DIGITAL BHARAT

एक भारत उत्कृष्ट भारत

मैदान पर कदम रखते ही सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

नई दिल्ली मुंबई के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, जबकि टीम में अपने साथी शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया। वह डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 80.21 है।

यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत में पहली बार टीम में शामिल किया गया और उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने में ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से कैप हासिल की। वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। यशस्वी ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

तबाही का मंजर, मौत का खौफ, फिर देवदूत बनकर आए खिलाड़ी ने बचाई 150 लोगों की जान

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

पटियाला भयंकर बारिश से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही का आलम है। लोगों ने अपनों को बाढ़ रूपी कुदरत के काल के गाल में समाते देखा। शिमला से लेकर मनाली तक खूबसूरत वादियों में मौत का खौफ साफ देखा गया। कई घर तबाह हो गए तो टूरिस्टों की महंगी कारें पलभर में बाढ़ के आगोश में समा गईं। कुछ ऐसा ही आलम पंजाब के बसंत नगर का भी हाल था। यहां पहुंचती इससे पहले ही मौत के खौफ में जी रहे 70 लोगों को एक खिलाड़ी ने बचा लिया। बताया जाता है कि तब तक बाढ़ का पानी 6 फीट तक पहुंच गया था। गुरदासपुर के अदलापुर गांव के रहने वाले जुगराज पंजाब खेल विभाग की आरे से रोपड़ के कटली में एक कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने 20 से 23 जून तक चीन के जिगुई, यिचांग और हुबेई में आयोजित इंटरनेशनल कैनो फेडरेशन 2023 आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप में भाग लिया था।

जुगराज ने फरवरी में कर्नाटक में आयोजित आईकेसीए 11वीं ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल भी जीता था। जुगराज अब रोपड़ के सरकारी कॉलेज से एमए पंजाबी की पढ़ाई कर रहे हैं। कटली में कयाकिंग कैनोइंग कोचिंग सेंटर के कोच जगजीवन सिंह ने कहा कि वे 10 खिलाड़ियों और दो हॉकी कोचों की एक टीम थे जिन्होंने बचाव अभियान चलाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

गेंदबाजों की मिलेगी मदद या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

रोसेउ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। बुधवार को कैरेबियन देश डोमिनिका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच रोसेउ के विंडसर पार्क पर खेला जाएगा। इस मैदान पर 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही यहां पहला टेस्ट खेला गया था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। उसके बाद हुए सभी मैचों के नतीजे निकले हैं।

डोमनिका चारों तरफ से समुद्र से घिरा है। इसकी वजह से यहां अच्छी बारिश होती है। मैच के सभी 5 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। आखिरी दिन सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। मैच के दौरान सभी दिन तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। यह टेस्ट मैच के लिए सबसे बेहतरीन तापमान माना जाता है। हालांकि बीच बीच में बारिश आई तो इससे मैच का मजा खराब ही होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

ब्लैकमेल का गंदा खेल टीम इंडिया को धमका रहा एहसान मजारी

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

नई दिल्ली । अगर भारतीय टीम एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में न खेलकर किसी तटस्थ जगह खेलती है तो हम भी भारत में होने वाले अपने वर्ल्ड कप के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।’ ये गीदड़भभकी दे रहे हैं पाकिस्तान के खेलमंत्री एहसान उर रहमान मजारी। जिनके दम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी उछल रहे हैं। नेशनल-इंटरनेशनल मीडिया पर मजारी के ये बयान आपको बीते एक-दो दिन से तैरते नजर आ रहे होंगे। दरअसल, अक्टूबर में भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होना है, उससे पहले पाकिस्तान सरकार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर ब्लैकमेल कर रही है। मगर पाकिस्तान शायद भूल रहा है कि बीसीसीआई को ऐसी गीदड़भभकी का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने को लेकर एक समिति बनाई है। इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं और इसमें 11 मंत्री भी शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी और आखिरी फैसला उन्हीं को लेना है। 41 साल के खेल मंत्री मजारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरे मंत्रालय के अधीन आता है और अगर भारत एशिया कप के दौरान जैसी मांग कर रहा है पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी ही डिमांड रखेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

पाकिस्तान के खेल मंत्री की सुनिए

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

नई दिल्ली वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सारी टीमों ने अपनी तैयारियों को आखिरी रंग देना शुरू कर दिया है। मेजबान भारत सारी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगा है। मगर एक पाकिस्तान है, जिसकी नौटंकी बंद होने का नाम नहीं ले रही। हमारी पड़ोसी मुल्क गीदड़भभकी में लगा हुआ है। कभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बदजुबानी करते हैं तो कभी बोर्ड के अधिकारी नखरे दिखाने लगते हैं। इस बार तो पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा तो उनका देश भी वर्ल्ड कप से पीछे हट जाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के भारत आने को लेकर एक समिति बनाई है। 41 साल के खेल मंत्री मजारी इसका हिस्सा हैं। मजारी की माने तो अगर भारत एशिया कप के दौरान अपने मुकाबले पाकिस्तान में न खेलकर तटस्थ मैदान पर रखने की डिमांड करता है तो हम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

जैकसन सिंह ने भारत छोड़ ओढ़ा मेइती धव्जजैकसन सिंह

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

नई दिल्ली भारतीय फुटबॉल टीम के मणिपुर के खिलाड़ी जैकसन सिंह कुवैत के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप फाइनल में भारत की जीत के बाद अपना व्यक्तिगत पदक लेने के दौरान मेइती ध्वज ओढ़कर विवाद में फंस गए हैं। फीफा 2017 अंडर-17 विश्व कप में गोल के साथ भारत के लिए फीफा आयु वर्ग टूर्नामेंट में गोल करने वाले पहले भारतीय 22 साल के डिफेंसिव मिडफील्डर जैकसन ने हालांकि कहा है कि वह ऐसा करके किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।

आदिवासी समुदाय मेइती समुदाय की मांगों का विरोध कर रहे हैं। जेकसन मेइती कबीले से हैं लेकिन उनके इस कदम की व्यापक आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने कई कुकी चर्च को नष्ट करने के बाद सलाई तारेत ध्वज फहराए जाने की तस्वीरें डालीं। जैकसन ने देर रात ट्विटर का सहारा लिया और अपना बचाव किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रशंसकों, ध्वज के साथ जश्न मनाकर मैं किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता था। मेरा इरादा उन मुद्दों को सामने लाने का था जिनका सामना मेरा गृह राज्य मणिपुर कर रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

चीफ सिलेक्टर की सैलरी में होगा 300% इंक्रीमेंट

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने परंपरागत जोनल रूल को तोड़ा। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे अगरकर सिलेक्शन कमिटी में शामिल सभी सदस्यों से इंटरनेशनल करियर के लिहाज से सीनियर हैं। रिपोर्ट की मानें तो वह इस पद को संभालने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उन्हें मनाया गया। इसके पीछे 2 बड़ी वजहें थीं।

अगरकर नियमित रूप से कॉमेंटेटर और आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच रहे। उन्हें सिलेक्शन कमिटी में आने पर सैलरी कम हो जाती, जबकि वह अन्य प्रोफेशनल कामों में भी फंसे हुए थे। एक कमेंटेटर और कोच के रूप में वह मुख्य चयनकर्ता की तुलना में काफी अधिक कमा सकते थे। सिलेक्टर का मौजूदा वार्षिक वेतन 1 करोड़ रुपये ही है। ऐसे में टीम इंडिया से जुड़ना एक मुश्किल और आर्थिक रूप से घाटा सहने वाला फैसला था। वर्तमान में प्रति वर्ष 90 लाख रुपये कमाने वाले अन्य चार चयनकर्ताओं को भी वेतन वृद्धि मिलेगी या नहीं, यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। नए अध्यक्ष की जिम्मेदारियां तुरंत शुरू होंगी, क्योंकि बुधवार को चयन समिति की बैठक बुलाई गई है। नए अध्यक्ष के अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और अंकोला शामिल कैरेबियन और अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए टीम का सिलेक्शन करना है। संभव है कि इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने जैसे कुछ कड़े फैसलों पर भी मुहर लगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

धोनी ने बाइक पर गार्ड को दी लिफ्ट

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर हो या बाहर वह हर जगह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। धोनी ने हाल ही में अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग में पांचवी बार चैंपियन बनाया है। हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि वह अगले सीजन में नहीं खेलेंगे लेकिन टूर्नामेंट के अंत में सभी तरह की अटकलों को विराम देते हुए धोनी ने ऐलान किया कि अगर वह पूरी तरह से फिट रहे थे आईपीएल 2024 जरूर खेलेंगे।

रांची में महेंद्र सिंह धोनी ने एक आलीशान फार्म हाउस बनाया है। धोनी का यह फार्म हाउस करीब 7 एकड़ में फैला में हुआ है। यही कारण है कि वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा होने लगी है कि आखिरी धोनी कितने बड़े रहते हैं कि उन्हें गेट तक आने के लिए बाइक चलानी पड़ी। धोनी अपने फॉर्म हाउस में खेती भी करते हैं। धोनी ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह स्ट्रॉबेरी की खेती करते हुए दिखे थे। धोनी का अपना एक एग्रीकल्चर कंपनी भी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

अश्विन को बनाओ टीम इंडिया का कप्तान

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

नई दिल्ली अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लगता है कि अगर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वनडे सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई ‘बी’ टीम भेजने का फैसला करता है तो चीन के हांगझाऊ में होने वाले एशियाई खेल 2023 के लिए अश्विन को भारत का कप्तान बनाया जाना चाहिए। कार्तिक की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कई रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि बीसीसीआई 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा।

दूसरी ओर, 38 साल के कार्तिक ने चयनकर्ताओं से अश्विन को कप्तान बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा- अश्विन यकीनन महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे वास्तव में लगता है कि अगर भारत एक बी टीम भेज रहा है और मुख्य टीम विश्व कप की तैयारी कर रही है, जबकि अश्विन वनडे सेटअप का हिस्सा नहीं हैं तो उन्हें कप्तान बनाना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

भारतीय फुटबॉल की दीवार, गोलकीपर संधू ने पेनल्टी में जान लगा दी

0 0
Read Time:3 Minute, 15 Second

बेंगलुरु भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। अब बुधवार को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया। भारत और लेबनान की टीम निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किए। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गए। भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। अब बुधवार को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया। भारत और लेबनान की टीम निर्धारित समय के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री, अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और उदांता सिंह कुमाम ने गोल किए। वहीं लेबनान के लिए वालिद शऊर और मोहम्मद सादेक ही गोल कर सके जबकि हसन मातोक और खलील बदेर चूक गए।

ब्लू टाइगर्स की इस जीत में मैन ऑफ द मैच चुने गए गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू, जो हुसैन जीन के खिलाफ आमने-सामने की ‘लड़ाई’ में मजबूती से खड़े रहे। यहां तक कि माटौक की तीन सीधी फ्री-किक को बचाकर मुस्तैदी दिखाई, जिसमें एक अभूतपूर्व फिंगरटिप सेव भी शामिल था। लेबनान के खतरे को बेअसर करने के लिए वह कई बार अपनी लाइन से हटे और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पेनल्टी में भारत के बचाव में आए और भारतीय टीम को लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाने में मदद की। 3 फरवरी 1992 को पैदा हुए गुरप्रीत सिंह पंजाब से आते हैं। 6 फीट 6 इंच के गुरप्रीत 2015 से भारतीय फुटबॉल टीम के साथ जुड़े हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %