DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

‘‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2022’’ में ‘‘जबलपुर इंक्यूबेशन सेंटर’’ को मिला प्रथम स्थान

0 0
Read Time:4 Minute, 47 Second

डिजिटल भारत l भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 के लिए ‘‘इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड’’ आयोजित किया गए थे, जिसमे सभी 100 स्मार्ट सिटी के द्वारा हिस्सा लिया गया था। आज 25 अगस्त शुक्रवार को वीडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से डवभ्न्। द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की गई। यह पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आतिथ्य में दिनांक 27 सितंबर 2023 को इंदौर शहर में किया जायेगा। जबलपुर स्मार्ट सिटी के इनक्यूबेशन सेंटर को म्बवदवउल कैटेगरी में देश में प्रथम स्थान दिया गया हैं। जबलपुर स्टार्टअप इंक्युबेशन सेंटर-आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा देना।
जबलपुर स्मार्ट स्टार्टअप इंक्युबेशन सेंटर को अर्थव्यवस्था श्रेणी में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया है, क्योंकि उसने नए उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और शहर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र ने उत्कृष्ट उद्यमियों को उद्यमिता की भावना के लिए एक उपयुक्त माहौल, मेंटरशिप और संसाधन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वे अपने नवाचारी विचारों को सफल व्यवसायों में बदल सकें। स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करके और नवाचार को बढ़ावा देने के द्वारा, जबलपुर स्मार्ट सिटी ने न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिलाया है, बल्कि उसने मध्य भारत में उभरते व्यवसायों के लिए एक केंद्र के रूप में खुद को स्थापित किया है।
यह सेंटर 2019 से स्थापित है एवं विगत चार वर्षों से लगभग 350$ स्टार्टअप लाभान्वित हुए है तथा 1000$ रोजगार सृजन हुए है। भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड का तीन करोड़ का अनुदान भी प्राप्त हुआ है जिसे उद्यमियों मे वितरित किया जा रहा है। यह पुरस्कार के अथक प्रयासों और जबलपुर की जीवंत उद्यमिता की दिशा में है। हम स्टार्टअप्स का समर्थन करने और हमारे शहर की आर्थिक प्रगति में योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही शहर को दूसरा पुरस्कार सिटी ऐप के सफल संचालन के लिए दिया गया जिसमे गवर्नेंस कैटेगरी मे तृतीय स्थान मिला। सिटी ऐप, जिसका उद्देश्य नागरिकों और स्थानीय प्राधिकृत अधिकारियों के बीच संवाद को सुगम बनाना है, ने शहरी सरकार के साथ नागरिकों के बीच के संवाद को क्रांतिकारी तरीके से बदल दिया है। यह ऐप नागरिकों के लिए मुद्दों की रिपोर्ट करने, जानकारी खोजने, शिकायत दर्ज करने और फीडबैक प्रदान करने के लिए एक-स्थान एक समाधान के रूप में कार्य करता है।
विभिन्न चरणों मे दोनो ही प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर सहायक आयुक्त संभव अयाची एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर गजेंद्र सिंह द्वारा प्रजेन्टेशन जूरी की समक्ष दी गई। मूल्यांकन के उपरांत 100 स्मार्ट सिटी में से जबलपुर को यह पुरस्कार प्राप्त हुए। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े, स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्र प्रताप गोहल ने शहर के नागरिकों को बधाई दी एवं इसका श्रेय नगरवासियों को देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जबलपुर ने यह सफलता अर्जित की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर, चंद्रमा पर कर रहा चहलकदमी; देखें पहली तस्वीर

2 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के बाद इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की तस्वीरें भेजी हैं। यह फोटोज लैंडर विक्रम ने उस समय खीचीं जब वह बुधवार शाम को चांद की सतह पर धीरे-धीरे उतर रहा था। मालूम हो कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। वहीं, चांद पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश है। इससे पहले, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ को यह उपलब्धि हासिल हो चुकी है। 

इसरो के चंद्रयान-3 लैंडर विक्रम ने बुधवार शाम छह बजकर चार मिनट पर चांद की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस दौरान देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी रहीं। इसरो ने उन तस्वीरों को शेयर किया है, जोकि चंद्रयान-3 ने लैंडिंग करने के बाद भेजी हैं। इसरो ने ट्वीट किया, ”चंद्रयान-3 मिशन अपडेट, Ch-3 लैंडर और MOX-ISTRAC, बेंगलुरु के बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया गया है। नीचे उतरते समय ली गईं लैंडर हॉरिजॉन्टल वेलोसिटी कैमरे की तस्वीरें यहां शेयर की जा रही हैं।” ये कुल चार तस्वीरें हैं, जिन्हें इसरो ने शेयर किया है

#chandrayaan #india #isro #space #mangalyaan #gaganyaan #indianarmy #nasa #satellite #isromissions

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गदर 2-OMG 2 ने मिलकर सिर्फ 11 दिन में कमा डाले 500 करोड़

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ थिएटर्स में लगातार जनता का दिल जीत रही हैं. दोनों फिल्मों का क्रेज ऐसा है कि दूसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर इनकी मौजूदगी दमदार बनी रही. जहां ‘गदर 2’ ने एक और बड़ा लैंडमार्क आंकड़ा पार किया है, वहीं ‘OMG 2’ भी सॉलिड कमाई कर रही है.

बॉलीवुड फैन्स के लिए थिएटर्स इन दिनों खूब गुलजार हैं. एकसाथ रिलीज हुईं ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही हैं. एक तरफ सनी देओल का तारा सिंह अवतार जनता को तालियां-सीटियां बजाने के भरपूर मौके दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की जोड़ी लाइट कॉमेडी के साथ एक बहुत जरूरी मैसेज लोगों तक पहुंचा रही है.

‘गदर 2’ का तूफान जारी, अब 400 करोड़ की बारी
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रविवार की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद सोमवार को एक बार फिर से जानदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 11वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड के बाद ‘गदर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 375 करोड़ तक पहुंच गया था. अब 11 दिन में फिल्म की कमाई करीब 389 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, जिले के कई संभागों में बारिश का अलर्ट जारी

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

भोपाल: Monsoon activated in MP मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून। हफ्ते भर के ब्रेक के बाद बारिश ने फिर अपनी रफ्तार पकड़ी है। कई जगहों पर कम बारिश के चलते फसलें खराब हुई तो वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं भोपाल, ग्वालियर सहित 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

कम बारिश से फसले हुई खराब

बता दें कि जून महिने में कम बारिश के चलते सोयाबीन, धान, गन्ना की फसलों को नुकसान हुआ। जून से लेकर अब तक 588.7 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य बारिश से 640.9 मिमी की तुलना में 8 प्रतिशत कम है। वहीं खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, खंडवा, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, रीवा सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में दो नए सिस्टम सक्रिए हुए जिसके चलते 9 जिलों में भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

Monsoon activated in MP

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। जिससे इस इलाके में बारिश नहीं हुई है। लेकिन वहीं सिंगरौली, सीधी,रीवा,अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, जबलपुर, रीवा, संभाग के कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

श्री शिवम शोरूम में मनोरम एवं झांकी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया

3 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रमोद पटेल एवं लवली चौकसे ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन

पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है। पूरे देश में जगह जगह झंडा वंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ।इसी क्रम में जबलपुर संस्कारधानी के लोगों ने आजादी की 76 वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई, हर उम्र के लोगों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता है लोगों ने आजादी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत माता की वीर सपूतों को याद करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया ।

आज हम आजादी का 77 व स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं एवं हर घर तिरंगा अभियान को साकार कर रहे हैं । इसी क्रम में श्री शिवम शोरूम के संचालकों द्वारा स्वतंत्र दिवस के अवसर पर मनोरम झांकी तैयार कर एवं श्री शिवम शोरूम के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल भारत अखबार के संचालक, प्रमोद पटेल लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर डिजिटल भारत न्यूज़, टेम्पटेशन इवेंट संचालक, समाज सेवी श्री प्रमोद पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी लवली चौकसे पटेल, व्यवस्थापिका टेम्पटेशन इवेंट पलक तिवारी, डिजिटल डिज़ाइन फाउंडर सीनियर एडिटर डिजिटल भारत न्यूज़ आशुतोष शुक्ला उपस्थित हुए ।



कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रमोद पटेल एवं लवली चौकसे ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन

लवली चौकसे पटेल जो की एक शिक्षिका भी है । उन्होंने इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की बताया, कि श्री शिवम् शो रूम में कार्यरत सदस्यों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई लग रहा था । किसी सांस्कृतिक या कॉलेज का कार्यक्रम का आयोजन हो जैसे नृत्य , संगीत, झकिया विभिन्य प्रकार की प्रस्तुतियां शोरूम के स्टाफ़ के द्वारा तैयारियां की गई

वही श्री शिवम् के व्यवस्थापक राहुल मिश्रा ने बताया की यह मात्र शोरूम नहीं है। हमारा परिवार हमारा मंदिर है जिस की शुरुआत हम श्री कृष्ण के नाम से कर हम सब सेवा भावना से अपना कार्य करते है। यहाँ हम सभी तीज त्योहार बड़े उत्साह से मानते आगे भी मानते रहेंगे। हम सब को हमारे संचालक एक परिवार की तरह ध्यान रखते है । एवं एक परिवार की तरह ही हम सेवा कार्य करते है।


Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

HostPlus360.com: नवाचारी विशेषताओं और अप्रतिम प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग में क्रांति

0 0
Read Time:8 Minute, 53 Second

जबलपुर। पलक तिवारी। संचार | Sponsored

HostPlus360.com ने नवाचारी विशेषताओं और अद्वितीय प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग को क्रांति की जीर्णोद्धार की है।

HostPlus360.com, एक अग्रणी वेब होस्टिंग प्रदाता, नवाचारी वेब होस्टिंग सेवाओं के साथ उद्योग में धूम मचा रहा है। काटने वाली तकनीक, अपराजेय प्रदर्शन और उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करते हुए, HostPlus360.com विश्वसनीय और कुशल होस्टिंग समाधान की तलाश में जल्दी से प्राथमिकता बन गया है।

जबलपुर। पलक तिवारी। संचार

ताजगी के साथी आधुनिक तकनीक और एक अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से पूषित HostPlus360.com उन्नत प्रौद्योगिकी, स्केलेबिलिटी और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफेस को मिलाकर होस्टिंग अनुभव को पुनर्निर्भर करने का लक्ष्य रखता है। उनकी असाधारण सेवा प्रदान करने के प्रति समर्पण ने विश्वभर के ग्राहकों के ध्यान को आकर्षित किया है, जो कंपनी को होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त कराया है।

HostPlus360.com की सफलता का कारण इसे विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए उनके विस्तृत होस्टिंग योजनाओं में माना जा सकता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए एक विशेष समाधान प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा सत्यापन और साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

HostPlus360.com की एक बेहतरीन विशेषता में से एक उनकी प्रभावशाली अपटाइम गारंटी है। उनके काटने-दार नेटवर्क कनेक्टिविटी और प्रगतिशील सर्वर ढांचे के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक प्रभावशाली अपटाइम रिकॉर्ड का गर्व रखता है, जिससे उनके सर्वर पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। यही उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को ऐसे व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा रहने पर निर्भर होता है।

HostPlus360.com: अद्वितीय फीचर्स और बेमिसाल प्रदर्शन के साथ वेब होस्टिंग का क्रांतिकारी अद्याय

उनके राष्ट्रीय-स्तरीय ढांचा और अनुभवी पेशेवरों की टीम के समर्थन से, HostPlus360.com विज्ञान की नई परिभाषा लिखने का मकसद रखता है। उनका उद्देश्य, प्रगतिशीलता, विपणन और उपयोगकर्ता-मित्रपूर्ण इंटरफ़ेस को एकीकृत करके अद्यतन होते हुए होस्टिंग अनुभव को परिभाषित करने में सामर्थ्य को परिभाषित करना है। उनका प्रतिबद्धता असाधारण सेवा प्रदान करने के लिए उनकी व्यापारिकता को ध्यान में लेकर ग्राहकों के बीच ध्यान आकर्षित करता है और उन्हें होस्टिंग उद्योग में अग्रणी स्थान प्राप्त करता है।

HostPlus360.com की सफलता को उनकी विविधताओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए होस्टिंग योजनाओं का श्रेय जाता है। चाहे वह साझा होस्टिंग हो, वीपीएस होस्टिंग हो, समर्पित सर्वर्स होस्टिंग हो या क्लाउड होस्टिंग हो, इस प्लेटफॉर्म ने हर आवश्यकता के लिए विशेष उपाय प्रदान किया है। प्रत्येक होस्टिंग योजना मजबूत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है, जो डेटा की अखंडता और साइबर खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

HostPlus360.com की एक प्रमुख विशेषता उनकी अद्वितीय अपटाइम गारंटी है। प्रगतिशील सर्वर ढांचे और अपार नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ, यह प्लेटफॉर्म एक शानदार अपटाइम रिकॉर्ड के गर्व से सिद्ध होता है, जिससे इस पर होस्ट की गई वेबसाइटें अनिवार्य रूप से पूरे दिन उपलब्ध रहती हैं। इस उच्च उपलब्धता ने HostPlus360.com को उन व्यापारों के बीच एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान दिया है जिनका ऑनलाइन मौजूदा होना अविरामित रहना है।

इसके अलावा, HostPlus360.com उपयोगकर्ता अनुभव पर बहुत ध्यान देता है। उपयोगकर्ताओं को उनकी वेबसाइटों, डेटाबेस, ईमेल अकाउंट्स और अन्य होस्टिंग संबंधित कार्यों का प्रबंधन करना बेहद सरल बना देता है। इसके अलावा, कंपनी प्रसिद्ध कंटेंट प्रबंधन प्रणालियों जैसे WordPress, Joomla और Drupal के वन-क्लिक स्थापना का समर्थन करती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को आसानी से अपनी वेबसाइटों को तत्परता से सेट अप और लॉन्च करने की क्षमता प्रदान की जाती है।

उनके वेबसाइट की गति और प्रदर्शन के महत्व को मद्ध्यम के रूप में रखते हुए, HostPlus360.com वेबसाइट लोड होने का समय अद्यतित करने के लिए अत्याधुनिक कैशिंग तकनीकों, सामग्री प्रसारण नेटवर्कों (सीडीएन) और SSD स्टोरेज का लाभ उठाता है। इससे वेबसाइट प्रदर्शन में तेजी होती है, जिससे आगंतुक अनुभव में सुधार होता है और उच्च रूपांतरण दरें होती हैं।

HostPlus360.com की ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता होस्टिंग ढांचे से परे होती है। उनकी विशेषज्ञ समर्थन टीम 24/7 उपलब्ध है और किसी भी प्रश्न या तकनीकी मुद्दे के समाधान के लिए त्वरित सहायता और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करती है। ग्राहकों को उनकी विस्तृत ज्ञान-संचय, समुदायिक मंच और लाइव चैट समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं, जिससे उन्हें त्वरित समाधान प्राप्त होता है।

एक अतिरिक्त लाभ के रूप में, HostPlus360.com दूसरे होस्टिंग प्रदाताओं से अपनी होस्टिंग परिवर्तन करने वालों के लिए एक सुगम प्रक्रिया प्रदान करता है। प्लेटफॉर्म के माइग्रेशन विशेषज्ञ न केवल संपूर्ण प्रक्रिया को संभालते हैं, बिना किसी डाउनटाइम या डेटा हानि के सुगम ट्रांसफर सुनिश्चित करते हैं, जिससे व्यापारों को HostPlus360.com में सहजता से स्विच करने की सुविधा मिलती है।

समाप्ति के रूप में, HostPlus360.com ने खुद को होस्टिंग उद्योग में एक खेल बदलने वाले के रूप में स्थापित किया है, जो बेमिसाल प्रदर्शन, नवाचारी फीचर्स और अद्वितीय सेवा के साथ व्यापारों और व्यक्तियों के लिए प्रमुख वेब होस्टिंग विकल्प बन गया है। इसके विस्तृत उपाय, उच्च सुरक्षा, अपटाइम गारंटी और समर्थन की गुणवत्ता ने उन्हें होस्टिंग उद्योग में एक प्रमुख स्थान प्राप्त किया है।

HOSTPLUS360.COM

Let’s Get Started!

Looking for a web hosting provider that delivers unbeatable performance and reliability? HostPlus 360 is here to exceed your expectations. Our cutting-edge technology and expert support team ensure your website runs smoothly around the clock. Sign up now to experience the ultimate web hosting solution.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जबलपुर के युवाओं को एक प्लेटफार्म तैयार कर दे रहा है श्री नादिस्वरी संस्था

0 0
Read Time:1 Minute, 34 Second

डिजिटल भारत I श्री नादिश्वरी प्रबंधन द्वार नृत्य प्रतियोगिता दिनांक 4 जून 2023 रविवार शाम को आओजित की गई जिस्मे जबलपुर सिटी के 40 प्रतिभागियो ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे 5 विजेता घोषित हुए 5 विजेता को श्री नादिस्वरी संस्था प्रबंधन की चीयरपर्सन मंजुश्री नायडू ने बताया कि आज के युवाओं को स्टेज मैं अपनी कला दिखाने के लिए काफ़ी पैसा लगता है जिसके कारण जो युवा आगे बढ़ सख्ते है वह पीछे हो जाते है इसलिए हमने मध्यम परिवार के युवाओं को एक प्लेटफार्म दिया जिसमे युवा अपनी कला दिखा सके…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंटोनमेंट बोर्ड उपाध्याक्ष अभिषेक चोकसे , समीर दीक्षित ,राहुल रजक ,पराग दीवान ,राहुल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए

श्री नादिस्वरी संस्था प्रबंधन के कार्यकर्णी समिति की ओर से ज्ञानचंद कनौजिया,अमित कनौजिया, श्रीमन अनूप, ऋषभ , अंबर,अंकित अर्पित,वसुंधरा पूजा ,रीना, शिखा इन सभी की सहभागिता थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

सभी विभागों की मॉनिटरिंग करें एसडीएम – डॉ. सलोनी सिडाना

0 0
Read Time:2 Minute, 23 Second

डिजिटल भारत l राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग शासन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। अतः सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। कलेक्टर ने कहा कि समस्त एसडीएम अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी विभागों की समुचित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने का प्रयास करें।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि शासन के प्राथमिकता प्राप्त कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ नियमित कार्यों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। नामांतरण और सीमांकन आदि के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। सीमांकन का प्रकरण किसी भी स्थिति में एक माह से अधिक लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें जो अधिक समय से लम्बित हैं। कलेक्टर ने टीएसएम मशीन से सीमांकन के संबंध में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि समय पर सेवाएं प्रदान न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जनसेवा अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण, लाड़ली बहना योजना के तहत आपत्तियों का निराकरण तथा आधार लिंकेज के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं, प्रशासन जाग गया तो सब कुछ सम्भव

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

डिजिटल भारत l जिला मुख्यालय के रेडक्रास के सामने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना बहुत ही जरूरी

जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रास के सामने इस समय अतिक्रमण के चलते यातायात भारी प्रभावित हो रहा है। लगातार बड़े व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान से सामान बाहर निकाल कर सजा रहें हैं। इसी तरह अनेक वाहन भी रेडक्रास के सामने और चौपाटी के सामने भारी मात्रा में खड़े रहने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन रेड क्रॉस भवन के सामने और चौपाटी के सामने वाहनों का जाम लगना एक आम सी बात हो गई है। बड़े व्यापारियों के द्वारा रुपयों की लालच में अपने दुकान की सामग्री को बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हैं। इसी तरह चल व्यापारी के द्वारा भी आवागमन को भारी बाधित कर रहे हैं। जब तक नगर पालिका और यातायात विभाग ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही नहीं करेंगे जब तक इनके द्वारा यातायात को प्रभावित करते रहेंगे, जिससे आपातकालीन सेवा वाहन भी अपने समय पर गंभीर मरीजों को लेकर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा पाएंगे। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर पालिका और यातायात विभाग जिला मुख्यालय के सभी दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर समझाइश दी जाए की अगर दुकान के बाहर सामग्री सजाकर प्रदर्शन किया जाए तो सामान जब्ती के साथ ठोस कार्यवाही की जाएगी, जिससे दूसरे व्यापारी एक दूसरे को देखकर इस तरह के कृत नहीं कर सकेंगे।

आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों से या फिर जिला मुख्यालय से किसी गंभीर मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में आपातकालीन सेवा वाहन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है, ऐसी स्थिति में समय पर गंभीर मरीज को लाने और ले जाने में गंभीर मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। सब्जी व्यापारियों और बड़े व्यापारियों को इनसे कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ स्वयं के स्वार्थ के लिए रुपये कमाने की लालसा में दूसरे की जान से खिलवाड़ और यातायात को बाधित करते हैं, ऐसे व्यापारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। जब तक कड़ी कार्यवाही नहीं होगी जब तक मंडला नगर की दिशा और दशा इसी तरह से रहेगी, जिसका दंश आम लोगों को भोगना पड़ेगा। एक बार प्रशासन जाग जाए तो सब कुछ सम्भव हो जाएगा और उक्त समस्या से आम लोगों को निजात मिल जाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

कुड़मी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन आज, कई ट्रैन हुई रद्द कई का समय बदला

0 0
Read Time:3 Minute, 55 Second

डिजिटल भारत l कुड़मी समाज को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आज आंदोलन के दूसरे दिन भी खड़गपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-सीनी सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मांग को लेकर आंदोलनकारी पहले भी रेल चक्का जाम कर चुके हैं। आंदोलन की सीधा प्रभाव पश्चिम बंगाल, झारखंड पर ड़ेगा। कई जगहों पर हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग सड़क और रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 84 ट्रेनों को गुरुवार को भी रद्द कर दिया है। , 11 ट्रेनों को भी डायवर्ट करने का फैसला लिया गया है। टाटानगर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेन रद्द हैं। कुड़मी समाज के कौस्तुर और खेमासोली के पास लगने वाला जाम लगातार दूसरे दिन भी रह सकता है, इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर चलाने का फैसला लिया है।

17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस

  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस
  • 12152 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
  • 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
    18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
  • 12906 शालिमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
  • 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
    ट्रेन संख्या (08651) बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा को आद्रा से शुरू होगी
  • ट्रेन संख्या (22605) पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस की यात्रा को आद्रा से शुरू होगी.
  • ट्रेन संख्या (18034) घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (22894) हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12022) बाड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
  • ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
  • ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
    आंदोलन प्रभाव चौथे व पांचवें दिन भी ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा। हालांकि इन दोनों दिनों में केवल तीन ट्रेनें ही प्रभावित रही। इसके तहत आठ अप्रैल साईंनगर शिर्डी से रवाना होने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस और नौ अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस व पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %