DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

गर्मियों में ऐसे रखे अपना ख्याल जाने कुछ अनोखे टिप्स

0 0
Read Time:4 Minute, 25 Second

डिजिटल भारत l गर्मी के मौसम में अत्यधिक तापमान की वजह से कई तरह की जिस्‍मानी परेशानियां हो सकती हैं. इस मौसम में डिहाइड्रेशन, फूड पॉइजनिंग, घमौरियां और लू लगने का खतरा रहता है. इस समय स्वास्थ्य (Health) के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों में परिवार के खान-पान से लेकर पहनावे तक का पूरा ख्याल रखा जाए. इसके लिए जहां डाइट (Diet) में आसानी से पचने वाली चीजों को शामिल करना चाहिए, वहीं मौसमी फलों, सलाद आदि को भी अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. इसके अलावा कुछ अन्‍य एहतियात बरत कर भी आप अपनी और अपने परिवार की सेहत (Family Health) का ख्‍याल रख सकते हैं-

गर्मियों का मौसम हमारे लिए कई परेशानियां लेकर आता है। खासकर हमारे शरीर को गर्मियां कुछ खास पसंद नहीं आतीं। इस मौसम में हमारे शरीर में कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में खाने पीने में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

इसलिए यह बेहद जरूरी है कि हम खाने में हेल्दी फूड्स को शामिल करें। इससे न सिर्फ शरीर को ऊर्जा मिलती है बल्कि बॉडी डिहाइड्रेट होने से भी बचती है। हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनकी मदद से मौसम की वजह से होने वाली कई बीमारियों से आप बच सकते हैं।

  1. टमाटर- गर्मियों के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए टमाटर का सेवन किया जा सकता है। इसमें काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-C पाया जाता है। जो आपको हेल्दी रखनें में सहायता करता है।
  2. दही- समर सीजन में ज्यादातर दही खाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। दही में प्रोबायोटिक होते हैं और ये हमारी आंतों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। दही से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है।
  3. छाछ- गर्मियों में छाछ भी शरीर के लिए फायदेमंद होती है। छाछ से पाचन तंत्र ठीक रहने के साथ ही ये पेट की गर्मी से भी शरीर को राहत देती है।
  4. संतरा- गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए संतरे का सेवन बेहद लाभदायक होता है। इसमें काफी मात्रा में विटामिन-C मौजूद होता है। ये भी शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए कारगर साबित होता है।
  5. सलाद- समर सीजन में हल्का फुल्का खाने के शौकीन हैं, तो अपनी डेली डाइट में सलाद भी लें। ये आपके शरीर के लिए काफी बेहतर रहेगा। सलाद में खीरा, टमाटर, गाजर, अंगूर आदि का उपयोग किया जा सकता है।

न होने दें पानी की कमी
गर्मी में शरीर में पानी की कमी न होने दें. पानी के अलावा अन्‍य एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करते रहें. इससे शरीर को ताकत मिलेगी और शरीर में पानी की कमी भी पूरी होती रहेगी. इसके लिए आप छाछ, फलों का जूस, मिल्क शेक आदि को लें. अपनी डाइट में खीरा और ककड़ी जैसी चीजें शामिल करें.

बच्‍चों का रखें ख्‍याल
बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है. अगर आप नहीं चाहते कि उनकी स्किन पर गर्मी का प्रभाव पड़े तो उनकी स्किन पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें. शरीर को धूप से बचाने के लिए टी-शर्ट, सूती और ढीले कपड़े पहनकर रहें. गर्मियों में कॉटन और चिकन के कपड़े ठंडक देते हैं. वहीं हल्‍के रंगों के कपड़े पहनें. इससे गर्मी कम लगती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ऐसे करे ए -आई को अपने जीवन शामिल करे बनाये उसे आसान

0 0
Read Time:4 Minute, 15 Second

डिजिटल भारत l आजकल हर तरफ आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) की बातें हो रही हैं. कई कंपनियों से छंटनी की खबरें आ रही हैं और ये तक कहा जा रहा है कि इनमें बहुत सारी नौकरियां एआई की वजह से गई हैं. जरा सोचिए अगर एआई इतना एडवांस हो गया कि खुद ही कंपनी के सारे काम करने लगे, तो क्या होगा? खैर, ये सब तो अभी कल्पना की बातें हैं, लेकिन अगर आप कोई कंपनी शुरू करना चाहते हैं तो आप एआई की मदद से अपने बहुत सारे काम कर सकते हैं. आइए जानते हैं बिजनेस शुरू करने से लेकर उसे आगे बढ़ाने तक एआई एक स्टार्टअप की क्या-क्या मदद कर सकता है.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने कई इंडस्ट्रीज में बदलाव ला दिये है और इसके अप्लिकेशंस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इन डेवलपमेंट्स के साथ-साथ, AI ने लोगों के लिए पैसा कमाने का आसान रास्ता भी खोला है. चाहे कोई बिजनेसमैन हो या फ्रीलांसर या फ्रेशर, AI को इंटीग्रेट करने से कंपटीशन में बढ़त मिल सकती है और आपकी अर्निंग की कैपेसिटी बढ़ सकती है. आइए, यहां पर जानते हैं कि पैसे कमाने के लिए किस तरह से AI टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
AI टूल की मदद से आप ग्राफिक्स, वीडियो एडिटिंग व कॉपी राइटिंग पर काम कर सकते है. इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्टिविटी कर सकते हैं. आपको AI टूल के हर शब्द या पिक्सेल को प्रूफरीड और फेक्ट चेक करने की जरूरत होगी, और भाषा में हल्का-फुल्का चेंज करना होगा ताकि यह रोबोट की तरह कम और आपके जैसा ज्यादा लगे.
जरूरत बनता जा रहा है AI
AI का उपयोग लॉजिस्टिक्स को अनुकूलित करने और परिवहन नेटवर्क की दक्षता में सुधार करने के लिए भी किया जा रहा है. रोजमर्रा की जिंदगी में एआई एआई हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है और हमें इसका एहसास भी नहीं हुआ है.

सिरी और एलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंट से लेकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सिफारिश प्रणाली तक, एआई एल्गोरिदम हमारे अनुभवों को बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे लगातार काम कर रहे हैं. एआई-संचालित वर्चुअल असिस्टेंट कार्य कर सकते हैं, सवालों के जवाब दे सकते हैं और व्यक्तिगत सिफारिशें प्रदान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर कमा लिए 1163 करोड़ रुपये, इससे सस्ते में बन गई थी नई संसद

जिंदगी आसान बना रहा है AI
AI एल्गोरिदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन को भी शक्ति प्रदान करता है, जिससे हमारे लिए जानकारी ढूंढना और दूसरों से जुड़ना आसान हो जाता है. निष्कर्ष एआई ने निस्संदेह कार्यों को स्वचालित करके, दक्षता में सुधार करके और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करके जीवन को आसान बना दिया है.

यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि किसी भी संभावित जोखिम से बचने के लिए एआई को नैतिक रूप से विकसित और उपयोग किया जाए. जैसे-जैसे एआई का विकास जारी है, यह हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को आकार देना जारी रखेगा, जिससे वे अधिक सुविधाजनक और कुशल बनेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नागरिकों को दिलाया देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प -: विकसित भारत संकल्प यात्रा

0 0
Read Time:5 Minute, 39 Second

डिजिटल भारत l केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज रविवार को भी शहर में दो
स्थानों बादशाह हलवाई मंदिर एवं रजक धर्मशाला के पास शिविर आयोजित किये गये। यात्रा के तहत बादशाह
हलवाई मंदिर में आयोजित शिविर में जहां विधायक राकेश सिंह भी शामिल हुए, वहीं कांचघर के पास स्थित रजक
धर्मशाला में आयोजित शिविर में पूर्व मंत्री अंचल सोनकर मौजूद रहे और कई हितग्राहियों को शासन की जन कल्याण की योजनाओं का लाभ अपनी उपस्थिति में दिलाया।
बादशाह हलवाई मंदिर के शिविर में विधायक राकेश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शासन की
योजनाओं से कोई पात्र वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों को लाभांवित करने की
सोच के साथ योजनायें संचालित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास के अभूतपूर्व कार्य भी
हुये हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने तथा नवाचारी
योजनाओं से देश मे हुये विकास की जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
शासन की कोई भी योजना हो हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति शिविर से
निराश होकर न लौटे और उन्हें कोई भी असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिये। इस अवसर
पर उन्होंने शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने तथा देश की संस्कृति,
गौरव और अखंडता को बनाये का संकल्प दिलाया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर में रविवार को आयोजित किये गये दोनों शिविरों में बड़ी
संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों और हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने
अपना पंजीयन कराया । कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं के तहत हितलाभों का वितरण भी किया गया
। शिविरों में जहाँ प्रचार रथ के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों का पंजीयन किया
गया। शिविरों में कई हितग्राहियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया गया।
शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था
पेंशन योजना तथा बैंकों से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री
जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टालों पर
इन योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के
हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये
गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया
गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त
कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।

शिविरों में पार्षद मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, राजकुमार पटैल, अविनाश चमकेल,
वर्षा मुकेश बिरहा, नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव एवं श्रीमती अंजू सिंह, कार्यपालन यंत्री कमलेश
श्रीवास्तव, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप राठौर भी उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बनना चाहते है आत्मनिर्भर जीवन में रखे इन बातो का ख्याल

0 0
Read Time:9 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l जो लोग अपने जीवन को अधिक नियंत्रण में रखना चाहते हैं और ये सोचते हैं की अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्हें किसी और की जरुरत नहीं है, उन लोगों के लिए आत्मनिर्भर होना एक बहुत महत्वपूर्ण योग्यता है | आत्मनिर्भरता आपको दूसरों की परवाह किये बिना जो आप चाहते हैं वो करने की आज़ादी देगी और अपनी समस्याओं का मूल रूप से समाधान खोजने के लिए आपको प्रेरित भी करेगी | साथ ही, अध्ययनों से ज्ञात होता है की अधिक आत्मनिर्भर लोग ख़ुद को ज़्यादा ख़ुश महसूस करते हैं, ऐसा इसलिए होता है की जब हम अपनी ज़िन्दगी को अपने हाथों में लेने के काबिल हो जाते हैं तब ज़्यादा राहत और संतुष्टि का अनुभव करते हैं | ऐसा किस प्रकार हो सकता है, जानने के लिए इन प्रक्रियाओं का अनुसरण करें:
आत्मनिर्भर होना कई कारणों से महत्वपूर्ण है जैसे – दूसरों पर निर्भरता ख़त्म होती है, किसी की तरफ मुँह नही ताकना पड़ता, किसी की मदद का इंतज़ार नही करना पड़ता, समाज और परिवार में सम्मान मिलता है, जो चाहे वो चीज़ खरीद सकते है आदि सब।

आत्मनिर्भरता इसलिए भी आवश्यक है ताकि अपनी समस्याओं का समाधान खुद से किया जा सके और खुद से निर्णय ले सके, इसलिए जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं वैसे-वैसे स्वतंत्र रूप से जीना सिख जाते हैं और एक आत्मनिर्भर इंसान बन जाते है।
आत्मनिर्भर व्यक्ति से आप क्या समझते हैं?
स्वतंत्र या आत्मनिर्भर व्यक्ति वह होता है जो किसी दूसरे के प्रभाव या नियंत्रण से मुक्त होता है, जो अपने दम पर जीता है और खुद का समर्थन करता है।

एक व्यक्ति जो अपने स्वयं के बिलों का भुगतान करता है, अपनी चीजें अपने पैसो से खरीदता है और किसी को भी अपनी स्थिरता या आत्मविश्वास को प्रभावित नहीं करने देता है, आत्मनिर्भर व्यक्ति कहलाता है।
आत्मनिर्भरता गुण का अभाव किन नकारात्मक प्रवृत्तियों को जन्म देता है?
आत्मनिर्भरता में विश्वास और दृष्टिकोण सबसे बड़ा पहलू हैं, यदि किसी इंसान में आत्मनिर्भरता की कमी हो तो वो कैसे समाज का भला कर पाएगा, वह तो सिर्फ़ समाज के विकास को नकारात्मक रूप से प्रभावित ही करेगा।

आत्मनिर्भरता के गुण का अभाव कई तरह की नकारात्मक प्रवृत्तियों को जन्म देता है जैसे – बिना दृढ़ता से तर्क देना, आत्म-विश्वास की कमी, हर वक्त दूसरो के भरोसे जीने की आदत, बेतुकी बाते करना आदि।
कम उम्र में नौकरी खोजें

जीवन में जल्दी काम करना, शुरू करना हमे काम के प्रति, दूसरों और खुद के प्रति जिम्मेदार होना सिखाता है जो सब के लिए एक जीवन कौशल यानी लाइफ स्किल होता है, और ऐसा करने से पैसे के कीमत के सतन-साथ समय की कीमत का भी एहसास होता है, इसलिए जीवन में हमे जो करना है, उसकी शुरूवात जितनी जल्दी की जाए उतना ही अच्छा और जल्दी परिणाम हमे प्राप्त होता है।

कम उम्र में जो स्किल हम हासिल करते हैं, वो हमारे करियर में मदद कर सकता है, और कम उम्र में काम शुरू करने से हमे जल्दी स्वतंत्र या आत्म निर्भर होने का अवसर भी मिल जाता है।

एक अच्छी नौकरी की तलाश करे

जल्दी आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक है कि जल्दी ही अपने लिए नौकरी की तलाश शुरू की जाए, जहा पर आप रहना चाहते हो तो वहा नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है, और आप लिंक्डइन पर अपना एक अच्छा प्रोफाइल बना सकते है, क्योकि लिंक्डइन विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के साथ-साथ नए उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी नेटवर्किंग वेबसाइट है।

जब आप अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल बना लेते हो, तो आप अपने पेज पर दिखाई जाने वाली नौकरियों के लिए खोज और आवेदन कर सकते हैं। फिर, नियोक्ता आपकी प्रोफ़ाइल के ज़रिए आपकी शिक्षा, कौशल और अन्य महत्वपूर्ण चीजों जैसे विवरणों के बारे में जान सकते है, और आपको नौकरी की पेशकश कर सकते है।

सिर्फ़, उन नौकरियों के लिए ही आवेदन करें जिनसे संबंधित आपके पास स्किल है और जिन्हें आप करना पसंद करेंगे। आपकी पहली नौकरी हमेशा एक लंबे और सफल करियर के साथ आत्मनिर्भरता की सीढ़ी होती है।
अपने नाम पर कुछ निवेश करके एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाया जा सकता है, ज़्यादातर लोगो को लगता है कि निवेश सिर्फ़ अमीर लोगों के लिए है जो बिल्कुल ग़लत है, आज ऑनलाइन ऐसे कई अद्भुत ऐप्स हैं जिनका उपयोग निवेश शुरू करने के लिए कर सकते हैं।

इन ऐप्स के ज़रिए स्टॉक, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, म्यूचुअल फंड, मुद्राओं और क्रिप्टोकरेंसी के साथ-साथ कमोडिटी में भी निवेश किया जा सकता हैं। आज के समय में, आत्मनिर्भर बनने के लिए सबसे कारगर रास्ता निवेश ही है, जहा से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, यदि सही तरीके से अच्छे ज्ञान के साथ सही दिशा में निवेश किया जाए तो!

अपने हीरो खुद बनें: एक प्रेरणास्त्रोत या रोल मॉडल आपको जीवन जीने की कला के लिए प्रेरित कर सकता है | आप जिसके प्रशंसक हैं और जिससे अपने मूल्य साझा करते हों ऐसे किसी व्यक्ति को अपना रोल मॉडल बनाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन आख़िर में ज़रूरी है की आप खुद को अपना रोल मॉडल बनायें,एक ऐसा इंसान जो भी वो करना या कहना चाहे उसमें करने की काबिलियत हो | स्वयं बनने का लक्ष्य रखें और सबसे अच्छा करने की कोशिश करें | अगर आप खुद को नहीं देखेंगे तो आत्मनिर्भर नहीं बन पाएंगे |
अपने सामाजिक दायरे में या किसी दोस्त को अपना आदर्श बनाने से बचें: ऐसा करने से आप अपनी खूबियाँ भी भूल जायेंगे |

आप जो पाना चाहते हैं उससे कम कुछ भी आराम पाने के लिए, सुगमता के लिए या अच्छा बनने के लिए स्वीकार न करें: जो भी करें अपनी मेहनत से करें | अपने विचारों का समर्थन करें | लड़कियों को किसी भी पुरुष को यह अनुभव नहीं करने देना चाहिए की वो उनकी देखभाल करता हैं | अगर आप कुछ अच्छा करने में सक्षम हैं तो करें | कोई गलत प्रभाव न पड़ने तक आपको अपना काम करना चाहिए | इसका मतलब ये नहीं है कि आप पूर्णतः सब कुछ करें लेकिन आपको ये नहीं सोचना चाहिए की ये ज़रूरी है की दूसरे लोग आपके लिए वो करें जो आप खुद अपने लिए कर सकते हैं |
अपना काम सबसे कठिन और सबसे अच्छा करें और लोगों को कहने दें “ये व्यक्ति किसी अन्य के भरोसे पर कोई काम नहीं छोड़ता, कितना मज़बूत और आत्मनिर्भर है |”

अपने जीवन में बुरे प्रभावों को बाहर निकल दें: जब तक बहुत ज़रूरी न हो जाये दोस्ती न तोड़ें | एक स्वस्थ दूरी बनाये रखना सीखें | यदि आपके पूरी तरह से उदासीन दोस्त हों , जो सिर्फ आपको पीछे ले जाते हैं, उन्हें आप खुद ही अपने से अलग कर दीजिये | “अपने बगीचे में से खरपतवार को बाहर निकाल फेंकिये” , कुछ लोग ही आपको चमकायेंगे बांकी आपकी वृद्धि को एक पटरी से किसी दूसरी ही पटरी पर ले जाएंगे और आपकी सारी ऊर्जा खींच लेंगे | अगर कोई दोस्त आपकी सुविधा के लिए चोरी करके या चालबाजी से आपके काम करने की कोशिश करता है तो समझ लीजिये की उसकी डोरी को काटने का समय आ गया है |
ऐसे दोस्तों से बचें जो अपने अनुयायी बनाते हैं और जिन्हें लोग पूजते हैं | ऐसे लोग चाहेंगे की आप वही करो जो वो कहें और आपको आत्मनिर्भर बनाने के दावे करेंगे |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति मलिमथ ने किया शुभारंभ

0 0
Read Time:5 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l नागरिकों के प्रति जवाबदेही, पारदर्शिता और सुरक्षा मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश श्री न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने आज मप्र हाई कोर्ट में आम नागरिकों की सहूलियत के लिये अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी व्यवस्थाओं का शुभारंभ किया। उच्च न्यायालय जबलपुर में वीडियो
निगरानी प्रणाली और कोर्ट रूम लाइव ऑडियो विजुअल स्ट्रीमिंग सिस्टम-क्लास परियोजनाएं प्रारंभ हो गई हैं। जिला
एवं सत्र न्‍यायालय के सेंट्रलाईजड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय, जबलपुर के अधिकारी उपस्थित थे। यह देश में पहली बार है,
जब किसी राज्य के उच्च न्यायालय द्वारा राज्य में सभी जिला और तहसील अदालतों के लिए कार्यवाही की लाइव
स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षित अदालत परिसरों की ओर बढ़ते हुए, हाईकोर्ट ने एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली (आईवीएसएस)
और कोर्ट रूम लाइव ऑडियो विजुअल स्ट्रीमिंग सिस्टम (क्लास) शुरू की है।
210 अदालत परिसरों के कोर्ट रूम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी

यह अपने आप में देश की एक अग्रणी परियोजना है जो पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों को
अपनाती है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने जिम्मेदार नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए अन्य अदालतों के लिए एक
उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह भारतीय न्यायिक प्रणाली के इतिहास में एक अग्रणी तकनीकी परियोजना है जो हाई कोर्ट द्वारा
प्रशासित अदालत परिसर को सुरक्षित और पारदर्शी बनाएगी। नई प्रौद्योगिकी को अपनाने और उनका एकीकरण
मध्य प्रदेश न्यायपालिका को डिजिटल युग के लिए तैयार करेगा। यह श्री न्यायमूर्ति रवि मलिमथ की प्रगतिशील
दृष्टि और सक्षम नेतृत्व के चलते संभव हुआ है।
अदालत परिसर में न्याय की यात्रा सभी संबंधित पक्षों – न्यायाधीशों, वकीलों और अधिवक्ताओं, अदालत के
कर्मचारियों, पुलिस जैसी सुरक्षा एजेंसियों और बड़े पैमाने पर जनता के लिए सुरक्षित होनी चाहिए। अदालत परिसरों
में व्यवधान की कई घटनाएं हुई हैं । अदालत परिसरों को सुरक्षित बनाने के लिए सिस्टम तैनात करना और तंत्र
स्थापित करना महत्वपूर्ण कदम है।

अदालत कक्ष की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए वीडियो निगरानी कैमरों का उपयोग प्रत्येक अदालत
परिसर और प्रत्येक अदालत कक्ष के भीतर वीडियो निगरानी प्रणाली – द्वारों, आंगन (पार्किंग स्थानों), भवन प्रवेश
बिंदुओं, अदालत कक्ष प्रवेश द्वार, अदालत कक्ष, मार्ग और अन्य सार्वजनिक सभा की 24×7 निगरानी उन्नत
मेगापिक्सेल आईपी कैमरों के उपयोग उच्च न्यायालय में वर्तमान में उपयोग में आने वाले आईवीएसएस, क्लास
और केस ट्रैकिंग और प्रबंधन प्रणाली का एकीकरण किया गया है।
अलार्म मॉनिटरिंग, ऑन-डिमांड वीडियो मॉनिटरिंग और ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग अभिलेख के साथ-साथ
आपदा रिकवरी सेट-अप के लिए जबलपुर में एक अत्याधुनिक कमांड और कंट्रोल सेंटर और डेटा सेंटर के साथ-साथ
इंदौर में स्थानीय और जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं। स्थानीय/दूरस्थ सुरक्षा कैमरों की
निगरानी की जायेगी।
न्यायाधीशों के कक्षों और डेटा केंद्रों के लिए बायोमेट्रिक (चेहरे) पहुंच नियंत्रण, आगंतुकों की स्क्रीनिंग के
लिए डोर फ्रेम और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टरों का उपयोग प्रमुख हैं।
अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग से आएगी पूरी पारदर्शिता ।
वर्तमान स्थिति में, वर्चुअल कोर्ट रूम एक वास्तविक आवश्यकता है और यह परियोजना उस दिशा में एक
कदम है। लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ मामलों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कानून की शिक्षा में एक
शक्तिशाली उपकरण होगी और आने वाले दशकों में लाखों कानून के छात्रों को लाभ पहुंच सकती है – किसी भी
अदालत कक्ष को इंटरनेट पर लाइव देखा जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अगर इंटरनेट सीख गए तो कमा सकते है लाखो, जाने कैसे

0 0
Read Time:11 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l गूगल से पैसे कमाने के लिये आपके पास मोबाइल तो होगा ही जिस पर आप अभी ये लेख पढ़ रहे हैं उसके साथ साथ आपके पास तेज़ इंटरनेट भी होना चाहिए बो भी अंबानी जी की कृपा से आपको मिल है रहा है अब गूगल से पैसे कमाने के लिये सबसे ज़्यादा ज़रूरी चीज़ है मन में इक्षा पैदा करना कि आपको गूगल से पैसे कमाना है और सबके मुँह बंद कर देने हैं सबके तानो से छुटकारा पाना है। कई लोगो के मन में आज भी ये धारणा है कि आप Online पैसे कमा ही नहीं सकते, या ऑनलाइन पैसे कमाने में बहुत जोखिम है। इस बात को बिलकुल नकारा नहीं जा सकता की ऑनलाइन पैसे कमाने में कई तरह के जोखिम भी है ये आपको आपकी बुद्धि से तय करना होगा कि क्या सही है और क्या ग़लत।1-Google Adsense में गूगल से पैसे कैसे कमाए- सबसे पहला तरीक़ा आता है Google Adsense ये भी एक गूगल का प्रोडक्ट है जो Ad दिखा कर पैसे कमाता है। अगर आप घर बैठे डॉलर में कमाई करना चाहते हैं तो गूगल Adsense सबसे बढ़िया है। इसकी मदद से आप महीने के लाखों कमा सकते हैं। अब आप में से कई लोगों ने Google AdSense का नाम पहली बार सुना होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप जो भी Ad. Website, Apps, Blog, और Youtube में देखते हैं बो सब Google Adsense के द्वारा भेजी जाती है। कोई अगर उन एड्स पर क्लिक करता है तो उसका पैसा उस Website मालिक या App मालिक या Youtube channel के मालिक के पास जाता है। आपको बता दें की आज इस दुनिया में जीतने भी लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं उनमे से 60% लोग सिर्फ़ Google Adsense से पैसे कमाते हैं। आपने देखा होगा आप कोई लेख पढ़ने के लिए किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो आपको वहाँ Ads देखने को मिलती हैं। आप Youtube पर कोई भी वीडियो देखते हैं वहाँ आपको Ads देखने को मिलेंगी बो सभी Adsense से ही आती है? अब सवाल ये आता है की आप Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? तो आइए नीचे जानते हैं- Website या Blog में Google Adsense से पैसे कमाए-
Google Adsense से पैसे कमाने का पहला तरीक़ा है Website या Blog बना कर उससे पैसे कमाना का इस तरीक़े से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत रिसर्च और मेहनत करनी होगी आपको किसी विषय पर एक Blog Website बनानी है जिस पर आप लेख लिख सके फिर उस Website पर Google Adsense की ad लगा कर उससे आप डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। अब आप एक ब्लॉग कैसे बना सकते हैं आपके मन में यही सवाल आ रहे होंगे तो इसके लिए आप Youtube की मदद ले सकते हैं। आपको बस सर्च करना है “Blog से पैसे कैसे कमाए” बस उसके बाद आपके पास बहुत सी वीडियोस आ जायेंगी जिससे आप अपना Blog website बना कर उससे Google Adesense की मदद से पैसे कमा सकते हैं। हम यहाँ आपको कुछ youtube Videos की Link दे रहे हैं जहां से आप बेहतरीन तरीक़े से Blog से पैसे कैसे कमाने और अपना पहला ब्लॉग कैसे बनाये सीख सकते है। आपको एक बात को याद रखना है आप तभी Google से पैसे कमा सकते हैं जब आप हर दिन कुछ नया सीखने की चाह रखते हैं आपको पहले सीखने में मेहनत करनी है उसके बाद ही आप गूगल से पैसे कमाने के लिये तैयार हो सकते हैं।
Youtube Shorts से Google Adsense की मदद से पैसे कमाए(गूगल से पैसे कैसे कमाए)
Youtube में ही एक नया फीचर आया है Youtube शॉर्ट्स का जहां पर कंपीटिशन बहुत कम है और हर किसी की वीडियोस वायरल होती ही होती है अगर आपके बास कोई यूनिक आईडिया है और आप 1 मिनट की वीडियो किसी एक टॉपिक पर रोज़ बना सकते हैं तो आप Youtube शॉर्ट्स से महीने के 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। Youtube shorts से पैसे कैसे कमाए ये आप Youtube की ही मदद से सीख सकते हैं वहाँ आपको बहुत सी वीडियोस मिल जाएँगे जिसकी मदद से आप सीख लेंगे और गूगल से पैसे कैसे कमाए का जवाव भी पा लेंगे। App बना कर Google Adsense से पैसे कमाए
अब अगला तरीक़ा है App बना कर आप Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आपको Computer Programing की नॉलेज होना बहुत ज़रूरी है अगर आपने Computer Science से इंजीनियरिंग की है और आपको अभी तक नौकरी नहीं मिली और आप कमाई नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ख़ुद का कोई App बनाना चाहिए और इसके लिए समय और मेहनत बहुत लगेगी पर एक बार आपने बना लिया तो आप लाखों छोड़ो करोड़ रुपए तक कमाई कर लेंगे। App क्या होता है? App जो आप मोबाइल के चलाते हैं जैसे Whatsapp एक चैटिंग App है Youtube भी एक App है। अगर आप App बनाना सीखना चाहते हैं तो आपको उसके लिये Courses लेने होंगे आप online घर बैठे भी online Course ले सकते हैं इसके लिए आपको सीखने पर invest करना होगा तभी आप App बना पायेंगे और उससे Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं।
तीसरा तरीक़ा आता गई Google Opinion Rewards ये भी गूगल का एक प्रोडक्ट है। आपको Google Opinion Rewards का App डाउनलोड करना होगा जो आप Google Play store से आसानी से कर लेंगे। अब इसमें पैसे या रिवार्ड्स कमाने के लिए आपको इस ऐप पर अपना एक Free Account बना लेना है तभी आप इस App को अच्छी तरह से उपयोग कर पायेंगे। आपको बस अपना Mobile नंबर डालना है या आप अपनी Gmail Id से भी गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स में अपना खाता बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप छोटे छोटे Servey पूरे करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें ख़ास बात ये है कि आप इसमें हिन्दी और इंगलिश जो भाषा आप अच्छे से समझ सकते हैं उस भाषा में survey पूरे कर सकते हैं। Survey का मतलब आपको नहीं पता तो आपको बता दूँ की सर्वे मतलब छोटे छोटे कार्य जैसे किसी App के बारे में जानकारी की बो कैसे चल रहा है उसमे कोई कमी तो नहीं है आसान भाषा में कहे तो आपकी राय आप सर्वे के माध्यम से बता सकते हैं। ये गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए अगर आप के मन में ज़रा सा भी ये ख़याल आये की ये सेफ नहीं है तो आप ये जानते हैं कि गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है इसमें फ़्रॉड के चांस 0% है तो आप इसे बेफिक्र होकर ट्राय कर सकते हैं। इसमें आप छोटे छोटे सर्वे कर के आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ये एप्लीकेशन घर की ग्रहणियों के लिये बहुत सही है अगर बो दिन के 4 घंटे भी इस ऐप को दें तो बो घर चलाने लायक़ पैसे कमा सकती हैं। Google Pay से पैसे कैसे कमाए-
गूगल पे से पैसे कैसे कमाए अब हम इस बात पर आते हैं आप गूगल पे से भी पैसे कमा सकते हैं Google Pay भी Google का ही प्रोडक्ट है जिससे आप Online payment कर सकते हैं ऐसा कोई मोबाइल नहीं आज के समय में जिसमे google pay ना हो अगर आप Android Mobile लेंगे तो उसमे पहले से ही आई installed आएगा। आपको जान कर हेरानी होगी कि आप Google Pay की मदद से बहुत से तरीक़ों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे अगर आपने अभी तक गूगल पे इनस्टॉल नहीं किया है तो आप नीचे दी हुई Link से गूगल पे इनस्टॉल कर सकते हैं जब आप उस लिंक से Download करेंगे और अकाउंट बनायेंगे और पहली पेमेंट करेंगे तो आपको उसके 21 रुपए मिलेंगे। आपकी पहली कमाई तो यही हो जाएगी। अब आंगे जानते हैं बाक़ी तरीक़ों के बारे में।
जब आप Google Pay Install करेंगे और खाता बनायेंगे तो ऐसे कई ऑफर चलते है जिसकी मदद से आप गूगल से कैशबैक कमा सकते हैं। कुछ offers इस प्रकार होते हैं जैसे आप 200 का मोबाइल रिचार्ज करें तो आपको 30 रुपए का Cashback मिलेगा। ऐसे कई Cashback Offer Google pay पर चलते रहते है जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। Refer And Earn की मदद से पैसे कमाए (गूगल से पैसे कैसे कमाए)
अब आता है Refer and Earn जब आप Google Pay पर खाता बनायेंगे तो सबसे नीचे आपको Refer And Earn का option देखने को मिलेगा अगर आप आपकी link से किसी को Google pay डाउनलोड करवायेंगे और उससे पहली पेमेंट करवायेंगे तो आपको उसका 201 रुपए गूगल देगा अगर आप दिन में कोई 5 लोगों को Google Pay Refer करेंगे तो आप दिन का 1000 कमा ही लेंगे। 5 लोग तो आपके घर में ही मिल जाएँगे आपके परिवार के ही 5 लोगों को अपनी Refer link देके download करवायेंगे और पहली Payment करवायेंगे तो आप 1000 कमा लेंगे।
अगली कड़ी में आता है Google Discover ये भी Google News जैसा ही google का प्रोडक्ट है आप अपने मोबाइल में जब भी Google Chrome खोलते हैं तो नीचे आपको ढेर सारी website के Blog मिलते होंगे। Google Discover आपके इंटरेस्ट पर काम करता है आप जो जो Google पर सर्च करते होंगे बैसे ही आपको Chrome पर नीचे post देखने को मिलेंगे। अब बात आती है की Google Discover से पैसे कैसे कमाए इसके लिए भी आपके पास एक Blog website होनी चाहिए। जिसमे आप Blog post डालते हों किसी भी विषय में ये मायने नहीं रखता अगर आप Blogging करते हैं तभी आप google Discover से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप blogging कर रहे है तो google discover में अपने post लाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे आपको कम 500 से 600 सब्द का हो ब्लॉग लिखना है और एक Feature image लगानी है जिसकी साइज आपको youtube thumbnail जितनी रखनी है आप उसके लिए Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं ये बिलकुल फ्री है। google discover में पोस्ट लाने के लिए आपको दिन में कम से कम 6 पोस्ट लिखना है हर 2 घंटे में आपको एक post डालनी है ऐसा कुछ दिन करने पर आपकी पोस्ट अपने आप Google Discover में आ जाएगी। एक बार गूगल डिस्कवर में पोस्ट आ जाये तो आपके पास ट्रैफिक आने लगेगा जिससे आप Google Adsense से पैसे कमा सकते है इसकी मदद से आप दिन से 4000 की कमाई कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्या है आंवला नवमी, जाने इसके महत्त्व व क्यों करनी चाहिए यह पूजा

0 0
Read Time:7 Minute, 4 Second

डिजिटल भारत l आज है कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी कि आंवला नवमी। इसे कूष्मांड नवमी और अक्षय नवमी भी कहा जाता है। इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा कर घी का दीपक लगाकर आंवला वृक्ष की कम से कम 21 परिक्रमा कर कच्चा सूत लपेटा जाता है। इसके बाद आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया जाता है और आंवले को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।
क्यों की जाती है आंवले के पेड़ की पूजा?
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी भ्रमण करने के लिए पृथ्वी लोक पर आईं। रास्ते में उन्हें भगवान विष्णु और शिव की पूजा एक साथ करने की इच्छा हुई। माता लक्ष्मी ने विचार किया कि एक साथ विष्णु एवं शिव की पूजा कैसे हो सकती है। तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय होती है और बेलपत्र भगवान शिव को। मां लक्ष्मी को ख्याल आया कि तुलसी और बेल का गुण एक साथ आंवले के पेड़ में ही पाया जाता है।
ऐसे में आंवले के वृक्ष को विष्णु और शिव का प्रतीक चिन्ह मानकर मां लक्ष्मी ने आंवले की वृक्ष की पूजा की। कहा जाता है कि पूजा से प्रसन्न होकर विष्णु और शिव प्रकट हुए। लक्ष्मी माता ने आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर विष्णु और भगवान शिव को भोजन करवाया। इसके बाद स्वयं भोजन किया, जिस दिन मां लक्ष्मी ने शिव और विष्णु की पूजा की थी, उस दिन कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि थी। तभी से कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि को आंवला नवमी या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाने लगा।
आंवला नवमी से द्वापर युग का प्रारंभ आंवला या अक्षय नवमी के दिन से द्वापर युग का प्रारंभ माना जाता है। इस युग में भगवान श्रीहरि विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। आंवला नवमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन-गोकुल की गलियों को छोड़कर मथुरा प्रस्थान किया था। यही वो दिन था जब उन्होंने अपनी बाल लीलाओं का त्याग कर कर्तव्य के पथ पर कदम रखा था। इसीलिए आंवला नवमी के दिन से वृंदावन परिक्रमा भी प्रारंभ होती है। आंवला नवमी के दिन ही आदि शंकराचार्य ने एक वृद्धा की गरीबी दूर करने के लिए स्वर्ण के आंवला फलों की वर्षा करवाई थी।

आंवला नवमी का महत्व
कहा जाता है कि आंवला वृक्ष के मूल में भगवान विष्णु, ऊपर ब्रह्मा, स्कंद में रुद्र, शाखाओं में मुनिगण, पत्तों में वसु, फूलों में मरुद्गण और फलों में प्रजापति का वास होता है। ऐसे में आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसकी पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन से धन, विवाह, संतान, दांपत्य जीवन से संबंधित समस्या खत्म हो जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय नवमी का दिन सबसे उत्तम माना जाता है।
इस दिन आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन करने, ब्राह्मणों को भोजन कराने तथा आंवले के दान का भी महत्व है। आंवला नवमी के दिन जो भी शुभ कार्य किया जाता है उसमें सदा लाभ व उन्नति होती है। उस काम का कभी क्षय नहीं होता इसलिए इस दिन की पूजा से अक्षय फल का वरदान मिलता है। मान्यता है कि इसी दिन द्वापर युग का प्रारंभ हुआ था। वृंदावन में होने वाली परिक्रमा इसी दिन से प्रारम्भ होती है। मान्यता है उस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का साथ देने स्वयं श्रीकृष्ण आते हैं। आंवला नवमी के दिन पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लेना चाहिये। फिर आंवले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। पेड़ पर कच्चा दूध, हल्दी रोली लगाने के बाद परिक्रमा की जाती है। महिलाएं आंवले के वृक्ष की 108 परिक्रमा करती हैं।
लोकप्रिय आयुर्वेदिक ग्रंथ भेषज्य रत्नावली में 20 से अधिक योग आंवले के नाम से बताये गये हैं। ग्रंथों में आंवले को रक्तषोधक, रुचिकारक, ग्राही एवं मूत्रल बताया गया है। जिससे यह रक्त पित्त, वातावरण, रक्तप्रदर, बवासीर, अजीर्ण, अतिसार, प्रमेह ,श्वास रोग, कब्ज, पांडु रोग एवं क्षय रोगों का शमन करता है। मानसिक श्रम करने वाले व्यक्तियों को वर्ष भर नियमित रूप से किसी भी रूप में आंवले का सेवन करना चाहिये। आंवले का नियमित सेवन करने से मानसिक शक्ति बनी रहती है। आंवला विटामिन-सी का सर्वोतम प्राकृतिक स्रोत है। इसमें विद्यमान विटामिन-सी नष्ट नहीं होता। विटामिन-सी एक ऐसा नाजुक तत्व होता है जो गर्मी के प्रभाव से समाप्त हो जाता है, लेकिन आंवले का विटामिन-सी नष्ट नहीं होता। ताजा आंवला खाने में कसैला, मधुर, शीतल, हल्का एवं मृदु रेचक या दस्तावर होता है। आंवले का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में भी होता है। आंवले की चटनी, मुरब्बा तो बनता ही है, आंवले का उपयोग च्यवनप्राश बनाने में भी किया जाता है। हिंदू धर्म में आंवले का पेड़ व फल दोनों ही पूज्य हैं, अतः एक प्रकार से आंवला नवमी का यह पर्व पर्यावरण संरक्षण के लिये भी प्रेरित करता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अब बिना प्रमाण नहीं फैला सकते सोशल मीडिया पर कोई भी खबर

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

डिजिटल भारत l विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों को पूर्व प्रमाणन कराये बिना सोशल मीडिया के विभिन्न
प्लेटफार्म पर विज्ञापन प्रसारित करने के कारण जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी ने नोटिस
जारी करने की अनुशंसा रिटर्निंग अधिकारियों से की है।
बता दें कि जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के सोशल मीडिया सेल द्वारा
फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यू-ट्यूब् जैसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों पर
चौबीस घण्टे नजर रखी जा रही है।
जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति द्वारा जिन उम्मीदवारों को नोटिस जारी करने की अनुशंसा रिटर्निंग
अधिकारियों को की गई है, उनमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के दो, बरगी का एक, जबलपुर पूर्व के दो, जबलपुर उत्तर के
दो, जबलपुर केण्ट के दो, जबलपुर पश्चिम के दो एवं पनागर विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवार शामिल हैं। जिला
स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटिरंग कमेटी द्वारा रिटर्निंग अधिकारियों को सोशल मीडिया की करीब 50
लिंक्स भी भेजी गई र्है जिनमें पूर्व प्रमाणन कराये बिना राजनैतिक विज्ञापन प्रसारित किये जा रहे हैं। बिना पूर्व
प्रमाणन के प्रसारित राजनैतिक विज्ञापनों का खर्च भी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा में जोड़ा
जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

माइनिंग ऑफिस में लोकायुक्त का छापा

0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second
होम गार्ड सैनिक और ड्राइवर 12 हजार लेते गिरफ्तार  जबलपुर। आवेदक -श्री गिरधारी सिंह पटेल पिता स्वर्गीय श्री प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर

आरोपीगण-1. होमगार्ड सैनिक क्रमांक 260 नंदलाल झारिया उम्र 55 वर्ष कार्यालय क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर

  1. विनोद कुमार सेन उम्र 55 वर्ष प्राइवेट ड्राइवर खनिज विभाग जबलपुर
    ट्रैप दिनांक – 31 octobar को
    ट्रैप राशि – ₹ 12,000/-
    घटनास्थल- कार्यालय क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के सामने रोड कटंगा टीवी टावर के पास
    कार्य – आवेदक ने 26 octobar को स्वयं के ट्रैक्टर से मानेगांव क्रेशर से ₹2500 की रसीद कटवा कर गिट्टी मंगवाई थी जिसे खनिज विभाग के सैनिक नंदलाल झरिया द्वारा सिवनी टोला के पास पकड़ लिया था जुर्माना कम करवाने एवं केस हल्का बनवाने के एवज में ₹15000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में दिनांक 30 तारीख को की गई थी शिकायत सत्यापन पर सैनिक नंदलाल झारिया व प्राइवेट ड्राइवर विनोद कुमार सेन मोलभाव करने पर ₹12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ।
    ट्रैप दल में पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर था।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मचा घमासान…….

0 0
Read Time:6 Minute, 7 Second

सम्पादकीय

मध्यप्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण का एक पैमाना बनाया गया था, कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट दिए जायेगें, जिन नेता और विधायक का रिपोर्ट कार्ड सर्वे में सबसे ऊपर होगा उन्हें ही टिकट दिये जायेंगे, लेकिन चुनाव नजदीक आते- आते यही सर्वे टिकट के दावेदारों और उनके आकाओं के लिए मुसीबत साबित होने लगा, जो सर्वे कमलनाथ करवा रहे थे, उससे नेता असंतुष्ट दिखे तो एक सर्वे दिग्विजय सिंह का भी सामने आने लगा ,लेकिन जब इससे भी बात नही बनी तो सर्वे की कमान राहुल गांधी ने सम्भाली और तीसरा नया सर्वे सामने आया-उसी आधार पर टिकट दिए गए लेकिन इस सर्वे के आधार पर टिकट देना भी मुसीबत साबित हो गया और विरोध प्रदर्शन धरने होने लगे। नेताओं के पुतले जलने लगे, कमलनाथ के बंगले का घेराव, प्रदर्शन, सुंदरकांड का पाठ शुरू हो गया, दिग्विजय सिंह का घोर विरोध मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन और तो और कांग्रेस कार्यालय के अंदर घुसकर कांग्रेस के लोगों द्वारा दिग्विजय सिंह की फोटो पर कालिख पोत देना, दिग्विजय की फोटो पर जूते मारना और इन सबका वीडियो बनते रहना, इस सबसे कांग्रेस की पुरानी परिपाटी संस्कृति की पुनरावृति दिखाई दी , इससे यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नही है,

और दिग्विजय, कमलनाथ, सुरेश पचौरी, अरूण यादव, सज्जन वर्मा जैसे नेताओं मे आपसी खींचतान उभरकर सामने आई, कमलनाथ का यह वक्तव्य कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपङे फाङो- यह बयान भी आग मे घी ङालने का काम कर गया, कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रदर्शन तेज कर दिए, और इसी बीच खुदपर पेट्रोल ङालकर आग लगाने की कोशिश भी की गई , इससे यह तो साबित हो गया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस मे सर्वे के आधार पर टिकट देने का प्रयास सफल नही हो पाया, नही तो कमलनाथ का सर्वे, फिर दिग्विजय का सर्वे, फिर हाईकमान राहुल गांधी का सर्वे इसके बावजूद इतना धरना प्रदर्शन, आगजनी, कालिख पोतना, मध्यप्रदेश कांग्रेस के सर्वे की- इससे यह तो साबित हुआ कि मध्यप्रदेश कांग्रेस मे सबकुछ ठीक नही है , और बङे नेताओ की आपसी गुटबाजी भी चरम पर है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अलग अलग गुटों मे बंटी हुई है, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,सुरेश पचौरी, अरूण यादव, अजय सिंह,कांतिलाल भूरिया के गुट तो हैं ही, अब जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, जैसे नये गुट भी सामने आने लगे हैं, यह मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए इस समय खतरे की घंटी हो सकता है, इससे यह भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोङो यात्रा बहुत ज्यादा असर नही ङाल पाई, भारत जोङो यात्रा का उतना अच्छा प्रभाव कांग्रेस के जनमानस पर नही पङा , नही तो अलग अलग सर्वे कराने की नौबत ही नही आती, इससे यह भी दिखाई दिया की राहुल गांधी अपनी भारत जोङो यात्रा का इतना अच्छा असर नही छोङ पाए, क्योंकि मध्यप्रदेश मे फिर यह सब क्यों ? क्यों अलग अलग सर्वे, क्यों धरना प्रदर्शन तोडफोड आगजनी, खुदपर पेट्रोल ङालकर आग लगाने की कोशिश, क्या वाकई राहुल गांधी अपनी भारत जोङो यात्रा को असल मे सफल नही कर पाए, क्यों मध्यप्रदेश मे कांग्रेस को जोड़कर एक नही कर पाये – यह सब आने वाले समय मे आपको यह भी परिदृश्य दिखाई देगा, और मध्यप्रदेश मे राहुल गांधी की भारत जोङो यात्रा,सर्वे के आधार पर टिकट वितरण होना, और सही टिकट का चयन होना या न होना-यह सब 3 दिसंबर के बाद आपके सामने होगा। खैर सर्वे के यही हालात भारतीय जनता पार्टी में नजर आए, भाजपा ने भी तीन सर्वे करवाए, एक सर्वे तो अन्य प्रदेशों के विधायकों, संघ के पदाधिकारियों व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की टीम की रिपोर्ट, फिर भी टिकट वितरण के बाद फैले असंतोष के बाद तोड़फोड़, घेराव से भाजपा उम्मीदवारों की सीटें खतरे में नजर आ रही हैं फिलहाल देखने की बात यह है कि भाजपा कांग्रेस के बागी प्रत्याशी चुनाव के फैसले को किस ओर ले जाते है अभी भी मानमनौव्वल का दौर तेजी से चल रहा है कितने बागी समय रहते अपना नाम वापिस लेते हैं और कितने अपनी ही पार्टी की लुटिया डुबोते है ।

नलिन कांत बाजपेयी
9425157790

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %