACT : 6264510579
@digitalbharat_official
@garba.lover.digitalbharat
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी

0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिये खेल के सभी प्रारूपों में कप्तानी की भूमिका छोड़ देनी चाहिए। ‘समा टीवी चैनल’ पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला अच्छा है। कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप में अभियान समाप्त होने पर टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया।

अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिये अद्भुत ताकत रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा, अगर वह अब सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक साल के लिये रोहित के साथ खेला था और वह मजबूत मानसिकता वाला लाजवाब खिलाड़ी है। उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह ‘रिलैक्स’ रह सकता है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकता है


इस पाकिस्तानी स्टार ने कहा कि रोहित में अच्छे कप्तान के लिये मानसिक मजबूती है और उन्होंने अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिये यह दिखा भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है, उनका शॉट चयन शानदार है और खिलाड़ियों के लिये अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिये उनके पास मानसिकता भी है। ’’ अफरीदी आईपीएल के शुरू होने वाले वर्ष में डेक्कन चार्जर्स में रोहित के साथ खेले थे। कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अफरीदी ने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे। अफरीदी को लगता है कि कोहली को कप्तानी छोड़कर सभी तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए और इसका लुत्फ उठाना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश की बेटी शिवानी ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में जीता रजत पदक

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की बेटी शिवानी पवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चेम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सर्बिया गणराज्य में 1 से 7 नवम्बर की अवधि में सम्पन्न चैम्पियनशिप में प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम उमरेठ की निवासी सुश्री शिवानी ने 50 किलोग्राम वर्ग में प्रतिष्ठित मुकाबला जीता है। शिवानी ने मध्यप्रदेश और भारत का नाम गौरवान्वित किया है। इस चेम्पियनशिप में भारत से 30 खिलाड़ियों और मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी ने हिस्सा लिया। अंडर 23 चेम्पियनशिप में सम्मानजनक जगह बनाने वाली मध्यप्रदेश की दंगल गर्ल दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसके पहले उन्होंने सितम्बर माह में अमेठी में सम्पन्न राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था

शिवानी पवार की मां पुष्पा पवार ने बताया शिवानी की स्कूलिंग पंडित विशंभर नाथ हाईस्कूल उमरेठ में हुई। 8वीं कक्षा तक उसे फुटबॉल और रनिंग का शौक था। स्कूल कोच कलशराम मर्सकोले ने पहले उसे फुटबॉल में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिवानी ने फुटबॉल के पहले ही राउंड में स्टेट निकाल लिया।

शुरुआत में समाज के ताने भी मिले

शिवानी की मां ने कहा जब हमने शिवानी को कुश्ती में भेजने का फैसला किया तो शुरुआत में समाज के ताने भी मिले। लोग कहा करते थे कि लड़की है, लड़की को कोई कुश्ती में भेजता है क्या। वैसे तो शिवानी का अब छिंदवाड़ा आना कम ही होता है, लेकिन फिर भी जब भी होता है, यही लोग अब सोचते हैं कि शिवानी से मुलाकात हो जाए और बातचीत कर लें। शिवानी की छोटी बहन भारती पवार का कहना है कि सामाजिक दबाव के बाद भी हमारे माता पिता दोनों ने ही कभी मुझे कुश्ती और बाहर निकलने से मना नहीं किया। हमें हमेशा प्रोत्साहित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %