DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

दो दिन में 5 हजार 300 से अधिक चुनाव कर्मियों ने किया डाक मत पत्र से मतदान

0 0
Read Time:4 Minute, 29 Second

डिजिटल भारत l विधानसभा चुनाव कराने संलग्न अधिकारियों कर्मचारियों को डाकमत पत्र से मतदान की दी गई सुविधा का
लाभ उठाते हुये दो दिनों में 5 हजार 300 चुनाव कर्मियों द्वारा मतदान किया जा चुका है। चुनाव कर्मियों को
जिनमें मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी, माइक्रो आब्जर्बर्स विशेष पुलिस अधिकारी बनाये गये कर्मचारी
तथा चुनाव कार्य से संलग्न वाहनों के ड्राइवर, कंडक्टर एवं क्लीनिक भी शामिल है, डाक मत पत्र से मतदान की
सुविधा माढ़ोताल स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में चल रहे मतदान कर्मियों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण
के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिये यहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर तीन-तीन फेसिलिटेशन सेण्टर
बनाये गये है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इन फेसिलिटेशन सेण्टर्स पर पहले दिन मंगलवार 7 नवंबर को 2
हजार 848 चुनाव कर्मियों ने तथा दूसरे दिन आज बुधवार 8 नवंबर को करीब 2 हजार 500 चुनाव कर्मियों द्वारा
डाकमत पत्र से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया है। चुनाव कर्मियों को डाकमत पत्र से मतदान की
सुविधा गुरूवार 9 नवंबर को भी उपलब्ध रहेगी। ड्रायवर-कंडक्टर-क्लीनर 11 नवंबर तक कर सकेंगे डाकमत पत्र से मतदान
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चुनाव कर्मियों की तरह चुनाव कार्य में संलग्न किये गये वाहनों के
ड्राईवर, कंडक्टर एवं क्लीनर को भी डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध होगी।

ड्राइवर, कंडक्टर एवं क्लीनर 11 नवंबर तक श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी के भवन क्रमांक दो में बने फेसिलिटेशन सेण्टर में मतदान कर सकेंगे। डाकमत पत्र से मतदान के लिये इन्हें अपना वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्यूटी आदेश लेकर
फेसिलिटेशन सेण्टर पर पहुंचना होगा। अन्य जिलों में रहने वाले शासकीय सेवक भी कर सकेंगे डाकमत पत्र से मतदान जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा जिले में पदस्थ ऐसे मतदान कर्मियों को भी होगी जिनके नाम दूसरे जिले की मतदाता सूची में हैं लेकिन वे शासकीय सेवा जबलपुर जिले में कर रहे हैं। ऐसे शासकीय सेवकों को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में अलग से फेसिलिटेशन सेण्टर स्थापित किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में 11 नवंबर से डाले जा सकेंगे डाकमत पत्र से वोट जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार श्री राम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में मतदान दलों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद चुनाव कर्मियों को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा देने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में फेसिलिटेशन सेण्टर स्थापित किये जायेंगे। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बनाये जाने वाले इन फेसिलिटेशन सेण्टर्स पर चुनाव कर्मी 11 नवंबर से मतदान कर सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक मतदाताओं से डाकमत से मतदान कराने आज से घर-घर जायेंगे मतदान दल

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

डिजिटल भारत l भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डाकमत पत्र के
माध्यम से घर से ही मतदान करने की दी गई सुविधा के मुताबिक जबलपुर जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों
के ऐसे 1 हजार 891 मतदाताओं से मतदान कराने मंगलवार 7 नवंबर से मतदान दल उनके घर पहुंचेंगे। डाकमत
पत्र से घर से मतदान करने की फार्म 12-डी में सहमति देने वाले इन मतदाताओं से मतदान कराने कुल 69 दलों
का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक होगा।
इनके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुरक्षा कर्मी, एक वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद रहेगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से
डाकमत पत्र से मतदान की दी गई सुविधा के तहत मतदान दल पहले चरण में 7 और 8 नवंबर को इन
मतदाताओं के घर पहुंचेंगे और मतदान करायेंगे। इस दौरान यदि वे अनुपस्थित रहे तो 9 और 10 नवंबर को दूसरे
चरण में मतदान दल दोबारा उनके घर पहुंचेंगे। इसकी बकायदा घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को सूचना दी
जायेगी जिसमें दिन और समय का उल्लेख भी रहेगा। दुबारा भी घर में अनुपस्थित रहने पर ऐसे मतदाताओं को
मतदान की सुविधा नहीं होगी वे मतदान केन्द्र पर जाकर भी अपना वोट नहीं डाल सकेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक दिव्यांग और अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से घर-घर
जाकर डाकमत पत्र से मतदान कराये जाने वाले मतदान दलों के रूट चार्ट की सूचना चुनाव लड़ रहे सभी
उम्मीदवारों को दी जा चुकी है। मतदान के दौरान उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता अथवा राजनैतिक दलों के बूथ
लेवल अभिकर्ता भी दिव्यांग एवं अस्सी प्लस मतदाताओं के घर पर मौजूद रह सकेंगे। मतदान की इस समूची
प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी कराई जायेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 356 मतदाताओं से घर से मतदान कराने 10 मतदान दल गठित किये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बरगी में 236 मतदाताओं से मतदान कराने दस, जबलपुर पूर्व के 197 मतदाताओं से मतदान कराने सात, जबलपुर उत्तर
के 268 मतदाताओं से मतदान कराने दस, जबलपुर केण्ट के 219 मतदाताओं से मतदान कराने आठ, जबलपुर
पश्चिम के 220 मतदाताओं से मतदान कराने आठ, पनागर के 140 मतदाताओं से मतदान कराने छह तथा
विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 255 मतदाताओं से घर से डाकमत पत्र के
जरिये मतदान कराने दस मतदान दलों का गठन किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कुछ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 होगा मतदान

0 0
Read Time:4 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6
बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राजन ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह
प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे
मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों
और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये
जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं
वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान
अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।
राजन ने बताया कि प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7
से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसमें बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 108-बैहर
(अ.ज.जा.), 109-लांजी और 110 -परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 105-बिछिया विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्र के-47 मतदान केंद्रों पर, 107-मंडला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 मतदान केंद्रों तथा
डिण्डोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-104 डिण्डोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक
मतदान प्रक्रिया चलेगी। समस्‍त श्रमिकों को 17 नवम्‍बर मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश के निर्देश
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें 17 नवम्‍बर को
मतदान किया जाना निर्धारित है। उक्‍त दिशा निर्देशों के अनुसार श्रमायुक्‍त के निर्देश तथा लोक प्रतिनिधित्‍व
अधिनियम 1951 की धारा 135 (ग) के प्रावधान अनुसार प्रदेश की समस्‍त विधानसभाओं के क्षेत्रों में आने वाले
सभी कारोबार, व्‍यवसाय, उद्योगिक उपक्रम या किसी अन्‍य स्‍थापना में नियोजित प्रत्‍येक श्रमिक को चाहे वह
दैनिक मजदूर या आकस्मिक श्रेणी का ही हो उसे विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान करने का अधिकार है।
ऐसे समस्‍त श्रमिकों को 17 नवम्‍बर मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना आवश्‍यक है। साथ
ही यह भी उल्‍लेख किया गया है कि यदि कोई कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्‍थापना में नियोजित है जो उस
विधानसभा क्षेत्र के बाहर है जहां आम निर्वाचन हो रहें है। तब भी उन्‍हें मतदान के लिये सवैतनिक अवकाश की
पात्रता होगी। प्रभारी सहायक श्रमायुक्‍त ने जिले के सभी कारोबार, व्‍यवसाय, उद्योगिक उपक्रम या अन्‍य
स्‍थापना के प्रबंधकों या नियोजकों को निर्देशित किया है कि वे कार्यरत सभी कामगारों को विधानसभा निर्वाचन में
मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने की दृष्टि से लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम
1951 के उक्‍त प्रावधान का पालन सुनिश्चित करते हुये मतदान दिवस को समस्‍त श्रेणी के कामगारों को
सवैतनिक अवकाश अनिवार्यत: प्रदान करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कम महिला वोटर टर्नआउट को शत प्रतिशत मतदान में बदलने आयोजित किये गये जागरूकता के कार्यक्रम

0 0
Read Time:4 Minute, 11 Second

डिजिटल भारत l विधानसभा के 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से पिछले निर्वाचनों के
कम वोटर टर्न आउट वाले चिन्हित किये गये मतदान केंद्रो में आयोजित की जा रही गतिविधियों के तहत आज
बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा शहरी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम
आयोजित किये गये।
इन कार्यक्रमों में जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-40 में महिला वोटर टर्न आउट
शत-प्रतिशत पहुँचाने का लक्ष्य लेकर जिला स्वीप शाखा द्वारा एपीसी तरुण राज दुबे के नेतृत्व में संबंधित बीएलओ
संभागीय अधिकारी नगर निगम तथा प्रियदर्शनी अंजुमन महाविद्यालय की समेकित जिम्मेदारी तय की गई । इसे
अभियान बनाते हुए अंजुमन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य शबाना अंजुम, निर्वाचन साक्षरता क्लब की
नोडल अधिकारी रेशमा शेख के समन्वय में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने “डाले वोट, बूथ पर जायें,
लोकतंत्र का पर्व मनाए” थीम पर रोचक नुक्कड़ नाटक मतदान केंद्र पर किया गया तथा नागरिकों को मतदान करने
तथा अन्य को भी वोट डालने प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में जागरूकता कार्यक्रम में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित मतदान
केंद्र क्रमांक -216 से सबंधित क्षेत्र की महिला मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने एपीसी राजेश तिवारी,
मानकुँवर बाई महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या चौबे, ईएलसी नोडल श्रद्धा तिवारी द्वारा समन्वित
प्रयास कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर शत-प्रतिशत मतदान का स्पष्ट संदेश प्रसारित कर उपस्थित महिलाओं
से अनिवार्य मतदान हेतु संकल्प लिया गया।


विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के मतदान केंद्र क्रमांक-149 से सबंधित क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूकता
करने हेतु संकल्प लिया गया अपील की गई तथा शपथ दिलवाई गई तथा इससे जुड़े क्षेत्र का हवाबाग महिला
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सैयद सहेवार, ईएलसी नोडल अधिकारी रुचि केसरवानी एपीसी मोनिका लकड़ा, सेक्टर
अधिकारी माधव सिंह यादव एवं महाविद्यालय के छात्रों द्वारा हाथों में तख्ती लेकर व्यापक भ्रमण कर क्षेत्र में
जागरूकता की लहर फैलाई गई|
विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के अंतर्गत सेंट अलायसियस महाविद्यालय के संयोजन में विद्यार्थियों
द्वारा अपने अभिभावकों को वोट देने हेतु संकल्प लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त स्टाफ तथा
अन्य सभी को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता के
कार्यक्रम व्यापक रूप से निरंतर जारी रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

राहुल सोनी बने ब्लॉक महामंत्री युवा कांग्रेस महामंत्री

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

कटनी डिजिटल भारत न्यूज़।

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा पार्टी को मजबूत करने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत पर अहम भूमिका निभाने के लिए युवाओं के हाथ में बागडोर शॉप रहे हैं जिसके चलते मध्य कटनी युवक कांग्रेस दिव्यांशु प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी व्ही श्रीनिवास व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव नमई प्रधान जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा की अनुमति से विधायक बड़वारा विधायक राघवेंद्र सिंह की अनुशंसा पर दशरमन निवासी राहुल सोनी को ढीमरखेड़ा ब्लॉक महामंत्री युवाकांग्रेस पर नियुक्त किया गया

जिस पर मंडलम अध्यक्ष रमेश प्रसाद गर्ग एवं युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी द्वारा नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री को बधाई दी गई नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री राहुल सोनी द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी की गई है मेरे द्वारा कर्तव्य निष्ठ से अपने पदों का निर्वहन किया जाएगा और संगठन को मजबूत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की जाएगी।

नव नियुक्त ब्लॉक महामंत्री राहुल सोनी

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

महादेवी मां की शिला का बढ़ता है आकार

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

शारदीय नवरात्र के अवसर पर कटनी और जबलपुर जिले के सीमा पर ग्राम दशरमन में विराजी महादेवी मां के मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त मां से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है यह मंदिर हजारों वर्ष पूर्व का है पहले महादेवी माता एक छोटी सी पत्थर की सिला में थी लेकिन धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया और आज वह एक विशाल सिला के रूप में है जो कि आज भी ऊपर से खुली हुई है मंदिर के चारों तरफ घना जंगल पश्चिम की तरफ नदी और पहाड़ में विराजी महादेवी माता लोगों को बहुत भा रही हैं और लोग यहां पर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की आस्था लेकर दूर-दूर से पहुंच रहे हैं बुजुर्गों ने बताया कि यहां पर पूर्व में शेर और गाय की लड़ाई हुई थी जिस के पद चिन्ह आज भी चट्टानों पर मौजूद है गाय के खुर और शेर के पंजे चट्टान पर स्पष्ट दिखाई देते हैं महादेवी समिति अध्यक्ष पंडित रमेश गर्ग ने बताया की यह काफी पुराना मंदिर है इस मंदिर से अनेकों चमत्कारी कथाएं जुड़ी हैं यह पहाड़ में होने के कारण अत्यंत रमणीक स्थान है इन्हीं कारणों से यह आस्था का केंद्र बना हुआ है

ब्रिटिश शासनकाल में बनी थी महादेवी माता की मढ़िया –


ढीमरखेड़ा तहसील के दशरमन गांव में मां महादेवी का स्थान है। यहां पर माता को लोग शिला के रूप में पूजते हैं। लगभग 25 फीट ऊंची शिला को लेकर लोगों की मान्यता है, इसका कद हर साल बढ़ता जाता है। पहले यहां पर शिला मात्र 5 से 6 फीट की थी। लगभग 200 वर्ष पुराने स्थान पर अंग्रेजी शासनकाल में बनवाई गई छोटी से मढ़िया है, जिसके निर्माण के समय दूध व खून की धारा निकली तो काम बंद कर दिया गया था। कतला नदी के किनारे बने इस स्थान पर हर साल बसंत पंचमी को मेला लगता है। मां महादेवी का स्थान ढीमरखेड़ा के जंगलों के बीच है और प्राकृतिक स्थल का आनंद उठाने भी लोग यहां पर पहुंचते हैं

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आठ लाख के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, सतना GRP और RPF टीम की संयुक्त कार्रवाई

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

 डिजिटल भारत l मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी हैl सतना पुलिस ने बुधवार देर रात घेराबंदी कर ओडिशा से रीवा की ओर जा रही लग्जरी कार से गांजे की खेप को पकड़ लिया। मामले में रीवा का कुख्यात गांजा तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है। गांजे की यह खेप लग्जरी कार में छिपाकर लाई जा रही थी।दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में गांजे का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद मामले में तत्परता दिखाते हुए रीवा से आने वाली हर कार की तलाशी ली गई। इस दौरान एक कार से 5 किलो गांजा बरामद किया गया।

एसडीओपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनोवा कार में गांजे की खेप जबलपुर, कटनी और मैहर के रास्ते रीवा की ओर ले जाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक कार आगे चल रही थी, जबकि दूसरी कार में गांजा सहित तस्कर बैठे हुए थे। उसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों की घेराबंदी की। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पीछे चल रही इनोवा कार से तकरीबन 38 किलो गांजा जब्त किया गया।

जब्ती पर एक नज़र

पुलिस ने एक स्विप्ट डिजायर कार सीजी 10ए डब्लू 1453 कीमती 400000/-रुपये, एक इनोवा कार सफेद रंग की कार क्र. एमपी 20एमएच 0555 कीमती 300000 रुपये एव अवैध मादक पदार्थ गांजा 38 किलो जब्त किया है।

इनकी रही बड़ी भूमिका

बताया गया हैं कि उक्त कार्रवाई में निरी. संजय दुबे थाना प्रभारी थाना देहात, सउनि. एन. पी. पाण्डेय, प्र. आरक्षक रवि सिंह, संजय यादव, नागेन्द्र यादव, शिवराज सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मानव श्रंखला बनाकर मतदान की ली शपथ बरगी बांध पर हुआ कार्यक्रम बरगी नगर

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

डिजिटल भारत l जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बरगी बांध में हुआ जिसमें मानव श्रखला बनाकर व शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम बरगी बांध में ज़िला पंचायत जबलपुर की सीईओ जयति सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के नारे के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया व मतदान की शपथ दिलाई गई। जनता मे उत्साह सुबह से लगा तांता
संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि, पूर्व से ही कार्यक्रम होने की सूचना ग्रामीणों को दे दी गई थी जिसके चलते लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था, सुबह से परिक्षेत्र की जनता कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद पर आ गई लोगों ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगे के बैनर को पकड़कर बांध के ऊपर 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर खडे हुए वही से मतदाता जागरुकता के नारे लगाकर सभी ने मतदान करने की भी शपथ भी ली। प्रशासन की ओर से सभी स्कूल के बच्चों को स्थल पर मौजूद समस्त ग्रामीणों को , शिक्षक स्टाफ को , समस्त कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से टी शर्ट, पानी की बोतल, फ्रूटी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति
शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से जिला पंचायत से मनोज सिंह टीम के साथ शिक्षा विभाग से डीपीसी योगेश शर्मा, संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेडे, संकुल समन्वयक विपिन विश्वकर्मा , बीआरसी विनोद विश्वकर्मा, अमृता कोरी, रत्नेश मिश्रा, संतोष मिश्रा नरेश कुशवाहा , अंजली कोचर , श्रद्धा दीक्षित, एग्नाशी मरकाम , संजय चौबे संकुल के सभी शिक्षक , महिला बाल विकास बरगी परियोजना अधिकारी गौरीशंकर लोहवांसी , कार्यकरता रजनी विश्वकर्मा , समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, आगनवाड़ी कार्यकर्ता , साहियका , आशा कार्यकर्ता जनपद पंचायत जबलपुर सीईओ विनोद पांडे , सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह,आशा सरफरे, रामदीन पटेल ,मनीष तिवारी , दीपक सराते परिक्षेत्र के पंचायत के समस्त सचिव, समस्त जीआरएस, स्वास्थ्य विभाग बरगी का अमला, बांध प्रशासन से ई ई अजय सूरे बांध के समस्त कर्मचारी, विभिन्न एनजीओ संस्था सहित हजारों की तादात में ग्रामीणों की उपस्थित रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

30 सितम्बर को नीमच में होगा बॉयोटेक्नालॉजी पार्क के लिए भूमि-पूजन

0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को हरदा, खरगोन और अलीराजपुर में अनेक विकास कार्यों की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 30 सितम्बर को नीमच में बायो टेक्नोलॉजी पार्क की सौगात देंगे। प्रदेश में दो नए लोक विकसित होंगे, जो धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ाने का कार्य करेंगे। देवी अहिल्या लोक और भादवा माता लोक के भूमि-पूजन के लिए आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। खरगोन जिले के महेश्वर में देवी अहिल्या लोक का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को महेश्वर जिला खरगोन में देवी अहिल्या लोक का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही 3673.35 करोड़ लागत के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा। खरगोन जिले के को मेडिकल कॉलेज सुविधा भी निकट भविष्य में प्राप्त होगी। कॉलेज के भूमि-पूजन की तैयारियाँ की जा रही हैं।
हरदा में किसान सम्मेलन और हितग्राहियों को हितलाभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को हरदा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं में किसानों एवं अन्य हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे। विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी होगा। अलीराजपुर में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितम्बर को अलीराजपुर में माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। विभिन्न ग्रामों से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा जल कलश लाकर पूजन होगा और लाड़ली बहनों सहित अन्य नागरिक विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। भादवा माता लोक के भूमि-पूजन की तैयारियाँ पूर्ण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितम्बर को नीमच में भादवा माता लोक के लिए भूमि-पूजन करेंगे। जन आस्था के इस केंद्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीमच में 50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले जावद बॉयोटेक्नालॉजी पार्क का भूमि-पूजन भी करेंगे। कार्यक्रम में मेपकॉस्ट द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के संबंध में हुई वीसी बैठक में उपस्थित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम,विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से भी चर्चा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूँ, प्रदेश की जनता मेरा परिवार : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि वे सरकार नहीं, परिवार चलाते है और लाड़ली बहनों के भाई हैं। बहनों की तकलीफ और पीड़ा को देखकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की और 1.25 करोड़ बहनों के सम्मान में 1000 रुपए प्रतिमाह उनके खाते में भेजे। अब अक्टूबर माह से 1250 रुपए भेजे जायेंगे तथा धीरे-धीरे राशि को बढ़ाकर 3000 रूपए तक किया जायेगा। जिन बहनों के नाम छूट गए उन्हें भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानयोजना की हितग्राही बहनों को 450 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा, शीघ्र उनके खाते में यह राशि आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि छटवीं और नौवी के विद्यार्थियों को साइकिल के लिए उनके खाते में 4500 रूपए की राशि डाली जा रही है।

इसी प्रकार 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि प्रदान की गई है। छात्र-छात्रा मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़ सके। नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को 5 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। लैपटॉप, तीर्थ दर्शन, साइकिल वितरण सहित कई योजनाओं को पुन: शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में विकास के कार्य हुए तो दूसरी तरफ जनता के हित में योजनाएँ संचालित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरूआत में गौतम मढिया के पास हनुमानजी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %