DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

रूस का जंग खत्म करने का इरादा नहीं

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

रूस । रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका फिलहाल जंग खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन को एनएटीओ से मिल रही लगातार मदद दुनिया को तीसरे वर्ल्ड वॉर के और करीब ले जा रही है। लिथुआनिया में हो रही एनएटीओ समिट पर मेदवेदेव ने कहा- भले ही पश्चिमी देश लगातार यूक्रेन को मिलिट्री एड पहुंचा रहे हैं, लेकिन इससे रूस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेदवेदेव ने कहा- मॉस्को यूक्रेन से उस नए नाजी ग्रुप को हटाना चाहता है जो एनएटीओ में जुड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब ऐसा मुमकिन नहीं लगता है। इसलिए अब यूक्रेन में सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। पश्चिमी देश पागल हो चुके हैं इसलिए वो कुछ और नहीं सोच पा रहे। अब इसका कोई समाधान नहीं बचा है। तीसरा विश्व युद्ध करीब है।

वहीं अमेरिका के यूक्रेन को क्लस्टर हथियार देने के फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- यूक्रेन ने इन अमानवीय हथियारों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो रूस भी इनके इस्तेमाल से कतराएगा नहीं। इससे पहले रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोउगू ने भी मंगलवार को कहा था कि अगर अमेरिका यूक्रेन को क्लस्टर वेपन भेजेगा तो वो भी इनका इस्तेमाल शुरू कर देंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नेपाल में 5 विदेशी नागरिकों के साथ हेलिकॉप्टर लापता

0 0
Read Time:1 Minute, 26 Second

नेपाल । नेपाल में मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हो गया। नेपाल विमान अधिकारियों के मुताबिक, मनांग एयर के हेलिकॉप्टर ने सुकरी से काठमांडू के लिए सुबह 10:04 बजे उड़ान भरी थी। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी ग्यानेंद्र भुल ने कहा उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही 10:13 बजे हेलिकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल टावर से टूट गया और यह राडार से गायब हो गया। हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन छेट गुरुंग उड़ा रहे थे। उनके अलावा इसमें 5 विदेशी नागरिक सवार थे, जो मैक्सिको के बताए जा रहे हैं।

जिस वक्त हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटा उस दौरान वो 12 हजार फीट से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। रेस्क्यू मिशन और लापता हेलिकॉप्टर को ट्रैक करने के लिए एक हाई आल्टिट्यूड हेलिकॉप्टर को भेजा गया है। लापता हेलिकॉप्टर की आखिरी लोकेशन लामजुरा पास के नजदीक बताई जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

न बम न मिसाइल एक क्‍यूट कार्टून से डरते हैं चीनी राष्‍ट्रपति

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

बीजिंग। डरना इंसान की फितरत में है और हर किसी को डर लगता है फिर चाहे वह सुपरपावर देश चीन का राष्‍ट्रपति ही क्‍यों न हो। दुनिया के हर देश को अपनी मुस्‍कान से भी डरा देने वाले चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को किससे डर लगता है, जब आपको यह बात पता लगेगी तो शायद आप हंसी नहीं रोक पाएंगे। जिनपिंग न किसी हथियार से डरते हैं और न किसी परमाणु बम से, वह अगर डरते हैं तो क्‍यूट से कार्टून विनी द पूह से। कुछ समय पहले चीन ने विनी द पूह: ब्‍लड एंड हनी नामक एक फिल्‍म को देश के सिनेमाघरों से हटवा दिया था। जिनपिंग का यह डर आज का नहीं है बल्कि 10 साल पुराना है। इस कार्टून से उनके डर की कहानी का सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था।

जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के एसोसिएट प्रोफेसर रोंगबिन हान ने इस बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होंने कहा, ‘विनी द पूह चीन में असंतुष्टों के लिए एक प्रतीक बन गया है। ऐसे में यह कार्टून शी जिनपिंग की ओर इशारा करता है और राष्‍ट्रपति इस बात को हरगिज बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं। हान के मुताबिक दरअसल जिनपिंग को पूह से कोई समस्‍या नहीं है बल्कि उन्‍हें यह लगता है कि उनके आलोचक सरकार की नीतियों की निंदा करने के लिए पूह का प्रयोग करने लगे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जेनेवा में AI रोबोट्स ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

जेनेवा । स्विट्जरलैंड के जेनेवा में पहली बार दुनिया के सबसे स्मार्ट रोबोट्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। ये सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से ऑपरेट होने वाले रोबोट थे। इसमें 51 रोबोट लगभग 3000 एक्सपर्ट्स के साथ आए। रोबोट्स ने अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल के जवाब में सोफिया नाम की रोबोट ने कहा- हम दुनिया को इंसानों से बेहतर तरीके से चला सकते हैं। हमारे अंदर इंसानों की तरह भावनाएं नहीं हैं, इससे हम सभी फैसलों को मजबूती के साथ फैक्ट्स के आधार पर ले सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोबोट्स ने ये भी माना है कि वो अभी तक मानवीय भावनाओं पर ठीक से पकड़ नहीं बना पाए हैं। जिस सम्मेलन में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई उसका मकसद जलवायु परिवर्तन, भूख और सामाजिक देखभाल जैसे मुद्दों के समाधान में रोबोट के इस्तेमाल पर विचार करना था।

रोबोट्स ने AI पर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए। लोगों की सेहत और बायो-टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए बनाई गई रोबोट ऐडा ने कहा- हम इंसान की उम्र 150 से 180 साल तक बढ़ा सकते हैं। लोगों को अभी इसकी जानकारी ही नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

यूक्रेन बोला- हमारे न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने रखे विस्फोटक

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

मॉस्को । यूक्रेन ने रूस पर उनके जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट को तबाह करने की प्लानिंग का आरोप लगाया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने न्यूक्लियर प्लांट की छतों पर माइन्स और विस्फोटक रखे हैं।यूक्रेन के इन आरोपों के बाद UN की एटॉमिक एनर्जी एजेंसी यानी ने कहा है कि वो रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिजिया की जांच करेगा। इसके लिए बुधवार को रूस से न्यूक्लियर प्लांट को चेक करने के लिए ज्यादा एक्सेस की मांग की है।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से कहा है कि रूस ने पिछले महीने हमारे काखोवका बांध को तबाह किया था। अब वो परमाणु प्लांट को तबाह करने की तैयारी कर रहा है। हमले की आशंकाओं के बीच पिछले हफ्ते यूक्रेन ने प्लांट के आसपास के इलाकों में ड्रिल भी की थी।

हालांकि, रूस ने जेलेंस्की के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। रूस की न्यूक्लियर कंपनी के एडवाइजर रेनात कार्चा ने कहा है कि हमें प्लांट में विस्फोटक रखने की कोई जरूरत ही नहीं है। टेंशन बढ़ाने के लिए यूक्रेन ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की मिलिट्री 5 जुलाई की रात को न्यूक्लियर प्लांट पर हमले की तैयारी कर रही थी। इसका इल्जाम वो रूस पर लगाना चाहते थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शख्स को कार से घसीटा फिर बजाने लगे लात-घूसे

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

दक्षिण अफ्रीका । दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल के सुरक्षा अधिकारियों ने एक शख्स को कार से बाहर निकालकर सड़क पर घसीटा और मारपीट करने लगे।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।घटना में कम से कम सात पुलिस अधिकारी शामिल थे। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर. एथलेंडा माथे ने कहा कि अधिकारियों की पहचान कर ली गई है और उन पर आंतरिक प्रक्रियाएं लागू की जाएंगी।क्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए नियुक्त अधिकारियों के एक समूह ने एक शख्स को कार से बाहर खींचा और फिर उसके सिर और पैर पर मारने लगे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस द्वारा कदाचार के मामलों को संभालने वाले स्वतंत्र पुलिस जांच निदेशालय (आईपीआईडी) ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पॉल मशाटाइल के कार्यालय ने कहा कि वह ‘बल के किसी भी अनावश्यक उपयोग से घृणा करते हैं, खासकर निहत्थे नागरिकों के खिलाफ’। अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि उप राष्ट्रपति वाहनों के काफिले का हिस्सा थे या नहीं।घटना में कम से कम सात पुलिस अधिकारी शामिल थे। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर. एथलेंडा माथे ने कहा कि अधिकारियों की पहचान कर ली गई है और उन पर आंतरिक प्रक्रियाएं लागू की जाएंगी। एथलेंडा माथे ने कहा, पुलिस ने ‘इस घटना के पीड़ितों का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

इमरान के खिलाफ तोशाखाना केस खारिज

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे तोशाखाना केस को अयोग्य करार दे दिया है। इसके साथ ही खान की बेल एप्लिकेशन मंजूर कर दी गई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आमिर फारुक ने ये फैसला सुनाया। सुनवाई से पहले इमरान खान ने फारुक को हटाने की मांग की थी। खान के वकीलों ने सोमवार शाम हाईकोर्ट बंद होने के चंद मिनट पहले एक पिटीशन दायर की थी। इसमें कहा गया था- हमें लगता है कि चीफ जस्टिस तोशाखाना केस की सुनवाई से खुद को अलग कर लें, क्योंकि उनके रहते इस केस की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती।

करीब दो साल पहले अबरार खालिद नाम के एक पाकिस्तानी शख्स ने इन्फॉर्मेशन कमीशन में एक अर्जी दायर की थी। कहा- इमरान को दूसरे देशों से मिले गिफ्ट्स की जानकारी दी जाए। जवाब मिला- गिफ्ट्स की जानकारी नहीं दी जा सकती। खालिद भी जिद्दी निकले। उन्होंने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान से पूछा था- आप तोहफों की जानकारी क्यों नहीं देते? इस पर खान के वकील का जवाब था- इससे मुल्क की सलामती यानी सुरक्षा को खतरा है। दूसरे देशों से रिश्ते खराब हो सकते हैं। इसलिए अवाम को दूसरे देशों से मिले तोहफों की जानकारी नहीं दे सकते।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फ़्रांस में नहीं थम रही हिंसा

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

फ़्रांस । हिंसा फैलाने के आरोप में इस शहर में अब तक 56 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है वहीं सेंट्रल पेरिस में भारी पुलिस बल तैनात है. इस वजह वहां अब प्रदर्शनकारी बाहर निकल कर उपद्रव नहीं कर पा रहे हैं इस बीच, पुलिस की गोली से मारे गए किशोर नाहेल एम के अंतिम संस्कार में भारी तादाद में लोग शामिल हुए. एक ट्रैफिक स्टॉप पर न रुकने पर नाहेल को एक पुलिसकर्मी ने बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी थीदेश की सड़कों पर लगभग 45 हजार पुलिसकर्मी हालात काबू करने में जुटे हैं.गृह मंत्री जेराल्ड दारमेनिन ने हिंसा रोकने में जुटे पुलिसकर्मियों की तारीफ की है और कहा कि उनकी वजह से पिछली रात ‘तुलनात्मक’ रूप से शांत रही.गृह मंत्रालय ने कहा है हिंसा करने के आरोप में 486 ताज़ा गिरफ्तारियां हुई हैं.क्रवार को 1300 गिरफ़्तारियां हुई थीं. वहीं गुरुवार को 900 लोगों को पकड़ा गया था।

फ्रेंच मीडिया की रिपोर्टों में पुलिस और हिंसा, आगजनी पर उतारू लोगों के बीच पिछले एक घंटे से टकराव चल रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

वैगनर आर्मी में गोरखा रूसी नागरिकता-अच्छी सैलरी का लालच

0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

नेपाल । नेपाल के गोरखा रूस की वैगनर आर्मी में शामिल हो रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेपाली युवा रूस में मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं। दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 16 मई को ऐलान किया कि जो विदेशी लड़ाके यूक्रेन युद्ध में उनकी तरफ से लड़ेंगे, उनके और उनके परिवार के लिए रूसी नागरिकता हासिल करने की प्रक्रिया आसान बना दी जाएगी। द डिप्लोमैट की रिपोर्ट के मुताबिक इस घोषणा के बाद से सैकड़ों नेपाली युवा रूस की प्राइवेट आर्मी में शामिल हो रहे हैं। इनमें से कुछ लोग नेपाली आर्मी से रिटायर हुए हैं। इसकी एक वजह अग्निपथ योजना भी है। दरअसल, भारत सरकार ने पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना में रहने की अवधि को कम कर दिया था और उनकी पेंशन भी खत्म कर दी थी।

नेपाली सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल बिनोज बस्नयात ने यूरेशियन टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा- यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसमें नेपाल की सरकार भी कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि ये लोग अपनी मर्जी ने देश छोड़कर रूस जा रहे हैं। गोरखा होने के चलते इनकी सेहत अच्छी होती है और ये आसानी से लड़ाकों के ट्रेनिंग ग्रुप में शामिल हो जाते हैं। दूसरी तरफ, नेपाल में बेरोजगारी दर का 11.12% है। BBC के मुताबिक नेपाली युवाओं को रूस में मिलने वाला यह मौका इसलिए भी आकर्षक लग रहा है क्योंकि यहां वो बेहद कम समय में ही इतना पैसा कमा लेंगे जितना नेपाल में कमाने में सालों लग सकते हैं। द डिप्लोमैट के मुताबिक नेपाली युवाओं को रूस में ट्रेनिंग के दौरान इंश्योरेंस के साथ 50 हजार नेपाली रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाते हैं।

तस्वीर वैगनर के लड़ाकों की है। इनमें सबसे आगे वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोजिन खड़े हैं। (फाइल फोटो)
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आतंकवाद पर पड़ी फटकार तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची

0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

अमेरिका । नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद पाकिस्तान में भी हलचल बढ़ गई है। इस्लामाबाद से ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख को तलब किया है। दरअसल, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह अपने संयुक्त बयान में पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाना चाहिए। इस बयान के बाद से पाकिस्तान असहज है और इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी को तलब किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा है, अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए। ऐसी बातें भारत के निराधार और राजनीति से प्रेरित एजेंडा का हिस्सा है, जिन्हें बढ़ावा देना उचित नहीं है। आगे कहा, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग पर अच्छा काम चल रहा है। दोनों देशों के बीच विश्वास और समझ पर केंद्रित वातावरण बनाए रखना जरूरी है ताकि संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %