DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

छिंदवाड़ा के जामसांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का किया जाएगा निर्माण : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

0 0
Read Time:7 Minute, 6 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। आज प्रात: जामसांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन हुआ। जिले के 7 विकास खण्डों के 711 ग्रामों में जल प्रदाय के लिए 848 करोड़ 29 लाख रुपए लागत से बनने वाली माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया, 1178 करोड़ 54 लाख रुपए राशि के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन और 258 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 30 कार्यों का लोकार्पण हुआ है।
छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी तथा शानदार ऑडिटोरियम का निर्माण होगा। सरकार छिंदवाड़ा के
विकास में कोई कसर नहीं छोड़गी। आज छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस और महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 8 लाख 34 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 हजार करोड़ से अधिक राशि के ऋण वितरण की शुरूआत भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न जिलों में हितग्राहियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में कृषि मंत्री तथा छिंदवाड़ा के प्रभारी कमल पटेल तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
711 ग्रामों से आए 711 जल कलश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सम्मेलन और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में पधारे भाई बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह और लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान को विशाल राखी भेंट की। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशाल पुष्प माला से स्वागत किया।

हर गाँव के हर घर में नल से जल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हर गांव के हर घर में नल से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछली सरकारों में हेण्ड पम्प लगाने में भी मुश्किल होती थी। भारिया, सहरिया और बैगा बहनों को पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराने की योजना, कन्या दान योजना में राशि उपलब्ध कराने, जल जीवन मिशन के संचालन, लैपटॉप वितरण और गर्भवती महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार बहन-बेटियों का जीवन सुखमय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
गरीब और किसान परिवार की कोई बहन बेटी मजबूर न रहे, इसके लिए कई योजनाएं शुरू की गईं हैं। बेटा-बेटी को बीच भेद
भाव मिटाने के लिये लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसी योजनाएं आरंभ हुईं।
बहनों का जीवन आत्म-विश्वास से भरपूर हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां मजबूर रहने के लिए पैदा नहीं हुई हैं। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़ इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे क्रमबद्ध रुप से बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जायेगा। इस माह की 27 तारीख को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे। बहनों का जीवन सुख-चैन, आत्म-विश्वास और सम्मान से भरपूर हो।

प्रदेश मेरा परिवार है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम प्रदेश को परिवार मानकर सरकार चला रहे हैं। परिवार के हर सदस्य की चिंता है। किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें-साइकिल-मध्यान भोजन- लैपटाप-स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्वरोजगार के अवसर, वरिष्ठ जन को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराकर हमारी सरकार अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रही है।

‘जनदर्शन’ में उमड़ा एैतिहासिक जन-सैलाब छिंदवाड़ा में आज जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। जनदर्शन के पूरे मार्ग में लगातार होती पुष्पवर्षा और भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के घोष के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विकास पर्व रथ अपार जन समूह के साथ आगे बढ़ता रहा। घरों की छतों, स्वागत मंचों से निरंतर पुष्पवर्षा होती रही। लाड़ली बहनें और प्यारी भांजियां पुष्पवर्षा में पीछे नहीं रहीं। मुख्यमंत्री के स्वागत एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी समान रूप से उत्साहित थे। लाड़ली बहनों सहित अन्य हितग्राहियों ने विभिन्न जन-कल्याणकारी शासकीय योजनाओं के नाम और “धन्यवाद भैय्या” लिखी तख्तियाँ लहराकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

8 लाख 34 हजार से अधिक को स्वरोजगार – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतीकात्मक रूप से देंगे स्वीकृति

1 0
Read Time:6 Minute, 38 Second

डिजिटल भारत l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में 8 लाख 34 हजार 330 व्यक्तियों को
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत पाँच हजार तेरह करोड़ 96 लाख की राशि के ऋण वितरण
की शुरूआत करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का सभी जिलों में सजीव प्रसारण भी होगा। उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसमएमई नरहरि ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं को समन्वित कर प्रतिमाह 2 लाख स्वरोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मई 2023 में उमरिया में सम्पन्न हुए रोजगार दिवस कार्यक्रम में 2 लाख 22 हजार 647 व्यक्तियों को 2114 करोड़ 47 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया था। नरहरि ने बताया कि इस बार के कार्यक्रम में 8 लाख 34 हजार 330 व्यक्तियों को 5013 करोड़ 96 लाख से अधिक राशि के ऋण स्वीकृति- वितरण पत्र दिए जायेंगे।

छिंदवाड़ा के कार्यक्रम में प्रदेश के सर्वाधिक 6 लाख 86 हजार 234 व्यक्तियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत
3835 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह के तहत 49 हजार
739 को 634 करोड़ 47 लाख 56 हजार तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 2706 व्यक्तियों को 2 करोड़ 70
लाख रूपये की राशि के ऋण उपलब्ध करवाए जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि,
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत, समूह और क्रेडिट लिंकेज के तहत 92 हजार 538 को 331 करोड़ 46 लाख 49
हजार का ऋण स्वीकृति पत्र दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 2175 युवाओं को 154 करोड़ 45 हजार के
अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 175 को 31 करोड़ 77 लाख 97 हजार का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसी तरह संत रविदास, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वरोजगार योजना और सावित्रीबाई फुले स्व सहायता योजना के तहत 469 को 14 करोड़ 25 लाख 4 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 182 हितग्राहियों को 6 करोड़ 34 लाख 48 हजार का ऋण उपलब्ध कराने की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग की दो योजनाओं में 56 व्यक्तियों को 2 करोड़ 47 लाख 77 हजार की राशि स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए स्वीकृति पत्र वितरितकिया जायेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा जिले में 1437.29 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे जबलपुर, 23 अगस्‍त, 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिन्दवाड़ा जिले में श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन और जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन में लगभग 1437.29 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को सोंसर तहसील के ग्राम सांवली में 26.50 एकड़ भूमि में 35.23 करोड़ रुपए लागत से निर्मित होने वाले श्री हनुमान लोक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जामसांवली मंदिर में हनुमान दर्शन एवं आरती भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा नगर जनदर्शन कार्यक्रम में ईमलीखेला चौक, पोलाग्राउंड,राजपाल चौक, फव्वारा चौक, बड़ीमाता मंदिर,शनिचरा बाजार, लालबाग से होते हुए पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पुलिस ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में 1400 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके अंतर्गत कुल 848.29 करोड़ रुपए लागत की माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित 711 ग्रामों की जल कलश यात्रा के 711 कलशों का पूजन कर माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 260.05 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कायों का भूमिपूजन एवं लगभग 237.43 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा हितग्राहियों को लाभ वितरण भी करेंगे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भिंडी के ये फायदे जानकार आपको हो जायेगा इस सब्जी से प्यार

0 0
Read Time:5 Minute, 48 Second

डिजिटल भारत l सेहतमंद रहने के लिए हरी सब्जियों की एक अहम भूमिका होती है। प्रकृति में ऐसी कई सब्जियां मौजूद हैं जिनके सेवन हम स्वस्थ रह सकते हैं। इन्ही हरी सब्जियों में से एक है भिंडी जिसे लेडी फिंगर के नाम से भी जाना जाता है। भिंडी में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमें कई बीमारियों से बचा सकते हैं।
खाद्य आहार के रूप में भिंडी का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन इसमें मौजूद गुणों के कारण आप कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने आहार के रूप में भी कर सकते हैं। आइए विस्‍तार से जाने भिंडी खाने के फायदे क्‍या हैं।
पाचन संबंधी परेशानियों का सीधा असर आपकी त्वचा पर भी दिखता है। त्वचा को निखारने के लिए भिंडी काफी उपयोगी होती है इसमें आवश्यक फाइबर होता है जो पाचन तंत्र के लिए लाभकारी होता है। यह पाचन तंत्र को सही बनाता है जिससे त्वचा भी स्वस्थ बनीं रहती है और आपकी त्वचा खूबसूरत और दाग-धब्बे रहित बनती है।
भिंडी के औषधीय गुण पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाने में –
भिंडी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है जो कि पाचन तंत्र के लिए अत्यधिक लाभकारी होती है। इससे पेट फूलने जैसी समस्याएं नहीं होती है साथ ही पेट में मरोड़ आना, कब्ज, गैस की समस्याएं भिंडी खाने से बहुत कम हो जाती है। भिंडी आपको डायरिया आदि से बचाती है। भिंडी में मौजूद फाइबर अतिरिक्त शुगर का अवशोषण करके शुगर की मात्रा को भी शरीर में नियंत्रित करते हैं। इसलिए भिंडी खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता हैं।
3.भिंडी के औषधीय उपयोग आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए –
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए भिंडी का सेवन करना उपयोगी होता है। क्योंकि भिंडी में विटामिन A पर्याप्त मात्रा में होता है। इसी के साथ ही इसमें मौजूद ल्यूटिन, बीटा-कैरोटीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो कि मेटाबोलिज्म को बढ़ाने के साथ -साथ शरीर की मुक्त मूलकों से रक्षा करते हैं। भिंडी खाने से आंखों की बीमारियों का खतरा भी कम होता है इसलिए भिंडी खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
भिंडी खाने के फायदे त्वचा के पिग्मेंटेशन को कम करती है –
इसमें पर्याप्त मात्रा में मिनरल्स , फाइबर और विटामिन होते हैं जो की आपकी असमान स्किन टोन को सही करते हैं और त्वचा के पिग्मेंटेशन को कम करके त्वचा को खूबसूरत बनाए रखता है।
कच्चे भिंडी खाने के फायदे शुगर को नियंत्रित करने के लिए –
भिंडी मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है क्योकि इसमें फाइबर की मात्रा उच्च होती है जो शरीर में इन्सुलिन की मात्रा को बढ़ाता है। भिन्डी को खाने और भिंडी का पानी पीने से आपकी डायबिटीज में काफी फर्क पड़ेगा और ये कुछ दिनों में ही आपको इसका अच्छा रिजल्ट मिल जायेगा।

भिंडी खाने के फायदे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए –
विटामिन और मिनरल्स से भिंडी भरपूर होती है। इसमें पोटेशियम भी होता है। पोटेशियम शरीर में फ्लूइड के स्तर को बैलेंस करता है साथ ही यह रक्त के प्रेशर के स्तर को भी नियंत्रित करने के लिए उपयोगी होता है। भिंडी खाने से कार्डियोवस्कुलर सिस्टम सही रहता है साथ ही भिंडी खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या नहीं होती है।
भिंडी में फोलिक एसिड, कैरोटीन, थियामिन, पॉली फेनोलिक यौगिक, राइबोफ्लेविन, विटामिन C, एमिनो एसिड एवं नियासिन पाए जाते हैं जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाने का कार्य करते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-अल्सर, एंटी-कैंसर एवं एनाल्जेसिक के गुण भी पाए जाते हैं जिनसे हमारे शरीर में संक्रमण एवं गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है। यह हमारी सेहत के लिए सर्वोत्तम आहार माना जाता है लेकिन इसके अत्यधिक इस्तेमाल से कुछ स्वास्थ्य संबंधी नुकसान भी हो सकते हैं।

भिंडी खाने के नुकसान –
भिंडी का जरूरत से ज्यादा सेवन करना भी खतरनाक होता है। इसमें ऑक्सेलिक एसिड होता है जिसकी मात्रा बढ़ने से आपको एसिडिटी हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जाने चन्द्रमा के बारे में कुछ अनसुने राज, विज्ञानिको ने बतायी कुछ असाधारण बाते

0 0
Read Time:8 Minute, 32 Second

डिजिटल भारत l विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संगठन ‘विज्ञान प्रसार’ के वैज्ञानिक और भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद के जनसंवाद समिति के सदस्य डॉ.वी.टी.वेंकटेरन ने चंद्रमा के भूवैज्ञानिक विकास से संबंधित अहम सवालों का जवाब दिया जो उसके दक्षिण ध्रुव, जल और बर्फ की मौजूदगी के संदर्भ में अहम है। उन्होंने साथ ही भारत की महत्वकांक्षी चंद्रमा अन्वेषण योजना के बारे में भी जानकारी दी।

चंद्रमा के भूवैज्ञानिक इतिहास और विकास की अवधारणा क्या है?
अनुमान के मुताबिक चांद की उम्र करीब 4.5 अरब साल है, यानी मोटे तौर पर पृथ्वी की उम्र के बराबर। पृथ्वी के चंद्रमा के निर्माण का एक प्रमुख सिद्धांत है कि मंगल ग्रह के आकार का एक खगोलीय ¨पड युवा धरती से टकराया था और इस टक्कर से निकले मलबे से अंतत: चंद्रमा का निर्माण हुआ। हालांकि, चंद्रमा से मिले भूगर्भीय सबूत संकेत देते हैं कि यह पृथ्वी से महज छह करोड़ साल युवा हो सकता है।
1)चंद्रमा के भूवैज्ञानिक इतिहास और विकास की अवधारणा क्या है? दूसरे शब्दों में कहें कि वह कितना पुराना है और कब एवं कैसे इसका निर्माण हुआ?

अनुमान के मुताबिक चांद की उम्र करीब 4.5 अरब साल है, यानी मोटे तौर पर पृथ्वी की उम्र के बराबर। पृथ्वी के चंद्रमा के निर्माण का एक प्रमुख सिद्धांत है कि मंगल ग्रह के आकार का एक खगोलीय पिंड युवा धरती से टकराया था और इस टक्कर से निकले मलबे से अंतत: चंद्रमा का निर्माण हुआ। हालांकि, चंद्रमा से मिले भूगर्भीय सबूत संकेत देते हैं कि यह पृथ्वी से महज छह करोड़ साल युवा हो सकता है।

2) चंद्रमा पर पृथ्वी की तुलना में वस्तु का भार कितना होगा और क्यों?

चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के मुकाबले बहुत कम है। चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के मुकाबले एक बटा छठा हिस्सा है। इसका नतीजा है कि चंद्रमा पर किसी वस्तु का वजन पृथ्वी के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से कम होगा। यह चंद्रमा के छोटे आकार और द्रव्य भार की वजह से है। उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति का पृथ्वी पर वजन 68 किलोग्राम है तो उसका चंद्रमा की सतह पर वजन महज 11 किलोग्राम होगा।

3) भारतीय वैज्ञानिक क्यों चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडर उतारना चाहते हैं?

चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव अपनी विशेषता और संभावित वैज्ञानिक मूल्य के कारण वैज्ञानिक खोज के केंद्र में बना हुआ है। माना जाता है कि दक्षिणी ध्रुव पर जल और बर्फ के बड़े भंडार हैं जो स्थायी रूप से अंधेरे में रहता है। भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए जल की मौजूदगी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इसे पेयजल, ऑक्सीजन और रॉकेट ईंधन के तौर पर हाइड्रोजन जैसे संसाधनों में तब्दील किया जा सकता है। यह इलाका सूर्य की रोशनी से स्थायी रूप से दूर रहता है और तापमान शून्य से 50 से 10 डिग्री नीचे रहता है, इसकी वजह से रोवर या लैंडर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए आदर्श रसायनिक परिस्थिति उपलब्ध होती है जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं।

4) चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर क्या है? क्या वहां का भू्भाग या भूगर्भीय परिस्थितियां चंद्रमा के बाकी इलाकों की तरह ही हैं या हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है?

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का भूभाग और भूगर्भीय संरचना उसके अन्य इलाकों से अलग है। स्थायी रूप से छाया में रहने वाले क्रेटर (उल्कापिंडों के टकराने से बने गड्ढों) में शीत अवस्था रहती है जिससे पानी के बर्फ के रूप में जमा होने की अनुकूल स्थिति उत्पन्न होती है। दक्षिणी ध्रुव की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थिति की वजह से यहां लंबे समय तक सूर्य की रोशनी आती है जिसका इस्तेमाल सौर ऊर्जा के लिए किया जा सकता है। यह इलाका उबड़-खाबड़ बनावट से लेकर अपेक्षाकृत सपाट है जिससे अध्ययन के लिए विभिन्न वैज्ञानिक अवसर प्रदान करता है।

5) क्यों चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव स्थायी रूप से छाया में रहता है?

यह चंद्रमा के भूविज्ञान पर निर्भर करता है। चंद्रमा की धुरी पृथ्वी के चारों ओर उसकी कक्षा में हल्की सी झुकी हुई है। इसका नतीजा है कि दक्षिणी ध्रुव के कुछ इलाकों हमेशा छाया में रहते हैं। यह छाया बहुत ही ठंडे वातावरण का निर्माण करती है जहां पर तापमान बहुत नीचे जा सकता है। जमा देने वाली यह परिस्थिति बर्फ के रूप में पानी को अरबों साल तक संरक्षित रखने में सहायक है।

6) क्या चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पानी/बर्फ की मौजूदगी है? चंद्रयान-1 ने इसका संकेत दिया था।

हां, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव इलाके में बर्फ के रूप में पानी की मौजूदगी की पृष्टि हो चुकी है। भारत द्वारा 2008 में भेजे गए चंद्रयान-1 सहित विभिन्न चंद्रमा मिशन से मिले आंकड़ों से संकेत मिला है कि हमेशा छाया में रहने वाले इलाके में जल अणु की मौजूदगी है। इस खोज ने चांद के उत्साहजनक स्थायी अन्वेषण की संभावनाओं को बल दिया है।

7) क्या पानी/बर्फ भविष्य में चंद्रमा पर होने वाली खोज के लिए अहम है?

बर्फ के रूप में जल भविष्य में चंद्रमा खोज और उसके आगे के लिए भी अहम संसाधन है। इसे सांस लेने वाली हवा, पेयजल और सबसे अहम रॉकेट ईंधन के लिए हाइड्रोजन व ऑक्सीजन में तब्दील किया जा सकता है। इससे अंतरिक्ष यात्रा में क्रांति आ सकती है क्योंकि इन संसाधानों को पृथ्वी से ले जाने की जरूरत नहीं होगी और लंबी अवधि के मिशन संभव हो सकेंगे।

8) क्या भारत की भविष्य में चंद्रमा पर मानव मिशन भेजने की योजना है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की मंशा जताई है लेकिन अब तक उसकी चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की कोई योजना नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर, चंद्रमा पर कर रहा चहलकदमी; देखें पहली तस्वीर

2 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के बाद इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की तस्वीरें भेजी हैं। यह फोटोज लैंडर विक्रम ने उस समय खीचीं जब वह बुधवार शाम को चांद की सतह पर धीरे-धीरे उतर रहा था। मालूम हो कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। वहीं, चांद पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश है। इससे पहले, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ को यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। 

इसरो के चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम ने बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रहीं। इसरो ने उन तस्वीरों को शेयर किया है, जोकि चंद्रयान-3 ने लैंडिंग करने के बाद भेजी हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ”चंद्रयान-3 मिशन अपडेट, Ch-3 लैंडर और MOX-ISTRAC, बेंगलुरु के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया गया है। नीचे उतरते समय ली गईं लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरे की तस्वीरें यहां शेयर की जा रही हैं।” ये कुल चार तस्वीरें हैं, जिन्हें इसरो ने शेयर किया है

#chandrayaan #india #isro #space #mangalyaan #gaganyaan #indianarmy #nasa #satellite #isromissions

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

क्या आप आधार धारक है …? रखे इन बातो का खास ख्याल

0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

डिजिटल भारत l आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है।सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) ने ट्वीट कर लोगों से फ्रॉड से बचने की सलाह दी है. अपने ट्वीट में UIDAI ने बताया कि आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से अपडेट कर रखें. अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी या संदेह हो तो आप UIDAI के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इससे जुड़ी आपको सभी जानकारी आपको मिल जाएगी. इसके साथ ही ट्वीट में एक लिंक भी दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि इस लिंक पर जाकर आप आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.
X पर UIDAI ने अपने हालिया पोस्ट में स्पष्ट किया कि सरकार आधार अपडेट के लिए कभी भी ईमेल या व्हाट्स
आधार कार्ड बना जरूरी डॉक्यूमेंट

बैंक में खाता खुलवाने से लेकर ट्रेन की टिकट करने तक आधार की जरुरत होती है. बिना आधार के आप घर या गाड़ी नहीं खरीद सकते, न ही प्लेन से सफर कर सकते हैं. आधार आज के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. यही कारण है कि आधार को लेकर फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. सरकार हमेशा लोगों को सावधान रहने और कोई भी पर्सनल डेटा या ओटीपी शेयर करने को मना करती है. इसके बाद भी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा.
यूआईडीएआई ने ट्वीट किया है कि #BewareOfFraudsters UIDAI कभी भी आपसे अपने #Aadhaar को ईमेल या व्हाट्सऐप पर अपडेट करने के लिए अपने POI/POA दस्तावेजों को साझा करने के लिए नहीं कहता है। अपने आधार को या तो #myAadhaarPortal के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्रों पर जाएं।

बढ़ रहे हैं Aadhaar Scam

यह सलाह आधार से संबंधित घोटालों में हालिया बढ़ोतरी के बाद दी गई है, जहां घोटालेबाज लोगों को धोखा देकर उनका आधार कार्ड और नंबर इकट्ठा कर लेते हैं। आधार भारत के सभी नागरिकों के पास है और इसमें आपकी कई जरूरी जानकारी मौजूद होती हैं, इसलिए घोटालेबाज धोखाधड़ी को शुरू करने के लिए किसी के भी कार्ड का दुरुपयोग कर सकते हैं।
ऐसे करें आधार सुरक्षित

UIDAI ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को आपके आधार कार्ड का 12 अंकों वाला नंबर मिल भी जाता है तो वह सिर्फ इस नंबर से आपका बैंक खाता हैक नहीं कर सकता है. अगर आप अपने आधार कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड

मास्क आधार में आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंक दिखते हैं. इसमें 12 अंकों की आधार नंबर के सिर्फ अंत के चार अंक ही दिखाई देते हैं. इसमें सुरक्षा के लिहाज से बाकि के आठ अंक छिपे होते हैं. अगर आपका आधार खो जाता है, तो भी इसका धोखाधड़ी के लिए कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें

आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर लॉग इन करें.
आधार डाउनलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार/वीआईडी/एनरोलमेंट आईडी ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद मास्क्ड आधार ऑप्शन पर टिक करें.
मांगी गई जानकारी दें और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
ओटीपी दर्ज कर आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें.
अब, आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

बैंक ऑफ बड़ौदा सख़्ती के बाद क्यों पड़ा नरम, 55 करोड़ के कर्ज में दुबे है सनी देओल

0 0
Read Time:4 Minute, 44 Second

डिजिटल भारत l बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक टोटल 300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में एक्टर की परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि निजी लाइफ में सनी देओल विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक तरफ सनी देओल की फिल्म करोड़ों कमा रही है दूसरी ओर उन पर कर्ज के चलते बैंक ने नोटिस जारी कर दिया है.

दरअसल, मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में सनी देओल के बंगले को नीलाम होने की नौबत आ गई है. इसकी वजह है उस बंगले के बकाया पैसों का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में बढ़ते कर्ज के चलते सनी देओल का ये शाही बंगला नीलाम होने के कगार पर पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल को 55 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान न करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नोटिस भेजा गया है. एक्टर पर बैंक का करीब 55,99,80,766.33 का कर्ज है.

हालांकि दो दिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देते हुए यह नोटिस वापस ले लिया.
क्या है पूरा मामला
अभिनेता सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से मुंबई के जुहू स्थित ‘सनी विला’ बंगले पर एक लोन लिया था.

इस लोन में भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र सिंह गारंटर बने थे, इसके अलावा ‘सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड’ को कॉर्पोरेट गारंटर बनाया गया था.

मनी कंट्रोल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने यह लोन साल 2016 में एक फिल्म को फाइनेंस करने के लिए लिया था.

2019 लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में भी सनी देओल ने बताया था कि उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ है.

लोन को समय से न चुकाने के चलते बैंक ने दिसंबर, 2022 के आख़िर में इसे नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर दिया.

बैंक ने क्या किया?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने रुपये रिकवर करने के लिए सनी देओल के उस बंगले को बेचने का फ़ैसला किया जो उन्होंने गिरवी रखा था.

बैंक ने 19 अगस्त, 2023 को कई अख़बारों में नोटिस जारी कर बताया कि सनी देओल पर करीब 56 करोड़ रुपये और दिसंबर 2022 के बाद से इस रक़म पर लगने वाला ब्याज बकाया है, जिसे रिकवर करने के लिए वह बंगले को नीलाम करने जा रहा है.

नीलामी के लिए बंगले का बेस प्राइस 51 करोड़ 43 लाख और तारीख, 25 सितंबर, 2023 रखी गई. बैंक ने इच्छुक ख़रीदारों से बेस प्राइस का दस प्रतिशत जमा कर ऑनलाइन होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने को कहा.

नोटिस जारी करते हुए बैंक ने साफ़-साफ़ कहा कि फ़िलहाल उसके पास बैंक का ‘सिंबोलिक पजेशन’ है यानी बंगला अभी पूरी तरह उसके कब्जे में नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि इच्छुक ख़रीदार 14 सितंबर को उसे देखने के लिए आ सकते हैं.

सनी देओल के काम की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आए थे। फिल्म ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करीब 377 करोड़ की कमाई की थी. अब अगर ये फिल्म 23 करोड़ ही कमाती है तो इसके फैंस को उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. इतना ही नहीं, ऐसी भी अफवाहें हैं कि फिल्म ‘गारद 3’ जल्द ही आने वाली

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

CM Shivraj in Shahdol: शहडोल से आज राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण का शुभारंभ करेंगे सीएम शिवराज

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

CM Shivraj in Shahdol: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल दौरे पर रहेंगे। शहडोल के पालिटेक्निक मैदान से मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और जनदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे। यहां वे राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और जनदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के 7 हजार 900 हायर सेकेंडरी स्कूलों के मेधावी छात्रों को स्कूटी की सौगात देंगे, जिसमे शहडोल जिले के 144 मेधावी विद्यार्थी शामिल है। सुबह 11.00 सीएम जमुई हेलीपैड में उतरेंगे। इसके बाद लल्लू सिंह चौराहे से गांधी चौक तक लाड़ली बहनों के द्वारा बाइक रैली से स्वागत किया जाएगा। इस रैली में शामिल होकर सीएम गांधी चौक से रोड शो शुरु करेंगे, जिसमें विभिन्न संगठनों व लोगों से मिलते हुए सभा स्थल पालिटेक्निक मैदान जाएंगे।

30 हजार से ज्यादा लोगों की बैठक व्यवस्था

गांधी चौक में 40 सदस्यीय भाजपा कार्यकर्ताओ का दल सीएम का स्वागत करेगा। सभा स्थल पर में बैठने के लिए मंच के अलावा तीन डोम टेंट लागये जा रहे है। जिसमे करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। अनुमान है कि 50 हजार लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। लगभग 2.00 तक सीएम शहडोल में रहेंगे। इसके बाद ग्राम सकरा जाएंगे और वहां स्नेह यात्रा में शामिल होकर वापस रवाना होंगे।

लोगों को भरोसा कि मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री का यह दौरा विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर माना जा रहा है, जिसमें शहर व जिला वासियों को बड़ी अपेक्षाएं हैं। नगर पालिका शहडाेल को नगर निगम बनाना, कृषि महाविद्यालय खोलना, हवाई यात्रा शुरु करने हवाई पट्टी का निर्माण, पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय से संभाग के अन्य कालेजों को जोड़ना, शहर में एक नया महाविद्यालय खोलने और मेडिकल कालेज में सुविधाओं का विस्तार करने जैसी जन अपेक्षाएं हैं। लोगों को भरोसा भी है कि मुख्यमंत्री शहडोल से लगाव रखते हैं और इस दौरे में भी कोई नई सौगात देकर ही जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गदर 2-OMG 2 ने मिलकर सिर्फ 11 दिन में कमा डाले 500 करोड़

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ थिएटर्स में लगातार जनता का दिल जीत रही हैं. दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा है कि दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी मौजूदगी दमदार बनी रही. जहां ‘गदर 2’ ने एक और बड़ा लैंडमार्क आंकड़ा पार किया है, वहीं ‘OMG 2’ भी सॉलिड कमाई कर रही है.

बॉलीवुड फैन्स के लिए थिएटर्स इन दिनों खूब गुलजार हैं. एकसाथ रिलीज हुईं ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही हैं. एक तरफ सनी देओल का तारा सिंह अवतार जनता को तालियां-सीटियां बजाने के भरपूर मौके दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लाइट कॉमेडी के साथ एक बहुत जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचा रही है.

‘गदर 2’ का तूफान जारी, अब 400 करोड़ की बारी
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रविवार की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद सोमवार को एक बार फिर से जानदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड के बाद ‘गदर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुंच गया था. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई करीब 389 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, जिले के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

भोपाल: Monsoon activated in MP मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून। हफ्ते भर के ब्रेक के बाद बारिश ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ी है। कई जगहों पर कम बारिश के चलते फसलें खराब हुई तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं भोपाल, ग्वालियर सहित 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

कम बारिश से फसले हुई खराब

बता दें कि जून महिने में कम बारिश के चलते सोयाबीन, धान, गन्ना की फसलों को नुकसान हुआ। जून से लेकर अब तक 588.7 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 640.9 मिमी की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। वहीं खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, रीवा सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में दो नए सिस्टम सक्रिए हुए जिसके चलते 9 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

Monsoon activated in MP

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिससे इस इलाके में बारिश नहीं हुई है। लेकिन वहीं सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, जबलपुर, रीवा, संभाग के कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %