DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

अग्निवीर बनने के लिए दी लिखित परीक्षा महिलाओं ने

0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

डिजिटल भारत l सेना में भर्ती के लिए महिला अग्निवीरों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतिम दौर में चयनित और प्रशिक्षित होने के बाद इन महिला अग्निवीरों को सेना पुलिस में सेवा का अवसर मिलेगा।

महिला अग्निवीर सैनिकों के लिए लिखित परीक्षा गोराबाजार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल क्रमांक-1 में आयोजित हुई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस परीक्षा में दो चरण पार कर चुकी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सभी महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

दो सप्ताह में परिणाम

भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों का कहना है कि लिखित परीक्षा का परिणाम 10 से 14 दिनों के भीतर आर्मी मुख्यालय की ओर से घोषित कर दिया जाएगा।

इसके बाद अंतिम रूप से चयनित महिला अग्निवीरों को विशेष प्रशिक्षण के लिए मिलेट्री पुलिस सेंटर बैंगलुरू के लिए रवाना किया जाएगा। यह प्रशिक्षण फरवरी में शुरू हो जाएगा।

34000 में से चुनी गईं

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली जबलपुर भर्ती मुख्यालय में 20 और 21 नवंबर को रही। इस प्रक्रिया में करीब 34 हजार महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

भर्ती मुख्यालय की अोर से इन आवेदकों में से 1601 को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बुलावा पत्र भेजे, जिनमें से करीब 175 ने ग्राउंड टेस्ट को पास किया।

इनमें से भी 50 महिला आवेदक मेडीकल जांच के दौर में अटक गईं। इस तरह से 125 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुई थींl

ठंड की वजह से धूप में बैठाया

पिछले दो तीन दिनों से मौसम ठंडा है। लगातार पारा नीचे जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से स्कूल परिसर के दालान में खुली धूप में लिखित परीक्षा ली।

धूप में परीक्षा देेने का अवसर मिलने से परीक्षार्थियों ने भी राहत की सांस ली।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

नेपाल में बड़ा विमान हादसा 68 की मौत: लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकराया,5 भारतीयों समेत 72 लोग सवार थे

0 0
Read Time:6 Minute, 19 Second

डिजिटल भारत l नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हुआ। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया। इससे प्लेन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा।

पोखरा के जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने बताया कि विमान के मलबे से 68 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा। विमान में पांच भारतीय यात्री भी सवार थे। घटनास्थल से दो लोगों को जीवित निकाला गया, दोनों मछुआरे थे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई।
नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है।
आर्मी बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है।
भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहले पोखरा जाने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी टीम ने PM को पोखरा ना जाने की सलाह दी।
प्रचंड के पोखरा पहुंचने से पहले सुरक्षा का जायजा लेने गया हेलिकॉप्टर बीच रास्ते से ही वापस आ गया।

ग्राफिक से समझें, हादसा कहां हुआ
हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं।

विमान में 5 भारतीय समेत 14 विदेशी नागरिक थे
विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियन, एक अफगानी और एक फ्रेंच नागरिक थे।

मैकेनिकल खराबी की वजह से क्रैश हुआ प्लेन
सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल की तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है। उड़ान से पहले सभी टेक्निकल जांच और प्रोसेस को पूरा किया गया था और उसमें कोई भी टेक्निकल खराबी नहीं दिखाई दी थी।

सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। शुरुआत में कहा गया था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।

पायलट ने 2 बार लैंडिंग की परमिशन मांगी
पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक हादसा रनवे से महज कुछ मीटर दूर हुआ। पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। पायलट ने पहले पूर्व की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल भी गई थी। थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और उसे दोबारा परमिशन दे दी गई, लेकिन लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

क्रैश होने के तीन घंटे बाद मिली हादसे की खबर
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। विमान पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा गिरा। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि मीडिया में यह खबर दोपहर करीब 12 बजे आई।

वही विमान क्रैश,
यति एयरलाइंस का 9N ANC विमान। इस विमान ने पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन यानी 1 जनवरी 2023 को डेमो फ्लाई किया था। इस विमान की क्षमता 70 यात्रियों की थी, इनमें क्रू शामिल नहीं है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 309 मील यानी करीब 500 किलोमीटर/घंटा थी। दो इंजन वाले इस विमान में प्रैट एंड व्हिटनी PW 127 इंजन लगे हुए थे।

नेपाल में पिछले साल मई में भी प्लेन क्रैश होने से 19 पैसेंजर और 3 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी। इस विमान में 4 भारतीय भी थे। नेपाल आर्मी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम को मुस्तांग के सैनोसवेयर इलाके की पहाड़ी पर मलबा मिला था। एयरक्राफ्ट 43 साल पुराना था। तारा एयरक्राफ्ट क्रैश की जांच के लिए नेपाल सरकार ने 5 सदस्यीय कमीशन बनाया था, जिसे प्लेन क्रैश की घटनाओं से बचने के लिए सुझाव देने का काम भी सौंपा गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

शिक्षा विभाग, रेलवे, CISF सहित 8 विभागों में भर्तियां; 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

0 0
Read Time:8 Minute, 40 Second

डिजिटल भारत l राजस्थान में अगले दो महीने में 56 हजार से पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।

ये जॉब भी CISF, हेल्थ डिपार्टमेंट और एजुकेशन डिपार्टमेंट जैसे 8 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

राजस्थान होमगार्ड्स में 3842, रेलवे में 4103, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 72, दिल्ली विश्वविद्यालय में 40, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय में 142, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स में 182, CISF में 451, शिक्षा विभाग में 48,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

राजस्थान में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने होम गाड‌्‌र्स के 3842 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए आठवीं पास उम्मीदवार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट home.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता
राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 8वीं पास होना जरुरी है।

आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आठवीं पास होने के साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए उम्मीदवार से 250 रुपए फीस वसूली जाएगी। जबकि एससी, ईडब्ल्यू, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
3842 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
इसके बाद Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
इसके बाद https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट-आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 4103 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

एसी मैकेनिक – 250 पद
बढ़ई – 18 पद
डीजल मैकेनिक – 531 पद
इलेक्ट्रीशियन – 1019 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 92 पद
फिटर – 1460 पद
मशीनी – 71 पद
पेंटर – 80 पद
वेल्डर – 553 पद
एमएमडब्ल्यू – 24 पद
योग्यता

आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर क्लिक करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद के लिंक पर Online application for Engagement of Apprentices under the Apprentices के ऑप्शन पर जाएं।
अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल 72 पदों पर भर्ती होगी
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- 28 पद
टैक्स असिस्टेंट- 28 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 16 पद
आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।

सैलरी
इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने पर 9300 से 34800 रुपए, जबकि टैक्स असिस्टेंट, MTS के पद पर जॉइन करने पर 5200 से लेकर 20200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
टैक्स असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री हो।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी भी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक राज्य या देश में खेला हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर में कोरोना ने फिर दी दस्तक,अमेरिका से लौटी महिला कोविड पॉजिटिव

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

डिजिटल भारत l मध्य प्रदेश के जबलपुर में अमेरिका से लौटी एक महिला के COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है.

चीन में कोरोना का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से पूरी दुनिया में इस महामारी को लेकर टेंशन शुरू हो गई है. जिससे भारत सरकार और तमाम राज्यों की सरकारें अलर्ट मोड में हैं. अब इन सब के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है.

जबलपुर में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है.अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. बता दें कि महिला का इलाज चल रहा है.56 लोगों के सैंपल जांच में एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली.हाल ही में महिला अमेरिका से लौटी थी. महिला जबलपुर के बिलहरी इलाके की रहने वाली है.जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल.

महिला 23 दिसम्बर को भारत आई
आज जबलपुर में एक महिला जो बिलहेरी क्षेत्र में है ये कोविड पॉजिटिव पाई गई है . इनकी ट्रेवल हिस्ट्री है.ये अमेरिका से 23 दिसम्बर को भारत आई है और दिल्ली से आगरा होते हुए जबलपुर आई है. यहां इनके पैरेंटस रहते हैं.महिला को कुछ कफ और कोल्ड था तो इन्होंने अपना टेस्ट कराया था .अभी उनके पति और बिटिया का टेस्ट नहीं हुआ है. इनके कल सैम्पल लिए जाएंगे. इन महिला का भी कल सैम्पल पुनः लिया जाएगा जो जिनोम सीक्वेंसिग के लिए ग्वालियर डीआरडीओ भेजा जाएगा.

इसके अलावा उनके परिवार में और भी सदस्य, दो सदस्य हैं. जिनका कल सैम्पल और लिया जाएगा और उनकी भी जांच की जाएगी क्योंकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना आवश्यक होता है .घबराने की आवश्यकता नहीं है. सब एतिहात बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का जो पालन करने के लिए कहां गया है वो करें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कोई फ्लाइट में पेशाब करता है; फिर भी लोग पूछते हैं महिलाएं गुस्सा क्यों करती हैं ? बात है शिष्टाचार व सभ्यता की

0 0
Read Time:5 Minute, 41 Second

डिजिटल भारत l अब जब बात चली ही है कि जरा ट्रेनों की भी बात कर लें, जहां लड़कियां 90 फीसदी बार अकेले नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ सफर करती हैं। हिंदुस्‍तान की ट्रेनों में स्‍लीपर से लेकर फर्स्‍ट क्‍लास तक के टॉयलेट में औरतों के शरीर की जो एनाटॉमी होती है, उसकी मिसाल दुनिया के किसी रेलवे सिस्‍टम में नहीं मिलेगी।

एक चार-पांच साल की बच्‍ची से लेकर 70 साल की बूढ़ी महिला तक ट्रेन के उस टॉयलेट में जाती हैं, जिसमें कोई आदमी किसी महिला के जननांगों का चित्र बनाकर कोई घटिया सी गाली लिखकर चला गया होता है या फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर।

वो भले सीधे किसी महिला को अपमानित ना कर रहा हो, लेकिन इन वाकयों से गुजरने वाली हर लड़की, हर औरत खुद को अपमानित ही महसूस करती है।

और ये अनुभव सिर्फ बस, टैंपो और ट्रेन तक ही सीमित नहीं हैं। क्‍या हवाई जहाज और क्‍या हवाई जहाज का फर्स्‍ट क्‍लास बिजनेस सेक्‍शन। कोई भी स्त्रियों के खिलाफ छिपी हुई हिंसा से अछूता नहीं है।

संसार में कोई ऐसी जगह नहीं, जहां औरतों के लिए सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी हो। बिजनेस क्‍लास में भी कोई पेशाब करके चला जाएगा और आप बिलकुल अकेली निहत्‍थी ये सोचती रहेंगी कि आखिर मेरा अपराध क्‍या था।

औरतों का सिर्फ एक ही अपराध है कि वो औरत हैं।आज भी इस देश में अकेले यात्रा करने वाली स्त्रियों की संख्‍या कितनी है। भारत उन देशों में से है, जिसे दुनिया के कई देशों ने सोलो ट्रैवलर महिलाओं के लिए रेड फ्लैग कर रखा है। निर्भया केस के बाद तो बाकायदा चेतावनी जारी की गई थी कि महिलाएं अकेले घूमने के लिए हिंदुस्‍तान न जाएं।

बाहर की महिलाओं का क्‍या, इस देश की महिलाएं भी अपने ही देश के भीतर कहां सुरक्षित महसूस करती हैं। थोड़ा अंधेरा हो जाए, थोड़ा रास्‍ता सूनसान हो तो किसी अनहोनी की आशंका से दिल बैठने लगता है। सफर में, रास्‍ते में किसी मर्द का होना सुरक्षा का एहसास नहीं कराता, बल्कि और ज्‍यादा डरा देता है।

यह वो देश है, जहां हर चौथे वाक्‍य में औरत की पूजा करने की बात की जाती है। हर आठवें दिन कोई न कोई नेता अपने भाषण में नारी की मर्यादा और सम्‍मान का ज्ञान देने लगता है। और हर चौथे महीने उसी नारी को अपमानित करने वाला कोई बयान, कोई वाकया सामने आ जाता है।

इसके बावजूद आपको लगता है कि औरतों को गुस्‍सा क्‍यों आता है। आपका सवाल ही गलत है। आपको ये नहीं पूछना चाहिए कि औरतों को इतना गुस्‍सा क्‍यों आता है। आपको तो ये पूछना नहीं कि इतनी तकलीफ, इतने अपमान, इतनी पीड़ा के बाद भी इतना कम गुस्‍सा क्‍यों आता है।

बिहार में पहली बार वर्जिनिटी सर्जरी शुरू होने के बाद से पिछले 10 दिनों में डेढ़ सौ लड़कियां सर्जरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा चुकी हैं और 5000 से ज्‍यादा लड़कियां इस बात की इंक्‍वायरी कर चुकी हैं।

शिक्षा और नौकरी में अपना वाजिब हक मांग रही, घर से बाहर निकलकर कॉलेज जा रही, नौकरी कर रही लड़कियों के लिए अब शादी से पहले संबंध बनाना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन फिर भी उन्‍हें डर है कि शादी की रात उनसे उनकी पवित्रता का सुबूत मांगा जाएगा।

उन्‍होंने प्रेम तो किया, देह के सुख-दुख को महसूस भी किया, लेकिन अब भी इतनी आजादी और ईमानदारी की जगह नहीं है कि वो खुलकर इस बात को स्‍वीकार कर सकें।

वो अपने साथ और रिश्‍ते के साथ ईमानदार हों सकें। वो पवित्रता का सबूत मांगने वाले जाहिल लड़कों को रिजेक्‍ट कर सकें। वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांग रहे लड़के से पलटकर पूछ सकें- मेरी पवित्रता का सुबूत मांगने से पहले ये बताओ कि तुम कितने पवित्र हो। पहले अपनी पवित्रता का सुबूत पेश करो।

सही और गलत का, नैतिक और अनैतिक का नियम औरत और मर्द के लिए दो अलग- अलग नियम तो नहीं हो सकता। जो मेरे लिए गलत है, वो तुम्‍हारे लिए भी गलत है और जो तुम्‍हारे लिए सही, वो मेरे लिए भी सही।

लेकिन पितृसत्‍ता की ये पूरी इमारत इसी बुनियाद पर खड़ी है कि औरत का उसके शरीर पर कोई हक नहीं। वो पिता और पति की संपत्ति है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 टी-20 महिला वर्ल्ड कप हुआ शुरू

0 0
Read Time:4 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत l संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश ने जीत से शुरुआत की है। जबकि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) को श्रीलंका ने 7 विकेट से हराया है।

इस टूर्नामेंट में UAE और USA की टीमें मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं, क्योंकि इन दोनों टीमों के सारे खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। अहम बात यह कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 240 खिलाड़ियों में से 45 भारतीय मूल की हैं। गीतिका कोडाली, अनिका रेड्डी कोलन, भद्रिराजू, लास्य प्रिया मुल्लापुदी और साई तन्मयी आईयुन्नी तेलुगू हैं। कस्तूरी वेदांतम को भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है।

इस स्टोरी में आप USA और UAE टीमों के पहले मैच में शामिल भारतीय मूल की खिलाड़ियों का करियर…फिर हम जानेंगे कुछ अन्य खिलाड़ियों की सक्सेस स्टोरी। इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों के परिजन अपना करियर बनाने के लिए अमेरिका और UAE गए थे।

तो आइए सबसे पहले बात करते हैं दोनों टीमों की कप्तानों के बारे में…

चेन्नई की तीर्था सतीश ने तमिल फिल्म देख क्रिकेट खेलना शुरू किया
UAE की कप्तान तीर्था सतीश चेन्नई में जन्मी हैं। हालांकि, उनका परिवार UAE में रहता है। तीर्था ने तमिल फिल्म ‘काना’ देखकर प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। यह फिल्म एक किसान की बेटी की कहानी थी, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना चाहती है। 18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज तीर्था IPL फ्रेंचाइजी CSK की फैन हैं। 2021 में डेब्यू करने वाली तीर्था 33 मैच खेल चुकी हैं।

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं गीतिका
भारतीय मूल की गीतिका गोडाली को अमेरिका की महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। गीतिका जब 11 साल की थी, तब से क्रिकेट खेल रही हैं। गीतिका के पिता प्रशांत कोडाली और मां माधवी अमेरिका में रहते हैं। गीतिका का जन्म कैलिफॉर्निया में हुआ। 18 वर्षीय ऑलराउंडर गीतिका वेस्टइंडीज के ‘सिक्स्टी’ टूर्नामेंट में भी खेल चुकी हैं। सपना महिला आईपीएल में खेलने का है।
अमेरिकी टीम की उप कप्तान हैं। 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। जब वो छोटी थी तो गैरेज में क्रिकेट खेलती थी। उनके पिता ही कोच बन गए। अनिका के भाई क्यूरेटर, कोच और किट देने वाले बन गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करती हैं। उनके साथ उन्हें निक्स के नाम से पुकारते हैं। 16 साल की अनिका के दोस्त उन्हें निक्स कहकर बुलाते हैं। बेंगलुरू में कर्नाटक क्रिकेट संस्थान में भारतीय सरजमीं पर अपना पहला अर्धशतक जड़ना उनके करियर का यादगार पल है।

UP में जन्मी हैं, जिम्बॉब्वे के खिलाफ डेब्यू मिला
उत्तर प्रदेश में जन्मी स्निग्धा पॉल सिर्फ 16 साल की हैं। स्निग्धा ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और आखिरी मैच यूएई के खिलाफ खेला था।

हरियाणा की हैं, आखिरी टाइम में टीम में मौका मिला
हरियाणा की तरनम चोपड़ा का जन्म 19 नवंबर 2006 को हुआ था। उनका नाम आखिरी समय में यूएसए की टीम में शामिल किया गया है। तरनम ने पिछले साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ‘पठान’ का ट्रेलर

0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं.

शाहरुख खान की फिल्म पठान लंबे समय में भारत में रिलीज होने वाली सबसे प्रत्याशित फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था,

जिसे दर्शकों और शाहरुख खान के फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म पठान के ट्रेलर को दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंगों में से एक बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया जाएगा.

इसके लेकर यश राज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने कहा है कि पठान इस वक्त की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और इस तरह की फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए सबसे भव्य तरीके से रखा जाना चाहिए

ऐसे में दुबई ने शाहरुख खान और पठान का जश्न मनाने का फैसला किया और फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखा जाएगा. गौरतलब है कि इन दिनों शाहरुख खान इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं.

ऐसे में फिल्म पठान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की मौजूदगी में दिखाया जाएगा. आपको बता दें कि यश राज फिल्म्स की ओर से निर्माण पठान, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था, जो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. हालांकि फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जम्मू-कश्मीर में मई तक चुनाव संभव:

0 0
Read Time:10 Minute, 54 Second

जम्मू-कश्मीर में चुनावी सियासत गरमा रही है। सूत्रों के अनुसार मई तक यहां चुनाव हो सकते हैं। भाजपा महासचिव बीएल संतोष नेहाल में एक अहम बैठक लेकर पार्टी कैडर को चुनावी माेड पर आने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियों की तैयारियां…

पीडीपी: जम्मू की फिक्र का राग अलाप कर महबूबा का बड़ा दांव
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पार्टी की नियमित रूप से छोटी-छोटी रैलियां कर रही हंै। महबूबा के स्टैंड में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। वेइन दिनों भाजपा पर जम्मू की उपेक्षा का आरोप लगा रही हैं। उनका ये दांव जम्मू क्षेत्र में पीडीपी का आधार बढ़ाने के लिए है।

कांग्रेस:राहुल गांधी की यात्रा से कश्मीर में पार्टी को फायदे की

भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में आने और गुलाम नबी आजाद की पार्टी से कई नेताओं की पार्टी में वापसी से कांग्रेस उत्साहित दिख रही है।प्रदेशाध्यक्ष रसूल वानी का कहना है कि 20 जनवरी को आने वाली भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस: चुनाव को हक बता रही, बहिष्कार से इनकार
चुनावों के संभावित ऐलान को पार्टी जनता का हक बता रही है। रणनीति यह मैसेज देना है कि चुनाव का ऐलान करना भाजपा की ओरसे कश्मीरियों को सौगात नहींं है। उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ने का ऐलान तो किया है पर गुपकार गठबंधन पर रुख नहीं बताया।

आजाद पार्टी: दलबदलुओं से परेशान, अभी रणनीति का ऐलान नहीं
पूर्व सीएम गुलाम नबी की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का शुरुआती जोश ठंडा है। पार्टी नेतृत्व दल-बदल से जूझ रहा है। सभी क्षेत्रों मेंपार्टी का संगठनात्मक ढांचा भी तैयार नहीं है। पार्टी ने अभी तक चुनावी रणनीति की घोषणा नहीं की है।

आप: पंजाब की सफलता को जम्मू क्षेत्र में भी भुनाने की तैयारी की जा रही है
आम आदमी पार्टी हाल में पंजाब में चुनावी सफलता को जम्मू में भुनाने की तैयारी में जुटी है। आप को उम्मीद है कि पंजाब का असरजम्मू में भी पड़ेगा। पार्टी उपाध्यक्ष नजीर यतू ने जल्द चुनाव की मांग की है।

भाजपा और अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी केबीच नजदीकियां बढ़ने और गठबंधन की संभावना से घाटी में नए समीकरण बन सकते हैं। भाजपा की कवायद को देख कर अन्यपार्टियां भी तैयारियों में जुट गई हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और कांग्रेस विधानसभा क्षेत्रों में फैले अपने-अपने नेताओं कोएक्टिव कर रही हैं। चुनावी सुगबुगाहट के बीच राज्य में गठबंधन की राजनीति की तस्वीर फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं। एनसी और पीडीपी केबीच गुपकार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने पर दोनों पार्टियों के नेता बयान देने से बच रहे हैं।

श्रीनगर में रविवार शाम करीब 6 बजे हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों कोतो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहालइसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

दूसरी घटना: पुलवामा में जवान से राइफल छीनी 

रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में CRPF के जवान से AK-47 राइफल छीन ली गई।राइफल छीनने वाला युवक 25 साल का इरफान बशीर गनी है। शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकरथाने पहुंचे और हथियार वापस किया। इससे पहले आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…

2022 में कश्मीर में 172 टेररिस्ट मारे गए, आतंकियों ने 3 कश्मीरी पंडितों सहित 29 लोगों की हत्या की

कश्मीर में आतंकियों के साथ साल 2022 में सुरक्षाबलों की 93 मुठभेड़ हुई, जिनमें 172 आतंकी मारे गए। इनमें 42 विदेशी थे। वहीं, आतंकवादियों ने इस साल 29 नागरिकों की हत्या कर दी, जिनमें से 3 कश्मीरी पंडितों सहित 6 हिंदू थे। कश्मीर के ADGP विजयकुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 108 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा औरइसी से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के थे।

आतंकवादियों की भर्ती में 37% की गिरावट
विजय कुमार ने कहा कि इस साल आतंकवादियों की भर्ती में पिछले साल की तुलना में 37% की गिरावट हुई है, जो अब तक सबसेज्यादा है। सबसे अधिक 74 आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए, इनमें से 65 आतंकवादियों को मुठभेड़ में खत्म कर दियागया। इन 65 में से 58 आतंकी यानी 89% संगठन में शामिल होने के पहले महीने में ही मार दिए गए।

वहीं, 17 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल घाटी में इस साल भर्ती हुए 18 आतंकवादी एक्टिव हैं। सुरक्षाबलों ने इस सालमुठभेड़ों और सर्च ऑपरेशन के दौरान 360 हथियार बरामद किए हैं। इसमें 121 AK सीरीज की राइफलें, 8 M4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शामिल हैं।

कश्मीर में इस साल 26 जवान शहीद
आतंकियों ने इन साल कश्मीर में 29 लोगों की हत्या की है। जिसमें 21 स्थानीय निवासी और 8 प्रवासी मजदूर थे। स्थानीय लोगों में 3 कश्मीरी पंडितों सहित 6 हिंदू और 15 मुस्लिम थे। आतंकियों के साथ मुठभेड़ों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 14 जवानों सहित 26 सुरक्षाबलों के जवान शहीद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
जम्मू में 4 आतंकवादी ढेर, ट्रक में छिपकर आए थे तलाशी के दौरान फायरिंग करने लगे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

फिल्म कुत्ते नें की ओपनिंग डे पर महज 1.5 करोड़ की कमाई, नहीं चली फ़िल्म

0 0
Read Time:4 Minute, 24 Second

डिजिटल भारत l मल्टी स्टारर फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन मेंबनी इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए काकलेक्शन किया है, जो कि बेहद निराशाजनक है। अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स से सजी इसफिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिन कुत्ते का कलेक्शन तकरीबन 8 से 10 करोड़ का होगा, लेकिन फिल्म ऐसा करने मेंअसफल रही है। जहां एक तरफ रीजनल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही हैं, वहीं पहले दिन इस बॉलीवुड फिल्म केआंकड़े भी मायूस कर देने वाले हैं।

थुनिवु का बॉक्सऑफिस कलेक्शन
अजीत कुमार और मंजू वारियर स्टारर फिल्म थुनिवु ने तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9.9 करोड़ का बिजनेस किया है। केवलतमिलनाडु में ही फिल्म ने 8.55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तेलंगाना में 0.33, कर्नाटक में 0.8 केरल में 0.2 करोड़ और बाकीराज्यों में फिल्म ने 10 लाख रुपए की कमाई की। ओपनिंग डे की बात करें तो थुनिवु ने 24.59 का कलेक्शन किया था।

बॉक्स ऑफिस पर रीजनल सिनेमा का जलवा
थलपति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर वारीसु लगातार तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्म कर रही है। फिल्म नेशुक्रवार को इंडिया में करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड फिल्म में 15 करोड़ की कमाई की है। केवलतमिलनाडु में ही फिल्म ने 9 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं कर्नाटक में करीब 80 लाख, केरल में 40 लाख और अन्य राज्यों में 80 लाखका कलेक्शन किया है। जो कुत्ते के ओपनिंग डे कलेक्शन से 8 गुना ज्यादा है।

ओपनिंग डे की बात करें तो वरीसू ने पहले दिन इंडिया में करीब 31.47 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सिर्फ तमिलनाडु में ही फिल्म काकलेक्शन 20.15 करोड़ से ज्यादा का था।

वाल्टेर वैरईया का बॉक्सऑफिस कलेक्शन
चिरंजीवी, रवि तेजा, श्रुति हसन स्टारर फिल्म वाल्टेर वैरईया को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश औरतेलंगाना में दमदार कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 49 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहींइंडिया की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 39.2 करोड़ रहा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है, वहीं कर्नाटक और अन्य राज्यों में फिल्म का कलेक्शन 3.4 करोड़ रहा है। कुत्ते की तुलना में सभी रीजनल फिल्मों का ओपनिंग डेकलेक्शन ज्यादा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सोशल मीडिया स्टार बनने का सीक्रेट

0 0
Read Time:15 Minute, 17 Second

डिजिटलभारत l Instagram Reels हों या फिर YouTube Videos  इन्हें देखते हुए बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है. ‘ऐसा तो मैंभी कर सकता हूं’. सोशल मीडिया ने कई अनजान चेहरों को बड़ा नाम दिया. शायद फिल्मों की दुनिया में ये चेहरे कहीं खोकर रहजाते हैं और कुछ वक्त से साथ खो भी गए. बड़ा नाम ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म्स कमाई का भी एकजरिया हैं. इन प्लेटफॉर्म्स से कमाई के कई किस्से हर रोज सुनने को मिलते हैं. कोई कहता है कि एक वीडियो से लाखों मेंआमदनी होती है, तो कोई बताता है करोड़ों में, लेकिन क्या इस ‘नई मायानगरी’ के जो किस्से हम सुन रहे हैं वो सही हैं.

इस इंडस्ट्री को नई मायानगरी इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बहुत से लोग अब यहां करियर तलाश रहे हैं. कोई पॉपुलर होनाचाहता है, तो कोई यहां से कमाई. किसने सोचा था कि शॉर्ट वीडियो हो या फिर किसी डॉयलॉग को अपनी फोटो पर चिपकाना, एक दिन इन तरीकों से भी कमाई हो सकेगी. मगर अब ऐसा हो रहा है. 
आपने भी कई बार इनकी शुरुआत करने का सोचा होगा, लेकिन कभी आपका काम, तो कभी झिझक इन सब के बीच आ गई होगी. बहुत से लोगों के मन में इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कईसवाल होते हैं. इन सवालों का जवाब कौन देगा?

ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर हम पॉपुलर यूट्यूबर्स और इंफ्लूएंसर्स के पास गए, जो शायद आपकी मदद कर सकते हैं. उससेपहले हम इस पूरे सफर को समझना होगा.

स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस पीढ़ी में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना एक बड़ी आबादी का सपना है. सस्ते डेटा प्राइस ने लोगोंके लिए इंटरनेट के इस्तेमाल को आसान बना दिया. 
वहीं YouTube, Instagram और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगोंके लिए नई राह खोल दी. एक दशक पीछे जाएं, तो किसने सोचा था कि एक रोज इंस्टाग्राम और यू्ट्यूब लोगों की कमाई काजरिया बन जाएंगे.

सिर्फ कमाई का जरिया ही नहीं बहुत से लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म्स नई उम्मीद हैं, लेकिन क्या यही हकीकत है? जिस तरह से हरचमकती चीज सोना नहीं होती है, उसी तरह से सोशल मीडिया पर नजर आने वाली जिंदगी भी है. 
आज कोई पॉपुलर है, तो उसकेपीछे ब्रांड्स हैं. यहां कल क्या होगा कोई नहीं जानता है. मगर एक बात साफ है, इस भागती दौड़ती जिंदगी में किसी से लिए एकसफल कंटेंट क्रिएटर बनना इतना आसान भी नहीं है.

1. जिस चीज को लेकर आपको पैशन हो, उस पर फोकस करें। आइडियाज निकालें, उसे लिख लें और यह सुनिश्चित कर लें कि वहकंटेंट इंटरेस्टिंग या इंस्पाइरिंग होना चाहिए। जो आप वाकई दिल से करना चाहते हैं, वही चुनें।

2. अगर आप आइडियाज के साथ स्ट्रगल कर रहे हैं तो देखें कि अभी क्या लोकप्रिय है और उस हिसाब से अपने काम को प्रेरित करें।ट्रेंड्स क्या है इसका ध्यान रखें।

3. जरूरी नहीं कि फेसबुक या ट्विटर के लिए बनाया वीडियो यूट्यूब के हिसाब से अलग हो सकता है। या यूं कहें कि एकप्लेटफाॅर्म पर जो काम कर गया हो, वह दूसरे पर भी करेंगा। इसलिए सही प्लेटफाॅर्म का चयन करें।

4. अगर आप अपना काम प्रमोट कर रहे हैं तो टैग करना न भूलें। ऐसे टैग यूज करें जो कि आपके लिए कारगर साबित हो।

5. जरूरी नहीं है कि आप जो कर रहे हों, उसे हर कोई पसंद करें, इसलिए निगेटिव फीडबैक पर फोकस न करें। हालांकि यूट्यूब औरइंस्टाग्राम जैसे प्लेटफाॅर्म आपको नकारात्मक शब्दों को ब्लाॅक करने की अनुमति देचा है। आप कुछ शब्द या कमेंट्स बैन कर सकतेहैं।

6. एक बार आपको फाॅलोअर्स मिलने लगते हैं तो उनके साथ जुड़कर आपका चैनल आगे बढ़ेगा। आपको आपके आॅडियंस के साथसंपर्क में रहना चाहिए।

7. कोई भी रातोंरात सोशल मीडिया स्टार नहीं बन जाता है। असफल होने से मत डरिए। चीजें मन मुताबिक न हों तो उस पर विचारकीजिए और उसमें सुधार करें।

8. यूट्यूब पर चैनल्स विज्ञापनों के जरिए पैसा कमाते हैं लेकिन ब्रांड और स्पांसरशिप डील्स बड़ा पैसा लाती है। इसके जरिएकाफी पैसा कमाया जा सकता है इसलिए आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग होना चाहिए।

एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के लिए सफल होने का क्या मतलब होता है? इंस्टाग्राम और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स परलाखों की तादाद में सब्सक्राइबर्स एक दिन में नहीं आते हैं. इसमें लंबा वक्त लगता है. वहीं बहुत से लोगों को लगता है कि इनप्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हर शख्स लाखों में कमा रहा है. उसकी जिंदगी ऐशो आराम में गुजर रही है. क्या ये नई मायानगरी वास्तव मेंऐसी है, जैसा लोग सोचते हैं? इसका सबसे आसान तरीका है, उन लोगों से बात करना जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों के लिए टेक्नोलॉजी को आसानी से समझाने वाले YouTube Videos बनाने से शुरुआती की थी. इन वीडियोज को बनाते हुए मैंने हमेशा कंटेंट को बेहतर करना जारी रखा. मेरे चैनल टेक बर्नर कीसफलता मेरी टीम और ऑडियंस की वजह से है. मेरा मानना है कि निरंतरता, रिलेटेबिलिटी और ऑथेंटिसिटी की वजह से ही मेरेवीडियोज लोगों ने पसंद किए.’

अपने शुरुआती दिनों पर बात करते हुए श्लोक बताते हैं, ‘कॉलेज के दिनों में मैं अपने पिता का ऑफिस लैपटॉप वीडियोज बनानेके लिए यूज करता था. मैंने वक्त से साथ सीखा कि कैमरे के सामने कैसे बोले और फिर टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को सिंपलऔर एंटरटेनमेंट वाले ढंग से पेश करना शुरू किया. शुरुआती 4 साल में मेरे फॉलोओवर्स की संख्या सिर्फ 5 हजार ही पहुंच पाईथी और आज 5 करोड़ तक व्यूज हर महीने आते हैं. इन सब में वक्त लगा. मगर शुरुआत से ही मैंने सीखना और वीडियोज बनानाजारी रखा.

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सलोनी गौर ने बताया, ‘मैं पहली बार अपने पैरेंट्स से दूर रह रही थी और ये मेरे लिएआसान नहीं था. कॉलेज में दोस्ती मेरे लिए थोड़ी मुश्किल रही और उसी दौरान मुझे सोशल मीडिया ऐप्स के बारे में पताचला.पहली बार स्मार्टफोन मिलने के बाद मैंने इन सब के बारे में जाना. कंटेंट क्रिएटर बनने की रहा मुझे मेरे भाई ने दिखाई. मैंनेफैसला किया कि मैं अपने जोक्स को सिर्फ दोस्तों से ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर भी शेयर करूंगी. मुजे याद हैकि हमारे हॉस्टल में सिर्फ एक टीवी होता था और बच्चों में अपने पसंद का चैनल देखने के लड़ाई तक होती थी. ऐसे में हमारे पासएंटरटेनमेंट का कोई दूसरा तरीका नहीं था.इसलिए मैंने सोचा कि कुछ अपना क्यों ना शुरू किया जाए.’

सलोनी बताती है कि शुरुआत में उनका इस सेक्टर में कोई प्लान नहीं था, वो बस अपना पैशन फॉलो कर रही थीं. उन्होंने हिम्मतदिखाते हुए अपने अकाउंट को पब्लिक किया और साल 2019 में उनका एक वीडियो वायरल हो गया. यहां से उनके पैशन सेकमाई की शुरुआत हुई. किसी भी प्लेटफॉर्म पर पैसे आना इतना आसान नहीं होता है. 

सलोनी ने इस बारे में बताया, ‘इंस्टाग्राम के लिए कंटेंट क्रिएट करने के बारे में मैंने बहुत ज्यादा प्लान नहीं किया था. बल्कि इधरभी करियर बन सकता है मुझे इस बारे में भी जानकारी नहीं थी. मैंने अपना पहला वीडियो साल 2017 में बनाया. तब तक मुझेलगता था कि सिर्फ YouTube Videos ही मॉनेटाइज होते हैं.’ उन्होंने बताया कि पहली कमाई इंस्टाग्राम एडवरटाइजमेंट से हुईथी. इसके बाद ब्रांड्स कोलैबोरेशन होने लगे और धीरे-धीरे इनकम बढ़ती गई. YouTube पर महेश केशवाला का अकाउंट भीकाफी चर्चित है. Thugesh के नाम से उनका YouTube चैनल है, जिस पर 4 मिलियन (40 लाख) से ज्यादा फॉलोअर हैं. 

अपने सफर के बारे में महेश बताते हैं, ‘साल 2015-16 में मैं भुवन बाम के वीडियोज देखा करता था.’ यहां से ही उन्हें अपने सफरको शुरू करने की प्रेरणा मिली और फिर उन्होंने अपना चैनल बनाया. मगर शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. उन्होंने शुरुआत में बहुतकुछ ट्राई किया. मीम्स हो या फिर टॉप 10 प्लेस टू विजिट उन्होंने कई तरह के कंटेंट बनाए. घरवालों का बताना भी मुश्किल थाकि वो YouTube पर क्या कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने वीडियो बनाना जारी रखा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %